जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography In Hindi

जया किशोरी की जीवनी, उम्र, हाइट, जन्‍म तारीख, भजन, यूटयूब, करियर, शादी, परिवार, पति, बॉयफ्रेंड (Jaya Kishori biography in hindi, Age, Height, Date of Birth, Youtube, Carrier, Marriage, Family, Husband, Boyfriend)

जया किशोरी जी भजन, कीर्तन तथा कथा वाचन का सहारा लेकर अपना संदेश लोगों तक पहुँचाती हैं। ये एक ऐसी महिला हैं जो बहुत कम समय में लोगों तक पहुँची, उन्‍हें बहुत कम समय में ही आध्‍यात्मिकता ग्रहण की थी। दोस्‍तों क्‍या आप सभी लोगों को किशोरी जी के जीवन के बारें में पूरी जानकारी हैं अगर नहीं.

तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपकों जया किशोरी जी (Jaya Kishori Biography in Hindi) के बारें में पूरी जानकारी देंगे। अगर आप जया किशोरी की जीवनी के बारें में जानना चाहते हैं तो आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography In Hindi

जया किशोरी का जीवन परिचय

वास्‍तविक नाम (Real Name)जया शर्मा
उपनाम (Nick Name)किशोरी जी, और आधुनिक युग की मीरा
व्‍यवसाय (Profession)संगीत कलाकार और आध्‍यात्मिक वक्‍ता
जन्‍म तारीख (Date of Birth)13 जुलाई 1995
आयु (Age)28 वर्ष (2023 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
राशि (Zodiac Sign)कर्क
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
स्‍कूल (School)श्री शिक्षायतन कॉलेज, कोलकाता महादेवी बिड़ला विश्‍व अकादमी, कोलकाता
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)कॉमर्स में स्‍नातक
धर्म (Religion)हिन्‍दू
जाति (Caste)गौर ब्राह्मण
आहार (Food)शाकाहारी
लंबाई (Height)5 फुट 5 इंच
ऑंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

जया किशोरी का जन्‍म एवं प्रारंभिक जीवन (Early Life)

जया किशोरी जी का जन्‍म 13 जुलाई 1995 को राजस्‍थान के एक सुजानगढ़ में हुआ था। इनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माता का नाम गीता देवी हरितपल हैं। ये अपने सभी भाई और बहनों में सबसे बड़ी हैं इनके घर में शुरू से ही भक्तिमय माहौल रहता था।

धीरे-धीरे इनका मन भी भक्ति में लगने लगा इन्‍हें धार्मिक कथाऍा सुनना, भजन-कीर्तन गाना बहुत पसंद हैं। सिर्फ 9 साल की उम्र में इन्‍होंने शिव-तांडव स्‍त्रोत, रामाष्‍टकम, मधुराष्‍टकम, लिंगाष्‍टकम, शिव पंचाक्षर स्‍त्रोत का गयान किया।

जया किशोरी की शिक्षा (Jaya Kishori Education)

जया जी ने बीकॉम किया हुआ हैं। उन्‍होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा श्री शिक्षायतन स्‍कूल, कोलकाता और महादेवी बिरला वर्ल्‍ड अकैडमी, कोलकाता से पूरी की हैं। और इन्‍होंने भवानीपुर गुजराती सोसायटी कॉलेज से बीकॉम की डिग्री ली। B.COM के साथ-साथ वेदों, श्रीमद भागवद गीता और शास्‍त्रों की भी शिक्षा ली हैं।

जया किशोरी का परिवार (Jaya Kishori Family)

पिता का नाम (Father’s Name)शिव शंकर शर्मा
माता का नाम (Mother’s Name)सोनिया शर्मा
बहन का नाम (Sister’s Name)चेतना शर्मा (छोटी)

जया किशोरी के पति (Jaya Kishori Husband Name)

जया जी की अभी तक शादी नहीं हुई हैं। उनके कई इंटरव्‍यू में उन्‍होंने यह कहा हैं कि अगर वह कभी शादी करती हैं तो वह कोलकाता में करना पसंद करेंगीं। अगर वह किसी अन्‍य जगह शादी के बाद जाती हैं तो इसके लिए उनकी यही शर्त हैं कि वह अपने माता-पिता को भी उसी स्‍थान में शिफ्ट करेंगी ताकि उनके माता-पिता उनके आस-पास रह सकें।

जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन

  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैं
  • मॉं बाप को मत भूलना
  • कृष्‍ण गोविन्‍द गोविन्‍द गोपाल नंदलाल
  • इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे
  • सबसे ऊँची प्रेम सगाई
  • हरे कृष्‍णा हरे कृष्‍णा हरे रामा हरे रमा
  • राधिका गौरि से
  • गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
  • जगत के रंग क्‍या देखू
  • लिंगाष्‍टकम मृत्‍यंजय जाप
  • अच्‍युतम केस्‍वाम कृष्‍ण दामोदरम
  • आज हरी आये विदुर घर

इन्‍हीं में से एक भजन किशोरी द्धारा गाया गया हैं जिसका आप आनंद ले सकते हैं

“मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,

मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे

यमुना मैया कारी कारी राधा गोरी गोरी

वृन्‍दावन में धूम मचावे बरसाना री छोरी

व्रज्‍धाम राधाजू की रजधानी लागे

मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे”

जया किशोरी जी के अवार्डस (Jaya Kishori Awards)

  • साल 2016 में ‘आदर्श युवा आध्‍यात्मिक गुरू पुरस्‍कार’ से जया जी को नवाजा गया।
  • ‘फेम इंडिया एशिया पोस्‍ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन से नवाजा गया।
  • साल 2021 में जया किशोरी को ‘मोटिवेशनल स्‍पीकर ऑफ द ईयर’ के सम्‍मान से नवाजा गया।

जया किशोरी जी के अनमोल विचार (Jaya Kishori Quotes in Hindi)

“जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहॉं पर हारना हैं,
ये जानने वाला भी महान होता हैं।”

जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography In Hindi
Jaya Kishori Quotes in Hindi

“ये क्‍या सोचेंगे? वो क्‍या सोचेंगे? दुनिया क्‍या सो‍चेंगी?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिंदगी सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।”

“किसी ने कहा अच्‍छे कर्म करो तो स्‍वर्ग मिलेगा
मैं कहती हूँ मॉं बाप की सेवा करो धरती पे ही स्‍वर्ग मिलेगा।”

“महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में हैं।
मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान हैं।”

“मनुष्‍य तब तक नए महासागरों की खोज नहीं कर सकता,
जब तक कि उसे अपना किनारा छोड़ने की हिम्‍मत न हो।”

“सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती हैं
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती हैं।”

“हम बाकी सभी रिश्‍तों के साथ पैदा होते हैं
पर दोस्‍ती ही एक मात्र रिश्‍ता हैं जिसे हम खुद बनाते हैं।”

“ख्‍वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा
करने के लिए दिल में सच्‍चाई और इरादे में मजबूती होनी चाहिए।”

 Jaya Kishori quotes in hindi
jaya kishor anmol vichar

जया किशोरी की संपत्ति 2022 (Jaya Kishori Net Worth 2022)

अगर हम बात करें 2022 में जया किशोरी की कुल संपत्ति कितनी हैं। तो कुछ जानकारी के अनुसार- जया किशोरी की कुल संपत्ति 4-5 करोड़ रूपए हैं। इनकी सैलरी लगभग 10 लाख रूपए हैं, ये कहीं जाकर एक कथा कहने का 9 लाख तक रूपए लेती हैं।

जया किशोरी सोशल मीडिया (Jaya Kishori Social Media)

Jaya Kishori Instagram@iamjayakishori
Jaya Kishori Twitter@iamjayakishoriji
Jaya Kishori Youtube@iamjayakishori

जया किशोरी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियॉं

  • जया किशोरी एक भारतीय कथावाचक और भजन गायिका हैं जो अपने खास स्‍टाइल में भजन गाने और कथा कहने के लिए जानी जाती हैं।
  • वह अपने शुरूआती दिनों में गोविंदराम मिश्रा और स्‍वामी रामसुखदास और पंडित विनोद कुमार जी के संरक्षण में उपदेश दिया करती थीं।
  • जब जया सिर्फ 7 साल की थी तब उन्‍होंने पहली बार बसंत महोत्‍सव के दौरान कोलकाता में आयोजित संत्‍संग में भजन गाया था।
  • जब जया किशोरी 10 साल की हुई तो उन्‍होंने मंच पर अकेले ही ‘सुंदर कांड’ का पाठ किया था जिसे जनता ने काफी पसंद किया था।
  • उनके दादा-दादी ने उनके आध्‍यात्मिक विकास को प्रभावित करने के लिए उन्‍हें कई भजन सिखाए और कृष्‍ण भगवान की कई कहानियॉं सुनाई।
  • जया किशोरी को संगीत सुनना और हारमोनियम बजाना बहुत पसंद हैं।
  • जया किशोरी को योग करना बहुत पसंद हैं और वह योग के प्रति लोगों को जागरूक करती रहती हैं।
  • उनके द्धारा किए गए सत्‍संग कई भक्ति चैनलों पे दिखाए जा चुके हैं।
  • जया किशोरी को अपने खाली समय में किताबें पढ़ना बहुत पसंद हैं।
  • 19 सितंबर 2018 को उन्‍होंने “जया किशोरी जी ऑफिसियल ऐप” नामक एंड्रॉइड और आईओएस उपकरणों के लिए अपना ऐप लॉन्‍च किया।
  • 28 सितंबर 2021 को जया किशोरी को उनके लोकप्रिय भजन के लिए “आइकोनिक मोटिवेशनल स्‍पीकर ऑफ द ईयर पुरस्‍कार” से सम्‍मानित किया गया।

FAQ:

जया किशोरी की उम्र कितनी हैं?

27 वर्ष (2022 के अनुसार)

जया किशोरी जी का जन्‍म कहॉं हुआ था?

जया किशोरी जी का जन्‍म 13 जुलाई 1995 को राजस्‍थान के एक सुजानगढ़ में हुआ था।

जया किशोरी जी के पिता का नाम क्‍या हैं?

जया किशोरी पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माता का नाम गीता देवी हरितपल हैं।

जया किशोरी जी के पति का नाम क्‍या हैं?

अभी उनकी शादी नहीं हुई हैं।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment