कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय | Keerthy Suresh Biography In Hindi

कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, संपत्ति, फिल्में, विवाद (Keerthy Suresh Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, Movies, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Controversy, Social Media, Wedding Photos)

वर्ष 2000 में एक बाल कलाकार के रूप में भारतीय मनोरंजन उद्योग में कदम रखने वाली कीर्ति सुरेश आज एक जानी-मानी अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से तमिल तेलुगु और मलयालम फिल्म उद्योग में दिखाई देती हैं।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी मेहनत एवं अभिनय कौशल से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ-साथ अन्य ढेरों पुरस्कार हासिल किए हैं।

कीर्ति सुरेश एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी नर्तकी, पार्श्व गायिका और परोपकारी महिला है एवं सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया में उनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

दोस्तों आज के आपने लेख कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय (Keerthy Suresh Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय | Keerthy Suresh Biography In Hindi

कीर्ति सुरेश कौन है? (Who is Keerthy Suresh?)

कीर्ति सुरेश एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तमिल मलयालम और तेलुगू सिनेमा में कार्य करती हैं एवं उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ तीन एसआईआईएमए अवॉर्ड और एक फिल्मफेयर अवार्ड साउथ प्राप्त किया है।

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में 17 अक्टूबर 1992 को एक संपन्न हिंदू परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम सुरेश कुमार है जो कि एक मलयाली फिल्म निर्माता हैं।

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की माता जी का नाम मेनका जो कि एक पूर्व अभिनेत्री हैं और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बड़ी बहन रेवती है जो की बीएफएक्स विशेषज्ञ के रूप में कार्य करती हैं एवं उनके कोई भाई नहीं है।

कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय-

नाम (Name)कीर्ति सुरेश
पेशा (Profession)अभिनेत्री मॉडल
जन्म (Date Of Birth)17 अक्टूबर 1992
जन्म स्थान (Birth Place)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)31 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)त्रिवेंद्रम ,केरल, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 5 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
शारीरिक माप (Body Measurement)34-26-34
शैक्षिक योग्यता (Education)फैशन डिजाइन में बीए
शौक (Hobbies)योग करना, यात्राएं करना, तैराकी करना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)कॉमेडियन सतीश (अफवाह)
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$7 मिलीयन

कीर्ति सुरेश की शिक्षा (Keerthy Suresh Education)

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपनी कक्षा चौथी तक की शिक्षा को तमिलनाडु से की है और इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय पट्टम तिरुअनंतपुरम केरल में दाखिला लिया और वहां से अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया।

इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा के लिए चेन्नई की पल अकादमी में दाखिला लिया और वहां से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में b.a. की शिक्षा को पूर्ण करते हुए अपनी शिक्षा को समाप्त किया।

कीर्ति सुरेश का परिवार (Keerthy Suresh Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सुरेश कुमार
माता का नाम (Mother’s Name)मेनका
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)रेवती
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के पति, बॉयफ्रेंड (Keerthy Suresh Husband, Wedding Photos, Boyfriend)

साथियों आपको बता दें कि अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का अभी तक विवाह नहीं हुआ है हालांकि वर्ष 2016 में ऐसी अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने गुपचुप तरीके से कॉमेडियन सतीश से विवाह कर लिया है जिसके बाद उन्होंने सामने आकर इन सभी बातों का खंडन किया था।

कीर्ति सुरेश का करियर (Keerthy Suresh Career, Latest News)

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने वर्ष 2000 में मलयालम फिल्म पायलेट्स से एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर वर्ष 2013 में उन्होंने फिल्म में गीतांजलि से मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश नासिक मलयालम बड़ी की तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम करती हैं और उन्होंने रिंगमास्टर, भैरवा ,पंभू सत्ताई, इधु इन्ना मय्यम, आदि बेहतरीन फिल्मों में अभिनय करती हुई नजर आ चुकी है।

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अभिनय के क्षेत्र में अपने बेहतरीन प्रदर्शन और योगदान की बदौलत बहुत सारे पुरस्कार और खिताब जीते हैं जो उनकी प्रतिभा की एक झलक दिखाने के लिए काफी हैं।

कीर्ति सुरेश की फिल्में (Keerthy Suresh Movies)

वर्षफिल्म का नामकिरदार
2001पायलटचर्च की बच्ची
2002कुबेरनगोद लिया हुआ बच्चा
2016रेमोडॉ काव्या
2017बैरवामलारविजी
2017पांभू सत्ताईवेणी
2018सीमा राजाभूमि
2018सरकारनीला
2021रंग देअनुपमा
2022सरकारू वारी पाटाकलावती
2023दशहरावेन्नेला

कीर्ति सुरेश की कुल संपत्ति (Keerthy Suresh Net Worth k

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की कुल संपत्ति $7 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹60 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$7 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹60 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹4 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)₹35 लाख +
फीस प्रति फिल्म (Fees Per Movie)₹3 करोड़ +
फीस प्रति एंडोर्समेंट (Fees Per Endorsement)₹30 लाख
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया आदि

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के सोशल मीडिया (Keerthy Suresh Instagram)

Instagramयहां क्लिक करें
Youtubeयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • कीर्ति सुरेश का जन्म और पालन-पोषण एक संपूर्ण हिंदू परिवार में हुआ है।
  • उनके पिता एक जाने-माने मलयालम फिल्म निर्माता और मां एक पूर्व अभिनेत्री हैं।
  • अपने बचपन में कीर्ति सुरेश अपने स्कूल की तैराकी चैंपियन हुआ करती थी।
  • उनकी बहन शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेडचिलीज के लिए काम करती थी।
  • कीर्ति सुरेश शाकाहारी है और अपने आहार एवं शरीर का बहुत ध्यान रखती हैं।
  • कीर्ति सुरेश को शॉपिंग करना और नई-नई जगहों में घूमना बहुत पसंद है।
  • अभिनेत्री कीर्ति सुरेश अपनी छुट्टियां वेनेजुएला में बिताना पसंद करती हैं।
  • यदि वह एक अभिनेत्री नहीं होती तो एक फैशन डिज़ाइनर होती।
  • वर्ष 2019 में उन्हें फिल्में महानती के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
  • उनके मुताबिक उनकी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि वह भोली भाली हैं।

FAQ:

कीर्ति सुरेश का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का जन्म 17 अक्टूबर 1992 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था।

कीर्ति सुरेश की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की उम्र 31 वर्ष है।

कीर्ति सुरेश की बहन कौन है?

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की एक बड़ी बहन है जिनका नाम रेवती है और वह एक वीएफएक्स स्पेशलिस्ट हैं।

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के पति कौन हैं?

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का अभी तक विवाह नहीं हुआ है हालांकि वर्ष 2016 में ऐसी अफवाह उठी थी कि उन्होंने कॉमेडियन सतीश के साथ विवाह कर लिया है परंतु बाद में उन्होंने सामने आकर इन सभी अफवाहों का खंडन किया।

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की नेटवर्थ कितनी है?

2023 में अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की कुल संपत्ति $7 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹60 करोड़ होती है।

कीर्ति सुरेश एक फिल्म के लिए कितने रुपए चार्ज करती हैं?

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश एक फिल्म में काम करने के लिए करीब ₹3 करोड़ से अधिक रुपए चार्ज करती हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय (Keerthy Suresh Biography In Hindi) पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment