लीना नागवंशी का जीवन परिचय, निधन | Leena Nagwanshi Biography in Hindi

लीना नागवंशी का जीवन परिचय, लीना नागवंशी बायोग्राफी, जीवनी, उम्र, परिवार, मृत्‍यु, इंस्‍टाग्राम, यूट्यूब, करियर (Leena Nagwanshi biography in Hindi, Age, Height, weight, Career, Death, death place, Letest News, Instagram)

लीना नागवंशी एक भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ब्‍लॉगर थी। जिसने 27 दिसंबर 2022 को उसने छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ में अपने घर की छत पर फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। हालां‍कि अभी तक उनकी मौत की वजह का पता नहीं चला हैं।

मृत्‍यु के समय उनकी आयु 22 वर्ष थी। हाल ही में 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा शर्मा ने भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। और उसके बाद अज्ञात कारणों से लीना नागवंशी ने भी आत्‍महत्‍या कर ली।

लीना नागवंशी का जीवन परिचय, निधन | Leena Nagwanshi Biography in Hindi
Leena Nagwanshi Biography in Hindi, Death

लीना नागवंशी का जीवन परिचय, निधन

नाम (Full Name)लीना नागवंशी
पेशा (Profession)सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर
जन्‍म तारीख (Date of Birth)18 सितंबर 2000
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)रायगढ़, छत्‍तीसगढ़
मृत्‍यु की तारीख (Date of Death)27 दिसंबर 2022
मौत की जगह (Death Place)छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ में उनके घर की छत
आयु (Age)22 वर्ष (मृत्‍यु के समय)
मौत का कारण (Death Reson)आत्‍महत्‍या
राशि (Zodiac Sign)कन्‍या
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारती
गृहनगर (Hometown)रायगढ़, छत्‍तीसगढ़, भारत
धर्म (Religion)हिन्‍दू धर्म
टैटू (Tatto)उसने अपने दाहिने हाथ पर अपने प्रेमी का नाम लव लिखवाया था
लंबाई (Height)5 फीट 3 इंच (लगभग)
ऑंखो का रंग (Eye’s Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)भूरा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
अफेयर्स/बॉयफ्रेंड (Boyfriend)प्रेम अहिरवार

लीना नागवंशी कौन हैं? (Who is Leena Nagwanshi)

लीना नागवंशी का जन्‍म 18 सितंबर 2000 को रायगढ़, छत्‍तीसगढ़ में हुआ था। उनके पिता का नाम हरि राम नागवंशी हैं जो एक वरिष्‍ठ सहकारी उपभोक्‍ता मंच हैं जबकि उनकी माता का नाम सुमन नागवंशी हैं जो एक गृहिणी हैं। उसके दो बड़े भाई हैं।

लीना नागवंशी की शिक्षा (Leena Nagwanshi Education)

लीना नागवंशी ने अपनी स्‍कूली पढ़ाई रायगढ़, छत्‍तीसगढ़ में निजी स्‍कूल में की। उसके बाद उन्‍होंने रायगढ़, छत्‍तीसगढ़, भारत के एक कॉलेज में प्रवेश लिया। जहां से उन्‍होंने ग्रेजुएशन (मृत्‍यु के समय वह दूसरे वर्ष में थी) की डिग्री पूरी कर रही थी।

लीना नागवंशी का परिवार (Leena Nagwanshi Family)

पिता का नाम (Father’s Name)हरि राम नागवंशी
माता का नाम (Mother’s Name)सुमन नागवंशी
भाईयों के नाम (Brother’s Name)दो भाई (बड़े)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)प्रेम अहिरवार

लीना नागवंशी बॉयफ्रेंड (Leena Nagwanshi Boyfriend)

वह अंडरग्रेजुएट छात्र लव अहिरवार के साथ चार साल के रिश्‍ते में थी।

लीना नागवंशी करियर

लीना ने अपने करियर की शुरूआत एक सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर के रूप में की थी। वह वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर लिप-सिंकिंग वीडियो और ट्रांजिशन वीडियो बनाती थी।

हालॉंकि, 2020 में, ऐप को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था। टिकटॉक के बैन होने के तुरंत बाद, उसने अपने लिप-सिंकिंग वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर करना शुरू कर दिया। इंस्‍टाग्राम पर उनके 11 हजार के लगभग फॉलोअर्स हैं।

यूटयूब चैनल (Leena Nagwanshi Youtube)

2020 में लीना ने अपना यूटयूब चैनल ‘रॉयल लीना’ शुरू किया। यूटयूब पर वह लाइफस्‍टाइल और मेकअप से जुड़े व्‍लॉग्‍स शेयर करती थीं।

लीना नागवंशी की मौत (Leena Nagwanshi Death, Letest News)

26 दिसंबर 2022 को लीना नागवंशी ने भरी दोपहर में घर की छत पर फॉंसी लगा ली थी। हालॉंकि मौके पर से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। उनके पिता कंज्‍यूमर फोरम में सीनियर को-ऑपरेटिव इंस्‍पेक्‍टर हैं। और उनका पूरा परिवार रायगढ़ के केलो विहार कॉलोनी में रहता हैं।

लीना नागवंशी के बारे में कुछ रोचक जानकारियॉं

  • लीना नागवंशी एक भारतीय सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर और लाइफस्‍टाइल व्‍लॉगर थीं।
  • 27 नवंबर 2022 को वह छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ में अपने घर की छत पर लटकी पाई गई थी।
  • उनका जन्‍म और पालन-पोषण रायगढ़, छत्‍तीसगढ़ में हुआ था।
  • लीना शुरूआत में चाइनीज ऐप टिकटॉप पर लिप-सिंकिंग वीडियो बनाती थीं। टिकटॉक के बैन के तुरंत बाद, वह अपने वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती थीं।
  • उसके इंस्‍टाग्राम पर 10.9K से ज्‍यादा फॉलोअर्स थे।
  • उनके फेसबुक हैंडल का नाम ‘रॉयल लीना’ रखा और अपने यूट्यूब चैनल का नाम भी ‘रॉयल लीना’ रखा।
  • उसने अपने दाहिने हाथ पर अपने प्रेमी लव के नाम का टैटू बनवाया था।

FAQ:

लीना नागवंशी का जन्‍म कब हुआ था?

लीना नागवंशी का जन्‍म 18 सितंबर 2000 को रायगढ़, छत्‍तीसगढ़ में हुआ था।

लीना नागवंशी की उम्र कितनी हैं?

22 वर्ष (मृत्‍यु के समय)

लीना नागवंशी के पिता का नाम क्‍या हैं?

हरि राम नागवंशी

लीना नागवंशी की मृत्‍यु कब हुई?

27 दिसंबर 2022

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “लीना नागवंशी का जीवन परिचय, निधन | Leena Nagwanshi Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment