हिमांशी सिंह का जीवन परिचय | Himanshi Singh Biography in Hindi

हिमांशी सिंह का जीवन परिचय, लाइफ़स्टाइल, उम्र, कैरियर, परिवार, शिक्षा, यूट्यूब (Himanshi Singh biography in hindi, Education, Age, Family, Networth)

हिमांशी सिंह एक ऑनलाइन एजुकेटर और यूट्यूबर है, प्रोफेशन से वह एक टीचर भी है। यूट्यूब पर इनका एक चैनल भी है जिस पर वह लोगों को ऑनलाइन एजुकेशन उपलब्ध कराती है।

लेट्स लर्न यूट्यूब चैनल के फाउंडर हिमांशी सिंह है, जो दिल्ली में सबसे बड़ी कोचिंग सेंटर है।

हिमांशी सिंह का जीवन परिचय | Himanshi Singh Biography in Hindi

हिमांशी सिंह का जीवन परिचय (Himanshi Singh Biography)

पूरा नाम (Full Name)हिमांशी सिंह
उम्र (Age)24 साल (2022 में)
लंबाई (Height)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight)52 किलोग्राम
जन्म तारीख (Date of Birth)10 सितंबर 1997
जन्म स्थान (Place of Born)न्यू दिल्ली बुलंदशहर (उत्तरप्रदेश)
शिक्षा (Education)ग्रेजुएट (CTET)
स्कूल (School)प्राइवेट स्कूल, दिल्ली
कॉलेज (College)साई इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स कॉलेज, दिल्ली
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
Let’s Learn join date4 October 2016
व्यवसाय (Profession)ऑनलाइन एजुकेटर, टीचर, यूट्यूबर
गृह नगर (Home town)न्यू दिल्ली, बुलंदशहर
सैलरी (monthly income)15.05 लाख
Net worth (yearly Income)1.36 करोड़

हिमांशी सिंह कौन है? (Who is Himanshi Singh)

यदि आप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं तो आपने हिमांशी सिंह का नाम तो सुना ही होगा। क्योंकि भारत में यह काफी प्रसिद्ध टीचर है जो ऑनलाइन टीचिंग का काम करती है। हिमांशी का अपने स्टूडेंट के साथ बेहतरीन इंटरेक्शन है जिसके कारण पढ़ाई में कम्युनिट बनी रहती है।

हिमांशी सिंह एक ऑनलाइन एजुकेटर और यूट्यूबर हैं प्रोफेशन से वह एक टीचर भी है यूट्यूब पर इनका एक चैनल भी है जिस पर वह लोगों को ऑनलाइन एजुकेशन उपलब्ध कराती है।

हिमांशी सिंह का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

हिमांशी सिंह का जन्म 10 सितंबर 1997 को दिल्ली में हुआ था इनकी उम्र अभी 24 साल हो चुकी है इन्होंने बहुत कम उम्र में ही बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की है. जहां इस उम्र के बच्चे अपने कैरियर के लिए चिंतित रहते हैं उन्होंने यह साबित किया है, कि कैसे हम अपने लक्ष्य को कठिन परिश्रम से हासिल कर सकते हैं।

हिमांशी सिंह के माता-पिता दोनों ही टीचिंग फील्ड से ताल्लुक रखते हैं वह हमेशा से अपने कैरियर को हाई टीचिंग फील्ड बनाना चाहती थी उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि बचपन से ही पढ़ाना और सीखना पसंद था वह अपने माता-पिता के स्कूल में अपने से छोटे बच्चों को पढ़ाती थी।

हिमांशी सिंह का परिवार (Himanshi Singh Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ऊधम सिंह
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)चेतना सिंह
दोस्त (Best Friend)प्राची तोमर
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)सिंगल

हिमांशी सिंह की शिक्षा (Himanshi Singh Education)

हिमांशी सिंह ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के किसी प्राइवेट स्कूल से पूरी की। इसके बाद हिमांशी सिंह ने साई इंस्टिट्यूट फॉर गर्ल्स कॉलेज, दिल्ली से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। जिसमें उन्होंन D.EI.Ed और CTET की डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया था।

हिमांशी सिंह का कैरियर (Himanshi Singh Career)

हिमांशी ने अपनी पहली स्कूली शिक्षा बुलंदशहर में अपने गृह नगर से पूरी की नवमी के बाद उनके पिता ने आगे की शिक्षा के लिए दिल्ली जाने का फैसला किया था। यह उनके जीवन का एक बड़ा परिवर्तन था।

जहां शुरू से ही वह एक हिंदी माध्यम के स्कूल में पढ़ती थी और दिल्ली में उन्होंने सीबीएसई बोर्ड स्कूल में प्रवेश लिया। 12वीं पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश किया लेकिन 3 महीने के बाद उन्होंने शिक्षण में 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने का फैसला किया। और फिर उन्होंने सीटीईटी पास किया।

4 अक्टूबर 2016 को उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल let’s Learn नाम से लांच किया उसी तारीख को उसने अपना पहला वीडियो “How to crack CTET without coaching” अपलोड किया तब से वह CDP के संबंध में 1700 से अधिक वीडियो अपलोड कर चुकी है।

हिमांशी सिंह (Let’s Learn App)

  • शुरू में तो हिमांशी सिंह ने वीडियो बनाना शौक से किया था और दूसरों को पढ़ाती थी लेकिन अब उनका यही शौक उनका प्रोफेशन और बिजनेस भी बन गया है।
  • हिमांशी सिंह की अपनी एक ऐप भी है जिस पर वह बच्चों को सीटीईटी को कैसे पास करें इस बारे में पढ़ाई करवाती हैं।

हिमांशी सिंह की कुछ रोचक जानकारियां

  • हिमांशी सिंह के पास बुलेट है जिसे चलाना वह बहुत ज्यादा पसंद करती है।
  • हिमांशी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत एक फोन से की थी।
  • हिमांशी ने शुरू में अपने घर वालों से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं लिखी अपने चैनल के प्रोडक्ट के लिए।
  • हिमांशी चाय की बहुत बड़ी शौकीन है वह चाय बहुत पीती है।
  • उन्हें किताबें पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है।
  • उन्हें क्रिकेट खेलना भी अच्छा लगता है।
  • हिमांशी ने बाल विकास और शिक्षाशास्त्र पर अपनी पुस्तक प्रकाशित की है।
  • हिमांशी अपने काम और एक मेहनती शिक्षक के प्रति बहुत समर्पित है।
  • हिमांशु को कविता लिखने का भी शौक है जिससे वह सोशल मीडिया पर शेयर करती है।
  • यूट्यूब के अलावा वह careerwill app और Unacademy जैसे अन्य ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म पर भी कक्षाएं देती है।

हिमांशी सिंह सोशल अकाउंट (Himanshi Singh Social Media)

Himanshi Singh InstagramClick Here
Himanshi Singh YoutubeClick Here
Himanshi Singh TwitterClick Here

हिमांशी सिंह की कुल संपत्ति (Himanshi Singh Net worth)

Let’s Learn (Youtube Channel)Rs. 12.5 lakh – Rs. 1.3 करोड़
Himanshi Singh (Youtube Channel)Rs. 73K – 6.9 lakh

FAQ

हिमांशी सिंह कौन है?

हिमांशी सिंह पेशे से एक Teacher और साथ ही साथ एक yotuber भी है।

हिमांशी सिंह की उम्र (Age) क्या है?

Himanshi Singh, 2022 में 24 साल की हो चुकी हैं।

हिमांशी सिंह ने अपना यूट्यूब चैनल कब शुरू किया?

4 अक्टूबर 2016 को हिमांशी सिंह ने Let’s Learn नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया।

हिमांशी सिंह कितना कमाती है?

हिमांशी सिंह यूट्यूब से लगभग 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपए प्रति महीने कमाती हैं।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “हिमांशी सिंह का जीवन परिचय | Himanshi Singh biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment