जेनिफर विंगेट का जीवन परिचय | Jennifer Winget Biography In Hindi

जेनिफर विंगेट का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, तलाक, विवाद, संपत्ति (Jennifer Winget Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Age, Divorce, Children, Hobbies, Photos, TV Serials, Movies, Web Series, Latest News, Boyfriend, Controversy, Net Worth)

जेनिफर विंगेट एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म और टीवी एक्ट्रेस है जो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं जो काफी तेजी के साथ वायरल हो जाती हैं।

जेनिफर टीवी के अलावा कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं हालांकि उनकी प्रोफेशनल लाइफ भले ही अच्छी रही हो परंतु एक समय ऐसा था जब उनकी पर्सनल लाइफ में काफी विवादों से भरी हुई थी।

उन्होंने अपनी शादी के 2 साल बाद ही करण सिंह ग्रोवर से तलाक ले लिया था और आज अपनी सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।

जेनिफर विंगेट की गिनती भारतीय टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में होती है और जो अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज करती हैं और उन्होंने हाल ही में अपना 38 माह बर्थडे मनाया है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख जेनिफर विंगेट का जीवन परिचय (Jennifer Winget Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

जेनिफर विंगेट का जीवन परिचय | Jennifer Winget Biography In Hindi

जेनिफर विंगेट का जीवन परिचय-

नाम (Name)जेनिफर विंगेट
उपनाम (Nick Name)जेनी
पेशा (Profession)अभिनेत्री
जन्म (Date Of Birth)30 मई 1985
जन्म स्थान (Birth Place)गोरेगांव, मुंबई, भारत
राशि (Zodiac Sine)मिथुन
धर्म (Religion)ईसाई
उम्र (Age)39 वर्ष (2024 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)यवतमाल, महाराष्ट्र
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 6 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)भूरा
शारीरिक माप (Figure Size)34-28-34
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक (बीकॉम)
शौक (Hobbies)शॉपिंग करना, घूमना, अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)करण सिंह ग्रोवर
सेहबान अजीम
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)तलाकशुदा
कुल संपत्ति (Net Worth)$5 मिलीयन

जेनिफर विंगेट कौन है? (Who Is Jennifer Winget?)

जेनिफर विंगेट एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों में काम करती हैं उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में भारतीय हिंदी फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम‘ के साथ वर्ष 1995 में की थी।

अभिनेत्री जेनिफर विंगेट का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई के गोरेगांव में एक ईसाई परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम हेमंत विंगेट है जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज में कार्यरत हैं।

जेनिफर की माता जी का नाम प्रभा विंगेट है जो कि एक कुशल ग्रहणी है और उनके एक भाई हैं जिनका नाम मोसेस विंगेट है एवं उनकी कोई बहन नहीं है।

जेनिफर विंगेट का बचपन से ही अभिनय और मॉडलिंग के प्रति काफी झुकाव रहा है और उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में भारतीय सिनेमा जगत में अपने कदम रखे थे और आज सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी हैं।

जेनिफर विंगेट की शिक्षा (Jennifer Winget Education)

अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मुंबई से प्राप्त की है अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने केजे सोमैया जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई में दाखिला लिया और वहां से बीकॉम में स्नातक की शिक्षा को हासिल किया है।

जेनिफर विंगेट का परिवार (Jennifer Winget Family)

पिता का नाम (Father’s Name)हेमंत विंगेट
माता का नाम (Mother’s Name)प्रभा विंगेट
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)मोसेस विंगेट
पति का नाम (Husband’s Name)करण सिंह ग्रोवर (2012 – 2014)
बच्चों के नाम (Children’s Name)कोई नहीं

जेनिफर विंगेट के बॉयफ्रेंड, पति, बच्चे (Jennifer Winget Boyfriend, Husband, Children)

दोस्तों अगर बात की जाए अभिनेत्री जेनिफर विंगेट की लव लाइफ के बारे में तो उनका पहला प्यार अभिनेता करण सिंह ग्रोवर थे जिनसे उनकी मुलाकात है धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ के सेट पर हुई थी।

फिर इसके बाद धारावाहिक दिल मिल गए की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और वह एक दूसरे को डेट करने लगे एवं आगे जाकर 9 अप्रैल 2012 को जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर ने एक-दूसरे से विवाह कर लिया।

हालांकि दोस्तों उनका यह विवाह बहुत ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया और दुर्भाग्य से उनका यह संबंध 2 सालों में ही खत्म हो गया और उन्होंने एक दूसरे से तलाक लेकर अपने अपने रास्ते अलग कर लिए।

अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बाद अभिनेता सेहबान अजीम को डेट करना शुरू किया है।

जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर का तलाक क्यों हुआ?

दोस्तों आपको बता दें कि करण सिंह ग्रोवर का जेनिफर के साथ विवाह उनका पहला विवाह नहीं था जेनिफर से शादी से पहले भी उनका एक विवाह हो चुका था और जेनिफर विंगेट ने उनकी दूसरी पत्नी के रूप में उनके जीवन में कदम रखे थे।

उनकी शादी के इस फैसले के वक्त उनके दोस्तों और उनके परिवार ने भी उनसे यह कहा था कि उन्हें अपनी शादी को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए एवं उन्हें अपने फैसले पर एक बार पुनः सोचना चाहिए परंतु उन्होंने अपने प्यार पर भरोसा किया और शादी कर ली।

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की शादी बिपाशा बसु की वजह से टूटी थी दरअसल कारण जब बिपाशा बसु के साथ फिल्म अलोन में काम कर रहे थे

उसी वक्त दोनों का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ा जाने लगा था और बाद में करण ने जेनिफर से तलाक लिया और बिपाशा बसु से शादी कर ली और अब एक बेटी के पेरेंट्स भी बन चुके हैं।

जेनिफर विंगेट का करियर (Jennifer Winget Career)

जेनिफर विंगेट ने 12 साल की उम्र में टीवी इंडस्ट्री में अपने कदम रख दिए थे और वर्ष 2000 में उन्होंने इस ‘शाका लाका बूम बूम‘ से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर कार्य करना शुरू किया था।

इस धारावाहिक में जेनिफर को पिया के किरदार को निभाते हुए देखा गया था इसके अलावा उन्होंने कुमकुम, कोई दिल में है, कसौटी जिंदगी की जैसे बेहद एक टेलीविजन शो में अभिनय किया है।

जेनिफर विंगेट ने देखे इंडिया देख, हंसी के फटके, जरा नच के दिखा – 2, कॉमेडी का महा मुकाबला और नचले विद सरोज खान जैसे कई रियलिटी टीवी शोज की मेजबानी की है।

जेनिफर विंगेट ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म अकेले हम अकेले तुम से वर्ष 1995 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया था इसके बाद वह राजा की आयेगी बरात, राजा को रानी से प्यार हो गया और कुछ ना कहो जैसी फिल्मों में अभिनय करती हुई दिखाई दी हैं।

इसके बाद वर्ष 2013 में उन्होंने फिल्में ‘लाइफ रिबूट नहीं होती’ में आयशा मित्तल का किरदार निभाया और फिर 2018 में फिल्म ‘फिर से’ में काजल कपूर की भूमिका को निभाते हुए नजर आए और उन्होंने वर्ष 2020 में कोड एम नाम की वेब सीरीज पर भी काम किया है।

जेनिफर विंगेट का जीवन परिचय | Jennifer Winget Biography In Hindi

जेनिफर विंगेट के धारावाहिक/ टीवी सीरियल (Jennifer Winget TV Serials, Web Series)

वर्षटीवी सीरियल का नामभूमिका
2002-03शाका लाका बूम बूमपिया
2005-07कसौटी जिंदगी कीस्नेहा बजाज
2007-09संगमगंगा भाटिया
2009देख इंडिया देखमेजबान
2009दिल मिल गएडॉक्टर रिद्धिमा गुप्ता
2016-17बेहदमाया मेहरोत्रा
2018बेपनाहजोया सिद्दीकी
2019-20बेहद 2माया जयसिंह

जेनिफर विंगेट की फिल्में (Jennifer Winget Movies)

वर्षफिल्म का नामभूमिका
1995अकेले हम अकेले तुमजवान लड़की
1997राजा की आयेगी बरातस्कूल की बच्ची
2000राजा को रानी से प्यार हो गयातनु
2003कुछ ना कहोपूजा
2013लाइव रिबूट नहीं होतीआयशा मित्तल
2018फिर सेकाजल कपूर

जेनिफर विंगेट की कुल संपत्ति (Jennifer Winget Net Worth)

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में अभिनेत्री जेनिफर विंगेट की कुल संपत्ति $5 मिलियन है जो कि भारतीय रुपयों में ₹41 करोड़ होती है

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$5 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपया में (Net Worth In Indian Rupees)₹41 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
फीस प्रति एपिसोड (Fess Per Episode)₹1-1.50 लाख प्रति एपिसोड
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

जेनिफर विंगेट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • जेनिफर विंगेट का जन्म एक मराठी ईसाई पिता और पंजाबी हिंदू मां के परिवार में हुआ था।
  • उन्होंने 10 वर्ष की उम्र में एक बाल अभिनेत्री के रूप में अभिनय शुरू किया था।
  • उन्हें टीएमएम पत्रिका के कवर पेज पर छापा गया है।
  • जेनिफर खुद को फिट रखने के लिए वेजिटेबल जूस का सेवन करना पसंद करती हैं।
  • वह अभिनेत्री दृष्टि धामी की बहुत करीबी दोस्त हैं और फिल्म ब्लैक में रानी मुखर्जी की भूमिका निभाना चाहती है।
  • उन्हें कुत्तों से बहुत लगाव है।
  • वह दोहा और कतर से अपने कपड़े और सामान खरीदना पसंद करती हैं।
  • जेनिफर का कहना है कि अगर वह एक एक्ट्रेस नहीं होती तो एक एयरहोस्टेस होती।
  • जेनिफर ने अपने के दाएं कंधे में ‘हकूना मटाटा’ शब्द लिखवाया है।
  • वह बताती हैं कि उनके नाम के कारण उन्हें कई बार गैर भारतीय मूल का व्यक्ति समझ लिया जाता है।
होम पेजClick here

FAQ:

जेनिफर विंगेट की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार जेनिफर विंगेट की उम्र 38 वर्ष है?

क्या जेनिफर विंगेट रिलेशनशिप में हैं?

जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर के साथ तलाक के बाद अभिनेता सेहबान अजीम को डेट करना शुरू किया है।

जेनिफर विंगेट के पति कौन है?

जेनिफर विंगेट ने वर्ष 2012 में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ विवाह किया था और वर्ष 2014 में उनका तलाक हो गया।

जेनिफर विंगेट की नेटवर्थ कितनी है?

वर्ष 2023 में अभिनेत्री जेनिफर विंगेट की कुल संपत्ति $5 मिलियन है जो कि भारतीय रुपयों में ₹41 करोड़ होती है।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको जेनिफर विंगेट का जीवन परिचय (Jennifer Winget Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment