पलक सिंधवानी का जीवन परिचय | Palak Sindhwani Biography In Hindi

पलक सिंधवानी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, संपत्ति, बच्चे, विवाद ( Palak Sindhwani Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Hobbies, Favourite Things, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Brother, TV Serials, Web Series, Wikipedia, Controversy, Height, Weight, Figure Size)

दोस्तों आज हम मध्यप्रदेश के छोटे से शहर मनसा से निकली एक ऐसी लड़की के बारे में बात करने वाले हैं जिसे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और एक अभिनेत्री बनने के सपने देखती थी, परंतु उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह इस क्षेत्र में जाए।

परंतु उसके बड़े भाई ने उनका पूरा साथ दिया और अपनी छोटी बहन के सपनों को पूरा करने के लिए वर्ष 2016 में उन्हें मध्य प्रदेश से मुंबई लेकर आ गए जहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।

जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं जानी-मानी अभिनेत्री ‘पलक सिंधवानी’ कि जिन्हें टेलिविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका आत्माराम भिडें “सोनू” की भूमिका के लिए जाना जाता है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख पलक सिंधवानी का जीवन परिचय (Palak Sindhwani Biography In Hindi) में हम आप को उनके बारे में बहुत ही रोचक जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

पलक सिंधवानी का जीवन परिचय | Palak Sindhwani Biography In Hindi

पलक सिंधवानी का जीवन परिचय

नाम (Name)पलक सिंधवानी
पेशा (Profession)अभिनेत्री एवं मॉडल
प्रसिद्ध (Famous for)तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका आत्माराम भिड़े “सोनू” की भूमिका निभाने के लिए
जन्म (Date Of Birth)11 अप्रैल 1998
जन्म स्थान (Birth Place)मनासा ,मध्य प्रदेश ,भारत
राशि (Zodiac Sine )ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)25 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मनासा, मध्य प्रदेश, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 3 इंच
वजन (Weight)(लगभग) 55 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurement)34-30-34
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
शौक (Hobbies)नृत्य करना, यात्रा करना व फोटोग्राफी करना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$2,44,660 +

पलक सिंधवानी कौन है? (Who Is Palak Sindhwani?)

11 अप्रैल 1998 को मध्यप्रदेश के छोटे से शहर मनसा में जन्मी पलक सिंधवानी एक भारतीय मॉडल एवं अभिनेत्री हैं। जिन्हें मुख्यतः तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका आत्माराम भिडे “सोनू” की भूमिका को निभाने के लिए जाना जाता है। इनके अलावा वह कई टेलीविजन विज्ञापनों और हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘होस्टेजेस’ में भी काम कर चुकी हैं।

पलक सिंधवानी का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

पलक सिधवानी का जन्म 11 अप्रैल 1998 को मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुआ था और उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था परंतु उनके माता-पिता उन्हें इस फिल्म में नहीं जाने देना चाहते थे।

उनके माता-पिता के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है परंतु उनके एक बड़े भाई हैं जिनका नाम हर्षित सिंधवानी है और उन्होंने ही पलक को उनके सपनों की उड़ान भरने में पूरा सपोर्ट प्रदान किया है।

पलक सिंधवानी की शिक्षा (Palak Sindhwani Education)

पलक सिधवानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कार्मेल कान्वेंट स्कूल मनसा से प्राप्त की है और उन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 93% अंक हासिल किए थे।

अपनी आगे की शिक्षा के लिए वह मुंबई आ गई और उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में दाखिला लिया और वहां से उन्होंने बैचलर ऑफ मास मीडिया का कोर्स किया है। और उन्होंने अपने ग्रेजुएशन को 9.63% जीपीए के साथ मास मीडिया में ग्रेजुएशन पूरा किया है।

पलक सिंधवानी का परिवार (Palak Sindhwani Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)हर्षित सिंधवानी

पलक सिंधवानी का बॉयफ्रेंड (Palak Sindhwani Boyfriend)

दोस्तों आपको बता दें कि अभिनेत्री पलक सिंधवानी ने अभी तक विवाह नहीं किया है और अभी मैं पूरी तरह से अपने करियर को आगे बढ़ाने में फोकस बनाए हुए हैं।

और जहां तक बात है उनकी लव लाइफ की तो पलक सिंधवानी ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी कोई सी भी प्रकार का कोई जिक्र नहीं किया है।

पलक सिंधवानी का करियर (Palak Sindhwani Career)

जैसा कि हमने जाना उन्हें बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक रहा है और वह एक अभिनेत्री बनना चाहती थी परंतु उनके माता-पिता ने उन्हें इस काम के लिए इजाजत नहीं दी।

परंतु उनके भाई ने उन्हें पूरा सपोर्ट प्रदान किया और उन्हें उन सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई लेकर आ गए जहां उन्होंने अपने सपनों की उड़ान भरना शुरू की।

वर्ष 2016 में जब उनके भाई हर्षित उन्हें मुंबई ले आए थे तब उन्होंने मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी और इस दौरान उन्होंने कई टेलीविजन विज्ञापनों में भी काम किया जिनमें गूगल ऐप, एचपी लैपटॉप, अमूल बटर जैसी कंपनियां शामिल हैं।

उन्होंने 19 जनवरी 2018 को अपने कॉलेज में एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मिस एसआईईएस का खिताब जीता।

वर्ष 2018 में वह हिंदी लघु फिल्में “द बार” में भी नजर आ चुकी है जिनमें उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था।

इसके बाद वर्ष 2019 में उन्हें सब टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय हास्य कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका आत्माराम भिड़ ‘सोनू’ की भूमिका निभाने का मौका मिला।

उनके इस किरदार ने उन्हें लोग पीता के साथ-साथ पैसा शोहरत नाम सब कुछ प्रदान किया है और यह एक प्रकार से उनकी पहचान बन गया है।

इसके साथ ही उन्होंने हॉटस्टार की वेब सीरीज होस्टेजेस इसमें भी अभिनय किया है और अभी अभिनय से लोगों को खूब मनोरंजन किया वह लोगों ने उनके लगने की खूब प्रशंसा की है।

पलक सिंधवानी का जीवन परिचय | Palak Sindhwani Biography In Hindi
Image Credit – Google

पलक सिंधवानी की टीवी सीरियल, वेब सीरीज (Palak Sindhwani TV Serials, Web Series)

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  • होस्टेजेस

पलक सिंधवानी की कुल संपत्ति (Palak Sindhwani Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार पलक सिंधवानी की कुल संपत्ति $2,44,660 है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग ₹2 करोड होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$2,44,660 +
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹2 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)₹50 लाख+
मासिक आय (Monthly Income)₹4 लाख +
फीस प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹15 हजार

पलक सिंधवानी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • पलक सिंधवानी का जन्म और पालन-पोषण मध्य प्रदेश के मनासा में हुआ है।
  • पलक को बचपन से ही अभिनय और एक्टिंग में बहुत दिलचस्पी थी और वह एक अभिनेत्री बनना चाहती थी।
  • शुरुआत में उनके माता-पिता उनके अभिनेत्री बनने के फैसले के विरोध में थे।
  • उनके भाई हर्षित ने उन्हें उनके सपनों को पूरा करने में अपना पूरा सपोर्ट प्रदान किया है।
  • उन्हें डांस करना बहुत पसंद है और वह एक प्रशिक्षित डांसर है।
  • उन्हें नई नई जगहों पर घूमना और फोटोग्राफी करना भी बहुत अच्छा लगता है।
  • वह एक धार्मिक महिला हैं और भगवान गणेश पर गहरी आस्था रखती हैं।
  • उन्होंने 12वीं कक्षा में 93% अंक हासिल किए हैं वह अपने ग्रेजुएशन को 9.63% जीपीए के साथ पूरा किया है।
  • वे सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम में उनके 6 लाख से भी अधिक फॉलोअर हैं।
  • उन्होंने कई कास्टिंग परियोजनाओं में निर्देशक की सहायक के रूप में भी काम किया है।
होम पेजClick Here

FAQ:

पलक सिंधवानी कौन है?

11 अप्रैल 1998 को मध्यप्रदेश के छोटे से शहर मनसा में जन्मी पलक सिंधवानी एक भारतीय मॉडल एवं अभिनेत्री हैं। जिन्हें मुख्यतः तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका आत्माराम भिडे “सोनू” की भूमिका को निभाने के लिए जाना जाता है।

पलक सिंधवानी का जन्म कब और कहां हुआ?

पलक सिधवानी का जन्म 11 अप्रैल 1998 को मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुआ था और उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था।

पलक सिंधवानी की उम्र कितनी है?

भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री पलक सिंधवानी की उम्र वर्ष 2023 के अनुसार 25 वर्ष है।

पलक सिंधवानी के भाई कौन हैं?

उनके बड़े भाई का नाम हर्षित सिंधवानी है और उन्होंने ही पलक को उनके सपनों की उड़ान भरने में पूरा सपोर्ट प्रदान किया है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “पलक सिंधवानी का जीवन परिचय | Palak Sindhwani Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment