गामिनी सिंगला का जीवन परिचय | Gamini Singla Biography in hindi

Gamini Singla Biography: (UPSC Topper Gamini Single Biography in hindi) जानिए कौन हैं यूपीएससी टॉपर गामिनी सिंगला, यूपीएससी टॉपर गामिनी सिंगला का जीवन परिचय आयु, आईएएस, जन्‍मदिन, परिवार, शिक्षा, रैंक, जन्‍म तिथि, संपर्क नंबर, पोस्‍ट, सैलरी (UPSC Topper Gamini Singla Biography in Hindi, News, IAS, Age, Marriage, Birthday, Family Education, Rank, Salary, Posting, Date of Birth, Contact Number, IAS Wiki)

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 (Civil Services Exam 2021) सत्र का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। श्रुति शर्मा के अलावा ऑल इंडिया रैंक 2 और 3 पर भी महिला उम्‍मीदवारों ने बाजी मारी हैं।

अंकिता अग्रवाल (UPSC Topper Ankita Agarwal) ने दूसरा स्‍थान हासिल किया और चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला (UPSC Topper Gamini Singla Chandigarh) ने तीसरा स्‍थान हासिल किया है। आइए जानते हैं UPSC परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने वाली गामिनी सिंगला कौन हैं?

गामिनी सिंगला का जीवन परिचय | Gamini Singla Biography in hindi

गामिनी सिंगला का जीवन परिचय

नाम (Full Name)गामिनी सिंगला
माता नाम (Mother’s Name)नीरज सिंगला       
पिता का नाम (Father’s Name)आलोक सिंगला
भाई का नाम (Brother’s Name)तुषार सिंगला
जन्‍म दिनांक (Date of Birth)1998 में
आयु (Age)23 वर्ष (2022 के अनुसार)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)आनंदपुर साहिब, पंजाब
जाति (Caste)बनिया
राशि (Zodiac Sign)ज्ञात नहीं
स्‍कूल नाम (School Name)माउंट कॉन्‍वेंट, नंगल, जिंदवाडी
कॉलेज नाम (College Name)पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़
शैक्षिक योग्‍यता (Education)कंप्‍यूटर साइंस इंजीनियरिंग
काम/पेशा/उद्योग (Profession)आईएएस अधिकारी
नागरिकता (Nationality)भारतीय

कौन हैं गामिनी सिंगला? (Who is Gamini Singla)

सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजों में गामिनी सिंगला ने देश भर में तीसरा स्‍थान हासिल किया हैं। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के श्री नयना देवी जी में डॉ. आलोक सिंगला और डॉ. नीरज सिंगला के घर साल 1998 में जन्‍मी गामिनी सिंगला के UPSC परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने पर पूरा नैना देवी उपमंडल बेहद खुश हैं।

गामिनी सिंगला का परिवार मूल रूप से पंजाब के संगरूर जिले के सनाम गांव का रहने वाला हैं। गामिनी सिंगला का जन्‍म भी यहीं हुआ है। गामिनी ने 10 वीं कक्षा तक की पढ़ाई नंगल के जिंदवाड़ी में माउंट कॉन्‍वेंट स्‍कूल से पूरी की। 12वीं कक्षा तक चंडीगढ़ में पढ़ाई की।

आईएएस गामिनी सिंगला का परिवार (IAS Gamini Singla’s Family)

IAS Gamini Signla UPSC Topper के माता व पिता दोनों डॉक्‍टर हैं। उनके पिता का नाम डॉ आलोक सिंगला है व उनकी मॉं का नाम डॉ. नीरज सिंगला हैं। उनका एक भाई भी है जिनका नाम तुषार सिंगला है और वह IIT खड़गपुर से ग्रेजुएट हैं।

Full NameGamini Singla
Father’s NameDr. Alok Singla
Mother’s NameDr. Neeraj Singla
Brother’s NameTushar Singla

आईएएस गामिनी सिंगला की शिक्षा (Gamini Singla Education)

आईएएस गामिनी सिंगला ने अपनी 10वीं तक कि पढ़ाई माउंट कान्‍वेन्‍ट स्‍कूल, नांगल से कि हैं और उन्‍होंने B.Tech पंजाब इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से Computer Science में किया हैं।

B.Tech करने के पश्‍चात उनकी Placement भी हो गई थी पर उन्‍होंने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए जॉब ऑफर को ठुकरा दिया।

UPSC Topper Gamini Singla Marks

गामिनी सिंगला को Written Exam में 858 मार्क्‍स और इंटरव्‍यू में 187 मार्क्‍स मिले हैं, और दोनों को मिलाकर 2075 मार्क्‍स मे से 1045 मार्क्‍स लाकर गामिनी सिंगला यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तीसरी टॉपर बनी हैं। बात करें इनके Optional Subject के बारे में, तो इन्‍होंने Sociology Optional के साथ सिविल सेवा परीक्षा को पास किया हैं।

पिता को दिया सफलता का श्रेय (Gamini Singla Success Story)

गामिनी सिंगला ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से कंप्‍यूटर साइंस मे बीटेक की डिग्री पूरी की। गामिनी सिंगला ने यूपीएससी की परीक्षा में वैकल्पिक विषय (UPSC Optional Subject) में समाजशास्‍त्र को चुना था। गामिनी सिंगला ने अपनी इस सफलता पर कहा कि कड़ी मेहनत और माता-पिता के समर्थन ने मुझे आईएएस अधिकारी बनने के अपने बचपन के सपने को हासिल करने में मदद की हैं।

गामिनी ने बताया कि मेरे परिवार के सभी सदस्‍यों, विशेषकर मेरे पिता ने मेरी बहुत मददद की हैं, हम सभी हर उस चीज पर चर्चा करते थे जिससे मुझे अपना लक्ष्‍य हासिल करने में मदद मिली। इतना ही नहीं मेरा समय बचाने के लिए, मेरे पिता मेरे लिए अखबारों से जानकारी लेकर कटिंग करके रखते थे. बता दें गामिनी के पिता डॉ. आलोक सिंगला और डॉ. नीरज सिंगला पड़ोसी राज्‍य हिमाचल प्रदेश में चिकित्‍सा अधिकारी हैं और उनके भाई आईआईटी, खड़गपुर से स्‍नातक हैं।

बता दें, यूपीएससी ने बताया कि कुल 685 उम्‍मीदवारों में 508 पुरूषों और 177 महिलाओं ने परीक्षा उत्‍तीर्ण की और आयोग ने विभिन्‍न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए उनकी सिफारिश की हैं।

शीर्ष 25 उम्‍मीदवारों में 15 पुरूष और 10 महिलाएं शामिल हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी द्धारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जा‍ती हैं जिसमें – प्रारंभिक, मुख्‍य और साक्षात्‍कार शामि होता हैं।

गामिनी सिंगला सोशल मीडिया [Gamini Singal Social Media]

InstagramClick Here

FAQ:

Q. गामिनी सिंगला कौन हैं?

Ans. गामिनी सिंगला एक आईएएस टॉपर हैं जो यूपीएससी आईएएस 2021 परीक्षा के दौरान तीसरे नंबर (3rd Rank) पर रहीं।

Q. आईएएस गामिनी सिंगला की उम्र क्‍या हैं?

Ans. गामिनी सिंगला की उम्र 23 साल (2022 में) हैं।

Q. आईएएस गामिनी सिंगला ने ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट क्‍या रखा था?

Ans. गामिनी सिंगला ने Optional Subject Sociology (समाजशास्‍त्र) रखा था।

अन्‍य पढ़े:

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “(Gamini Singla Biography in hindi)पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment