मार्ग्रेट आल्‍वा का जीवन परिचय | Margaret Alva Biography in Hindi

मार्गरेट अल्‍वा का जीवन परिचय (जीवनी, जाति, जन्‍म तारीख, परिवार, पेशा, धर्म, पार्टी, करियर, राजनीति, अवार्ड्स, इंटरव्‍यू) Margaret Alva biography in hindi (Caste, age, husband, income, daughter, sons, qualification, date of birth, family, profession, political party, religion, education, career, political career, awards, interview, speech)

हाल ही में कांग्रेस की तरफ से मार्गरेट आल्‍वा का नाम भारत के नए उपराष्‍ट्रपति के लिए नामित हुआ हैं. मार्ग्रेट आल्‍वा एक पूर्व सांसद ओर राज्‍य मंत्री रह चुकी हैं. और इनका एक लम्‍बा राजनैतिक करियर रहा हैं.

अगर मार्गरेट आल्‍वा जीतती हैं तो मार्गरेट आल्‍वा वर्तमान उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू की जगह लेंगी जो 10 अगस्‍त 2022 में रिटायर होने वाले हैं.

कर्नाटका की रहने वाली मार्ग्रेट आल्‍वा उत्‍तराखंड की पहली महिला राज्‍यपाल रही हैं, और गुजरात, राजस्‍थान, गोवा की भी राज्‍यपाल रहीं हैं.

इनका लम्‍बा और साफ सुथरा राजनैतिक कार्यकाल को देखते हुए इनका नाम उपराष्‍ट्रपति के पद के लिए विपक्ष ने और एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार ने 17 विपक्षी दलों की सर्वसम्‍मति से किया था।

मार्ग्रेट आल्‍वा का जीवन परिचय | Margaret Alva Biography in Hindi

मार्ग्रेट आल्‍वा का जीवन परिचय

नाम (Full Name)मार्ग्रेट आल्‍वा
जन्‍म की तारीख (Date of Birth)14 अप्रैल, 1942
जन्‍मस्‍थान (Birth Place)मैगलोर, जिला- दक्षिण कनारा (कर्नाटक)
लम्‍बाई (Height)5 फीट 5 इंच
स्‍कूल (School)प्राथमिक विद्यालय, बैंगलुरू
कॉलेज (College)मानद डॉक्‍टरेट, एम.टी. कारमेल कॉलेज राजकीय विधि महाविद्यालय बैंगलुरू
शिक्षा (Education)बी.ए., बी.एल.
पेशा (Profession)वकालत, सामाजिक कार्यकर्ता, श्रमिक संघ कार्यकर्ता
करंट सिटी (Current City)5/15, मिल्‍टन स्‍ट्रीट, बैंगलुरू
धर्म (Religion)ईसाई
ऑंखो का रंग (Eye’s Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)सफेद
नागरिकता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Metrial Status)शादीशुदा
राजनैतिक पार्टी (Political Party)कांग्रेस

मार्ग्रेट आल्‍वा व्‍यक्तिगत जीवन (Margaret Alva Personal Life)

मार्ग्रेट आल्‍वा का जन्‍म 14 अप्रैल, 1942 मैंगलोर, जिला दक्षिण कनारा (कर्नाटक) के ईसाई परिवार में हुआ था। मार्ग्रेट आल्‍वा साधारण परिवार से हैं. मार्ग्रेट के पिता स्‍व. पी.ए. नाजरेथ थे इनकी माता स्‍व. ई.एल. नाजरेथ गृहिणी थी।

मार्ग्रेट आल्‍वा की शादी 24 मई 1964 को निरंजन आल्‍वा से हुई थी वह स्‍वतन्‍त्रता संग्राम सेनानी और भारतीय संसद की पहली जोड़ी जोकिम आल्‍वा और वायलेट आल्‍वा के पुत्र हैं।

इनके पति निर्यात व्‍यापार करते हैं और अपना घर चलाते हैं मार्ग्रेट आल्‍वा के तीन बेटे और एक बेटी है।

मार्ग्रेट आल्‍वा की शिक्षा (Margaret Alva Education)

मार्ग्रेट आल्‍वा ने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी विद्यालय मैंगलोर से पूर्ण की हैं। कॉलेज की पढ़ाई के लिए मानद डॉक्‍टरेट, एम.टी. कारमेल कॉलेज, बैंगलोर में भी दाखिला लिया और बी.ए. में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की हैं।

उसके बाद उन्‍होंने राजकीय लॉं कॉलेज, बैंगलोर में एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया और एलएलबी की डिग्री हासिल की हैं।

मार्ग्रेट आल्‍वा का शुरूआती करियर (Margaret Alva Career)

आल्‍वा एक कुशल वकील रही हैं, और अपनी इसी वकालत के बलबूते एक वकील के रूप में अपने काम को कल्‍याणकारी संगठनों में शामिल होने के लिए इस्‍तेमाल किया। और समाज के लिए किये गए अपने कामों की वजह से मार्ग्रेट आल्‍वा युवा महिला ईसाई संघ की अध्‍यक्ष बनीं।

कुछ ही समय बाद मार्ग्रेट आल्‍वा ने करूणा गैर-सरकारी संगठन की स्‍थापना की, जो महिलाओं और बच्‍चों से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित थी और बच्‍चों और महिलाओं के लिए काम करती थी.

1986 में आल्‍वा में यूनिसेफ द्धारा दक्षिण एशिया के बच्‍चों पर हुई प्रथम कांफ्रेंस तथा महिला विकास पर हुई सार्क देशों की मंत्री स्‍तर की बैठक की सभापति निर्वाचित हुई।

मार्ग्रेट आल्‍वा का परिवार (Margaret Alva Family)

पिता का नाम (Father’s Name)स्‍व. पी.ए. नाजरेथ
माता का नाम (Mother’s Name)स्‍व. ई.एल. नाजरेथ
पति (Husband)निरंजन आल्‍वा
बेटा (Son)निरेत आल्‍वा (बड़ा), निखिल आल्‍वा (छोटा)
बेटी (Daughter)ज्ञात नहीं

मार्ग्रेट आल्‍वा का राजनैतिक करियर (Margaret Alva Political Career)

  • अप्रैल 1974 में, आल्‍वा को कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में राज्‍यसभा के लिए चुना गया था इसके बाद फिर लगातार तीन बार 1980, 1986 और 1992 में राज्‍यसभा के लिए चुनी गई थी।
  • अल्‍वा ने 1975 और 1977 के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्‍त सचिव के रूप में कार्य किया हैं।
  • साल 1978 और 1980 के बीच कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के रूप में कार्य किया।
  • वर्ष 1983-85 के मध्‍य वह राज्‍यसभा की उपाध्‍यक्ष भी रही हैं।
  • 1984-85 के मध्‍य वह संसदीय मामलों के मंत्रालयो में केंद्रीय राज्‍य मंत्री और खेल और महिला और बाल विकास, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक शाखा के रूप में कार्य किया।
  • मार्ग्रेट आल्‍वा विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री भी रह चुकी हैं।
  • साल 1991 और 1993-96 में कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन और संसदीय मामलों के राज्‍य मंत्री में भी कार्य किया हैं।
  • साल 1999 मे उत्‍तर कन्‍नड़ निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बनीं।
  • साल 2004 और 2009 के बीच अल्‍वा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के रूप में कार्य किया हैं।
  • 6 अगस्‍त 2009 को अल्‍वा उत्‍तराखंड की पहली महिला राज्‍यपाल बनाया गया था।
  • 12 मई 2012 से 5 अगस्‍त 2014 तक राजस्‍थान राज्‍य की राज्‍याल बनाया गया था
  • 7 जुलाई 2014 से 15 जुलाई 2014 तक गुजरात राज्‍य की राज्‍यपाल बनाया गया था1
  • 12 जुलाई 2014 से 7 अगस्‍त 2014 तक वह गोवा के राज्‍यपाल के रूप में काम कर चुकी हैं।

उपराष्‍ट्रपति पद के लिए उम्‍मीदवार घोषित होना

  • एनडीए ने मार्गरेट अल्‍वा को उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवार के पद पर चयनित किया।
  • बंगाल के कार्यरत राज्‍यपाल जगदीप धनकड़ को एनडीए ने उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के रूप में खड़ा किया हैं।
  • जैसे ही इनके नाम की घोषणा हुई उसी के साथ-साथ अगले ही दिन विपक्षी पार्टियों ने भी अपना उम्‍मीदवार उपराष्‍ट्रपति के लिए सामने लाया है।
  • एनसीपी के अध्‍यक्ष शरद पवार ने मार्गरेट अल्‍वा के नाम की घोषणा उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के रूप में कर चुकी हैं।

उपराष्‍ट्रपति चुनाव 2022 – (कौन और कैसे चुना जाता हैं उपराष्‍ट्रपति को?

भारत के अगले उपराष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं. उपराष्‍ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई हैं.

6 अगस्‍त को चुनाव होना हैं. अगर एक से अधिक उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में आमने सामने आते हैं तो उपराष्‍ट्रपति पद के लिए 6 अगस्‍त को चुनाव होगा.

इसी दिन मतगणना भी होगी. एनडीए के पास उपराष्‍ट्रपति चुनाव में अपने उम्‍मीदवार को जीताने के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले राजग के पास पर्याप्‍त संख्‍या बल हैं. इसके अतिरिक्‍त राष्‍ट्रपति चुनाव की तरह इस चुनाव में भी बीजेपी को कुछ गैर कांग्रेसी विपक्षी दलो जैसेी बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन मिलने का भरोसा बना हुआ है.

उपराष्‍ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल, संसद के दोनों सदनों – लोकसभा और राज्‍यसभा के सदस्‍य होते हैं.

अभी के समय में बीजेपी के पास लोकसभा मे 303 सदस्‍य है. जबकि राज्‍यसभा में उसके 91 सदस्‍य हैं. दोनों को मिला के इनके पास 394 सदस्‍य हैं जो की पूर्ण बहुत से भी ज्‍यादा हैं।

राज्यसभा में इन 91 सदस्‍यों के अलावा 5 मनोनीत सदस्‍य भी बीजेपी उम्‍मीदवार को ही वोट देंगे जैसा कहा जा रहा हैं.

मार्ग्रेट अल्‍वा को प्राप्‍त सम्‍मान (Margaret Alva Honor’s)

मार्गरेट अल्‍वा को मर्सी रवि के अवॉर्ड से साल 2012 में सम्‍मानित किया गया था। एक महिला होने के बाद भी इनको इनके राजनैतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ कार्य हेतु इनको सम्‍मानित किया गया।

FAQ:

मार्ग्रेट आल्‍वा कौन हैं?

मार्ग्रेट आल्‍वा पूर्व सांसद, राज्‍यमंत्री, और राज्‍यपाल रहीं हें. इनको विपक्षी पार्टी की तरफ से उपराष्‍ट्रपति के पद के उम्‍मीदवार के रूप में चुना गया है।

मार्ग्रेट आल्‍वा की आयु क्‍या हैं?

मार्ग्रेट आल्‍वा की आयु 80 साल हैं और इनका जन्‍म 14 अप्रैल 1942 को हुआ था।

इन्‍हें भी पढ़े:-

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “Margaret Alva Biography in Hindiपसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment