काजल पिसाल का जीवन परिचय | Kajal Pisal Biography In Hindi

काजल पिसाल का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, संपत्ति, धारावाहिक (Kajal Pisal Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Daughter, Latest News, Movies, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister,TV Serials, Social Media, Controversy)

टेलीविजन की दुनिया का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते कई वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है इसी कारण इसकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

यही कारण है कि जब से दया बेन का किरदार निभा रही अभिनेत्री दिशा वकानी ने इस टीवी शो को छोड़ा है उन फैंस उनका बेसब्री से वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं।

और दोस्तों कुछ समय पहले ऐसी खबरें प्राप्त हुई थी कि अभिनेत्री काजल पिसाल इस टीवी शो में दया बहन का किरदार निभाती नजर आ सकती है परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ।

इसके साथ ही अभिनेत्री काजल पिसाल सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है और स्टाइल के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को टक्कर देती है और वह अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज एवं वीडियो शेयर करती रहती हैं।

तो दोस्तों आज के अपने इस आर्टिकल में Kajal Pisal Biography In Hindi में हम आपको उनके बारे में जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

काजल पिसाल का जीवन परिचय |  Kajal Pisal Biography In Hindi

काजल पिसाल कौन है? (Who is Kajal Pisal?)

काजल पिसाल एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं जो टेलीविजन शो एक हजारों में मेरी बहना है, बड़े अच्छे लगते हैं एवं दुर्गा माता की छाया व उड़ान आदि में अभिनय के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने बॉलीवुड फिल्म फोर्स एवं थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक आदि में काम किया है।

अभिनेत्री काजल का 28 जून 1984 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक हिंदू परिवार में हुआ था, और आपको बता दें कि उन्हें बचपन से ही अभिनय के प्रति बहुत दिलचस्पी रही है।

काजल पिसाल का जीवन परिचय-

नाम (Name)काजल पिसाल
पेशा (Profession)अभिनेत्री, मॉडल
जन्म (Date Of Birth)28 जून 1984
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई महाराष्ट्र भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)39 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई महाराष्ट्र भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 6 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
शारीरिक माप (Body Measurement)34-26-36
शैक्षिक योग्यता (Education)ज्ञात नहीं
शौक (Hobbies)डांस, ट्रैवलिंग
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)अभिजीत पिसाल
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1 मिलियन

अभिनेत्री काजल पिसाल की शिक्षा (Kajal Pisal Education)

दोस्‍तों अभी हमें अभिनेत्री काजल पिसाल की शिक्षा के बारे में कोई जानकारी प्राप्‍त नहीं हुई है जैसे ही कोई जानकारी प्राप्त होती है हम उसे आपके लिए जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास करेंगे।

काजल पिसाल का परिवार (Kajal Pisal Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अभिजीत पिसाल
बेटे का नाम (Son’s Name)ज्ञात नहीं
बेटी का नाम (Daughter’s Name)एक बेटी : सारा पिशल

काजल पिसाल के पति, बच्चे, बेटी (Kajal Pisal Husband, Daughter)

अभिनेत्री काजल पिसाल फिसलने 8 दिसंबर 2003 को अपने बॉयफ्रेंड अभिजीत पिसाल के साथ विवाह किया था और उनकी एक बेटी है जिनका नाम सा सारा पिसल है।

काजल पिसाल का करियर (Kajal Pisal Career, Latest News)

उन्‍होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में एकता कपूर के धारावाहिक कुछ इस तरह में एक छोटी सी भूमिका को निभा कर की थी जिसके बाद में सावधान इंडिया, सीआईडी और अदालत जैसे टीवी शो में एपिसोड एक भूमिका निभाती हुई नजर आई।

इसके बाद वर्ष 2011 में वह इशिता कपूर के किरदार के साथ सोनी टीवी में प्रसारित होने वाले टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं मैं दिखाई दी और फिर काजल 2013 में स्टार प्लस के धारावाहिक एक हजारों में मेरी बहना है मैं जिया मलिक के रूप में अभिनय करती हुई नजर आई।

इसके बाद वर्ष 2013 में ही वह एक मुट्ठी आसमान, 2015 में साथ निभाना साथिया और 2017 में सावित्री देवी कॉलेज और अस्पताल जैसे धारावाहिकों में अभिनय करती हुई नजर आई और इसके बाद

वर्ष 2018 में होने धारावाहिक उड़ान, 2020 में नागिन सीजन 5, 2021-22 में सिर्फ तुम, 2021 में दुर्गा माता की जय और 2023 वर्तमान में उन्हें टेलीविजन शो ससुराल सिमर का में चारुलता का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है।

काजल पिसाल के धारावाहिक (Kajal Pisal TV Shows, Movies)

वर्षधारावाहिक का नामभूमिका
2007कुछ इस तरह है
2010सीआईडीमेघा गुप्ता
2010बड़े अच्छे लगते हैंइशिका कपूर
2011 14सावधान इंडियास्मृति राय
2012एक हजारों में मेरी बहना हैरिया मलिक
2013अदालतअंजलि रानी
2013एक मुट्ठी आसमानमाया भंडारी
2013-14साथ निभाना साथियामानसी रहेजा
2015-16सावित्री देवी कॉलेज एवं अस्पतालनीता सचदेव मल्होत्रा
2018उड़ानकंचन वेरी
2020नागिन सीजन 5अधीरा माथुर
2020-21दुर्गा माता की जयकीर्ति अनेजा
2021-22सिर्फ तुमआशा सक्सैना
2023ससुराल सिमर का 2चारु लता

काजल पिसाल की कुल संपत्ति (Kajal Pisal Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में अभिनेत्री काजल पिसाल की कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीय रुपया में करीब ₹8 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपया में (Net Worth In Indian Rupees)₹8 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
फीस प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹25000 +
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

अभिनेत्री काजल पिसाल के सोशल मीडिया (Kajal Pisal Instagram)

Instagramयहां क्लिक करें
Youtubeयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

अभिनेत्री काजल पिसाल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य-

  • काजल पिसल का जन्म एवं पालन पोषण मुंबई के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • अभिनेत्री काजल को बचपन से ही अभिनय के प्रति बहुत दिलचस्पी रही है।
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडलिंग के रूप में की थी
  • मॉडल के रूप में काम करने के बाद 2007 में उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
  • अभिनेत्री काजल पिसल अब तक बहुत सारे टीवी विज्ञापनों एवं प्रिंट सूट में काम कर चुकी हैं।
  • धारावाहिकों के साथ-साथ काजल पिसल कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी कार्य कर चुकी हैं।
  • उन्होंने सीआईडी और अदालत जैसे एपिसोड एक सौ में भी काम किया है।
  • काजल एक वीडियो ब्लॉगर भी है जो यूट्यूब पर अपना चैनल चलाती है।
  • व सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके लाखों फॉलोअर्ष हैं।
  • उन्होंने अपने बाएं हाथ पर बटरफ्लाई का टैटू बनवाया है।

FAQ:

काजल पिसल का जन्म कब और कहां हुआ?

काजल पिसल का जन्म 28 जून 1984 को मुंबई के हिंदू परिवार में हुआ था।

काजल पिसल की उम्र कितनी है?

2023 के अनुसार काजल पिसल की उम्र 39 वर्ष है।

काजल पिसल के पति कौन हैं?

अभिनेत्री काजल पिसल ने 8 दिसंबर 2003 को अपने बॉयफ्रेंड अभिजीत पिसल के साथ विवाह किया था।

काजल पिसल की बेटी कौन है?

अभिनेत्री काजल पिसल की एक बेटी है जिनका नाम सारा पिसल है।

काजल पिसल की नेटवर्थ कितनी है?

वर्ष 2023 में अभिनेत्री काजल पिसल की कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीय रुपया में करीब ₹8 करोड़ होती है।

काजल पिसल के माता पिता कौन है?

अभिनेत्री काजल पिसल के माता-पिता के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “काजल पिसाल का जीवन परिचय ( Kajal Pisal Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment