तापसी पन्‍नू का जीवन परिचय | Taapsee Pannu Biography In Hindi

तापसी पन्‍नू का जीवन परिचय, उम्र, हाइट, बॉयफ्रेंड, शादी, संपत्ति, शिक्षा, कौन हैं तापसी पन्‍नू, परिवार, पति, जाति, बच्‍चे (Taapsee Pannu Biography In Hindi, Age, Height, Boyfriend, Marriage dat, Net worth, Education, Family, Husband, Caste, Children’s)

तापसी पन्‍नू भारतीय एक्‍ट्रेस और मॉडल हैं जिन्‍होंने हिंदी के अलावा तमिल तेलुगु मलयालम जैसी फिल्‍मों में काम किया हैं। तापसी पन्‍नू की फिल्‍मी पर्दे पर एक्टिंग बेहद जबरदस्‍त हैं जिसके कारण लोग उन्‍हें देखना पसंद करते हैं।

तापसी पन्‍नू ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स भी किया हैं। तापसी पन्‍नू बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में साल 2013 में आई फिल्‍म ‘चश्‍में बद्दूर’ (2013) से डेब्‍यू किया था।

उन्‍हें हसी मजाक में एक नाम ‘फ्लॉप नायकों की देवी’ दिया जाता हैं। जो उन्‍हें इसलिए दिया जा रहा हैं क्‍योंकि उन्‍होंने कई दक्षिण-भारतीय फ्लॉप नायकों के साथ काम किया हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें तापसी पन्‍नू के जीवन परिचय (Taapsee Pannu Biography In Hindi) के बारें में

तापसी पन्‍नू का जीवन परिचय | Taapsee Pannu Biography In Hindi
Taapsee Pannu Biography in Hindi

तापसी पन्‍नू का जीवन परिचय हिंदी में

नाम (Name)तापसी पन्‍नू
उपनाम (Nick Name)मैगी, ग्‍लैम-गुडि़या, फ्लॉप नायकों की देवी
जन्‍म तारीख (Date of Birth)1 अगस्‍त 1987
उम्र (Age)34 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)नई दिल्‍ली, भारत
गृहनगर (Home town)लुधियाना, पंजाब, भारत
शिक्षा (Education)कंप्‍यूटर विज्ञान में बी.टेक
स्‍कूल (School)माता जय कौर पब्लिक स्‍कूल, अशोक विहार, दिल्‍ली
कॉलेज (College)गुरू तेग बहादुर इंस्टिटयूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, नई दिल्‍ली
राशि (Zodiac Sign)सिंह राशि
लंबाई (लगभग) (Height)5 फीट 4 इंच
ऑंखो का रंग (Eye Colour)गहरे भूरे रंग
बालों का रंग (Hair Colour)काला
धर्म (Religion)सिख धर्म
जाति (Caste)सिख जाट
नागरिकता (Nationality)भारतीय
पेशा (Profession)अभिनेत्री, मॉडल
बॉयफ्रेंड (Boyfriend’s)महत राघवेंद्र (तमिल फिल्‍म अभिनेता) माथियास बो (डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी)
शुरूआत (Debyu)फिल्‍म (तेलुगू): झुमंडी नादम (2010) फिल्‍म (तमिल): आदुकलम (2011) फिल्‍म (मलयालम): डबल्‍स (2011) फिल्‍म (बॉलीवुड): चश्‍में बद्दूर
सैलरी (Income)60-70 लाख रूपए/महीना
संपत्ति (Net worth)6 करोड़ रूपए

तापसी पन्‍नू का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन

फिल्‍मों में अपनी पहचान बनाने वाली तापसी पन्‍नू का जन्‍म 1 अगस्‍त 1987 को भारत की राजधानी नई दिल्‍ली में हुआ था। वह पंजाबी मूल से संबंध रखती हैं। जिनके पिता का नाम दिलमोहन सिंह पन्‍नू हैं जो कि रिटायर्ड रियल एस्‍टेट एजेंट हैं। तथा उनकी मां का नाम निर्मलजीत हैं जो कि एक ग्रहणी हैं। इसके अलावा तापसी पन्‍नू के परिवार में उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम शगुन हैं।

इन्‍हें मॉडलिंग का बहुत शौक था तो यह अपनी एक्‍स्‍ट्रा कमाई के लिए मॉडलिंग व विज्ञापन में कार्य करती थी। मॉडलिंग के दौरान उन्‍होंने कई विज्ञापन भी किए हैं, इससे इन्‍हे काफी लोकप्रियता प्राप्‍त हुई। मॉडलिंग के दौरान साल 2008 में इन्‍हें पेंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्‍यूटीफुल स्किन का खिताब दिया गया।

तापसी पन्‍नू की शिक्षा (Taapsee Pannu Education)

तापसी पन्‍नू की शुरूआती पढ़ाई ‘जय माता कौर पब्लिक विद्यालय अशोक बिहार’ से पूरी हुई। इन्‍हें बचपन से नृत्‍य करना पसंद था। जब ये कक्षा चार में थी तब से इन्‍होंने भरतनाटयम तथा कत्‍थक सीखना शुरू कर दिया। जिसे उन्‍होंने करीब 8 साल में सीख लिया। इसके बाद इन्‍होंने अपनी ग्रेजुएशन ‘गुरू तेग बहादुर इंस्‍टीटयूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी’ से कंप्‍यूटर साइंस में पूरी की।

तापसी पन्‍नू का परिवार (Taapsee Pannu Family)

पिता का नाम (Father’s Name)दिलमोहन सिंह पन्‍नू
माता का नाम (Mother’s Name)निर्मलजीत पन्‍नू
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)शगुन पन्‍नू (छोटी)

तापसी पन्‍नू का बॉयफ्रेंड (Taapsee Pannu Boyfriend’s)

तापसी दो साल तक तमिल अभिनेता, महत राघवेंद्र के साथ रिश्‍ते में थी। वह तब साकिब सलीम (अभिनेता) के साथ डेटिंग करने की सूचना मिली थी। हालांकि, अभिनेता ने बाद में डेटिंग अफवाहों का खंडन किया और कहा कि वे सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त थे।

तापसी के डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो के साथ भी संबंध होने की अफवाह थी। हालांकि, कुछ समय बाद गलतफहमियों के कारण यह जोड़ी टूट गई।

इसे भी पढ़ें:- निमृत कौर आहलूवालिया का जीवन परिचय

तापसी पन्‍नू का करियर (Taapsee Pannu Carrier)

तापसी ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरूआत 2004 में चैनल वी के टैलेंट शो गेट गॉर्जियस मे भाग लेकर की थी। इसके बाद उन्‍होंने कई प्रिंट और टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया।

साल 2008 में, उन्‍होंने ‘मिस इंडिया’ सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया और ‘पैंटालून्‍स फेमिना मिस फ्रेश फेस’ और ‘सफी फेमिना मिस ब्‍यूटीफुल स्किन’ का खिताब जीता।

बाद में, उन्‍होंने ‘रिलायंस ट्रेंड्स’, ‘कोका-कोला, पैंटालून, टाटा डोकोमो और वर्धमान जैसे ब्रांडों का समर्थन किया।

साल 2010 में तापसी ने मॉडलिंग छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया। उन्‍होंने तेलुगु फिल्‍म ‘झुमंडी नादम’ से अभिनय की शुरूआत की।

उसी वर्ष, तापसी ने तमिल में अपनी शुरूआत फिल्‍म ‘आदुकलम’ से की। फिल्‍म एक बड़ी व्‍यावसायिक सफलता थी और दर्शकों ने तापसी के अभिनय की प्रशंसा की।

तापसी पन्‍नू का जीवन परिचय | Taapsee Pannu Biography In Hindi
तापसी पन्‍नू और शगुन पन्‍नू

साल 2011 में, उन्‍होंने अपनी मलयालम फिल्‍म की शुरूआत फिल्‍म ‘डबल्‍स’ से की। जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

साल 2013 में तापसी ने ‘चश्‍मे बददूर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इसके बाद, उन्‍होंने बेबी, पिंक, रनिंग शादी, दिल जंगली और जुडवा 2 जैसी फिल्‍मों में अभिनय किया।

साल 2018 में, बॉलीवुड फिल्‍म ‘सूरमा’ में ‘हरप्रीत’ के रूप में उनकी भूमिका को दर्शकों द्धारा उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था।

साल 2019 में, तापसी ने तुषार हीरानंदानी की जीवनी नाटक ‘सांड की आंख’ में ‘प्रकाश तोमर’ की भूमिका निभाई।

तापसी पन्‍नू की सुपरहिट फिल्‍में (Taapsee pannu Movies)

सालफिल्‍मेंकिरदार
2010झुम्‍मांडीश्राव्‍या
2013चश्‍मे बद्दूरसीमा
2017द गाजी अटैकअनन्‍या
2017नाम शबानाशबाना खान
2018सूरमाहरप्रीत
2018मुल्‍कआरती मोहम्‍मद

पुरस्‍कार और सम्‍मान (Taapsee Pannu Awards)

  • फिल्‍म मिस्‍टर परफेक्‍ट के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री (जूरी) के लिए संतोषम फिल्‍म पुरस्‍कार
  • फिल्‍म चश्‍मे बददुर के लिए 2013 में साउथ अफ्रीका इंडिया फिल्‍म और टेलीविजन अवार्ड।
  • फिल्‍म आरम्‍भन के लिए 2014 में Most Enthusiastic Female Performer का अवार्ड।
  • साल के उभरते सितारे के लिए 2017 में लकस गोल्‍डन रोज अवार्ड मिला।
  • 2017 में IIFA अवार्ड मिला हैं।
  • 2020 में बदला फिल्‍म के लिए बेस्‍ट फीमेल एक्‍टर के लिए जी सिने अवार्ड मिला।
  • फिल्‍म सांड की आंख के लिए 2020 में फिल्‍म फेयर अवार्ड मिला।
  • फिल्‍म थप्‍पड़ के लिए 2021 में फिल्‍म फेयर अवार्ड मिला हैं।

तापसी पन्‍नू की कुल संपत्ति (Taapsee Pannu Net Worth 2022)

कुल संपत्ति (Total Networth 2022)$6 मिलियन
कुल संपत्ति रूपयों में (Net Worth in Indian Rupees)45 करोड़ रूपये
वेतन (Salary/Income)4 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)30 लाख +

तापसी पन्‍नू के विवाद (Taapsee Pannu Controversy)

वर्ष 2012 में चर्चा थी कि चेन्‍नई में आयोजित फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार कार्यक्रम के उपरांत कॉलीवुड अभिनेता राघवेंद्र और टॉलीवुड अभिनेता मांचू मनोज के बीच लड़ाई का मुख्‍य कारण तापसी पन्‍नू थी।

3 मार्च 2021 को आयकर विभाग ने अनुराग कश्‍यप, तापसी पन्‍नू और विकास बहल के घर पर छापेमारी की तो पता चला की 650 करोड़ अवैध धन राशि मिली। इसके अलावा आई टी विभाग के अधिकारियों ने खुलासा किया की 350 करोड़ रूपये भी मिले जिसका कोई हिसाब नहीं मिला। वहीं तापसी पन्‍नू के नाम पर 5 करोड़ की कैश रिसिप्‍ट रिकवर होने का दावा भी किया गया।

तापसी पन्‍नू फोटो (Taapsee Pannu Photo)

तापसी पन्‍नू का जीवन परिचय | Taapsee Pannu Biography In Hindi

तापसी पन्‍नू से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियॉं

  • तापसी पन्‍नू एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जिन्‍हें बॉलीवुड, तमिल, मलयालम, और तेलुगू फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम करने के लिए जाना जाता हैं।
  • उनका जन्‍म दिल्‍ली के एक पंजाबी मध्‍यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
  • तापसी पन्‍नू पढ़ाई के दौरान स्‍कूल में होने वाले दौड़ प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भाग लिया करती थी और दौड़ प्रतियोगिता की फर्स्‍ट विनर रही।
  • तापसी पन्‍नू ने अपने कॉलेज के दिनों में अपने अतिरिक्‍त खर्च का प्रबंध करने के लिए विभिन्‍न विज्ञापनों में मॉडलिंग किया।
  • तापसी पन्‍नू ने बिरजू महाराज से 8 वर्षों तक कथक डांस की ट्रेनिंग ली।
  • तापसी पन्‍नू अपने पढ़ाई के दौरान बहुत होनहार छात्रा थी और उस समय उनका अभिनेत्री बनने का कोई सपना नहीं था।
  • तापसी पन्‍नू कार्टून देखने की बहुत बड़ी शौकीन हैं।
  • उन्‍होंने अपने तमिल फिल्‍म करियर की शुरूआत वर्ष 2011 की तमिल फिल्‍म ‘अदाकुलम’ से की। इस फिल्‍म में उनके किरदार को लोगों द्धारा खूब सराहा गया।
  • तापसी पन्‍नू साऊथ इंडियन की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने वर्ष 2011 में सात फिल्‍मों में काम किया हैं।
  • तापसी पन्‍नू के करीबी दोस्‍त उनके घुंघराले बालों की वजह से उन्‍हें मैग्‍गी के नाम से पुकारा करते हैं।
  • तापसी पन्‍नू अपने फिटनेस को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से जिम और योगा करती हैं।

FAQ:

तापसी पन्‍नू का धर्म कौन सा हैं?

तापसी पन्‍नू जाट सिख परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं।

तापसी पन्‍नू की बहन कोन हैं?

शगुन पन्‍नू

तापसी पन्‍नू का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

तापसी पन्‍नू का जन्‍म 1 अगस्‍त 1987 को भारत की राजधानी नई दिल्‍ली में हुआ था।

तापसी पन्‍नू की उम्र कितनी हैं?

34 साल (2022 में)

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “तापसी पन्‍नू का जीवन परिचय | Taapsee Pannu Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment