WhatsApp पर आया एक लिंक, क्लिक करते ही 9 लाख गायब 

ऑनलाइन स्‍कैम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे ही मुंबई क एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी से लाखों रूपये का स्‍कैम हो गया

स्‍कैम का शिकार हुई महिला को एक WhatsApp पर लिंक आया था जिसमें उसने बैंक डिटेल्‍स भरा था

जिसके बाद उन्‍होंने बैंक में ऑनलाइन शिकायत करने का फैसला किया

Union Bank की साइट पर शिकायत करते समय उन्‍हें बार बार दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा था

इसी दौरान पीडि़ता ने अपना फोन नंबर डाल दिया था जिसके बाद उनके नंबर पर दो कॉल्‍स भी आये

ये कॉल स्‍कैमर का था जिन्‍होंने खुद बैंक एक्‍जीक्‍यूटिव बताया और WhatsApp पर एक लिंक भेजा गया हैं

फिर उन्‍होने उस लिंक को ओपन करने को कहा और अपनी शिकायत दर्ज करने का बोला

और इसी दौरान पीडि़ता से बैंकिंग लॉगिन डिटेल्‍स की जानकारी भी ले ली

इसी गलती का फायदा स्‍कैमर ने उठाया और उनके अकाउंट्स से पैसे ट्रांसफर कर लिए

WhatsApp पर Block करने का नया तरीका