हुमा कुरैशी का जीवन परिचय | Huma Qureshi Biography In Hindi

हुमा कुरैशी का जीवन परिचय, उम्र, हाइट, बॉयफ्रेंड, शादी, संपत्ति, जाति, परिवार, भाई (Huma Qureshi Biography in hindi, Age, family, wife, boyfriend, Marriage, Movies, Husband, Net worth)

हुमा कुरैशी बॉलीवुड की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। उन्‍होंने सुपरहिट फिल्‍म ‘गैंग्‍स ऑफ वासुपुर’ (2012) से बॉलीवुड में एक अभिनेत्री के रूप में शुरूआत की।

साल 2012 में हुमा ने जिन तीन फिल्‍मों में काम किया था वो तीनों फिल्‍में फिल्‍म निर्माता एवं निर्देशल अनुराग कश्‍यप द्धारा बनाई गई थी। दिल्‍ली का मशहूर रेस्‍तरां ‘सलीम’ इनके पिता बतौर मालिक चलाते हैं।

इस लेख में, हम आपको एक भारतीय एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी की उम्र, विकी और जीवनी के बारे में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, आप लेख के अंत तक Huma Qureshi की तस्‍वीरें देख सकते हैं। तो आइए हम Huma Qureshi के व्‍यक्तिगत और व्‍यावसायिक जीवन पर एक नजर डालें।

हुमा कुरैशी का जीवन परिचय|Huma Qureshi Biography In Hindi

हुमा कुरैशी का जीवन परिचय

नाम (Full Name)हुमा कुरैशी
असली नाम (Real Name)हुमा सलीम कुरैशी
जन्‍म तारीख (Date of Birth)28 जुलाई 1986
आयु (Age)37 वर्ष (2023 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)नई दिल्‍ली, भारत
गृहनगर (Hometown)नई दिल्‍ली, भारत
शिक्षा (Education Qualification)इतिहास में स्‍नातक
कॉलेज (College)गार्गी कॉलेज, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय, दिल्‍ली
धर्म (Religion)इस्‍लाम
नागरिकता (Nationality)भारतीय
राशि (Zodiac Sign)सिंह
शौक (Hobbies)आत्‍मकथा और जीवनी पढ़ना, तैराकी करना
पेशा (Profession)अभिनेत्री
लंबाई (Height)5 फीट 7 इंच
वजन (Weight)65 किलो
बॉडी साइज (Body Stats)36-28-35
आंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)अभिनेत्री
शुरूआत (Debut)फिल्‍म- गैंग्‍स ऑफ वासेपुर – भाग 1 (2012)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend’s)इब्राहिम अंसारी, (व्‍यवसायी)
अर्जुन बाजवा, (अभिनेता)
शाहिद कपूर, (अभिनेता)
अनुराग कश्‍यप, (अफवाह)
सोहेल खान, अभिनेता (अफवाह)
अभिषेक चौबे, निदेशक (अफवाह)
मुंदस्‍सर अजीज, निदेशक (2019 – वर्तमान)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)आविवाहित

हुमा कुरैशी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ इनके पिता का नाम सलीम कुरैशी है, जो सलीम रेस्तरां के मालिक हैं उमा के पिता के पास सलीम नाम के 10 रेस्तरां हैं।

हुमा कुरैशी की मां का नाम अमीना कुरेशी है जो एक कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और एक ग्रहणी है , हुमा के तीन भाई हैं जिनके नाम साकिब सलीम (छोटा,अभिनेता), नीम कुरैशी और हसीन कुरैशी हैं।

हुमा जब बहुत छोटी थी, तब उनका परिवार दक्षिण दिल्ली में शिफ्ट हो गया।

हुमा कुरैशी की शिक्षा (Huma Qureshi Education)

हुमा ने गार्गी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की पढ़ाई ऑनर्स के साथ पूरी की। दिल्ली विश्वविद्यालय से एक थिएटर अभिनेता और मॉडल के रूप में काम किया। थिएटर के दिनों में एन.के.शर्मा उनके गुरु और अभिनय शिक्षक थे। उनने कई गैर सरकारी संगठनों के साथ काम किया है।

हुमा कुरैशी का परिवार (Huma Qureshi Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सलीम कुरैशी (एक रेस्‍तरां के मालिक)
माता का नाम (Mother’s Name)अमीना कुरैशी
भाई का नाम (Brother’s Name)साकिब सलीम (छोटा, अभिनेता), नीम कुरैशी और हसीन कुरैशी

हुमा कुरैशी के बॉयफ्रेंड (Huma Qureshi Boyfriend)

हुमा अपने कई अफवाह भरे दोस्तों के लिए चर्चा में रही हैं ,अपना अभिनय कैरियर शुरू करने से पहले वह 2007 में मनोज चौहान, और 2008 में एक इब्राहिम अंसारी के साथ रिश्ते में थी ,2012 में उन्हें अक्सर अभिनेता अर्जन बाजवा के साथ क्वालिटी टाइम बताती हुए देखा गया था।

2013 में उन्हें गोवा में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ छुट्टियां मनाते हुए देखा गया था, लेकिन शाहिद ने हुमा के साथ डेटिंग को सिर्फ अफवाहें बताया बाद में अफवाहें फैली कि वह निर्देशक अनुराग कश्यप को डेट कर रही हैं 2014 में हुमा को मुंबई में हॉलीवुड फिल्म `अमेरिकन हसल’ की स्क्रीनिंग में अनुराग को गले लगाते हुए देखा गया था।

2016 में उन्हें अभिनेता सोहेल खान के साथ जोड़ा गया उन्हें अक्सर उनके घर के बाहर देखा गया सूत्रों के मुताबिक सोहेल ,हुमा को महंगे तोहफे भी दिया करते थे।

2019 में उन्हें सुष्मिता सेन के पूर्व प्रेमी और फिल्म निर्माता मुदस्सर अजीज को डेट करना शुरू किया ,कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार यह जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगी।

हुमा कुरैशी का भाई (Huma Qureshi Brother)

हुमा कुरैशी के छोटे भाई जिनका नाम साकिब सलीम है, वह पैसे से एक भारतीय फिल्म अभिनेता और मॉडल हैं साकिब सलीम कुरैशी का जन्म 8 अप्रैल 1988 को दिल्ली में हुआ था उन्होंने अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने से पहले एक मॉडल के रूप में काम किया है।

साकिब अपने अपने फिल्मी कैरियर के दौरान मुझसे फ्रेंडशिप करोगे मेरे डैड की मारुति बॉम्बे टॉकीज ढिशूम रेस 3 जैसी फिल्मों में काम किया है।

हुमा कुरैशी का जीवन परिचय|Huma Qureshi Biography In Hindi

साकिब और हुमा की शुरुआत से एक दूसरे से नहीं बनती थी और दोनों आपस में ज्यादा मुलाकातें भी नहीं करते थे ,लेकिन जैसे ही दोनों भाई–बहन ने बॉलीवुड में आने का निश्चय किया, तो उनके बीच की दूरियां अपने आप कम हो गई साकिब बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता हैं।

हुमा कुरैशी का कैरियर (Huma Qureshi Career)

हुमा की किस्मत पहले ही उनको एक बार धोखा दे चुकी थी और एक घटना बिल्कुल वैसी ही घटी हो मां अभी तक बॉलीवुड जगत में घुस नहीं पाई थी हालांकि उनको एक मौका दिखाई दिया जब उनके हाथ में एक तमिल फिल्म बिल्ला 2 हाथ लगी इस फिल्म के लिए हुमा ने 700 लोगों को ऑडिशन में पछाड़ा था।

लेकिन हमारी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था इस फिल्म को बनने में बहुत समय लग गया जिसके कारण हुमा का समय बर्बाद होता जा रहा था इसलिए हुमा ने यह फिल्म खुद ही छोड़ दी।

2012 में हुमा को अपनी पहली फिल्म मिली जिसका नाम था गैंग्स ऑफ वासेपुर भाग-1 इस फिल्म में उन्हें एक सहायक अभिनेत्री की भूमिका निभानी थी उमा को एक अपराधी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अभिनीत) की सहायक पत्नी की भूमिका निभानी थी।

2012 में होमा को गेम्स ऑफ वासेपुर 2 में हिस्सा मेला हुमा की तीसरी फिल्म “लव शव ते चिकन खुराना” भी अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित एवं निर्मिती हुमा को तीसरी फिल्म भी 2012 में ही मिल गई थी इस तरह हुमा अनुराग कश्यप की तीन फिल्मों मैं नजर आई।

2013 में हुमा एक थी डायन फिल्म में इमरान हाशमी कोंकणा सेन शर्मा और कल्की कोचलीन के साथ अभिनय किया उसके बाद उन्होंने “शॉट्स” ,“दि–डे”,डेढ़ इश्किया” और “बदलापुर” जैसी दमदार फिल्मों में अपना अभिनय दिया।

उसके बाद हुमा ने जौली एलएलबी 2 फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी के रूप में दिखाई दी इसके अलावा उन्होंने मराठी फिल्म हाईवे एवं मलयालम फिल्म वाइट जैसी फिल्मों में भी अपना अभिनय दिया है।

हुमा कुरैशी मूवीस (Huma Qureshi Movies)

वर्षफिल्‍म का नामकिरदार
2012गैंग्‍स ऑफ वासेपुर – भाग 1मोहसिन
2012गैंग्‍स ऑफ वासेपुर – भाग 2मोहसिन
2012लव शव ते चिकन खुरानाहरमन
2013शॉर्टससुजाता
2013डी-डेजोया रहमान
2014डेढ़ इश्कियामुनिया
2015एक्‍स: पास्‍ट इज प्रेजेंटवीणा
2016व्‍हाइटरोशनी मेनन
2017दोबारा: सी योर एविलनताशा मर्चेंट
2021आर्मी ऑफ द डेडगीता
2022गंगूबाई काठियावाड़ीदिलरूबा
2022मोनिका, ओ माय डार्लिंगमोनिका मचाडो

हुमा कुरैशी म्‍यूजिक वीडियो (Huma Qureshi Music Video)

वर्षम्‍यूजिकसिंगर
2014मिट्टी दी खुशबूआयुष्‍मान खुराना
2016तुम्‍हें दिल्‍लगीराहत फतेह अली खान

हुमा कुरैशी टेलीविजन शो, वेब सीरीज (Huma Qureshi Web Series)

वर्षशोकिरदार
2012उपनिषद गंगापुंडलिक की पत्‍नी
2018इंडियाज बेस्‍ट ड्रामेबाजजज
2019लीला (वेब सीरीज)शालिनी
2021महारानी (वेब सीरीज)रानी भारती
2021फिट फैब फीस्‍टहोस्‍ट
2022मिथ्‍या (वेब सीरीज)जूही अधिकारी

हुमा कुरैशी के अवॉर्ड्स (Huma Qureshi Awards)

  • हुमा को 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर–1और गैंग्स ऑफ वासेपुर–2 के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड फॉर मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर, फिल्म डेब्यु फीमेल के लिए दिया गया।
  • वर्ष 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 और गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 के लिए इन्हें साउथ अफ्रीकन फिल्म एंड टेलिविजन अवॉर्ड फॉर डेब्यू एक्टर ऑफ द ईयर फीमेल दिया गया।
  • वर्ष 2012 में ही “शॉर्ट्स” के लिए इन्हें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस स्पेशल मेंशन अवार्ड दिया गया।
  • 2015 में “डेढ़ इश्किया” के लिए इन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड फॉर ब्रेक थ्रू सपोर्ट इन परफॉर्मेंस फीमेल अवार्ड दिया गया।
  • वर्ष 2022 में हुमा को “महारानी” वेब सीरीज के लिए 2021 फिल्म फेयर और ओटीटी अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल दिया गया।

हुमा कुरैशी से जुड़े विवाद (Huma Qureshi Controversy)

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और हुमा कुरैशी की निकटता की अफवाहें फैल रही थी क्योंकि सोहेल कथित रूप से उन्हें महंगे उपहार दिया करते थे ,हालांकि हुमा ने ट्विटर पर अफवाह की निंदा करते हुए कहा कि सोहेल मेरे भाई के समान है।

2014 में “बी अनस्टॉपेबल” मुहिम के तहत वह फेमिना मैगजीन के पृष्ठ पर दिखाई दी जिसमें उनके हाथ में एक प्रतिरूप भी था ।यह तस्वीर या प्रदर्शित करती है कि एक सुडौल कद काठी वाली महिला की स्वीकार्यता भी समाज में होनी चाहिए हालांकि हुमा को इसके लिए काफी सराहना मिली लेकिन साथ ही उनके इस कार्य की आलोचना भी हुई।

हुमा कुरैशी का जीवन परिचय|Huma Qureshi Biography In Hindi

हुमा कुरैशी पसंदीदा चीजें (Huma Qureshi Favorite Things)

पसंदीदा अभिनेता (Actor)रणबीर कपूर, शाहरूख खान और सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Actress)कॉजोल
पसंदीदा फिल्‍में (Movies)बॉलीवुड: कागज के फूल, ओम शांति ओम
पसंदीदा निर्देशक (Producer)राजकुमार हिरानी
पसंदीदा डिजाइनर (Disigner)वरूण बहल
पसंदीदा रेस्‍तरां (Restran)सलीम, दिल्‍ली
पसंदीदा गंतव्‍य (Destination)बाली
पसंदीदा इत्र (Favorite)Daisy by Marc Jacobs

हुमा कुरैशी की कुल संपत्ति (Huma Qureshi Net worth)

हुमा कुरैशी की कुल संपत्ति 22.45 करोड़ रूपये हैं। हुमा कुरैशी की आय का मुख्‍य जरिया फिल्‍म और विज्ञापन हैं। हाइलाइट्स इंडिया की एक अन्‍य रिपोर्ट में कहा गया हैं कि अभिनेता को प्रति फिल्‍म लगभग 2 से 3 करोड़ रूपये मिलते हैं और कहा कि हुमा के पास एक एसयुवी लैंड रोवर फ्रीलैंडर हैं।

कुल संपत्ति (Net worth 2023)$3 मिलियन से ज्‍यादा
कुल संपत्ति रूपयों में (Net worth in Indian rupees)23 करोड़ रूपये
एक फिल्‍म की फीस (Per film charge)2 से 3 करोड़ रूपये

हुमा कुरैशी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • हुमा अपने कॉलेज और स्कूल के दिनों में एक होनहार छात्रा थी।
  • 2010 में उन्हें अनुराग कश्यप के द्वारा सैमसंग फोन के एक विज्ञापन के लिए ऑफर मिला जिसमें वह आमिर खान के साथ दिखाई दी।
  • वह रोजाना लगभग आधा घंटे व्यायाम करती हैं।
  • उन्हें शॉपिंग करना बहुत पसंद है और वह तनाव के समय मैं शॉपिंग करती हैं।
  • होमा बॉलीवुड में आने से पहले एक थिएटर कलाकार और मॉडल थी।
  • उमा ने अपने भाई साकिब सलीम के साथ मिलकर मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है।
  • हुमा का उत्तर प्रदेश ,वाराणसी में “वाटिका” नामक एक रेस्तरां है ,जो हुमा कुरैशी के नाम पर एक पकवान पेश करता है।
  • उनके पिता दिल्ली में रेस्तरां की एक श्रंखला के मालिक हैं जिसका नाम “सलीम” है।

FAQ:

हुमा कुरैशी का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ

हुमा कुरैशी का पति कौन हैं?

हुमा कुरैशी की शादी नहीं हुई हैं।

हुमा कुरैशी की उम्र कितनी हैं?

37 साल (2023 के अनुसार)

हुमा कुरैशी कौन हैं?

हुमा कुरैशी भारतीय टेलीवजिन (बॉलीवुड) अभिनेत्री और मॉडल हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों में आशा करता हूँ आपको हुमा कुरैशी का जीवन परिचय|Huma Qureshi Biography In Hindi वाला आर्टिकल/ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगों को भी इसकी जानकारी दे।

Leave a Comment