अमन धत्‍तरवाल का जीवन परिचय | Aman Dhattarwal Biography in Hindi

अमन धत्‍तरवाल का जीवन परिचय, उम्र, लम्‍बाई, नोट्स, नेट वर्थ, जीवनी, जन्‍मदिन, फैक्‍ट्स (Aman Dhattarwal Biography in Hindi, Age, Height, Notes, Net Worth, Biodata, Contact, Birth Date (DOB), Amazing Facts.)

आज हम बात करेंगे यूटूबर, मोटिवेशनल स्‍पीकर, इन्‍फ्लुएंसर और करियर काउंसलर अमन धत्‍तरवाल की। जो मात्र 23 वर्ष की उम्र में मिलियनयर बन गए थे। लाखों युवाओं के इंस्‍पीरेशन अमन धत्‍तरवाल की जीवन से जुड़े कुछ रोचक जानकारी भी देखेंगे।

अमन धत्‍तरवाल का जीवन परिचय | Aman Dhattarwal Biography in Hindi

अमन धत्‍तरवाल का जीवन परिचय | Aman Dhattarwal Biography in Hindi

पूरा नाम ( Full Name)अमन धत्‍तरवाल
निक नाम (Nick Name)अमन
आयु (Age)27 वर्ष (2024)
व्‍यवसाय (Profession)यूटूबर, बिजनेस कोच, एजुकेटर मोटिवेशनल स्‍पीकर, इन्‍फलुएंसर रियल इस्‍टेट एजेंट
प्रसिद्धि (Famous For)मोटिवेशनल स्‍पीकर

अमन धत्‍तरवाल कौन हैं? [Who is Aman Dhattarwal]

अमन धत्‍तरवाल एक इंजीनियर, एंटरप्रेन्‍योर, सोशल मीडिया इन्‍फलुएंसर, ऑनलाइन IIT-JEE Educator, Youtuber, Tedex स्‍पीकर और Apni Kaksha के Founder और CEO हैं। अमन धत्‍तरवाल ने मात्र 22 साल की उम्र में जो करके दिखाया हैं वह काफी ही प्रेरणादायक है और हम सभी को इनसे कुछ ना कुछ सीख लेनी चाहिए।

अमन धत्‍तरवाल की प्रारंभिक जीवन और शिक्षा [Aman Dhattarwal Early Life and Education]

अमन धत्‍तरवाल का जन्‍म 4 मार्च 1997 को राजस्‍थान मे हुआ था। अमन बचपन से ही एक शर्मिले बच्‍चे थे। वे स्‍कूल में एक होशियार छात्र थे और साथ में स्‍पोर्टस भी खेलते थे। उन्‍होंने अपनी स्‍कूल की शिक्षा बसंत कुंज नई दिल्‍ली में स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल से पूरी की है और नेताजी सुभाष इंस्‍टीटयुट ऑफ टेक्‍नोलॉजी से कंप्‍यूटर साइंस में बी टेक (B-Tech) की डिग्री प्राप्‍त की।

अमन ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अपने गॉंव में की थी लेकिन फिर उनके पिता की नौकरी दिल्‍ली में लगी तो उन्‍होंने अपनी स्‍कूल की बाकी पढ़ाई और कॉलेज की पढ़ाई दिल्‍ली में की है।

अमन धत्‍तरवाल ने 1 से 6 क्‍लास तक स्‍कूल की पढ़ाई लक्ष्‍मण पब्लिक स्‍कूल से की थी, 7 से 10 क्‍लास तक की पढ़ाई DPS बसंत कुन्‍ज से की थी।

अमन पढ़ाई में बहोत होशियार थे और वो हमेशा स्‍कूल में आगे की बेंच पर ही बैठा करते थे।

अमन धत्‍तरवाल परिवार [Aman Dhattarwal Family]

अमन धत्‍तरवाल के परिवार में उनके आलावा उनके माता-पिता और एक छोटा भाई है।

पिता (Father)ज्ञात नहीं
माता (Mother)श्रीमती संतोष धत्‍तरवाल
भाई (Brother)तनिष्‍क धत्‍तरवाल
बहन (Sister)नहीं है

अमन धत्‍तरवाल की पत्नि [Aman Dhattarwal wife]

वैवाहिक स्थिति (Matrial Status)अविवाहित
पत्नि (wife)नहीं है
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)नहीं है
बच्‍चे (Children)नहीं है

Aman Dhattarwal, 12th Percentage, Income, Net Worth

अमन धत्‍तरवाल की सभी स्‍त्रोतों से मिलाकर कुल मासिक आय लगभग 7 से 10 लाख रूपए है, जिसमें मुख्‍यत: यूट्यूब की कमाई शामिल है। Aman Dhattarwal net worth (कुल सम्‍पत्ति) लगभग 22 करोड़ रूपए है।

10वीं क्‍लास के मार्क्‍स (10th Class)10 CGPA
12वीं क्‍लास के मार्क्‍स (12th Class)95%
प्रतिमाह कुल कमाई (Monthly Income)$5k-$8.5k
प्रतिवर्ष कुल कमाई (Yearly Income)$70k-$220k
Net Worth5-8 Crores

अमन धत्‍तरवाल सफलता की कहानी [Aman Dhattarwal Success Story]

12 साइंस पास करने के बाद इन्‍होंने JEE की तैयारी की जिससे अच्‍छे नंबर आने की वजह से इनका एडमिशन NSIT में हो गया।

यहॉं पढ़ाई करने के बाद उनको 18-19 लाख का वार्षिक पैकेज आसानी से मिल जाता. यहॉं इन्‍होंने देखा की इनके कुछ सीनियर ऐसे थे। जिनको 1 करोड़ के ऊपर का पैकेज मिला था और यह खबर न्‍यूज पेपर में भी आई थी। यह देखकर अमन उत्‍साहित हो गए और उनको लगा कि उनको भी इतना अच्‍छा पैकेज मिल सकता है।

कॉलेज के दूसरे सेम. में आते आते अमन को लगा की ये कोडिंग और कंप्‍यूटर प्रोग्रामिंग उनके बस की बात नहीं है फिर सरकारी नौकरी की तैयारी करने का सोचा

इस समय अमन ने अपना पहला यूट्यूब Youtube चैनल बनाया था जिसमें वो स्‍टूडेंट को पढ़ाते थे।

UPSC की तैयारी करने का बहाना बनाकर अमन ने एक घर रेंट पर लिया जहॉं वो यूट्यूब चैनल के लिए विडियों बनाने लगे। कॉलेज के तीसरे साल में आते आते अमन ADSENSE से प्रतिदिन 15-20 रूपये कमाने लगे थे।

अमन धत्‍तरवाल की फैमिली में उनकी मॉं चाहती थी की वो इंजिनियर बने और कोई अच्‍छी सी जॉब करे और उनके पिता चाहते थे की वो सरकारी नौकरी कर लें लेकिन अमन कुछ अलग करना चाहते थे।

अमन धत्‍तरवाल का जीवन परिचय | Aman Dhattarwal Biography in Hindi
Aman Dhattarwal Image

अपने माता पिता को समझाकर अमन ने दो साल का समय मॉंगा और कॉलेज में प्‍लेसमेंट नहीं ली और कहा की इन दो साल में जो करना चाहता हूँ में वो करूँगा अगर उसमें सफलता नहीं मिली तो में कोई सरकारी नौकरी या कोई जॉब कर लूँगा।

अमन ने एक लक्ष्‍य रखा की इन दो सालों मे उन्‍होंने जितने पैसे सोचे हैं उतने कमा लिए तो वो सही दिशा में जा रहे हैं नहीं तो फिर वो कोई जॉब ही कर लेंगे।

इस समय अमन की कॉलेज में प्‍लेसमेंट आई थी जिसमें Microsoft कंपनी 40 लाख का वार्षिक पैकेज दे रही थी, यह देखकर उनको लगा कि उन्‍होंने प्‍लेसमेंट छोड़कर कोई गलत फैसला तो नहीं कर लिया।

अमन ने सोचा की अब फैसला कर ही लिया है तो कुछ हटके करके ही दिखाना है और इन दो सालों में अमन ने जितना सोचा था उससे दस गुना ज्‍यादा उनको सफलता मिली।

अमन का मानना है कि हमें बड़े सपने देखने चाहिए और उनकी हकीकत में तब्‍दील करने के लिए सारी ताकत लगा देनी चाहिए।

अमन भैया का कहना है कि जिन लोगों ने बोर्ड की एग्‍जाम में टॉप किया है जरूरी नहीं की वो लोग ही करोड़पति बनेंगे क्‍योंकि करोड़पति बनने के लिए डिग्री नहीं दिमाग और डेरिंग की जरूरत पड़ती है।

अमन भैया के हिसाब से आज सबसे बड़ी ताकत अगर कोई है तो वो सोशल मीडिया Social Media ही हैं; लेकिन आज ज्‍यादातर लोग सोशल मीडिया को सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए ही इस्‍तेमाल करते हैं।

इनका कहना है कि हमें एक गोल बनाना चाहिए की इस तारीख को मुझे ये करके दिखाना है यानि करके ही दिखाना है फिर चाहे कुछ भी हो जाये।

आज 23 वर्ष की उम्र में अमन ने 8 घर और कार खरीदी हुई है वो भी अपनी कमाई से और इसमें इनके कॉलेज की डिग्री का दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है।

अमन धत्‍तरवाल की पसंद [Aman Dhattarwal Favorite Things]

पसंदीदा कार (Favorite Car)मरसडीज
पसंदीदा रंग (Favorite Color)नीला और पीला
पसंदीदा भोजन (Favorite Food)पिज्‍जा और स्‍ट्रीट फूड्स
पसंदीदा खेल (Favorite Sports)लॉन टेनिस
पसंदीदा खिलाड़ी (Favorite Sports Person)महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा जानवर (Favorite Animal)कुत्‍ता
शौक (Hobbies)पढ़ाना और घूमना
पसंदीदा यूटूबरअमित भडाना, भुवन बाम, हर्ष बेनीवाल
पसंदीदा एक्‍टरहिृतिक रोशन
पसंदीदा फुटबॉलरक्रिस्‍टीयानो रोनाल्‍डो
पसंदीदा सिंगररफ्तार

अमन धत्‍तरवाल के यूटयूब चैनल्‍स/हैंडल्‍स

Youtube Channel NameSubscribersLink
Aman Dhattarwal3.6M SubscribersClick Here
Apni Kaksha1.2M SubscribersClick Here
Apna College920K SubscribersClick Here
Apni Kaksha NEET160K SubscribersClick Here
Apni Kaksha – 9th & 10th90K SubscribersClick Here
Apna Zayka78K SubscribersClick Here

अमन धत्‍तरवाल की Unacademy Journey

अमन धत्‍तरवाल 2018 में Unacademy के साथ जुड़े और वहॉं वे IIT JEE के लिए फिजिक्‍स की क्‍लासेस लिया करते थे। लगातार 3 साल तक अमन Unacademy पे नंबर (no. 1) Educator रहें।

अमन धत्‍तरवाल की कुल संपत्ति (Aman Dhattarwal Net worth)

Aman Dhattarwal की नेटवर्थ लगभग 10 Crores (Approx) रूपये हैं. और वह महीने के लगभग 20 लाख रूपये कमाते हैं. उनकी मुख्‍य आय का स्‍त्रोत Google Adsense और Paid Courses हैं।

नेटवर्थ (Net Worth)10 Crores (Approx)
सैलरी (Salary/ Income)20 lakh (Approx)

अमन धत्‍तरवाल से जुड़े कुछ फैक्‍ट्स

  • अमन धत्‍तरवाल को कॉलेज में बहुत अच्‍छा पैकेज मिला था। लेकिन उन्‍होंने उसे अस्‍वीकार कर नौकरी नहीं करने का फैसला लिया।
  • अमन के सभी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से मिलाकर 5 मिलियन से अधिक फॉलोवर है।
  • अमन धत्‍तरवाल को यूट्यूब पर गोल्‍डन और सिल्‍वर प्‍ले बटन मिल चुका है।
  • अमन धत्‍तरवाल कई इंटरव्‍यूज भी दे चुके हैं, जिसमें ABP न्‍यूज को दिया इंटरव्‍यू शामिल है।
  • अमन धत्‍तरवाल का जन्‍म 4 मार्च 1997 को हुआ था, लेकिन वे अपना जन्‍मदिन 4 मार्च को मनाते है, क्‍योंकि उनका एक भाई जिसकी मृत्‍यु हो चुकी है। उसका जन्‍म 4 मार्च को हुआ था।

सीख/शिक्षा

अमन धत्‍तरवाल से हमें हमेशा कुछ न कुद सीखने को मिलता है। में भी उन्‍हें फॉलो करता हूँ और उनके द्धारा मिली कुछ सीख को मैं आप सभी से यहॉं पर शेयर कर रहा हॅूं।

  • यदि हम अपने सपनों के लिए लड़ते और जोखिम नहीं उठाते हैं तो हमारी वास्‍तविकता हमारा दु:स्‍पप्‍न बन जाती है।
  • अपने जीवन में हमेशा अच्‍छी चीजों पर ध्‍यान दें
  • समय सारिणी बनाएं, लक्ष्‍य निर्धारित करें, ध्‍यान भटकाने से बचें।
  • कोई बहाना नहीं

Aman Dhattarwal Social Media Handle

Aman Dhattarwal InstagramClick Here
Aman Dhattarwal FacebookClick Here
Aman Dhattarwal TwitterClick Here

FAQs:

अमन धत्‍तरवाल की आय के स्‍त्रोत क्‍या हैं?

अमन धत्‍तरवाल की यूटयूब से कमाई भारतीय रूपये में
अमन की अनुमानित मासिक आय 19.5 लाख रूपये से 1.1 करोड़ रूपये के बीच हैं और उनकी लगभग वार्षिक आय 1.6 करोड़ रूपये से 12 करोड़ रूपये के बीच हैं।

क्‍या अमन धत्‍तरवाल शादीशुदा हैं?

नहीं, 2022 के हिसाब से अमन धत्‍तरवाल की शादी नहीं हुई हैं और ना ही अमन किसी के साथ रिलेशन में हैं।

अमन धत्‍तरवाल क्‍यों प्रसिद्ध हैं?

अमन धत्‍तरवाल एक Youtuber हैं ये Unacademy में नंबर One Educator भी रह चुके हैं इसके साथ ही इन्‍होंने भारत में 22 वर्ष की उम्र में करोड़पति होने का भी गौरव हासिल किया हैं।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अमन धत्‍तरवाल का जीवन परिचय | Aman Dhattarwal Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment