अंकित गुप्ता का जीवन परिचय | Ankit Gupta Biography in Hindi

अंकित गुप्ता का जीवन परिचय, जीवनी, बिग बॉस 16, ( Ankit Gupta biography in Hindi, wife, age, height, show, bigg Boss 16)

अंकित गुप्ता एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है, जिन्हें साड्डा हक में पार्थ कश्यप, बेगूसराय में गर्व प्रियम ठाकुर और उडरियान में उनकी प्रमुख भूमिका फतेह सिंह विर्क के रूप में जाना जाता है।

अक्टूबर 2022 में उन्होंने भारतीय अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में प्रतियोगी के रूप में चुना गया है।वर्तमान में अपने शो उदयियां के लिए चर्चा में, अंकित गुप्ता लंबे समय से टीवी उद्योग में एक जाना माना चेहरा है।

आइए जानते हैं कौन है अंकित गुप्ता जी ने बिग बॉस के घर में प्रतियोगी के रूप में जमने का एक मौका मिला है।

अंकित गुप्ता का जीवन परिचय | Ankit Gupta Biography in Hindi

अंकित गुप्ता की जीवनी (Ankit Gupta Biography)

नाम (Name)अंकित गुप्ता
निक नेम (Nick Name)अक्की
जन्मदिन (Date of Birth)6 नवंबर 1988
उम्र (Age)34 साल (साल 2022 में)
जन्म स्थान (Birth Place)मेरठ, उत्तर प्रदेश
शिक्षा (Education)स्नातक
स्कूल (School)ज्ञात नहीं है
राशि (Zodiac)वृश्चिक राशि
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
ग्रह नगर (Hometown)मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
लंबाई (Height)5 फीट 8 इंच
वजन (Weight)65 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair colour)काला
शौक (Hobbies)स्काई डाइविंग, वॉलीबॉल ,गिटार बजाना
पेशा (Occupation)अभिनेता
गर्लफ्रेंड (Girlfriend )प्रियंका चाहर चौधरी
शुरुआत (Debut)टीवी : बालिका वधू (2011) में डॉ अभिषेक
फिल्म : तूतिया दिल (2012 )
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

अंकित गुप्ता का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Ankit Gupta birth and Early life)-

अंकित गुप्ता का जन्म 6 नवंबर 1988 उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ था। पढ़ाई के अलावा, हुए खेल और पाठ्येतर गतिविधियों में बहुत सक्रिय थे और अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते थे।

अंकित गुप्ता की शिक्षा (Ankit Gupta Education)

अंकित गुप्ता की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई की हुई है। मगर उन्होंने कहा से पढ़ाई की हुई है। उसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वे अपने कुछ पसंदीदा सेलिब्रिटी का अनुसरण करते उसकी शिक्षा से प्रेरित होते हैं। वर्तमान समय में अंकित गुप्ता उम्र 34 साल है।

अंकित गुप्ता का परिवार (Ankit Gupta Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं

अंकित गुप्ता की पसंदीदा चीजें

रूचि (hobby)स्काई डाइविंग, वॉली बॉल, गिटार बजाना
पसंदीदा रंग (Favorite colour)सफेद
पसंदीदा खेल (Favorite sport)क्रिकेट
पसंदीदा खिलाड़ी (Favorite cricketer)सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा अभिनेता (Favorite actor)ऋतिक रोशन, अर्जुन रामपाल
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)दीपिका पादुकोण, दिया मिर्जा
पसंदीदा खाना (Favorite food)घर का बना खाना
डेस्‍टीनेशन (Destination)मालदीव, लंदन

अंकित गुप्ता का करियर (Ankit Gupta career)-

  • अंकित ने साल 2012 में कलर्स टीवी श्रंखला बालिका वधू में डॉक्टर अभिषेक कुमार के रूप में अभिनय कि शुरुआत की ।
  • उसी साल उन्हें हिंदी फिल्म तूतिया दिल में नलेंद्र यादव के रूप में देखा गया था। वह चैनल वी इंडिया के शो साड्डा हक में पार्थ कश्यप की भूमिका निभाते हुए दर्शकों के बीच काफी पसंद किए गए थे इस शो से उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली थी।
  • 2015 तक के एक्टर बेगूसराय में नजर आ चुका था, और उन्होंने शो में गर्व ठाकुर का किरदार निभाया था ।
  • अंकित अपने टीवी शो उदयियां में प्रियंका चहल चौहान के साथ अपनी जोड़ी के लिए बेहद लोकप्रिय हो गए। जहां उन्होंने फतेह सिंह विर्क की भूमिका निभाई, वहीं वह तेजो संधू विर्क की भूमिका में नजर आई । फैंस उन्हें #FaTejo और # PriyankIt कहते हैं।
  • अरे नीरज शेखावत की भूमिका में अवैध – न्याय out-of-order में देखा गया था। इसके बाद अंकित ने ,माई हीरो बोल रहा हूं, मे इंस्पेक्टर सचिन कदम की भूमिका निभाई।

बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता-

बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियम 1 अक्टूबर 2022 में से शुरू हो चुका है । सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो पहले से ही लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। पहले कंटेस्टेंट से लेकर आने वाले कंटेस्टेंट के बारे में अनुमान लगाने से लेकर बिग बॉस तक खुद गेम खेलने तक, इस बार शो खास होने का वादा करता है।

अंकित गुप्ता को इस बार बिग बॉस 16 में जगह दी गई है लेकिन इससे पहले भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं । वह शो में वापस बिग बॉस 14 में आए थे लेकिन एक अतिथि के रूप में पर इस साल वह कंटेस्टेंट हैं।

अंकित गुप्ता के रोचक तथ्य (Interesting Facts about Ankit Gupta)

  • अंकित गुप्ता का जन्म और पालन-पोषण मेरठ उत्तर प्रदेश में हुआ है।
  • उन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 2012 में कलर्स टीवी के धारावाहिक बालिका वधू से की थी। जिसमें उन्होंने डॉ अभिषेक कुमार की भूमिका निभाई थी।
  • बाद में वह चैनल इंडिया के शो साड्डा हक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट पार्थ कश्यप के रूप में दिखाई दिए थे। इस शो से उन्हें भारतीय युवाओं में काफी प्रसिद्धि दिलाई थी।
  • उसके बाद दवाई बेगूसराय, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और मायावी मलिंग जैसे कई टीवी सीरियल में दिखाई दिए थे।
  • उन्होंने टीवी सीरियल लाल इश्क में भी कई एपिसडिक भूमिका निभाई थी।
  • उन्होंने टाटा स्काई के ओरिजिनल शो ‘राजवाड़ा का रहस्य’ में विभा आनंद के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • 2021 में उन्होंने कलर्स टीवी सीरियल उडारियां में फतेह सिंह विर्क की मुख्य भूमिका में प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय के साथ फतेह सिंह विर्क की भूमिका निभाई थी।
  • उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म तूतिया दिल (2012) से की थी।
  • उन्होंने 2013 में शॉर्ट फिल्म मुक्ति में काम किया था।
  • 2020 में उन्होंने हिंदी वेब सीरीज इलीगल – जस्टिस, out-of-order में नीरज शेखावत की भूमिका निभाकर डिजिटल डेब्यू किया था।
  • वह 2021 में म्यूजिक वीडियो “Ladeya Na Kar ” में दिखाई दिए थे।
  • अंकित एक फिटनेस फ्रीक हैं और कई घंटे जिम में बिताते हैं।
  • मैं अपने खानपान को लेकर बहुत सचेत रहते हैं और केवल घर का बना खाना ही खाते हैं।

अंकित गुप्‍ता सोशल मीडिया (Ankita Gupta Social Media)

Ankit Gupta InstagramClick Here
Ankit Gupta FacebookClick Here
Ankit Gupta TwitterClick Here

FAQ

अंकित गुप्ता का जन्म कब और कहां हुआ था?

अंकित गुप्ता का जन्म 6 नवंबर 1988 उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ था।

अंकित गुप्ता की गर्लफ्रेंड कौन है?

पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपनी को-स्टार प्रियंका चाहर चौधरी के साथ रिलेशनशिप में है।

कौन है बिग बॉस 16 वाले प्रतियोगी अंकित गुप्ता?

अंकित गुप्ता एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है जिन्हें साड्डा हक में पार्थ कश्यप, बेगूसराय में गर्व प्रियम ठाकुर और उड़रियान में उनकी प्रमुख भूमिका फतेह सिंह विर्क के रूप में जाना जाता है।

इन्हे भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अंकित गुप्ता का जीवन परिचय | Ankit Gupta Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment