अनन्‍या पाण्‍डेय का जीवन परिचय | Ananya Pandey biography in Hindi

अनन्‍या पांडेय का जीवन परिचय, अनन्‍या पांडे की जीवनी, उम्र, बायोग्राफी, पिता (Ananya Pandey Biography in Hindi, Age, Wiki, Boyfriend, movies and Career)

अनन्या पांडे एक भारतीय हिंदी फिल्म जगत की अभिनेत्रि है। ये मशहूर बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी है । इन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू वर्ष 2019 में आई करण जोहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” से की थी । इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरस्कार मिला था । तो लीजिए आज इस लेख में अनन्या पांडे की जीवनी जानते हैं विस्तार से ।

अनन्‍या पाण्‍डेय का जीवन परिचय | Ananya Pandey biography ine Hindi
Ananya Pandey

अनन्या पांडे का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)अनन्या पांडे
जन्म दिवस (Date of Birth)30 October 1998
जन्म स्थान (Place of Birth)मुंबई ,महाराष्ट्र ,भारत
पेशा (Profession)मॉडल ,अभिनेत्री
गृह नगर (Home Town)मुंबई
उम्र (Age)23 साल
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Metrial Status)अविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)ब्राह्मण
लंबाई (Height)5 फीट 7 इंच
वजन (Weight)50 kg
आंखों का रंग (Eye Colour)हल्का भूरा
बालो का रंग (Hair Colour)काला
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
स्कूल (School)धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
कॉलेज (Collage)यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफ़ोर्निया, लॉस एंजेल्स
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन
बॉलीवुड डेब्यु फिल्म (Debyu)स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
शौक (Hobbies)यात्रा करना, पार्टी करना ,डांसिंग,पढ़ना
पसंदीदा एक्टर (Favorite Actor)रणवीर सिंह, वरुण धवन , लिओनार्दो डिकैप्रियो , टॉम हिडालस्टन
पसंदीदा एक्ट्रेस (Favorite Actress)काजोल, दीपिका पादुकोण ,जेनिफर लॉरेंस ,एम्मा स्टोन, एम्मा वाटसन
पसंदीदा स्थान (Favorite Place)लंदन, लास बेगास
नेट वर्थ (Net Worth)25 करोड़ (लगभग)

अनन्या पांडे का प्रारंभिक जीवन (Ananya Pandey Born and Education)

अनन्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 ईस्वी को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे हैं। और माता का नाम भावना पांडे है।

अनन्या पांडे की एक छोटी बहन भी है। जिसका नाम रिसा पांडे है । अनन्या पांडे को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। और बचपन में तय कर लीया था की फिल्मी दुनिया में ही अपना करियर बनाना है।

अनन्या पांडे का परिवार (Ananya Pandey Family)

पिता का नाम (Father Name)चंकी पांडेय
माता का नाम (Mother Name)भावना पांडे
बहन का नाम (Sister Name)रायसा पांडे
चाचा जी (Uncle Name)चिक्की पांडे
दादा जी (Grandfather Name)शरद पांडे

अनन्या पांडे की शिक्षा (Ananya pandey Education)

अनन्या पांडे का स्कूली पढ़ाई लिखाई भारत के सबसे महंगे स्कूल में शुमार धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से हुई है। और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया, लॉस एंजेल्स से ग्रेजुएशन कर रही है। साल 2017 में पेरिस में आयोजित ला विले लुमिएर बैनिटी फेयर के ले बाल डेस डेब्यूटेंट्स इवेंट्स के लिए आमंत्रित किया गया था। और अनन्या ने इस इवेंट में सदस्य के रूप में भाग भी लिया था।

ए फिल्मी दुनिया में तेजी से उभरती हुई अदाकारा है। और ये अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं अनन्या की बेस्ट फ्रेंड बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान है ।

अनन्या पांडे कौन है? (Who is Ananya Pandey)

अनन्य पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस है. अनन्या पांडे ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत सी फिल्मों में काम किया है। और यह सभी फिल्में सुपर डुपर हिट हुई हुई हैं. अनन्य पांडे को एक सफल मॉडल भी माना जाता है।

ऐसा कहा जाता है कि अनन्या पांडे ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। अनन्या पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता चंकी पांडे की बेटी है।

Ananya Pandey Physical Appearance

वजन (Weight)50 kg
लंबाई (Height)1.7 मीटर
उम्र (Age)24 साल (2022 में)
Body ColourReddish White
Hair colourDark Black

अनन्या पांडे का फिल्मी कैरियर (Ananya Pandey career)

अनन्या पांडे ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 2019 से की थी अनन्या पांडे ने वर्ष 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थी. अनन्या पांडे की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ तारा सुतारिया ने भी अभिनय किया था. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा बनाया गया था अनन्या पांडे की फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी, और इस फिल्म से धर्मा प्रोडक्शन को काफी अच्छी खासी कमाई भी हुई थी।

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद अनन्या पांडे को वर्ष 2019 में आई फिल्म “पति पत्नी और वो” में देखा गया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का लीड रोल था इसके अलावा इस फिल्म में भूमि पेडणेकर और अनन्य पांडे ने भी किरदार निभाया था।

इस फिल्म में अनन्य पांडे ने तपस्या सिंह जी का किरदार निभाया था और भूमि पेडणेकर ने वेदिका त्यागी का किरदार निभाया था। वर्ष 2019 की यह फिल्म वर्ष 1978 में आई फिल्म पति पत्नी और वो पर आधारित है, अनन्य पांडे की यह फिल्म भी सुपर डुपर हिट हुई थी।

👉 यह भी पढ़ें – संदीपा धर का जीवन परिचय

इस फिल्म के बाद वर्ष 2020 में आई फिल्म में खाली पीली में अनन्या पांडे को इशान खट्टर के साथ देखा गया था। इस फिल्म में इशान खट्टर ने विजय चौहान का किरदार निभाया था। अनन्या पडे ने इस फिल्म में पूजा गुर्जर का किरदार निभाया था।

यह फिल्म लोगों के द्वारा काफी पसंद की गई और इस फिल्म को बॉक्स आफिस से काफी अच्छी खासी कमाई हुई हुई थी अनन्य पांडे की यह फिल्म भी सुपर डुपर हिट हुई थी।

अनन्या पांडे पुरस्कार (Ananya Pandey Awards)

2019- “स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू” फ्रेश फेस ऑफ द ईयर के लिए स्क्रीन अवॉर्ड्स।

2020- स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू और पति पत्नी और वो के लिए फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड।

2020- सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए ज़ी सिनेमा पुरस्कार।

2020- स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर: महिला के लिए अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार।

अनन्य पांडे से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • अनन्या पांडे एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है अनन्या पांडे बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता चंकी पांडे की बड़ी बेटी है।
  • अनन्या पांडे अपने बचपन में चश्मा पहनने की बहुत ही शौकीन थी।
  • वह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की अच्छी दोस्त है।
  • अनन्या पांडे को जानवरों से काफी लगाव है, और वह अक्सर अपने पालतू कुत्तों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है उनके दो कुत्तों में से एक का नाम फज है।
  • अनन्य पांडे 2020 की एक्शन फिल्में “खाली पीली” में इशान खट्टर के साथ नजर आई।
  • वह अपने फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती है और उन्होंने सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला से ट्रेनिंग ली है।
  • वर्ष 2019 में अनन्या पांडे बॉलीवुड फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” और कॉमेडी शो “पति पत्नी और वो” मित्रों के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
  • अनन्या पांडे पुरी जगन्नाथ की बहुभाषी फिल्म “लाइगर” के लिए विजय देवरकोंडा के साथ भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वह “खो गए हम कहां” मै सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ नजर आएगी।

अनन्या पांडे की कुल संपत्ति (Ananya Pandey net worth)

वह एक फिल्म बनाने का चार्ज दो से तीन करोड़ रुपए तक लेती है। और अगर हम बात करें उनकी मौजूदा कुल संपत्ति की तो अभी उनके पास कुल 25 करोड़ रुपए है।

अनन्‍या पाण्‍डेय सोशल मीडिया अकाउंट्स

Ananya Pandey InstagramClick Here
Ananya Pandey TwitterClick Here
Ananya Pandey FacebookClick Here

FAQ

अनन्‍या पांडे कौन हैं?

मॉडल और अभिनेत्री

अनन्‍या पांडे का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

अनन्‍या पांडे का जन्‍म 30 अक्‍टूबर 1998 को मुंबई, महाराष्‍ट्र में हुआ था।

अनन्‍या की उम्र कितनी हैं?

24 वर्ष (2022 में)

अनन्‍या पांडे के पिता का नाम क्‍या हैं?

चंकी पांडे

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अनन्‍या पाण्‍डेय का जीवन परिचय (Ananya Pandey Biography in Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment