आकांक्षा जुनेजा का जीवन परिचय | Akankasha Juneja Biography In Hindi

आकांक्षा जुनेजा का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, बच्चे, संपत्ति, धारावाहिक (Akankasha Juneja Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, TV Serials, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Controversy)

साथियों आजकल के ऑनलाइन के जमाने में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं और इनसे आम आदमी से लेकर खास आदमी तक सब शिकार हो रहे हैं।

और अब ऐसा ही कुछ आकांक्षा जुनेजा के साथ हुआ है जो कि एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं और वर्तमान में कुंडली भाग्य धारावाहिक में नदी का रोल अदा कर रही हैं।

टेलीविजन के साथ साथ ही आकांक्षा जुनेजा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और उनकी सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख आकांक्षा जुनेजा का जीवन परिचय (Akankasha Juneja Biography In Hindi) में हम आप कौन के बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

आकांक्षा जुनेजा का जीवन परिचय | Akankasha Juneja Biography In Hindi

आकांक्षा जुनेजा का जीवन परिचय-

नाम (Name)आकांक्षा जुनेजा
पेशा (Profession)अभिनेत्री
जन्म (Date Of Birth)30 मार्च 1990
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली ,भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)33 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)दिल्ली ,भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 4 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurement)34-26-34
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
शौक (Hobbies)स्विमिंग करना ,ट्रैवलिंग
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
संपत्ति (Net Worth)$3 मिलियन

आकांक्षा जुनेजा कौन है? (Who is Akankasha Juneja?)

आकांक्षा जुनेजा एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं जो धारावाहिक वह बड़े अच्छे लगते हैं और साथ निभाना साथिया 2 में अपने काम के लिए जानी जाती हैं और इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी पंजाबी और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।

अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा का जन्म 30 मार्च 1990 को भारत की राजधानी दिल्ली में एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम महेश जुनेजा है।

अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा की माता जी का नाम नेहा जुनेजा है और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन है जिनका नाम नव्या जुनेजा है एवं उनके कोई भाई नहीं है।

आकांक्षा जुनेजा की शिक्षा (Akankasha Juneja Education)

अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा ने अपनी स्कूली शिक्षा को दिल्ली के सेंट जेवियर स्कूल से पूरा किया पूर्ण किया है और अपनी स्कूली शिक्षा को पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने नई दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय आरके फिल्म एंड मीडिया अकैडमी नई दिल्ली से मीडिया अध्ययन में स्नातक की शिक्षा को पूरा किया है।

आकांक्षा जुनेजा का परिवार (Akankasha Juneja Family)

पिता का नाम (Father’s Name)महेश जुनेजा
माता का नाम (Mother’s Name)नेहा जुनेजा
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)नव्या जुनेजा
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

आकांक्षा जुनेजा के पति, बॉयफ्रेंड (Akankasha Juneja Husband, Boyfriend)

साथियों आपको बता दें कि अब तक बहुत सारे टेलीविजन सोच में अपनी मोहनी काय देने वाली अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और ना ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी साझा की है।

आकांक्षा जुनेजा का करियर (Akankasha Juneja Career, movie, Latest News)

अपनी शिक्षा को पूर्ण करने के बाद अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में धारावाहिक दो सहेलियों के साथ की थी हालांकि इससे पहले भी वह अपने कॉलेज के समय में बहुत से थिएटर नाटकों का हिस्सा रही हैं।

इसके बाद वर्ष 2013 में उन्हें उनकी पहली सफल भूमिका निभाने का मौका मिला जिसके तहत उन्होंने धारावाहिक बड़े अच्छे लगते हैं मै आयशा सिद्धांत कपूर नाम की एक खलनायक भूमिका को निभाया

इसके बाद उन्होंने धारावाहिक मन की आवाज प्रतिज्ञा, सीआईडी, साथ निभाना साथिया, इश्क में मर जावा, इश्कबाज जैसे बहुत सारे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया।

काफी वर्षों तक इसी प्रकार काम करने के बाद वर्ष 2020 में कौन है साथ निभाना साथिया टू में कनक देसाई के रूप में नकारात्मक भूमिका निभाने का अवसर मिला जो गद्दार लोगों को बहुत पसंद आया एवं इससे उन्हें एक अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई।

वर्ष 2022 तक उन्होंने साथ निभाना साथिया दो में काम किया और अब वर्तमान में हुआ है ज़ी टीवी के धारावाहिक कुंडली भाग्य में निधि हिंदुजा लूथरा के रूप में भूमिका निभा रही है

फिल्मों के साथ-साथ आकांक्षा जुनेजा ने स्थानीय भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है और इसी साल उन्होंने वर्ष 2012 में भोजपुरी फिल्म बांके बिहारी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

इसके अगले वर्ष 2013 में उन्होंने पंजाबी फिल्म ले गई साडा दिल लुटकू के साथ में अभिनय किया और फिर 2013 में ही हिंदी फिल्म बैंग बैंग बैंकॉक के साथ हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की।

आकांक्षा जुनेजा के धारावाहिक (Akankasha Juneja Serials, Web Series)

वर्षधारावाहिक का नामकिरदार
2010दो सहेलियां…… किस्मत की कठपुतलियांभुवनमिता
2010सीआईडीअपराधी संध्या
2011मन की आवाज प्रतिज्ञानीलिमा
2013बड़े अच्छे लगते हैंआयशा शर्मा
2014हातिम के कारनामेखबूशी
2015-16मेरी आशिकी तुमसे हीनैना सिंह
2018इश्कबाजसिद्धि माई
2020-22साथ निभाना साथिया दोकनक ढोलकिया
2023कुंडली भाग्यनिधि हिंदूजा लूथरा

आकांक्षा जुनेजा की कुल संपत्ति (Akankasha Juneja Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा की कुल संपत्ति करीब $3 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में लगभग ₹25 करोड़ हती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$3 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपया में (Net Worth In Indian Rupees)₹25 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
फीस प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹30- 40 हजार
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

इन्‍हें भी पढ़ें

अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा के सोशल मीडिया (Akankasha Juneja Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • उन्होंने वर्ष 2010 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी
  • वर्ष 2012 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
  • आकांक्षा जुनेजा ने हिंदी पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।
  • वह फिल्मों एवं धारावाहिकों में ज्यादातर खलनायक की भूमिका में नजर आती हैं।
  • आकांक्षा जुनेजा को तैराकी करना बहुत पसंद है।
  • आकांक्षा जुनेजा एक पशु प्रेमी है एवं उनके पास पालतू कुत्ता है।
  • आकांक्षा जुनेजा वर्ष 2023 में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई।

FAQ:

आकांक्षा जुनेजा का जन्म कब और कहां हुआ?

आकांक्षा जुनेजा का जन्म 30 मार्च 1990 दिल्ली के एक हिंदू परिवार में हुआ था।

आकांक्षा जुनेजा की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा की उम्र 33 वर्ष है।

आकांक्षा जुनेजा के पति कौन हैं?

अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा का अभी तक विवाह नहीं हुआ है।

आकांक्षा जुनेजा की बहन कौन है?

अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा की एक छोटी बहन है जिनका नाम नव्या जुनेजा है।

आकांक्षा जुनेजा की नेटवर्थ कितनी है?

अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा की कुल संपत्ति करीब $3 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में लगभग ₹25 करोड़ हती है।

आकांक्षा जुनेजा कुंडली भाग्य में कौन सा किरदार निभा रही हैं?

आकांक्षा जुनेजा धारावाहिक कुंडली भाग्य में निधि लूथरा का किरदार निभा रही हैं।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको आकांक्षा जुनेजा का जीवन परिचय (Akankasha Juneja Biography In Hindi) पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment