गजल अलघ का जीवन परिचय | Ghazal Alagh Biography in Hindi

गजल अलघ का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, शिक्षा, बच्‍चे, पति, मामाअर्थ, नेटवर्थ (Ghazal Alagh Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Career, Mama Earth Co-founder, Net worth)

गजल अलघ एक भारतीय उद्यमी, व्‍यवसायी और कॉर्पोरेट हैं। वह प्रसिद्ध सौंदर्य ब्रांड मामाअर्थ (Mama Earth) की सह-संस्‍थापक हैं। जो स्‍वास्‍थ्‍य, और फिटनेस उत्‍पादों की पेशकश करने वालों में से एक हैं। उन्‍होंने 2021 में एक टेलीविजन बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 को भी जजी किया हैं। गजल अलघ TheDermaCo के संस्‍थापक भी हैं।

कंपनी ने खुद को एक पूर्वकालिक बॉडी केयर ब्रांड के रूप में विस्‍तारित किया। उनकी फर्म ने यह सुनिश्चित करके शरीर और शिशु देखभाल के नए मानक स्‍थापित किए हैं कि वे न केवल सर्वोत्‍तम उत्‍पाद प्रदान करते हैं बल्कि पर्यावरण के कल्‍याण में भी योगदान करते हैं।

गजल अलघ का जीवन परिचय | Ghazal Alagh Biography in Hindi

गजल अलघ का जीवन परिचय

नाम (Full Name)गजल अलघ
व्‍यवसाय (Profession)व्‍यापारिक व्‍यक्ति
प्रसिद्धि (Femous For)2021 में सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जजों में से एक होने के नाते
जन्‍म तारीख (Date of Birth)02 सितंबर 1988
आयु (Age)37 साल (2023 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)चंडीगढ़, भारत
राशि (Zodiac Sign)कन्‍या
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)चंडीगढ़, भारत
विश्‍वविद्यालय (University)पंजाब विश्‍वविद्यालय न्‍यूयॉर्क कला अकादमी
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)2010: पंजाब यूनिवर्सिटी से कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन में स्‍नातक की डिग्री
2013: डिजाइन और एप्‍लाइड आर्टस में मॉडर्न आर्ट में समर इंटेंसिव कोर्स और न्‍यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट में फिगरेटिव आर्ट में इंटेंसिव कोर्स
लंबाई (Height)5 फीट 6 इंच
ऑंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date)28 जनवरी 2011
पेशा (Profession)Mamaearth company की संस्‍थापक,
व्‍यवसाय पेशा
कंपनी (Company)Mamaearth beauty skin care company

गजल अलघ का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन (Ghazal Alagh Birth)

गजल अलघ का जन्‍म 2 सितंबर 1988 में भारत के हरियाणा राज्‍य में हुआ था। गजल अलघ वर्तमान समय में गुड़गांव में रह रही हैं। गजल अलघ एक मध्‍यमवर्गीय हिंदू परिवार से थी। गजल अलघ ने वर्ष 2011 में वरूण अलघ से विवाह कर लिया था और उनके बेटे का नाम अगस्‍त्‍य अलघ हैं।

गजल अलघ ने वर्ष 2016 में अपने पति वरूण अलघ के साथ Mama Earth Company की सह-स्‍थापना की थी।

Mama Earth भारत का पहला ब्‍यूटी स्किन केयर सौंदर्य ब्रांड कंपनी हैं। गजल अलघ के जीवन से हर वह महिला प्रेरणा ले सकती हैं और वह महिलाएं भी अपना वर्चस्‍व किसी भी क्षेत्र में कायम कर सकती हैं और किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से भी आगे निकल सकती हैं।

गजल अलघ की शिक्षा (Ghazal Alagh Education Qualification)

Mama Earth की संस्‍थापक गजल अलघ ने हरियाणा में ही अपनी हाई स्‍कूल और एंटर की शिक्षा प्राप्‍त की। फिर उन्‍होंने 2010 में पंजाब विश्‍वविद्यालय से BCA (Bachelor of Computer Application) से ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्‍त की। फिर वह 2013 में न्‍यूयॉर्क चली गई जहां पर उन्‍होंने New York Academy of art में शामिल हो गई।

गजल अलघ का परिवार (Gazal Alagh Family/Relationships)

पिता का नाम (Father’s Name)कैलाश साहनी
माता का नाम (Mother’s Name)सुनीता साहनी
भाई का नाम (Brother’s Name)चिराग साहनी
बहन का नाम (Sister’s Name)साहिबा चौहान
पति का नाम (Husband Name)वरूण अलघ (mamaearth ब्रांड के सह-संस्‍थापक)
बच्‍चे (Children’s)अगस्‍त्‍य अलघ

गजल अलघ पति और बच्‍चे (Ghazal Alagh Husband)

उन्‍होंने 2011 में वरूण अलघ से शादी की। वरूण अलघ मामाअर्थ ब्रांड के सह-संस्‍थापक हैं। दोनों का बेटा हैं जिसका नाम अगस्‍त्‍य अलघ हैं।

गजल अलघ का जीवन परिचय | Ghazal Alagh Biography in Hindi
Ghazal Alagh & Varun Alagh

गजल अलघ मामाअर्थ सह-संस्‍थापक (Ghazal Alagh Mamaearth)

वर्ष 2016 में, गजल अलघ और उनके पति वरूण अलघ ने मामा अर्थ नामक एक बेबी केयर उत्‍पाद कंपनी की सह-स्‍थापना की। अब, उन्‍होंने सभी प्रकार के त्‍वचा देखभाल उत्‍पादों को कवर किया हैं जो 100 प्रतिशत कार्बनिक ओर विषाक्‍त मुक्‍त हैं।

Mama Earth की स्‍थापना 2016 में डायरेक्‍ट-टू-कस्‍टमर पर्सनल केयर ब्रांड के रूप में हुई थी। 4-5 वर्षों के भीतर, यह भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाले FMCG में से एक बन गया हैं। कंपनी ने बेबी केयर प्रोडक्‍ट्स के साथ अपनी यात्रा शुरू की और बाद में पर्सनल केयर ब्रांड के रूप में विकसित हुई। वित्‍तीय वर्ष 2019 में उनका टर्नओवर 17.9 करोड़ था। जो 2020 में बढ़कर 112 करोड़ हो गया।

गजल अलघ शारीरिक माप (Gazal Alagh Body Stats)

लंबाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight)65 किलो
शारीर माप (Body Measurement)35-28-34
ऑंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
उम्र (Age)34 साल (2023 में)

गजल अलघ पुरस्‍कार और उपलब्धियॉं

  • 2018 में मामाअर्थ के लिए बेस्‍ट ब्रांड ऑफ द ईयर का पुरस्‍कार
  • 2019 में इकोनॉमिक टाइम्‍स 40 अंडर 40 लिस्‍ट
  • 2020 में नीलसन पुरस्‍कार     
  • 2021 में सुपर स्‍टार्टअप एशिया अवार्ड

गजल अलघ की जर्नी (Ghazal Alagh CEO Mama Earth)

मामाअर्थ की स्‍थापना साल 2016 में हरियाणा के गुरूग्राम में की गई। मामा अर्थ को शुरू करने के पीछे की कहानी ये हैं कि जब इस कंपनी के संस्‍थापकों यानि की गजल अलघ और वरूण अलघ को पहला बच्‍चा हुआ था तो उन्‍होंने अपने बच्‍चे के लिए रसायन मुक्‍त प्रोडक्‍ट्स की तलाश शुरू कर दी थी।

Video credit:- Stories with MJ

लेकिन उन्‍हें भारत में आसानी से ऐसा कोई उत्‍पाद नहीं मिला। वहीं विदेश से प्रोडक्‍ट के आयात में समय और पैसा दोनों ही ज्‍यादा लग रहा था। इन सब को देखते हुए Mama Earth कंपनी बनाने का फैसला किया।

पहले उन्‍होंने बेबी केयर उत्‍पादों के लिए एक ब्रांड के रूप में शुरूआत की। बाद मे यह Adults के लिए पर्सनल केयर प्रोडक्‍ट्स में Variety लेकर आया और देखते ही देखते पांच वर्षों के अंदर Mama Earth 19,000 पिन कोड की सेवा करते हुए 500 भारतीय शहरों में 5 मिलियन से अधिक ग्राहकों तक पहुँच गया हैं।

जहां साल 2018 में मामाअर्थ की ब्रांड एम्‍बेस्‍डर शिल्‍पा शेट्टी रही। वहीं 2021 में सारा अली खान और साल 2022 में समांथा प्रभु इसकी ब्रांड एंम्‍बेस्‍डर बनी।

2020 में, मामाअर्थ ने ‘प्‍लांट गुडनेस एंड प्‍लास्टिक पॉजिटिव’ पटल शुरू की। जिसमें वे Mama Earth वेबसाइट पर किए जा रहे हर ऑर्डर को एक पेड़ से जोड़ते हैं जो वे लगाते हैं।

उनका उद्देश्‍य 2025 तक 1 मिलियन पेड़ लगाना हैं। अब तक 40 हजार पेड लगाएं जा चुके हैं। मामा अर्थ को नीलसन बेस ब्रेकथ्रू इनोवेशन 2020 – भारत विजेता, द इकोनॉमिक टाइम्‍स बेस्‍ट ब्रांड्स 2019 यंग तुर्क आईबीएलए स्‍टार्टअप ऑफ द ईयर के आवर्ड्स से नवाजा जा चुका हैं।

गजल अलघ का जीवन परिचय | Ghazal Alagh Biography in Hindi

गजल अलघ की कुल संपत्ति (Ghazal Alagh Net worth)

गजल अलघ के आय के विभिन्‍न स्‍त्रोत हैं और उसकी ज्‍यादातर आय उनकी मुख्‍य कंपनी ‘मामा अर्थ’ से आती हैं। उसकी अनुमानित वार्षिक आय 17-19 करोड़ रूपये हैं।

भारतीय रूपये में गजल अलघ की कुल संपत्ति लगभग 142 करोड़ रूपये हैं जो उन्‍नीस मिलियन यूएस डॉलर हैं। और यह हर साल लगातार 8.4 से 17.9 प्रतिशत तक बढ़ जाती हैं। उसने कई कंपनियों में निवेश किया जो गजल को उसकी संपत्ति बढ़ाने में मदद करती हैं।

कुल संपत्ति (Net worth 2023)$19 मिलियन
कुल संपत्ति रूपयों में (Net worth in Indian Rupees)142 करोड़ रूपये
सालाना आय (yearly Income)17-19 करोड़ रूपये

गजल अलघ के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारियॉं

  • गजल अलघ हमेशा से एक सक्‍सेसफुल बिजनेसमैन बनना चाहती थी।
  • वह 2012 से डाइटएक्‍सपर्ट की संस्‍थापक सदस्‍य हैं।
  • मामाअर्थ डायरेक्‍ट टू कंज्‍यूमर (D2C) कंपनी हैं और जुलाई 2021 में 50 मिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्‍त की।
  • वह boat के सीईओ विवेक गंभीर को अपना आदर्श मानती हैं।
  • गजल एक शुरूआती रेजर हैं और सुबह 5:30 बजे उठती हैं।
  • गजल को हर सुबह योगा करना और किताबे पढ़ना पसंद हैं।
  • उन्‍होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ में पूरी की।
  • वह एनआईआईटी चंडीगढ़ में ढाई साल तक ट्रेनर या इंस्‍ट्रक्‍टर के तौर पर काम करती हैं।
  • उन्‍होंने द न्‍यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट से अलंकारिक कलाओं में ग्रीष्‍मकालीन गहन पाठ्यक्रम भी किया।
  • गजल भारत की शीर्ष 10 महिला कलाकारों में से एक हैं।
  • उनके पति वरूण अलघ भी बेबी प्रोडक्‍ट मामाअर्थ के सह-संस्‍थापक हैं।
  • वह भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बिजनेसवुमन हैं।
  • 2022 में, गजल अलघ सोनी टीवी के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में एक शार्क के रूप में शामिल हुईं।

FAQ:

कौन हैं? गजल अलघ

गजल अलघ एक भारतीय उद्यमी हैं और Mama Earth की सह-संस्‍थापक हैं।

गजल अलघ की शादी कब हुई?

गजल अलघ ने वर्ष 2011 में वरूण अलघ से शादी की थी।

गजल अलघ की नेटवर्थ कितनी हैं?

लगभग 150 करोड़ रूपये

Mama Earth के सीईओ कौन हैं?

वर्तमान में Mama Earth के संस्‍थापक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी वरूण अलघ हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “गजल अलघ का जीवन परिचय | Ghazal Alagh Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment