कैरी मिनाटी का जीवन परिचय | Carry Minati Biography in Hindi

कैरी मिनाटी का जीवन परिचय, कैरी मिनाटी बायोग्राफी, जन्म, शिक्षा, (Carry Minati Biography In Hindi, Wiki, Family, Ajay Nagar Biography, Net Worth, YouTube channel)

आज के समय में भारतीय यूट्यूब पर दुनिया भर में अपना नाम कमा रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही सबके चहेते और अपनी अलग पहचान बनाने वाले अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी के बारे में बताने वाले हैं।

आज उन्हें सभी सफल इंसान के रूप में देखते हैं परंतु हर सफल इंसान के पीछे उसके कठिन परिश्रम को अक्सर लोग भूल जाते हैं।

आज के इस लेख कैरी मिनाटी का जीवन परिचय (Carry Minati Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बताएंगे कि कैसे एक छोटे से लड़के ने अपने जीवन के गोल को तय किया और उसके पीछे चलते हुए आज यहां तक पहुंचे-

कैरी मिनाटी का जीवन परिचय | Carry Minati Biography in Hindi, Game, Youtube & More

कैरी मिनाटी का जीवन परिचय

नाम ( Name)कैरी मिनाटी
वास्तविक नाम (Real Name)अजय नागर
जन्म (Date Of Birth)12 जून 1999
जन्म स्थान (Birth Place)फरीदाबाद, हरियाणा
राशि (Zodiac Sine)मिथुन
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)24 वर्ष (2023)
जाति (Cast)गुर्जर
शैक्षिक योग्यता (Education)बारहवीं कक्षा
स्कूल (School)डीपीएस स्कूल, फरीदाबाद (हरियाणा)
लंबाई (College)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight)ज्ञात नहीं
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)यूट्यूबर
प्रसिद्ध (Famous for)रोस्टिंग
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$5 मिलियन (2023)

कैरी मिनाटी कौन है? (Who Is Carry Minati)

अजय नागर जिन्हें आज सब कैरी मिनाटी के नाम से जानते हैं, वह बेहतरीन रोस्टर, गेमर, रैपर और यूट्यूबर हैं।

कैरी मिनाटी का जन्म 12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था और वह एक गुर्जर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके परिवार में उनकी माता पिता के साथ उनकी एक बड़े भाई है जिनका नाम ‘यश’ है।

कैरी के बड़े भाई एक इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोडक्शन का कार्य करते हैं। कैरी कैरी को बचपन से ही गेमिंग का काफी शौक रहा है और आज भी वहीं खेल ना उतना ही पसंद करते हैं।

11 साल की उम्र में उन्हें उनके एक दोस्त ने गेम खेलने के लिए अपना कंप्यूटर दिया उस समय कंप्यूटर पर विंडो-7 होना जरूरी था। जिसके बाद उन्होंने उसे अपडेट कराया और गेम खेलना शुरू किया।

इसके पश्चात भी सोशल मीडिया की तरह बढ़त चली गई, आगे जाकर उन्होंने इसी पर अपना करियर बनाने की सोची और आज वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर बन गए हैं।

कैरी मिनाटी की शिक्षा (Carry Minati Education)

कैरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है।

वह अपनी 12वीं की परीक्षा के दौरान बहुत ही चिंतित थे क्योंकि यूट्यूब में अपना करियर बनाने के चक्कर में वह अपनी शिक्षा पर अधिक ध्यान नहीं दे पा रहे थे।

इसलिए उन्होंने अपने माता-पिता की अनुमति से अपनी शिक्षा को छोड़ दिया और बाद में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 12वीं की परीक्षाएं दी।

कैरी मिनाटी का परिवार (Carry Minati Family)

पिता का नाम (Father’s Name)विवेक नागर
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)यश नागर

कैरी मिनाटी का करियर (Carry Minati Career)

कैरी ने महज 9 से 10 वर्ष की उम्र में अपने यूट्यूब कैरियर की शुरुआत की थी जिस पर वह यूट्यूब पर चैनल बनाकर अलग-अलग तरह के वीडियो पोस्ट करते थे।

परंतु उस वक्त उनके द्वारा बनाए गए चैनल StealthFeArzZ पर कोई खास रिस्पांस नहीं मिला लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंने कुछ बड़ा करने की सोच रखी थी।

इसके बाद उन्होंने वर्ष 2015 में अपना दूसरा चैनल क्रिएट किया जिसका नाम Addicted A1 रखा और यहां पर भी वह गेमिंग किया करते थे और साथ ही साथ उस चैनल पर फनी कमेंट्री भी शुरू कर दी।

अपने दूसरे चैनल पर कार्य करते समय उन्होंने गौर किया कि लोग उनके गेमप्ले से ज्यादा उनके बोले हुए डायलॉग को पसंद करते हैं जिसके चलते उन्होंने अपने चैनल का नाम बदलकर रख Carry Deol दिया।

इसके बाद उन्होंने बीबी की वाइंस चैनल के ओनर ‘भुवन बाम’ जो कि उस समय काफी तेजी से उभर रहे थे उन्हें रोस्ट किया जो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आया।

कैरी मिनाटी का जीवन परिचय | Carry Minati Biography in Hindi, Game, Youtube & More

इसकी वजह से कैरी मिनाटी का चैनल काफी तेजी से आगे बढ़ने लगा और देखते ही देखते कुछ ही दिनों में कुछ वीडियो पर लाखों लाइक्स आने लगे।

इसके पश्चात उन्होंने पुनः अपने चैनल का नाम बदलकर कैरी मिनाटी Carryminati रखा और इसके साथ ही अब वह फेसकैम भी करने लगे थे।

टाइम के साथ साथ उनका चैनल ग्रो होने लगा क्योंकि उनकी रोस्टिंग का कोई जवाब ही नहीं था, आज उनके यूट्यूब चैनल पर 3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

अपनी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों के साथ जीवन के उतार-चढ़ाव को पार करते हुए कैरी मिनाटी आज भारत के सफल यूट्यूब लोगों में से एक बन चुके हैं।

कैरी मिनाटी की कुल संपत्ति (Carry Minati Net Worth, Monthly Income)

सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैरी मी नाटी की कुल संपत्ति $5 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपया में लगभग ₹41 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth 2023)$5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹41 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹3 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)₹25 लाख +

कैरी मिनाटी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • उनका पहला यूट्यूब चैनल StealthFeArzZ यूट्यूब पर मौजूद है।
  • उनका सबसे प्रसिद्ध करैक्टर ‘ताऊ मुंडन’ है।
  • उनकी रोस्टिंग की वजह से ही ओम प्रकाश मिश्रा और ढिंचक पूजा जैसे लोगों यूट्यूब पर काफी प्रसिद्ध हो गए।
  • एक लोकप्रिय भारतीय यूट्यूब पर है।
  • उन्होंने केवल 8 वर्ष की उम्र में ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया।
  • अपने वीडियो की शुरुआत अपने सिग्नेचर कैचफ्रेंज “तो कैसे हैं, आप लोग” से करते हैं।

FAQ:

कैरी मिनाटी कौन है?

अजय नागर जिन्हें आज सब कैरी मिनाटी के नाम से जानते हैं, वह बेहतरीन रोस्टर, गेमर, रैपर और यूट्यूबर हैं।

कैरी मिनाटी की उम्र कितनी है?

24 वर्ष (2023)।

कैरी मिनाटी का जन्म कब और कहां हुआ?

कैरी मिनाटी का जन्म 12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था।

कैरी मिनाटी कि नेटवर्थ कितनी है?

$5 मिलियन (2023) ।

कैरी मिनाटी की जाति क्या है?

गुर्जर।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “कैरी मिनाटी का जीवन परिचय | Carry Minati Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment