अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय | Arvind Kejariwal Biography In Hindi

दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जीवनी, बायोग्राफी, जन्‍म, धर्म, जाति, विवाद, राजनीतिक करियर (Arvind Kejariwal Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Career, Family, Date of Birth, Caste, Controversy, political Career, Net worth)

अरविंद केजरीवाल एक भारतीय राजनीतिज्ञ, पूर्व नौकरशाह और कार्यकर्ता हैं, जो फरवरी 2015 से दिल्‍ली के वर्तमान और 7वें मुख्‍यमंत्री हैं। वह दिसंबर 2013 से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री हैं।

अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बहुत बड़े बहुमतों के अंतर से जीत का स्‍वाद चख लिया और साल 2022 में दिल्‍ली की कुर्सी पर फिर से विराजमान हो गए हैं. दिल्‍ली के लोगों ने उन्‍हें जिताकर एक बार फिर से दिल्‍ली की जनता का सेवा करने का मौका दिया हैं।

जन लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने में उनकी महत्‍वपूर्ण भूमिका के लिए भी जाना जाता हैं। 2006 में, उन्‍होंने रेमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार जीता।

अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय | Arvind Kejariwal Biography In Hindi
Arvind Kejariwal Biography In hindi

Table of Contents

अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय

नाम (Name)अरविंद केजरीवाल
उपनाम (Nick Name)ज्ञात नहीं
व्‍यवसाय (Profession)भारतीय राजनेता
जन्‍म तारीख (Date of Birth)16 अगस्‍त 1968
आयु (Age)49 वर्ष
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)सिवानी, जिला भिवानी, हरियाणा, भारत
राशि (Zodiac Sign)सिंह
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Home town)सिवानी, जिला भिवानी, हरियाणा
स्‍कूल (School)कैंपस स्‍कूल, हिसार, हरियाणा, भारत Christian Missionary Holy Child विद्यालय, सोनीपत, हरियाणा, भारत
कॉलेज (College) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान खड़गपुर, पश्चिम बंगाल में
शैक्षणिक योग्‍यता (Education Qualification)आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्‍नातक
पार्टी/दल (Party)आम आदमी पार्टी
लंबाई (Height)5 फीट 5 इंच (लगभग)
वजन (Weight)64 किलो
ऑंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
धर्म (Religion)हिन्‍दू
शौक (Hobbies)पढ़ना, योग करना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)सुनीता केजरीवाल
शादी की तारीख (Marriage Date)सन् 1995 में

अरविंद केजरीवाल का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन (Birth & Early Life)

अरविंद केजरीवाल का जन्‍म 16 अगस्‍त 1968 को हरियाणा के भिवानी में एक पढ़े-लिखे जोड़े गोविंद राम केजरीवाल और गीता देवी के घर हुआ था। अरविंद केजरीवाल का एक छोटा भाई और एक छोटी बहन हैं।

आईआईटी, खडगपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह टाटा स्‍टील में शामिल हो गए। इसके साथ साथ वे‍ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे और कंपनी से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर उन्‍होंने इसका एग्‍जाम दिया था।

साल 1992 में, उन्‍होंने टाटा स्‍टील कंपनी से अपनी नौकरी छोड़ दी। उसी साल उन्‍होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की और भारतीय राजस्‍व सेवा में शामिल हो गए।

उन दिनों जब वह एक आईआरएस अधिकारी के रूप में काम करते थे, केजरीवाल ने एक चपरासी रखने से इनकार कर दिया और अपनी मेज खुद साफ करते थे।

फरवरी 2006 में, उन्‍होंने आईआरएस अधिकारी के पद से इस्‍तीफा दे दिया। जब वह आयकर विभाग के साथ काम कर रहे थे। उन्‍होंने दिसंबर 1999 में परिवर्तन नामक एनजीओ बनाने में सहायता की।

अरविंद केजरीवाल की शिक्षा (Arvind Kejariwal Education)

  • ये बचपन में हिसार में स्थित कैंपस स्‍कूल और इसके बाद सोनीपत में स्थि‍त क्रिस्चियन मिशनरी स्‍कूल के छात्र रहे। इन्‍होंने यहॉं से अपनी स्‍कूली पढ़ाई पूरी की।
  • स्‍कूल के बाद में अपने स्‍नातक के लिए उन्‍होंने आईआईटी खड़गपुर में दाखिला लिया। यहॉं से इन्‍होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्‍नातक की डिग्री हासिल की।
  • अरविंद ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में भी सफलता दर्ज की और आईआरएस अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए नियुक्‍त हुए.

अरविंद केजरीवाल का परिवार (Arvind Kejariwal Family)

पिता का नाम (Father’s Name)गाबिंद राम केजरीवाल
माता का नाम (Mother’s Name)गीता देवी
भाई का नाममनोज
बहन का नामरंजना
पत्‍नी का नाम (Wife Name)सुनीता केजरीवाल (आईआरएस अधिकारी)
बच्‍चों के नाम (Children’s Name)बेटा: पुलकित बेटी: हर्षिता

अरविंद केजरीवाल की शादी एवं पत्‍नी (Arvind Kejariwal Marriage, Wife)

आज से करीब 27 साल पहले यानी 1995 में अरविंद केजरीवाल की शादी भारतीय राजस्‍व सेवा यानी इंडियन रिवेन्‍यू सर्विसेज के 93वें बैच की अधिकारी सुनीता केजरीवाल से हुई। सुनीता से उनकी मुलाकात मसूरी की लाल बहादूर शास्‍त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।

आपको बता दें कि आज से कुछ साल पहले अरविंद केजरीवाल की व्‍यस्‍तता बढ़ जाने पर 2016 में सुनीता ने भी इनकम टैक्‍स कमिश्‍नर के पद से इस्‍तीफी दे दिया था। उस वक्‍त वह इन्‍कम टैक्‍स अपीलेंट ट्रिब्‍यूनल यानी ITAT में तैनात थीं। इस वक्‍त उनके दो बच्‍चे हैं एक बेटी हर्षिता और एक बेटा पुलकित।

आम आदमी पार्टी “आप” की स्‍थापना (Aam Aadmi Indian Political Party)

अरविंद केजरीवाल अफसरी करते हुए सरकारी तंत्र में गहरे बैठे भ्रष्‍टाचार को अच्‍छे से समझ गये थे। उन्‍हें ये बात भी समझ में आ गई थी। कि इस तंत्र में अफसरी करते हुए भ्रष्‍टाचार को काबू में नहीं किया जा सकता हैं।

अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय | Arvind Kejariwal Biography In Hindi

इन्‍होंने सामाजिक मुद्दों पर ध्‍यान देते हुए वर्ष 2006 में आयकर विभाग के ‘जॉइंट कमिश्‍नर’ पद से इस्‍तीफा दे दिया। इस इस्‍तीफे के बाद वे लगातार सामाजिक मुद्दों से जुड़े रहे और समाधान के रास्‍ते ढूंढते रहें।

इन्‍होंने अन्‍ना के आंदोलन में भाग लिया जहॉं उन्‍हें पार्टी बनाने की आवश्‍यकता महसूस हुई। फिर नवंबर 2012 में इन्‍होंने “आम आदमी पार्टी” की नींव रखीं।

इन्‍हें जरूर पढ़ें

अरविंद केजरीवाल राजनीतिक करियर (Arvind Kejariwal Political Carrier)

  • नवंबर 2012 में, उन्‍होंने औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी का गठन किया।
  • 2013 में, उन्‍होंने शीला दीक्षित के खिलाफ दिल्‍ली विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया।
  • 2013 के दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में, उन्‍होंने 25,864 मतों के अंतर से शीला दीक्षित को पराजित किया।
  • 28 दिसंबर 2013 को, वह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री बने।
  • 25 मार्च 2014 को, उन्‍होंने वाराणसी के निर्वाचन क्षेत्र से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की, परन्‍तु वह 370000 मतों के अंतर से पराजित हुए।
  • 14 फरवरी 2015 को, वह दूसरी बार दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री बने और 70 सीटों में से 67 पर एक विशाल बहुमत हासिल कर अपनी सरकार का गठन किया।

अरविंद केजरीवाल की उपलब्धियॉं

  • 1999 में, केजरीवाल ने नागरिकों की बिजली, आयकर और भोजन राशन से संबंधित मामलों में सहायता करने के लिए परिवर्तन नाम के एक गैर सरकारी संगठन, जिसमें नागरिकों की सहायता करना शामिल हैं, की नींव रखने में सहायता की।
  • सबसे गरीबों को जमीनी स्‍तर पर सशक्‍त बनाने और सूचना का अधिकार अधिनियम लागू करने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • मैग्‍सेसे पुरस्‍कार से प्राप्‍त राशि से इन्‍होंने एक कॉर्पस फंड बनाया और इसके साथ ही 2012 में सार्वजनिक कारण अनुसंधान फाउंडेशन नामक एनजीओ की स्‍थापना भी की।
  • भारत सरकार द्धारा गठित एक समिति ने अरविंद केजरीवाल को लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि सदस्‍य के रूप में शामिल किया गया।
  • जन लोकपाल बिल तैयार करने में भाग लिया।
  • अरविंद केजरीवाल अन्‍ना हजारे के द्धारा शुरू किए गए आंदोलन, जिसने जन लोकपाल विधेयक की मांग की थी के वास्‍तुकार बने।
  • प्रेस सम्‍मेलनों के माध्‍यम से राजनीतिक दलों और सरकारी एजेंसियों के कथित भ्रष्‍टाचार और अनियमिततओं का खुलासा किया।

अरविंद केजरीवाल द्धारा जीते गए पुरस्‍कार

  • 2004 में, अशोक फेलो पुरस्‍कार।
  • 2005 में, आईआईटी कानपुर ने उन्‍हें सत्‍येंद्र के. दुबे मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया।
  • 2006 में, रेमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार।
  • सीएनएन – आईबीएन की ओर से 2006 में “इंडियन ऑफ द ईयर” पुरस्‍कार।
  • 2009 में, आईआईटी खड़गपुर ने उन्‍हें विशिष्‍ट पूर्व छात्र पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।
  • एसोसिएशन फॉर इंडिया डेवलपमेंट ने उन्‍हें 2009 में अनुदान और फेलोशिप से सम्‍मानित किया।
  • 2010 में, पॉलिसी चेंज एजेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्‍मानित किया।
  • 2011 में, केजरीवाल ने अन्‍ना हजारे के साथ NDTV से इंडियन ऑफ द ईयर का पुरस्‍कार प्राप्‍त किया।

अरविंद केजरीवाल विवाद (Arvind Kejariwal Controvarsy)

अरविंद केजरीवाल ने जब से राजनीति में कदम रखा हैं, वे विवादों के घेरे में आते रहे हैं। इनके ऊपर कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं कई नेताओं ने इन पर मानहानि के मुकदमें चलाये।

पूर्व गवर्नर नजीब जंग से विवाद – वर्ष 2015 में अरविंद केजरीवाल ने नजीब जंग पर आरोप लगाया कि वे केंद्र सरकार के कहने के मुताबिक काम कर रहे हैं। विशेष कर अफसरों के तबादलें।

टीवी ऐड पर विवाद – अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रचार के लिए टीवी एड निकाला था। जिसमें “वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहें” पंक्ति थी।

नकली डिग्री – अरविंद केजरीवाल पर ये आरोप भी हैं कि उन्‍होंने कई ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से टिकट दी हैं, जिनके पास फर्जी डिग्रीयॉं हैं।

वन मैन पार्टी – अरविंद पर अक्‍सर पार्टी के लोग ये आरोप लगाते हैं कि अरविंद पार्टी को किसी लोकतान्त्रिक तरीके के बिना अपनी मर्जी से चलाते हैं, और उनमें घमंड भी हैं।

दिल्‍ली पुलिस – दिल्‍ली पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत हैं इस वजह से अक्‍सर अरविंद केजरीवाल और दिल्‍ली पुलिस के बीच तनाव का माहौल बना रहता हैं। इन्‍होंने अपने एक इंटरव्‍यू में दिल्‍ली पुलिस को ठुल्‍ला कहा था।

बिजली बिल की अधिकता – इनके मुख्‍यमंत्री रहते मुख्‍य मंत्री निवास में बिजली बिल 1 लाख रूपए का आया था। इस पर विपक्ष ने कहा कि वे लोगों के पैसे से अपना सुख भोग रहे हैं। उनके निवास पर 35 AC और कई कूलर होने की बातें सामने आईं।

अरविंद केजरीवाल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियॉं

  • उत्‍तराखंड स्थित मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण के दौरान अरविंद की मुलाकात अपनी पत्‍नी सुनीता से हुई।
  • वह मैकेनिकल इंजीनियर (आईआईटी, खड़गपुर से स्‍नातक) भी हैं।
  • उन्‍होंने एक ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में सफल रहें।
  • वह हमेशा सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहे हैं और जिसके चलते उन्‍होंने मदर टेरेसा के साथ भी काम किया हैं।
  • अरविंद के कारण ही आरटीआई दिल्‍ली अधिनियम में आया। वर्ष 2006 में अरविंद केजरीवाल को आरटीआई कानून के लिए रमन मैगसेसे पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।
  • उन्‍होंने एक गैर सरकारी संगठन को राशि देने के लिए “मेग्‍सेसे पुरस्‍कार” को दान कर दिया था।
  • वर्ष 2006 में, उन्‍होंने सामाजिक सेवाओं में अपने पूरे समय को समर्पित करने के लिए राजस्‍व सेवा से इस्‍तीफा दे दिया।
  • आईआरएस अधिकारी के रूप में अरविंद केजरीवाल ने एक चपरासी लेने से इंकार कर दिया था।
  • वह कभी भी अपने जन्‍मदिन को नहीं मनाते हैं।
  • 26 नवंबर 2012 को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गठन किया था।
  • दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2013 में, उन्‍होंने तीन बार दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को 25,864 मतों से हराया था।
  • वह जन लोकपाल विधेयक टीम के मुख्‍य सदस्‍य थे, जिन्‍होंने जन लोकपाल विधेयक को बनाया था।
  • वह बहुत जल्‍द अपने गुस्‍से पर काबू पा लेते हैं। उनके सहकर्मियों के मुताबिक जब भी वह क्रोधित हो जाते हैं तो वह कुछ समय के लिए किसी से बात नहीं करते।

FAQ:

प्रश्‍न:- अरविंद केजरीवाल के बेटे का नाम क्‍या हैं?

पुलकित केजरीवाल

प्रश्‍न:- केजरीवाल का जन्‍म कहॉं हुआ था?

सिवानी में जो भिवानी जिले में स्थित एक नगर व नगरपालिका हैं।

प्रश्‍न:- अरविंद केजरीवाल का जन्‍म कब हुआ?

16 अगस्‍त 1968

प्रश्‍न:- अरविंद केजरीवाल का धर्म क्‍या हैं?

हिन्‍दू

प्रश्‍न:- अरविंद केजरीवाल की जाति क्‍या हैं?

वैश्‍य (बनिया)

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको “अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय | Arvind Kejriwal Biography In Hindi” वाला ब्लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें लोगों को भी इसकी जानकारी दें।

Leave a Comment