अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Avani Chaturvedi Biography In Hindi

अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय, जीवनी, परिवार, उम्र, पहली महिला पायलट (Avani Chaturvedi Biography in Hindi, Age, Height, Weight, career, First women in india fighter Piolet)

भारत की भूमि मैं ऐसी बहुत सी महिलाओं ने जन्म लिया है जिन्होंने अपने कार्यों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है और भारत को गौरवान्वित होने का मौका दिया। उन्हीं में से एक है अवनी चतुर्वेदी , भारत के मध्य प्रदेश की रहने वाली अवनी चतुर्वेदी ने भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमान मिग –21 को अकेले ही खुले आसमान में उड़ाकर भारत की पहली स्वतंत्र महिला फाइटर पायलट होने का गौरव प्राप्त किया है।

तो आइए भारत की इस बेटी के जीवन के बारे में जानते हैं–

अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Avani Chaturvedi Biography In Hindi

Table of Contents

अवनी चतुर्वेदी (पायलट) का जीवन परिचय

वास्‍तविक नाम (Real Name)अवनी चतुर्वेदी
पेशा (Profession)भारतीय वायु सेना कार्मिक (लड़ाकू पायलट)
जन्‍म तारीख (Date of Birth)27 अक्‍टूबर 1993
आयु (Age)30 साल (2023 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)रीवा, मध्‍यप्रदेश
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)रीवा, मध्‍य प्रदेश
स्‍कूल (School)आदर्श हायर सेकेंडरी स्‍कूल, मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिले का एक छोटा सा कस्‍बा देवलैंड
विश्‍वविद्यालय (University)वनस्‍थली विश्‍वविद्यालय, राजस्‍थान हैदराबाद वायु सेना अकादमी
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)बनस्‍थली विश्‍वविद्यालय, राजस्‍थान से बीटेक (कंप्‍यूटर साइंस)
लंबाई (Height)5 फीट 4 इंच
वजन (Weight)50 किलो
आंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
धर्म (Religion)हिन्‍दू धर्म
जाति (Caste)ब्राह्मण
शौक (Hobbies)पेंटिंग, स्‍केचिंग, शतरंज
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date)नवंबरा 2019
पति (Husband)विनीत चिकारा

अवनि चतुर्वेदी कौन हैं? (Who is Avani Chaturvedi)

अवनि चतुर्वेदी फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट हैं। अवनि ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से उड़ान भरी और पहली बार में इसे पूरा किया। इस तरह से अवनि पहली फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनी हैं। एक फाइटर पायलट युद्ध की स्थिति में अवनि सुखाई जैसे विमान भी उड़ा सकती हैं।

वर्ष 2016 के पहले भारतीय वायुसेना में महिलाओं को फाइटर प्‍लेन चलाने की अनुमति नही थी। अनुमति मिलने के दो साल बाद ही अवनि ने पहली महिला फाइटर प्‍लेन पायलट बनकर मिग-21 बाइसन विमान उड़ा कर इतिहास रच दिया हैं।

अवनी चतुर्वेदी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Avani Chaturvedi Early Life)

अवनी चतुर्वेदी का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहवासी श्री दिनकर चतुर्वेदी जी के यहां 27 अक्टूबर 1993 को हुआ।

अवनी के पिता मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग में इंजीनियर है, जबकि उनकी माता सबिता एक ग्रहणी है, अवनी के बड़े भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं अवनी ने अपने बड़े भाई से प्रेरित होकर ही भारतीय सेना में आने का निर्णय किया।

अवनी चतुर्वेदी की शिक्षा (Avani Chaturvedi Education)

अवनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मध्यप्रदेश के एक छोटे से कस्बे देओल के आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की इसके पश्चात वह बीटेक करने के लिए वनस्थली राजस्थान चली गई, साल 2014 में अवनी चतुर्वेदी ने कोलंबस फ्लाइंग क्लब ज्वाइन किया एवं उन्हें हैदराबाद वायुसेना अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चुना गया था।

अक्टूबर 2015 में भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 5 साल के प्रयोग के रूप में महिलाओं को वायुसेना में अनुमति देने का निर्णय लिया था ,जिसमें अवनी ने 25 वर्ष की उम्र में अपना प्रशिक्षण पूरा किया और ट्रेनिंग के बाद अवनी चतुर्वेदी जून 2016 में एक लड़ाकू विमान पायलट बनी।

19 फरवरी 2018 में अवनी चतुर्वेदी ने भारतीय वायु सेना के बेस जामनगर से एक लड़ाकू जेट मिग–21 बायसन को उड़ा कर पहली महिला फाइटर पायलट बनी।

अवनी भारतीय वायु सेना के भर्ती के घोषणा के एक वीडियो में भी दिखाई दी है।

अवनी चतुर्वेदी का परिवार (Avani Chaturvedi Family)

पिता का नाम (Father’s Name)दिनकर चतुर्वेदी
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)नाम ज्ञात नहीं (सेना अधिकारी)
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
पति (Husband Name)विनीत चिकारा

अवनी चतुर्वेदी की शादी (Avani Chaturvedi Marriage)

  • भारत की पहली महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी ने हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में रहने वाले विनीत छिकारा के साथ परिणय सूत्र में बंध गई हैं।
  • अवनी चतुर्वेदी के पति विनीत छिकारा भी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट है।

भारतीय वायुसेना में महिलाएं (Women in IAF)

अवनी चतुर्वेदी एक भारतीय पायलट और पूर्व भारतीय वायु सेना अधिकारी है वह मोहना सिंह और भावना कंठ के साथ भारतीय वायुसेना के लिए लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली तीन भारतीय महिला पायलटों में से एक है।

2016 में अवनी चतुर्वेदी को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और उन्होंने Mig-21 बाइसन विमान उड़ाया था।

वीर गार्डियन युद्धाभ्यास 2023 में हिस्सा लेंगी अवनी चतुर्वेदी (Veer Guardian yudhabhyash)

जल्द ही भारतीय वायुसेना और जापान एयरसेप डिफेंस के बीच एक संयुक्त युद्धाभ्यास होने जा रहा है दोनों देश 12 जनवरी से 26 जनवरी तक जापान के हा याकुरा एयर बेस पर अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे इस युद्धाभ्यास में भारत की पहली महिला फाइटर अवनी चतुर्वेदी Sukhoi-30 उड़ाएगी।

इन्‍हें भी पढ़ें:- निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय 

भारतीय वायु सेना में महिलाएं (Women in IAF – Indian Air Force)

अवनी चतुर्वेदी एक भारतीय पायलट और पूर्व भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं। वह मोहना सिंह और भावना कंठ के साथ भारतीय वायुसेना के लिए लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली तीन महिला पायलटों में से एक हैं। उन्‍हें 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। और उन्‍होंने मिग-21 बाइसन विमान उड़ाया था।

अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Avani Chaturvedi Biography In Hindi

उपलब्धिया और भविष्‍य (Achivement and Future)

  • हैदराबाद के वायुसेना प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्‍त कर साल 2016 में ही अवनि एक लड़ाकू विमान पायलट की उपाधि ले चुकी थी।
  • अवनि को अपनी पहली उपलब्धि मात्र 24 वर्ष की उम्र में 19 फरवरी को वायु सेना के लड़ाकू विमान को अकेले ही उड़ाकर मिली हैं। उन्‍होंने इस बार वायुसेना के विमान मिग-21 से उड़ान भरी थी। वे ऐसा कारनामा कर दिखाने वाली पहली महिला पायलट हैं।
  • अब अगले आने वाले वर्षों में उनकी आगामी ट्रेनिंग कर्नाटक में होगी। जिसमें चरण-3 का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद वे लड़ाकू विमान सुखोई और तेजस जैसे विमानों में उड़ान भर सकेंगी।

अवनी चतुर्वेदी के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • अवनी बचपन से ही एक लड़ाकू विमान पायलट बनना चाहती थी।
  • अवनी भारत की पहली फाइटर प्लेन उड़ाने वाली महिला है।
  • उन्होंने गुजरात के जामनगर एयरवेज से अपनी पहली उड़ान भरी थी।
  • अपनी इस उड़ान में उन्होंने अकेले मिग– 21 बाइसन को उड़ा का इतिहास रच दिया।
  • एक लड़की होने के बाद भी अवनी को उनके परिवार का पूरा सहयोग मिला।
  • अवनी के लड़ाकू पायलट बनने के सपने के लिए हैदराबाद के डिंडीगल में वायु सेना अकादमी में एक साल का कठोर प्रशिक्षण लिया।

FAQ:

अवनी चतुर्वेदी के पति का नाम क्‍या हैं?

विनीत चिकारा

अवनी चतुर्वेदी का जन्‍म कब हुआ था?

27 अक्टूबर 1993

अवनी चतुर्वेदी की उम्र कितनी हैं?

30 साल (2023 में)

अवनी चतुर्वेदी के पिता का नाम क्‍या हैं?

दिनकर चतुर्वेदी

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय (Avani Chaturvedi Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment