संकेत सरगर जीवन परिचय | Sanket Sargar Biography in Hindi 2022

संकेत सरगर का जीवन परिचय (करियर, नेटवर्थ, पेशा, विवाद, गर्लफ्रेंड, पत्‍नी, पुरस्‍कार, उम्र, जाति, निक नेम, नागरिकता) Sanket Sargar Biography in Hindi [height, weight, date of birth, birth place, family, education, filmy career, net worth, professtion, girlfriend, wife, age, caste, nick name, nationality]

संकेत सरगर का पूरा नाम संकेत महादेव सरगर हैं। इन्‍होंने Commonwealth Games 2022 में 55 किलो वेट कैटेगरी में देश को सिल्‍वर मेडल दिलाया हैं। आइये आज आपको इनके बारे में यानी की Sanket Sargar Biography के बारे में बताते है।

संकेत सरगर को पिछले साल अक्‍टूबर में एनआईएस पटियाला में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए चुना गया था। वह कोल्‍हापुर के शिवाजी विश्‍वविद्यालय में इतिहास के छात्र हैं। संकेत ने खेलों इंडिया यूथ गेम्‍स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स 2020 मे स्‍वर्ण पदक जीता
था।

संकेत सरगर जीवन परिचय | Sanket Sargar Biography in Hindi 2022

संकेत सरगर का जीवन परिचय

नाम (Name)संकेत महादेव सरगर
निक नेम (Nick Name)संकेत सरगर
जन्‍म (Date of Birth)16 अक्‍टूबर 2000
जन्‍म स्‍थान (Place of Birth)सांगली, महाराष्‍ट्र
उम्र (Age)21 वर्ष
जाति (Caste)क्षत्रिय
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्‍दू
लम्‍बाई (Height)5 फीट 13 इंच
वजन (Weight)55 किलो
शिक्षा (Education)इतिहास के छात्र
स्‍कूल का नाम (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)शिवाजी यूनिवर्सिटी
पेशा (Profession)वेटलिफि्टंग प्‍लेयर
वैवाहिक स्थिति (Matrial Status)अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfiends)अभी तक नहीं
संपत्ति (Net Worth)1 करोड़

संकेत सरगर का जन्‍म और शुरूआती जीवन

संकेत सरगर का जन्‍म 16 अक्‍टूबर 2000 को महाराष्‍ट्र में सांगली में हुआ। वहीं पर उन्‍होंने अपना बचपन बिताया हैा।

संकेत सरगर की शिक्षा [Sanket Sargar Education]

संकेत सरगर ने अपनी बचपन तक की शिक्षा महाराष्‍ट्र में सांगली से की। इन्‍होंने शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्‍हापुर से अपना ग्रेजुएशन किया था।

संकेत सरगर का परिवार [Sanket Sargar Family]

संकेत सरगर के परिवार में उनके पिता महादेव सरगर है। संकेत के पिता महादेव सरगर महाराष्‍ट्र में संगरूर के मेन मार्केट मे पान और चाय की दुकान चलाते हैं।

संकेत भी पापा के कामो में हाथ बंटाते हैं। संकेत दो भाई और एक बहन है। उनकी छोटी बहन भी खेलों इंडिया कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में महाराष्‍ट्र के लिए गोल्‍ड जीत चुकी हैं।

पिता का नाम (Father’s Name)महादेव सरगर
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं

संकेत महादेव सरगर करियर [Sanket M Sargar Career]

जैसे की आप जानते ही होंगे संकेत एक ताकतवर भारतीय वेटलिफ्टर हैं। आइये जानते हैं उनका अब तक का सफर कैसा रहा।

2021 कॉमन वेल्‍थ वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप जो की ताशकंट में हुई थी उसमें संकेत महादेव सागर ने वेटलिफ्टिंग में स्‍वर्ण पदक हासिल किया था। उन्‍होंने ये पदक 55 किग्रा वर्ग में हासिल किया था।

संकेत महादेव सरगर के नाम राष्‍ट्रीय और कॉमनवेल्‍थ में सबसे बड़ा 256 किग्रा का कीर्तिमान हासिल किया 55 किग्रा वर्ग में।

संकेत ने खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स 2020 में हिस्‍सा लिया था उसमें जीत हासिल की थी1

2020 खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स में भी संकेत कमाल का प्रदर्शन करके जीत हासिल की थी।

1 KG के अंर से गोल्‍ड जीतने से चुके

स्‍नैच के पहले प्रयास में ही संकेत ने 107 किग्रा का वजन उठाया. जिसके बाद दूसरे प्रयास में उन्‍होने 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा का वजन उठाया. संकेत ने क्‍लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 135 किग्रा का वजन उठाया हैं।

लेकिन, उनका दूसरा और तीसरा प्रयास विफल रहा. वे 248 किग्रा के साथ वो दूसरे स्‍थान पर रहे. मलेशियाई वेटलिफ्टर ने इस कैटेगरी में कुल 249 किग्रा वेट उठाया और सिर्फ 1 किग्रा के अंर से संकेत से गोल्‍ड मेडल जीतने से चुक गए.

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 मे सिल्‍वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

21 वर्षीय ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में सिल्‍वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया हैं. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हुए राष्‍ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्‍वर्ण जीतने वाले और तीन बार के राष्‍ट्रीय चैपियन संकेत महादेव स्‍वभाव से काफी शर्मीले हैं.

इस साल फरवरी में हुए सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में संकेत ने 256 किग्रा (स्‍नैच में 113 किग्रा और क्‍लीन एंड जर्क में 143 किग्रा) उठाकर कॉमनवेल्‍थ और राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था. बता दें कि पिछली बार राष्‍ट्रमंडल खेलों में सतीश शिवलिंगम और रंगला वेंकट राहुल ने भारत के लिए स्‍वर्ण पदक जीता था.

हालांकि संकेत स्‍वर्ण पदक के उस क्रम को जारी रखने में कामयाब नहीं हुए.

संकेत सरगर को मिले पुरस्‍कार [Sanket Sargar Awards]

  • 2022 में कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में जीता सिल्‍वर मैडल।
  • सिंगापुर इंटरनेशनल 2022 में भी गोल्‍ड मेडल जीत चुके हैं।
  • 2021 में एनआईएस पटियाला में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए चुना गया था।
  • खेलों इंडिया यूथ गेम्‍स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स 2020 में स्‍वर्ण पदक जीता था।

FAQ:

Sanket Sargar कौन है?

Sanket Sargar एक भारतीय वेटलिफ्टिंग प्‍लेयर हैं। जिन्‍होंने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में 55 किग्रा वेट कैटेगरी में देश को सिल्‍वर मेडल दिलाया हैं।

संकेत सरगर कहॉं के रहने वाले है?

संकेत सरगर महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर के रहने वाले हैं।

संकेत सरगर के पिता का क्‍या नाम हैं?

महादेव सरगर

इन्‍हें भी पढ़े:-

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “ संकेत सरगर जीवन परिचय | Sanket Sargar Biography in Hindi 2022पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment