अचिंता शुली का जीवन परिचय | Achinta Sheuli Biography in Hindi

अचिंता शेउली का जीवन परिचय, वेटलिफ्टिंग, जन्‍म, शिक्षा, कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Achinta Sheuli Biography in Hindi, Age, Weightlifting, family, commonwealth games 2022)

अचिंता शुली एक भारतीय भारोत्‍तोलक है जो 73 किलोग्राम भार वर्ग में अपना करती है। उन्‍होंने 2021 जूनियर विश्‍व भारोत्‍तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता और दो बार राष्‍ट्रमंडल चैंपियनशिप के स्‍वर्ण पदक विजेता हैं।

साल 2022 के राष्‍ट्रमंडल खेलों में, उन्‍होंने 313 किलोग्राम का खेलों का रिकॉर्ड बनाया और स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया है।

अचिंता शुली का जीवन परिचय | Achinta Sheuli Biography in Hindi

अचिंता शुली का जीवन परिचय

नाम (Name)अचिंता शुली
असली नाम (Real Name)अचिंता शुली
जन्‍म तारीख (Date of Birth)24 नवंबर 2001
उम्र (Age)21 साल (2022)
जन्‍म स्‍थान (Place of born)देउलपुर, पश्चिम बंगाल, भारत
शिक्षा (Education)देउलपुर, पश्चिम बंगाल
वजन (Weight)60 किलो
हाइट (Height)5 फीट, 6 इंच
गृहनगर (Home town)देउलपुर, पश्चिम बंगाल, भारत
ऑंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालो का रंग (Hair Colour)काला
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)         हिंदू
कोच (Coach)विजय शर्मा
पेशा (Occupation)वेटलिफ्टर
प्रतिस्‍पर्धा (Event)73 किलोग्राम
रैंकिंग (Ranking)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

अचिंता शुली का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन (Achinta Sheuli Birth, Early Life)

अचिंता शुली का जन्‍म को 24 नवंबर, 2001 को पश्चिम बंगाल के देउलपुर में हुआ था जन्‍मे, शुली ने वेटलिफ्टिंग में सबसे पहले शुरूआत साल 2011 से की थी, जब उन्‍होंने एक स्‍थानीय जिम का दौरा किया, जहॉं उनके बड़े भाई, आलोक ने प्रशिक्षण लिया था।

एक गरीब परिवार से आने वाले, जहां उनके पिता जगत साइकिल रिक्‍शा चलाते थे और अपने बच्‍चों को पालने के लिए एक मजदूर के रूप में काम करते थे।

अचिंता के लिए पेशेवर प्रशिक्षण लेना आसान नहीं था। 2013 में स्थिति और खराब हो गई, जब उनके पिता की एक स्‍ट्रोक से मृत्‍यु हो गई, जिससे उनका भाई परिवार का एकमात्र कमाने वाला बन गया।

अचिंता की मां पूर्णिमा ने भी परिवार का पेट पालने के लिए छोटे-मोटे काम किए। यह उस समय था जब उन्‍होंने 2012 में एक डिस्ट्रिक्‍ट मीट में रचत पदक जीतकर स्‍थानीय स्‍पर्धाओं में भाग लेना शुरू किया था।

अचिंता शेउली की शिक्षा (Achinta Sheuli Education)

अचिंता शेउली ने अपनी शिक्षा पश्चिम बंगाल के सरकारी स्‍कूल से की, और उसके बाद वह पूरी तरह से अपने भारोत्‍तोलन करियर पर ध्‍यान केंद्रित करने लगे।

अचिंता शेउली का करियर (Achinta Sheuli Career)

  • जब अचिंता सिर्फ 10 साल के थे तो एक दिन पतंग पकड़ते-पकड़ते वे लोकल जिम तक जा पहुँचे। वहां इनके बड़े भाई आलोक वेट लिफ्टिंग की प्रैक्टिस करते थे। अचिंता को यही से प्रेरणा मिली और उनका झुकाव वेटलिफ्टिंग की तरफ हुआ।
  • पिता की मौत के बाद इनके बड़े भाई आलोक ने खुद वेटलिफ्टर बनने का सपना छोड़ दिया, लेकिन अचिंता को वेटलिफ्ट बनाने का सपना संजो लिया।
  • अचिंता भी टूट चुके थे और खेल से दूरी बनाना चाहते थे। क्‍योंकि घर की हालत ही ऐसी थी। लेकिन जिला स्‍तर, जूनियर लेवल और नेशनल स्‍तर पर अचिंता के प्रदर्शन ने उन्‍हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
  • शुली को आर्मी स्‍पोर्टस इंस्‍टीटयूट के ट्रायल में चुना गया, जहां उन्‍होंने 2015 में दाखिला लिया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्‍हें उसी वर्ष भारतीय राष्‍ट्रीय शिविर में शामिल होने मे मदद की।
  • उन्‍होंने साल 2016 और 2017 में आर्मी स्‍पोर्टस इंस्‍टीटयूट में अपनी ट्रेनिंग करनी जारी रखी उसके बाद साल 2018 में उन्‍होंने राष्‍ट्रीय शिविर में दाखिला लिया और अभी तक वहीं से अपनी वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
  • वह साल 2015 में सुर्खियो में आए, जब उन्‍होंने कॉमनवेल्‍थ यूथ चैंपियनशिप में 56 किग्रा स्‍पर्धा में रजत पदक जीता। वह बाद में 69 किग्रा स्‍पर्धा में चले गए और 2018 में एशियाई युवा चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
  • साल 2018 युवा भारोत्‍तोलक के लिए एक यादगार वर्ष साबित हुआ, जिसने जूनियर और सीनियर कॉमनवेल्‍थ चैंपियनशिप 2018 में स्‍वर्ण पदक भी जीता।
  • साल 2019 में एसएएफ खेलों में विजयी होने के साथ ही एक और स्‍वर्ण पदक भी आया1
  • अचिंता ने उस समय 18 साल की उम्र मे 2019 में सीनियर नेशनल में भी स्‍वर्ण पदक हासिल किया था।
  • COVID-19 महामारी लॉकडाउन के बाद, युवा खिलाड़ी ने 2021 में कॉमनवेल्‍थ सीनियर चैंपियनशिप के स्‍वर्ण पदक का दावा किया, उसी वर्ष जूनियर विश्‍व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
  • कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Anchita Sheuli CWG 2022) मे उन्‍होंने भारत के लिए तीसरा गोल्‍ड जीतकर इतिहास रच दिया हैं।

अचिंता शेउली का परिवार (Achinta Sheuli Family)

पिता (Father’s Name)जगत शेउली
माता (Mother’s Name)पूर्णिमा शेउली
भाई (Brother’s Name)आलोक शेउली
बहन (Sister’s Name)ज्ञात नहीं

अचिंता शेउली कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में (Achinta Sheuli Commonwealth Games 2022)

  • 31 जुलाई 2022 का दिन बर्मिघम कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत के लिए बहुत यादगार रहा क्‍योंकि इसी दिन भारत को वेटलिफ्टिंग में दो स्‍वर्ण पदक मिले जिसमें से पहला स्‍वर्ण पदक जेरेमी लालरिनुंगा को और दूसरा अचिंता शेउली को मिला।
  • जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलोग्राम भार वर्ग में 300 किलोग्राम संयुक्‍त स्‍नैचिंग के साथ बर्मिघम में भारत की ओर से दूसरा गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया।
  • अचिंता शेउली पुरूष वेटलिफ्टिंग में 73 किलोग्राम भार कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे इस दौरान अचिंता ने क्‍लीन एंड जर्क राउंड में अपने पहले प्रयास में 166 किलोग्राम की स्‍नेचिंग की और उनका दूसरा प्रयास 170 किलोग्राम स्‍नेचिंग करने में सफल रहा।
  • जबकि फाइनल राउंड में चिंता ने अपने पहले प्रयास में 137 किलोग्राम भार स्‍नेचिंग की तो वही दूसरे प्रयास में 140 किलोग्राम का भार वहन किया। और अपने तीसरे प्रयास में उन्‍होंने 143 किलो ग्राम की भारी स्‍नैचिंग करके एक नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया हैं।

अचिंता शेउली के वेटलिफ्टिंग रिकॉर्ड (Achinta Sheuli Weaghtlifting Record’s)

  • इन्‍होंने वर्ष 2019 में कॉमनवेल्‍थ गेम वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 73 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्‍ड मेडल जीता।
  • इन्‍होंने 2015 में कॉमनवेल्‍थ यूथ चैंपियनशिप में सिल्‍वर मेडल जीता।
  • वर्ष 2018 में इन्‍होंने एशियाई यूथ चैंपियनशिप में सिल्‍वर मेडल जीता।
  • उन्‍होंने वर्ष 2021 में कॉमनवेल्‍थ गेम वेटलिफ्टिंग चैपियनशिप 73 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्‍ड मेडल जीता।
  • इन्‍होंने वर्ष 2021 में जूनियर वर्ल्‍ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 73 किलोग्राम भार वर्ग मे रजत पदक जीता।
  • इन्‍होंने वर्ष 2022 में कॉमनवेल्‍थ गेम 73 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्‍ड मेडल जीता।

अचिंता शेउली सोशल मीडिया (Achinta Sheuli Social Media)

Achinta Sheuli InstagramClick Here
Achinta Sheuli TwitterClick Here

FAQs:

प्रश्‍न:- अचिंता शेउली कौन हैं?

अचिंता शेउली 73 किलोग्राम भार वर्ग में वेटलिफ्टिंग करने वाले भारतीय वेटलिफ्टर हैं जिन्‍होंने 31 जुलाई की देर रात को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में भारत के लिए स्‍वर्ण पदक जीता।

प्रश्‍न:- अचिंता शेउली ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया हैं?

अचिंता ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में 313 किलोग्राम संयुक्‍त स्‍नैचिंग का नया रिकॉर्ड बनाया हैं।

प्रश्‍न:- अचिंता शेउली की उम्र क्‍या हैं?

21 साल (2022 में)

प्रश्‍न:- अचिंता शेउली की हाइट कितनी हैं?

5 फीट, 6 इंच

इन्‍हें भी पढ़े:-

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों आज के इस लेख में हमने अचिंता शेउली का जीवन परिचय (Achinta Sheuli biography in Hindi) के बारे में विस्‍तार पूर्वक जाना हैं1 आशा करते हैं कि हमारे द्धारा दी गई यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी होगी। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्‍न आपके मन में हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment