शुभांगी अत्रे (अभिनेत्री) का जीवन परिचय | Shubhangi Atre Biography in Hindi

शुभांगी अत्रे (अभिनेत्री) की जीवनी, शिक्षा, परिवार (माता-पिता, पति), आयु, करियर, तलाक (Shubhangi Atre Biography Hindi, Education, Family (Father-mother, Husband), divorce and career in Hindi)

शुभांगी अत्रे एक भारतीय टेलीविजन एक्‍ट्रेस हैं. वह &टीवी के पॉपुलर शो भाभीजी घर पर हैं’ में निभाए गए अपने किरदार अंगूरी मनमोहन‍ तिवारी या अंगूरी भाभी के लिए जानी जाती हैं। उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत 2007 में कसौटी जिन्‍दगी की सीरियल से की थी।

शुभांगी अत्रे (अभिनेत्री) का जीवन परिचय | Shubhangi Atre Biography in Hindi

शुभांगी अत्रे कौन है? (Who Is Shubhangi Atre?)

भारत के मध्य प्रदेश राज्य के पचमढ़ी जिले में जन्मी शुभांगी अत्रे एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह एक प्रशिक्षित कत्थक डांसर भी हैं।

शुभांगी अत्रे का जीवन परिचय (Shubhangi Atre Biography)

असली नाम (Real Name)शुभांगी अत्रे
निक नेम (Nick Name)शुभांगी
पेशा (Profession)अभिनेत्री
जन्‍म तारीख (Date Of Birth)11 अप्रैल 1981
उम्र (Age)42 साल (2023 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)पचमढ़ी, मध्‍य प्रदेश
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Home Town)इंदौर, महाराष्‍ट्र
स्‍कूल (School)बाल निकेतन उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, इंदौर
कॉलेज (College)होल्‍कर साइंस कॉलेज, इंदौर इंस्‍टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट स्‍टडीज, डीएवीवीए इंदौर
शैक्षणिक योग्‍यता (Education)एम.बी.ए
पदार्पण (Debut)टेलीविजन – कसौटी जिन्‍दगी की (2006)
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Cast)ज्ञात नहीं
पता (Address)मुंबई, महाराष्‍ट्र
रूचि (Hobbies)कुकिंग और डांसिंग
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)तलाकशुदा
शादी की तारीख (Marriage Date)2007

शुभांगी अत्रे का जन्म एवं शुरुआती जीवन

शुभांगी अत्रे का जन्म 11 अप्रैल 1981 को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी जिले में हुआ था उनके पिता का नाम रूपनारायण अत्रे हैं जो कि लोक निर्माण विभाग में पदस्थ थे।

अपने पिता की नौकरी के तबादलों के चलते हुए इंदौर के आसपास के कई इलाकों में रही हैं उनके परिवार में उनकी माता के अलावा एक बहन भी हैं जिनका नाम पूर्वा परे है।

शुभांगी अत्रे की शिक्षा (Subhangi Atre Education)

शुभांगी अत्रे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदौर से प्राप्त की है। उसके पश्चात उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर में दाखिला लिया जहां से उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

अपनी शिक्षा को और आगे बढ़ाते हुए उन्होंने इंदौर के देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय में दाखिला लिया जहां से उन्होंने व्यवसाय प्रबंधन में अपनी स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

👉 यह भी पढ़ें – आलिया सिद्दीकी का जीवन परिचय

शुभांगी अत्रे परिवार (Shubhangi Atre Family)

माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
पिता का नाम (Father’s Name)रूपनारायण अत्रे
बहन का नाम (Sister’s Name)पूर्वा परे (एक्‍सेंचर में विश्‍लेषक)
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)पियूष पूरे
बेटी का नाम (Doughter’s Name)आशि

शुभांगी अत्रे की शादी (Shubhangi Atre Husband)

शुभांगी अत्रे ने वर्ष 2007 में बिजनेसमैन पीयूष पूरी से विवाह किया था इस कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम आशी है।

शुभांगी का ससुराल एमपी के ग्राम पांडल्या में है परंतु अपने बिजनेस के चलते पीयूष पूरी से शादी के बाद वह इंदौर सिफ्ट हो गई और वहीं रहने लगी उनका मायका भोपाल है और उनकी दादी भी वही रहती हैं।

शारीरिक जानकारी (Shubhangi Atre physical Stats)

ऊँचाई (Height)5 फुट 3 इंच
वजन/भार (Weight)56 किलोग्राम (लगभग)
ऑंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला

शुभांगी अत्रे की बेटी (Shubhangi Atre Daughter)

शुभांगी अत्रे जितनी शो में खूबसूरत नजर आती है उतनी ही रियल लाइफ में भी हसीन है और खास बात यह है कि वह 14 साल की एक बेटी की मां है जिनका नाम आशी है।

👉यह भी पढ़ें – धनश्री वर्मा (यजुवेंद्र चहल, पत्नी) का जीवन परिचय

यह बात जानने वाले अक्सर हैरान रह जाते हैं क्योंकि शुभांगी अत्रे को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता लेकिन यह पूरी तरह सच है शुभांगी 14 साल की बेटी की मां है और वह अपनी बेटी के साथ एक शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

शुभांगी अत्रे (अभिनेत्री) का जीवन परिचय | Shubhangi Atre Biography in Hindi
Shubhangi Atre Daughter

शुभांगी अत्रे का तलाक (Shubhangi Atre Devorce)

भाभी जी घर पर हैं की मशहूर अभिनेत्री अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे ने शादी किए 19 साल बाद अपनी पति पीयूष पूरी से अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है।

शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे पिछले एक वर्ष से एक दूसरे से अलग रह रहे थे उनकी एक बेटी भी है जिसकी उम्र 18 वर्ष है।

शुभांगी अत्रे के तलाक की वजह (Subhangi Atre Devorce Cause)

शुभांगी अत्रे ने बताया है कि उनकी शादी में बहुत दिक्कतें आ रही थी जिन्हें वह ठीक नहीं कर सके, एक्टर्स ने कहा “हमें एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते हैं इसलिए हमने एक दूसरे को स्पेस देने और अपनी पर्सनल लाइफ व करियर पर ध्यान देने का फैसला किया”

👉यह भी पढ़ें – सीमा हैदर का जीवन परिचय

उन्होंने आगे कहा “यह अभी भी मुश्किल है मेरा परिवार मेरी पहली प्रायोरिटी थी और हम सभी चाहते हैं कि हमारा परिवार हमारे आस-पास हो लेकिन कुछ मुस्कान की मरम्मत नहीं हो सकती है.”

शुभांगी अत्रे का करियर (Shubhangi Atre Career)

शुभांगी बचपन से ही अब एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी और इसके लिए वह भरपूर प्रयास करती थी लेकिन उनके परिवार ने इसकी इजाजत नहीं दी इसलिए उनका अभिनय करियर की शादी के पश्चात शुरू हुआ।

अपने सपने को पूरा करवाने के लिए वह हमेशा अपने पति की सराहना करती हैं कि कैसे उन्होंने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें उनके सपनों की उड़ान भरने का मौका दिया।

अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों के साथ की और बाद में वर्ष 2006 में उन्हें एकता कपूर के धारावाहिक सो ‘कसौटी जिंदगी की’ के लिए एक भूमिका मिली जो उनकी टेलीविजन करियर की शुरुआत थी।

इसके पश्चात उन्हें धारावाहिक कस्तूरी में करण पटेल के साथ कस्तूरी की मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिला इस सीरियल से ही उन्हें पहचान मिली।

उन्हें वर्ष 2012 में एक फिल्म टू लिटिल इंडियंस में भी अभिनय करते हुए देखा गया था उन्होंने अपनी अभिनय यात्रा के दौरान कई अलग-अलग धारावाहिकों में अपनी भूमिकाएं दी हैं।

वर्तमान में उन्होंने सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी की उनकी भूमिका के लिए उन्होंने काफी लोकप्रियता प्राप्त की है। इस सीरियल में उनके साथ अनीता मिश्रा, आसिफ शेख और विभूति नारायण मिश्रा जैसे सह कलाकार कार्य कर रहे हैं

शुभांगी अत्रे के टीवी सीरियल (Shubhangi Atre Tv Serial)

वर्षटीवी सीरियल का नामकिरदार का नाम
2007कसौटी जिंदगी कीपालचिन वर्मा
2007-2009कस्तूरीकस्तूरी
2010दो हंसों का जोड़ाप्रीति
2013- 2014चिड़ियाघरकोयल
2015 -2016अधूरी कहानी हमारीदेवसेना
2015गुलमोहर ग्रैंडकादंबरी
2016- वर्तमानभाभी जी घर पर हैंअंगूरी भाभी

शुभांगी अत्रे की पसंदीदा वस्तुएं (Shubhangi Atre Favourite Things )

पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actoris)शबाना आजमी, आमना शरीफ
पसंदीदा भोजन (Favourite Food)पंजाबी भोजन
पसंदीदा फिल्म (Favourite Movie) अर्थ
पसंदीदा गायक (Favourite Singer)किशोर कुमार और सोनू निगम

शुभांगी अत्रे की उपलब्धियां /पुरस्कार (Shubhangi Atre Achivement)

  • वर्ष 2003 में उन्होंने मिस मध्य प्रदेश का खिताब जीता था।
  • वर्ष 2008 में उन्हें पसंदीदा पत्नी (कस्तूरी) के लिए स्टार परिवार पुरस्कार से नवाजा गया।
  • वर्ष 2008 में कल की महिला (कस्तूरी) की सबसे होनहार नई प्रतिभा के लिए न्यू टैलेंट अवार्ड प्राप्त हुआ।
  • ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो मैं बेस्ट कॉमेडी अभिनेत्री के लिए उन्हें वर्ष 2016 और 2017 में ITA अवार्ड प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2018 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (कॉमेडी) के लिए दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड प्राप्त हुआ है।

शुभांगी अत्रे की कुल संपत्ति (Shubhangi Atre Net Worth)

सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार शुभांगी अत्रे की कुल संपत्ति $2.5 मिलियन आंकी गई है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग ₹20 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$2.5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹20 करोड़
फीस पर एपिसोड (Fees Per Episode)₹40,000

शुभांगी अत्रे से जुड़े रोचक तथ्‍य

  • एक्टिंग में आने से पहले साल 2003 में मिस मध्‍य प्रदेश का टाइटल जीत चुकी हैं।
  • शुभांगी अत्रे की परवरिश इंदौर में हुई हैं।
  • शुभांगी अत्रे मध्‍य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं और एमबीए डिग्री होल्‍डर हैं।
  • शुभांगी को टेली अवॉर्डस 2019 के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन कॉमेडी रोल का अवॉर्ड दिया गया था।
  • शुभांगी ने साल 2007 में बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स के कसौटी जिन्‍दगी की जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा था।
  • बचपन से ही उन्‍हें एक्टिंग और डांसिंग का शौक रहा हैं।
  • टेलीविजन इंडस्‍ट्री में वह अपने किरदार अंगूरी भाभी के नाम से जानी जाती हैं
  • शुभांगी को म्‍यूजिक सुनना बहुत अच्‍छा लगता हैं। सफर के दौरान शुभांगी म्‍यूजिक खूब एंजॉय करती हैं।
  • अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत से पहले शुभांगी ने पियूश पूरे से शादी कर ली थी।

FAQ:

अंगूरी भाभी की उम्र कितनी है?

42 साल (2023 में)

नई अंगूरी भाभी का असली नाम क्या है?

शुभांगी अत्रे।

शुभांगी अत्रे के कितने बच्चे हैं?

शुभांगी अत्रे की एक बेटी है जिसका नाम आशी है।

शुभांगी अत्रे कौन है?

भारत के मध्य प्रदेश राज्य के पचमढ़ी जिले में जन्मी शुभांगी अत्रे एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह एक प्रशिक्षित कत्थक डांसर भी हैं।

शुभांगी अत्रे के पति का क्या नाम है?

पियूष पूरे।

शुभांगी अत्रे की बेटी का नाम क्या है?

आशी

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “शुभांगी अत्रे (अभिनेत्री) का जीवन परिचय | Shubhangi Atre Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment