मोहम्मद शमी का जीवन परिचय | Mohammed Shami biography in Hindi

मोहम्मद शमी का जीवन परिचय, जन्म, पत्नी, परिवार, कैरियर, क्रिकेट कैरियर (Mohammed Shami biography in Hindi, wife, family, date of birth, bowling speed, Jersey Number)

मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में हुआ था। मोहम्मद शमी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अली क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन गरीबी के कारण उन्हें अपने सपने छोड़ने पड़े।

मोहम्मद शमी 2015 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

मोहम्मद शमी का जीवन परिचय | Mohammed Shami biography in Hindi

मोहम्मद शमी का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)मोहम्मद शमी
जन्म तारीख (Date of birth)9 मार्च 1990
उम्र (Age)31 साल (2022 में)
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृह स्थान (Home town)अमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत
धर्म (Religion)इस्लाम धर्म
राशि (Zodiac signs)मीन राशि
लंबाई (Height)5 फीट 8 इंच
वजन (Weight)69 किलो
आंखो का रंग (Eye Colour)गहरे भूरे रंग की
बालो का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)क्रिकेटर (गेंदबाज)
कोच (Coach/Mentor)बदरुद्दीन सिद्दीकी
जर्सी संख्या (Jersey Number)#11 भारत
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (International Debyu)टेस्ट – 6 नवंबर 2013 बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता
वनडे – 6 जनवरी 2013 बनाम पाकिस्तान दिल्ली में
टी 20 – 21 मार्च 2014 बनाम पाकिस्तान ढाका में
आईपीएल टीम (Ipl team)गुजरात टाइटंस
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी की तारीख (Marriege Date)6 जून 2014
सैलरी (Income)रू. 6.25 करोड़ (IPL 11)

मोहम्मद शमी का प्रारंभिक जीवन (Mohammed Shami Early life)

मोहम्मद शमी अमरोहा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं उनका जन्म 3 सितंबर 1990 को तौसीफ अली के एक किसान परिवार में हुआ था। इनके पिता एक फार्मर होने के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी थे। अली का सपना था कि मोहम्मद शमी बड़े होकर देश के लिए खिले।

बचपन से लग्न और कड़ी मेहनत के बाद इनमे वे गुण विकसित कर लिए गए। मोहम्मद शमी को मुरादाबाद के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के निर्देशन में भेज दिया गया। शमी के परिवार में माता-पिता के अतिरिक्त एक बहन और तीन भाई हैं।

मोहम्मद शमी का परिवार (Mohammed Shami Family)

पिता का नाम (Father’s Name)स्वर्गीय तौसीफ अहमद
माता का नाम (Mother’s Name)नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)हसीब अहमद, मोहम्मद आसिफ और एक अन्य
बहन का नाम (Sister’s Name)1 (नाम ज्ञात नहीं)
पत्नी का नाम (Wife Name)हसीन जहां
बच्चों के नाम (Children’s Name)बेटी – ऐरा शमी

मोहम्मद शमी की शादी एवं पत्नी

6 जून 2014 को हसीन जहां से शादी की यह एक लव मैरिज थी। मोहम्मद शमी और हसीन जहां की एक बेटी है जिसका नाम ऐरा शमी है जिसका जन्म जुलाई 2015 में हुआ था।

उनकी पत्नी हसीन जहां शादी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने चीयरलीडर थी। साल 2018 में उसने मोहम्मद शमी पर विवाहेतर संबंध, घरेलू हिंसा और शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।

मोहम्मद शमी का शुरुआती संघर्ष

शुरुआती दिनों में शमी के पास रहने के लिए जगह नहीं थी देवब्रत दास उन्हें अपने घर ले गए और वहीं से क्रिकेट की ओर उनका सफर शुरू हो गया।

हालांकि शमी को बंगाल की U22 टीम के लिए चुना गया था लेकिन उन्होंने अपने स्थानीय टीम टाउन क्लब के लिए खेलना जारी रखा है।

यहीं पर दास ने चयनकर्ताओं में से एक समरियन बनर्जी को उनकी गेंदबाजी पर एक नजर डालने के लिए मनाने की कोशिश की और यहां तक कि बनर्जी भी उनके गेंदबाजी कौशल को देखकर प्रभावित हुए और उन्हें बंगाल अंडर 22 टीम के लिए चुना।

मोहम्मद शमी का क्रिकेट कैरियर

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच खेला था जिसमें शमी ने 3 विकेट चटकाए थे।

उसके बाद हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 10 विकेट लिए थे, दिन ब दिन शमी का प्रदर्शन अच्छा होता जा रहा था।

मोहम्मद शमी ने अपने कैरियर का पहला वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जिसमें शमी ने 4 मेडन ओवर फेंक कर सबको हैरान कर दिया।

इन्होंने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत 6 जनवरी 2013 से कि यह मैच वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला गया था।

21 मार्च 2014 में शमी ने टी-20 मैच में डेब्यू किया यह मैच भी पाकिस्तान के विरूद्ध खेला गया था।

मोहम्मद शमी का घरेलू क्रिकेट कैरियर (Domestic Cricket career)

मोहम्मद शमी का क्रिकेट कैरियर बनाने में देवव्रत राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही जब उन्होंने शमी को एक बार अभ्यास करते हुए देखा, तो उन्हें बंगाल के एक टाउन क्लब की टीम में शामिल कर लिया वार्षिक 75 हजार रुपए के साथ अनुबंध हुआ।

कुछ वर्षों की मेहनत के बाद उन्हें गेंदबाजी में महारत हासिल हुई इस दौरान इन्हे सौरव गांगुली को भी बॉलिंग करने का अवसर मिला। यूपी की एक छोटे से शहर से कोलकाता में क्रिकेट का जुनून लिए शमी को प्रति मैच के ₹500 मिलते थे।

मोहम्मद शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में उड़ीसा के खिलाफ पहला घरेलू मैच खेला था। 10 फरवरी 2011 को खेले गए इस मैच में शमी ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 39 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल की थी।

घरेलू टी-20 में शमी ने अपना पहला मैच 20 अक्टूबर 2010 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेला इस मैच में इन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन खर्च करके चार विकेट चटकाए थे।

Mohammed Shami Net Worth: Salary, Income, IPL Salary, Assets

मोहम्मद शमी का टेस्ट कैरियर (Mohammed Shami Test Career)

मोहम्मद शमी ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया पहले मैच में 9 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था।

साल 2014-15 में कुल 8 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 30 विकेट लिए यह 2 साल उनके टेस्ट करियर के लिए कुछ खास नहीं रहा था।

2017-18 में 17 मैच खेलकर उन्होंने कुल 66 विकेट लिए।

2020- 21 में कुल 8 मैच खेलकर 28 विकेट लिए कोरोना महामारी करण ज्यादा मैच नहीं हो सके।

2019 में शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 40 विकेट लिए थे।

मोहम्मद शमी आईपीएल (IPL Career)

2014 में मोहम्मद शमी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.5 करोड़ में खरीदा था इस आईपीएल में 14 मैच खेले थे जिनमे 7 विकेट लिए थे।

2019 में मोहम्मद शमी को किंग इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ में खरीदा था इस आईपीएल में शमी ने कुल 14 मैच खेले थे जिसमें 19 विकेट लिए थे।

2020 और 2021 में शमी ने फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया क्रमश: 20 विकेट और 19 विकेट लिए आईपीएल 11 में शमी को एक नई टीम गुजरात लायंस में शामिल किया गया था।।

उन्होंने 2022 में 16 आईपीएल मैचों में अपनी टीम के लिए 20 विकेट झटके थे।

मोहम्मद शमी की नेटवर्थ (Mohammed Shami Net Worth)

बात करें मोहम्मद शमी की संपत्ति की तो बता दें कि मोहम्मद शमी की नेटवर्थ लगभग 36 करोड़ रूपए हो सकती है। मोहम्मद शमी की मासिक आय लगभग 50 लाख के आसपास बताई गई है।

मोहम्मद शमी से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां

  • शमी ने अपने डेब्यू मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर मेडन डालकर रिकॉर्ड बनाया।
  • अपने कोच से ट्रेनिंग लेने के लिए मोहम्मद 22 किलोमीटर तक का सफर करते थे।
  • मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे।
  • 2014 के आईपीएल के लिए 4.5 करोड़ की बड़ी रकम के साथ दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था।
  • मोहम्मद शमी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
  • इनके पिताजी का एक ही सपना था कि वह क्रिकेटर बने हैं लेकिन गरीबी की वजह से वह नाकाम रहे।
  • मोहम्मद शमी टेस्ट डेब्यु में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।
  • मोहम्मद शमी टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं।

FAQ:

मोहम्मद शमी का जन्म कब और कहां हुआ था?

मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को अमरोहा, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम क्या है?

हसीन जहां (मॉडल)

मोहम्मद शमी की उम्र क्या है?

32 वर्ष (3 सितंबर 1990)

मोहम्मद शमी का गांव कोन सा है?

अमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत

इन्हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “मोहम्मद शमी का जीवन परिचय | Mohammed Shami biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment