बिपाशा बासु का जीवन परिचय | Bipasha Basu Biography in Hindi

बिपाशा बासु का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, फिल्‍में, बच्‍चे, पति, आने वाली फिल्‍में (Bipasha Basu Biography in hindi, age, career, height, weight, children, husband, movies, Jeevan parichay, Upcoming Movies)

लगभग 2 दशक पूर्व गोदरेज सिंथोल सुपरमॉडल कॉन्‍टेस्‍ट जीतकर अपने मॉडलिंग करियर की शुरूआत करने वाली बिपाशा को कौन नहीं जानता। अपने मॉडलिंग करियर में सफलता प्राप्‍त करने के बाद इन्‍होंने हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपने पैर जमाए, और केवल यहीं तक सीमित न रहकर उन्‍होंने तमिल, तेलुगु, बंगाली और इंग्‍लिश फिल्‍मों में भी एंट्री ली और अपार सफलता प्राप्‍त करीं।

इन्‍होंने केवल इस क्षेत्र तक सीमित ना रहकर फिटनेस के क्षेत्र में भी अलग मुकाम हासिल किया और अपनी अलग छवि स्‍थापित की। बिपाशा के बारें में और भी अधिक जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

बिपाशा बासु का जीवन परिचय | Bipasha Basu Biography in Hindi

बिपाशा बासु का जीवन परिचय

असली नाम (Real Name)बिपाशा बासु सिंह ग्रोवर
उपनाम (Nick Name)बिप्‍स, बिप्‍पी, बिप्‍सी, और बोनी
व्‍यवसाय (Profession)अभिनेत्री और मॉडल
जन्‍मतिथि (Date of Birth)7 जनवरी 1979
आयु (Bipasha Basu Age)43 वर्ष (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)नई दिल्‍ली, भारत
राशि (Zodiac Sign)मकर
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Home town)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
स्‍कूल (School)एपीजे हाई स्‍कूल, दिल्‍ली भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज, कोलकाता
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)हाई स्‍कूल
धर्म (Religion)हिंदू
पता (Address)105/बी. आशियाना एस्‍टेंट, जॉन बैपिस्‍ट रोड, बांद्रा, मुंबई
शौक (Hobbies)नृत्‍य करना, पढ़ना, यात्रा करना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend’s)डिनो मोरिया (अभिनेता)
जॉन अब्राहम (अभिनेता)
जोश हार्टनेट (हॉलीवुड अभिनेता)
हरमन बवेजा (अभिनेता)
करण सिंह ग्रोवर (अभिनेता)
शादी की तारीख (Marriage date)30 अप्रैल 2016
पति (Husband)करण सिंह ग्रोवर (वर्तमान)
बच्‍ची (Daughter)बेटी – देवी

बिपाशा बसु का जन्म एवं शुरुआती जीवन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बसु का जन्म एक हिंदू बंगाली परिवार में 7 जनवरी 1979 को नई दिल्ली भारत में हुआ था। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत वर्ष 1996 में कोलकाता से की थी इनको हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों के लिए भी जाना जाता है इन्होंने अपनी लाइफ में कई हिट फिल्मों में काम किया है।

बिपाशा बसु की शिक्षा (Bipasha Basu Education)

दिल्ली में जन्मी बिपाशा की 4th क्लास तक की शिक्षा आपीजे हाई स्कूल (Apeejay High school) से संपन्न हुई थी। इसके बाद इन्होंने अपनी 12वीं क्लास तक की पढ़ाई भवन’स गंगाबुक्स कानोरिया विद्यामंदिर (Bhavan’s Gangabux kanoria Vidyamandir) से पूरी की। बाद में उन्होंने अपना एडमिशन भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज कोलकाता में कराया था जहां उन्होंने कुछ दिनों में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी बताया जाता है कि यह 12वीं पास है।

बिपाशा बासु का परिवार (Bipasha Basu Family)

माता का नाम (Mother Name)ममता बासु (गृहिणी)
पिता का नाम (Father Name)हीरक बासु (इंजीनियर, कोलकाता में एक निर्माण कंपनी के मालिक हैं)
बहन (Sister Name)बिदिशा बसु (बड़ी) विजयता बसु (छोटी)
पति (Husband Name)करण सिंह ग्रोवर

बिपाशा बासु शारीरिक संचना (Physical Stats)

लंबाई (Height)5 फीट 7 इंच
वजन (Weight)55 किलोग्राम
फिगर (Body Measurements)34-26-34
ऑंखो का रंग (Eye colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)भूरा

बिपाशा बसु का कैरियर (Career)

कहा जाता है कि बिपाशा को मॉडलिंग का करियर चुनने की सलाह मॉडल मेहर जेसिया रामपाल द्वारा दी गई थी। फिर उन्होंने सर्वप्रथम गोदरेज सैंथॉल सुपरमॉडल प्रतियोगिता में भाग लिया और उसकी विजेता भी रही।

इसके बाद इन्हें मियामी में फोर्ड मॉडल सुपर मॉडल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और फिर वे अपनी युवावस्था में कई पत्रिकाओं के कवर पेज पर दिखाई दी। इस तरह उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर इसमें अपनी जगह बनाई और खुद को स्थापित किया।

इन्हें सर्वप्रथम बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला अभिनेता विनोद खन्ना ने किया था। वे बिपाशा को अपने बेटे अक्षय के साथ इंट्री करवाना चाहते थे परंतु उनके इस प्रपोजल से उसने मना कर दिया क्योंकि उनके इस प्रोजेक्ट में इन्हें अपनी भूमिका कमजोर लग रही थी।

इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर का आगाज 2001 में अजनबी फिल्म से किया था। यह फिल्म हिट तो नहीं रही परंतु इसमें उनके किरदार को पसंद किया गया था और उन्हें इसके लिए अवार्ड भी मिला था।

इसके बाद अगले ही वर्ष उन्होंने राज जैसी सफल फिल्म में काम किया और इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में जगह भी मिल गई। उनकी इस दूसरी ही फिल्म ने इन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिलवाया।

इसी वर्ष इन्होंने तेलुगु में भी काम किया 2003 में इन्होंने एक डरावनी फिल्म जिस्म में काम किया जो एक सफल फिल्म साबित हुई और साल 2004 तो इनके लिए बेहद लकी साबित हुआ इस वर्ष उनकी कई फिल्में आई।

इसके बाद इन्होंने तमिल फिल्मों की ओर रुख किया इसके बाद उनकी फिल्में अपहरण को बेस्ट स्टोरी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। और यह फिल्म इनकी बेहद सफल फिल्मों में शामिल थी इसके बाद बिपाशा कुछ एल्बम और वीडियो में भी नजर आई।

d8d24003 b18f 4b32 9d1c b1402d2c6256 11zon 1
bipasha basu and karan singh

इसके बाद आने वाले वर्षों में भी बिपाशा ने कई सफल फिल्मों में काम किया। इनकी अब तक के करियर की अंतिम फिल्म अलोन थी जिसमें उन्होंने अपने पति (करण सिंह ग्रोवर) के साथ काम किया था।

बिपाशा बासु पुरुस्कार (Awards)

  • 2001 में बिपाशा ने अजनबी नाम की फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्म फेयर अवार्ड जीता था।
  • 2003 में बिपाशा ने राज नाम की फिल्म के लिए डायनेमिक ड्यू ज़ी सिने अवॉर्ड पुरस्कार जीता था।
  • 2006 में उन्होंने कॉर्पोरेट नाम की फिल्म के लिए दो ग्लोबल इंडियन फिल्म अवॉर्ड्स जीते थे।
  • 2007 में उन्होंने फिल्म Jism के लिए बेस्ट बिलेन का बॉलीवुड मूवी अवार्ड जीता था।
  • 2009 में उन्होंने स्टाइल दिवा ऑफ द ईयर के लिए IIFA अवार्ड जीता था।
  • 2012 में उन्होंने “दम मारो दम” नाम की फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन ए थ्रिलर और एक्शन का स्टारडस्ट अवार्ड जीता था।

बिपाशा बासु सोशल अकाउंट (Bipasha Basu Social Media)

Bipasha Basu InstagramClick Here
Bipasha Basu TwitterClick Here
Bipasha Basu FacebookClick Here
Bipasha Basu WikipediaClick Here

बिपाशा बसु से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां

  • बिपाशा बसु एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं।
  • बिपाशा बसु का जन्म और पालन-पोषण एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
  • उनके बॉडी ग्लैमर लुक की वजह से उन्हें हर कोई “लेडी गुंडा” के नाम से भी संबोधित करते हैं।
  • उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत मात्र 17 साल की उम्र में ही कर दी थी।
  • उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। लेकिन अर्जुन रामपाल की पत्नी के कहने पर उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू किया।
  • उन्हें कई पत्रिकाओं द्वारा दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया।
  • बिपाशा बसु तमिल, तेलुगू, बंगाली और अंग्रेजी सहित कई फिल्मों में दिखाई दी।
  • बिपाशा बसु विशेष रूप से थ्रीलर और हॉरर फिल्म शैलियों में काम करने के लिए जानी जाती है।
  • बिपाशा बसु को जानवरों से काफी लगाव है और उनके पास एक पालतू कुत्ता है जिसका नाम पप्पी है।

FAQ:

बिपाशा बसु की आयु कितनी हैं?

43 वर्ष (7 जनवरी 1979)

बिपाशा बासु का जन्म कब हुआ था?

7 जनवरी 1979 (आयु 43 वर्ष)

बिपाशा बासु के पति का क्या नाम है?

करण सिंह ग्रोवर

बिपाशा बासु की शादी कब हुई थी?

2016 में

बिपाशा बासु की बेटी का क्या नाम है.?

Devi Basu Singh Grover

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “बिपाशा बासु का जीवन परिचय | Bipasha Basu Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment