श्रद्धा आर्य का जीवन परिचय | Shraddha Arya Biography in Hindi

श्रद्धा आर्या का जीवन परिचय, जीवनी, उम्र, हाइट, शादी, पति, परिवार, जाती (Shraddha Arya Biography in Hindi, age, family, boyfriend, marriage, movies, Shraddha Arya husband)

श्रद्धा आर्या एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है टेलीविजन धारावाहिक “तुम्हारी पाखी” में पाखी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है।

इन्होंने हिंदी, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया इसके अलावा भी कुछ रियल्टी शो में भी भाग ले चुकी हैं।

श्रद्धा ने कई टीवी सीरियल और विज्ञापनों में काम किया इसके अलावा वह गानों के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। श्रद्धा को टीवीएस स्कूटी, पीयर्स, जॉनसन एंड जॉनसन आदि जैसे विभिन्न लोकप्रिय ब्रांडों के लिए टेलीविजन विज्ञापनों में देखा गया है।

श्रद्धा आर्या का जीवन परिचय | Shraddha Arya Biography in Hindi

Table of Contents

श्रद्धा आर्या का जीवन परिचय/बॉयोडाटा

नाम (Full Name)श्रद्धा आर्या
जन्‍म तारीख (Date of Birth)17 अगस्‍त 1987
उम्र (Age)33 साल
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)नई दिल्‍ली, भारत
गृहनगर (Home Town)नई दिल्‍ली, भारत
शिक्षा (Education)अर्थशास्‍त्र में मास्‍टर ऑफ आर्टस
स्‍कूल (School)हंस राज मॉडल स्‍कूल, नई दिल्‍ली
कॉलेज (College)दिल्‍ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, नई दिल्‍ली मुंबई विश्‍वविद्यालय, मुंबई
राशि (Zodiac Sign)सिंह राशि
लंबाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight)54 किग्रा
ऑंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
धर्म (Religion)हिन्‍दू
पेशा (Profession)मॉडल, अभिनेत्री
बॉयफ्रेंड (Boyfriend’s)जयंत रत्‍ती (मंगेतर, अटलांटा जॉर्जिया में Techject Inc. के मालिक) आलम मक्‍कड़ (वकील और उद्यमी)
शुरूआत (Debut)फिल्‍म (तमिल): कल्‍वानिन कधाली (2006)
फिल्‍म (बॉलीवुड): निशब्‍द (2007)
फिल्‍म (तेलुगु): गोदाव (2007)
फिल्‍म (मलयालम): वंदे मातरम (2010)
फिल्‍म (पंजाबी): बंजारा (2018)
टीवी: इंडियाज बेस्‍ट सिनेस्‍टार्स की खोज (2004)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date)16 नवंबर 2021

श्रद्धा आर्या का जन्म एवं शुरुआती जीवन

श्रद्धा आर्या का जन्म 17 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ था श्रद्धा का बचपन दिल्ली में व्यतीत हुआ है उन्हें अपने बचपन से ही अभिनय में बहुत रुचि थी।

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हंसराज मॉडल स्कूल, नई दिल्ली से की एक बच्चे के रूप में वह हमेशा प्रतिस्पर्धी थी और उसने कई स्कूल प्रतियोगिताएं जीती। जब वह एक किंडरगार्डन में थी तो उसे अपना पहला पुरस्कार मिला।

उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड इकोनॉमिक्स में भाग लिया और मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की।

उन्होंने 2004 में “इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज” के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की। उसके बाद से उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

श्रद्धा आर्या का परिवार (Shraddha Arya Family)

श्रद्धा के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन भी है श्रद्धा ने अपने माता-पिता के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कि हैं।उनकी बहन का नाम दिव्या आर्या है और वह अपनी बहन और फैमिली के साथ समय बिताना पसंद करती है। श्रद्धा अपने परिवार के साथ की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

श्रद्धा आर्या का मंगेतर और बॉयफ्रेंड (Shraddha Arya Boyfriend)

श्रद्धा आर्य और जयंत रत्ती

जानकारी के अनुसार अभिनेत्री श्रद्धा आर्य अपने जीवन में सर्वप्रथम जॉर्जिया के अटलांटा में स्थित टेकजेक्ट इंक के मालिका जयंत रत्ती के साथ रिलेशनशिप में आई थी और वर्ष 2015 में उन्होंने उनसे सगाई भी करनी थी।

परंतु उनका रिश्ता बहुत अधिक समय तक नहीं चल सका और उनकी सगाई के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच आपसी अनबन हो गई जिसके चलते वह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

श्रद्धा आर्य और आलम मक्कड़

इसके बाद अभिनेत्री श्रद्धा आर्य आलम मक्कड़ के साथ रिलेशनशिप में आए जो कि एक उद्यमी और वकील है, और उन्होंने आलम मक्कड़ के साथ टीवी रियलिटी शो नच बलिए-9 में भी हिस्सा लिया था।

नच बलिए शो के दौरान ही अभिनेत्री श्रद्धा आर्य और आलम मक्कड़ ने एक दूसरे से सगाई भी कर ली थी परंतु बाद में एक साक्षात्कार में श्रद्धा ने यह खुलासा किया है कि उनकी सगाई शो का एक हिस्सा थी और कुछ नहीं।

इसके करीब एक माह साल के अंतराल में ही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और आलम मत कर अपने आप ही कारणों के चलते एक दूसरे से अलग होकर अपने-अपने रास्तों में आगे बढ़ गए।

कौन है श्रद्धा आर्य का पति? (Who is Shraddha Arya husband)

श्रद्धा और और राहुल शर्मा नागल की प्रेम कहानी

आलम मक्कड़ से अलग होने के पश्चात अभिनेत्री श्रद्धा आर्य की मुलाकात राहुल शर्मा नागल से हुई जो कि एक भारतीय नेवल ऑफिसर हैं।

इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे समय के साथ उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने फिर एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया।

अपने इसी फैसले को हकीकत में बदलने के लिए 16 नवंबर 2021 को अभिनेत्री श्रद्धा आर्य और राहुल शर्मा नागल ने एक-दूसरे से विवाह कर लिया।

इसे भी पढ़ें:- सपना गिल का जीवन परिचय

श्रद्धा आर्या का कैरियर (Career)

श्रद्धा आर्य ने अपने करियर की शुरुआत एक तमिल फिल्म “Kalvanin kadhali” के साथ 2006 में की थी तमिल फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने एक तेलुगु फिल्म “गोदावा” में काम किया जो 2007 में रिलीज हुई थी।

श्रद्धा आर्या के बॉलीवुड कैरियर की बात करें तो उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है। उस फिल्म का नाम निशब्द है जो 2007 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा भी इन्होंने तेलुगू, कन्नड़ तथा पंजाबी फिल्मों में काम किया है।

श्रद्धा आर्या का कैरियर (Career)
Shraddha Arya Career

इन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध “तुम्हारी पाखी” नाम की एक हिंदी टीवी सीरियल से मिली जिसमें उन्होंने पाखी शेखावत का किरदार निभाया था यह किरदार लोगों को बहुत पसंद आया और सब लोगों ने उनके एक्टिंग को भी बहुत पसंद किया। यह शो 1 साल तक चला 2013 से 2014 तक।

फिलहाल श्रद्धा आर्य जी टीवी पर आने वाले हिंदी टीवी सीरियल कुंडली भाग्य का हिस्सा बनी हुई है और वे इसमें प्रीता नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही है उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

श्रद्धा आर्या की पसंद और नापसंद

पसंदीदा अभिनेता (Actor)ऋतिक रोशन और सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Actress)माधुरी दीक्षित
पसंदीदा गायक (Singer)नेहा कक्‍कड़
पसंदीदा खेल (Games)ज्ञात नहीं
पसंदीदा रंग (Colour)लाल, काला और पिंक
पसंदीदा भोजन (Food)राजमा चावल
पसंदीदा फल (Fruits)ज्ञात नहीं
रूचि (Hobbies)घूमना, डांस करना और मस्‍ती करना

श्रद्धा आर्या पुरूस्‍कार और उपलब्धियॉं

  • श्रद्धा आर्या को वर्ष 2020 में टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में बेस्ट अभिनेत्री के लिए लायंस गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • श्रद्धा को ग्लैमर और स्टाइल पुरस्कार से नवाजा गया।
  • उन्हें बेस्ट टेलीविजन अभिनेत्री के लिए वर्ल्ड डिजिटल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • श्रद्धा आर्य को जी रिश्ते पुरस्कार से सम्मानित किया गय।
  • वर्ष 2022 में श्रद्धा आर्य को दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार से नवाजा गया।

श्रद्धा आर्या से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • श्रद्धा आर्या का जन्म और परवरिश दिल्ली में हुई है।
  • उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत टेलीविजन रियलिटी शो “इंडियाज बेस्ट सिनेमा स्टार्स की खोज” से की थी। वै इस प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंची थी।
  • श्रद्धा आर्या पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है।
  • वह टेलीविजन की कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने साउथ की सभी भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।
  • 2018 में वे पंजाबी फिल्म बंजारा में नजर आई।
  • मनोनीत कॉमेडी टेलीविजन शो मजाक मजाक में को होस्ट भी किया है। यह शो लाइफ ओके पर प्रसारित होता है।
  • 2019 में आर्य अपने बॉयफ्रेंड आलम कक्कड़ के साथ नजर बलिए 9 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थी।
  • श्रद्धा आर्या को कुंडली भाग्य टीवी सीरियल में उनकी शानदार एक्टिंग के कारण 2017 में रिश्ते ज़ी सिने अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • श्रद्धा कई ब्रांड के लिए विज्ञापन कर चुकी है।
  • वह हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी है।

श्रद्धा आर्या की कुल संपत्ति (Shraddha Arya Net Worth)

कुल संपत्ति$6 मिलीयन
संपत्ति भारतीय रुपयों में₹49 करोड़
वार्षिक आय₹5 करोड़ +
मासिक आय₹35-40 लाख
फीस प्रति एपिसोड₹1 लाख +
आय के स्रोतअभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया (Social Media)

InstagramShraddha Arya
TwitterShraddha Arya
FacebookShraddha Arya
WikipediaShraddha Arya

FAQ:

श्रद्धा आर्य का पति कौन है?

श्रद्धा आर्या के पति का नाम राहुल शर्मा है और वह नेवी में काम करते हैं।

श्रद्धा आर्या की शादी कब हुई?

श्रद्धा आर्या की शादी 16 नवंबर 2021 को हुई।

श्रद्धा आर्या का जन्म कब और कहां हुआ था?

श्रद्धा आर्या का जन्म 17 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ था।

इन्‍हें भी पढ़ेंं

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “श्रद्धा आर्या का जीवन परिचय | Shraddha Arya Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment