सहजमीन कौर का जीवन परिचय | Sahejmeen Kaur Biography In Hindi

सहजमीन कौर का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, विवाद, संपत्ति, बॉयफ्रेंड (Sahejmeen Kaur Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Children’s, Age, Daughter, Movies, Wikipedia, Photos, Sister, Achievement, Awards, Instagram, Hobbies, Favorite Things, Personal Life, Lifestyle, Upcoming Movie, Controversy)

दोस्तों आप ने वर्ष 2022 में आई फिल्म रक्षाबंधन तो देखी ही होगी जो कि एक कॉमेडी, ड्रामा फिल्म है। जिसमें मुख्य किरदार में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर हैं।

सहजमीन कौर भी इसी फिल्म का हिस्सा थी, जिसमें उन्होंने दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत के साथ अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया था।

दोस्तों आपको बता दें कि सहजमीन कौर भी एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने हाल ही में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है इससे पहले वह थियेटरों आदि में अभिनय करती थी।

तो दोस्तों आज के अपने लेख Sahejmeen Kaur Biography In Hindi में आपको हम उनके बारे में बहुत सारी रोचक जानकारियां देंगे तो, आइए जानते हैं उनके बारे में-

सहजमीन कौर का जीवन परिचय | Sahejmeen Kaur Biography In Hindi

सहजमीन कौर का जीवन परिचय

नाम (Name)सहजमीन कौर
जन्म (Date Of Birth)15 जुलाई 1998
जन्म स्थान (Birth Place)नई दिल्ली, भारत
राशि (Zodiac Sine)कर्क
धर्म (Religion)सिख
उम्र (Age)25 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)नई दिल्ली ,भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 5 इंच
वजन (Weight)(लगभग) 60 किलोग्राम
शारीरिक माप (Body Measurement)ज्ञात नहीं
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातकोत्तर
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)एसजीटीबी खालसा कॉलेज- दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

आईपी यूनिवर्सिटी द्वारका नई दिल्ली
पेशा (Profession)अभिनेत्री
शौक (Hobbies)नृत्य करना , गाने गाना और पढ़ना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$100000

सहजमीन कौर कौन है? (Who Is Sahejmeen Kaur?)

वर्ष 2022 में आई फिल्म रक्षाबंधन से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली सहजमीन कौर एक भारतीय अभिनेत्री हैं, और उन्होंने फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया है।

सहजमीन कौर का जन्म एवं शुरुआती जीवन

भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री सहजमीन कौर का जन्म 15 जुलाई 1998 को बुधवार के दिन भारत के नई दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था।

उनके पिताजी का नाम मनजीत सिंह है और उनकी माता जी का नाम सोनिया कौर है, उनके माता-पिता के अलावा उनके परिवार में उनके एक भाई हैं जिनका नाम कंवरदीप सिंह है जो कि एक इंजीनियर हैं।

सहजमीन कौर की शिक्षा (Sahejmeen Kaur Education)

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात आगे की शिक्षा के लिए नई दिल्ली के एसजीटीबी खालसा कॉलेज में दाखिला लिया और यहां से मास कम्युनिकेशन क्षत्र में अपनी स्नातक की शिक्षा प्राप्त की।

इसके बाद उन्होंने अपनी शिक्षा को और आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के ही आईपी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में दाखिला लिया और यहां से जनसंचार के क्षेत्र में अपनी स्नातकोत्तर की शिक्षा को पूर्ण किया है।

सहजमीन कौर का परिवार (Sahejmeen Kaur Family)

पिता का नाम (Father’s Name)मनजीत सिंह
माता का नाम (Mother’s Name)सोनिया कौर
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)कंवरदीप सिंह

सहजमीन कौर का बॉयफ्रेंड, पति (Sahejmeen Kaur Boyfriend, Husband)

दोस्तों आपको बता दें कि बेहद ही खूबसूरत और शानदार व्यक्तित्व की अभिनेत्री सहजमीन कौर ने अभी तक विवाह नहीं किया है और ना ही किसी ऐसे व्यक्ति का जिक्र किया है जो कि उनके बॉयफ्रेंड हो।

सहजमीन कौर का करियर (Sahejmeen Kaur Career)

दोस्तों सहजमीन कौर को बचपन से ही अभिनय में बहुत दिलचस्पी रही है और वह इसी क्षेत्र में आगे चलकर अपना करियर बनाना चाहती थी, जिसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है।

वह अपने स्कूल एवं कॉलेज के दिनों में भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं और अपने कॉलेज के समय वह एक युवा थिएटर कलाकारों के समूह में शामिल भी हो गई थी।

👉 यह भी पढ़ें – सौम्या सेठ का जीवन परिचय

उस थिएटर ग्रुप में उनकी सदस्यता के दौरान उनकी मंडली द्वारा किया गया सबसे अच्छा नाटक ‘कलयुग: द एज ऑफ डार्कनेस’ था।

इस प्रकार वह इस क्षेत्र में अपने करियर को तलाशती रही जिसमें उन्हें वर्ष 2022 में आई फिल्म रक्षाबंधन में अभिनय करने का मौका मिला जिसके मुख्य किरदार के रूप में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर थे।

सहजमीन कौर का जीवन परिचय | Sahejmeen Kaur Biography In Hindi
Image Credit-Google

इस फिल्म के साथ उन्होंने अपना डेब्यू करते हुए दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत के साथ अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया है जिसको के लोगों द्वारा काफी सराहना ए प्राप्त हुई है।

दोस्तों आपको बता दें कि सहजमीन कौर एक अच्छी अभिनेत्री के साथ-साथ एक अच्छी गायिका भी है, और वह अक्सर ही अपने गायन के वीडियोस विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करती रहती हैं।

हमें उम्मीद है कि उन्होंने जिस प्रकार इस फिल्म में अभिनय के द्वारा लोगों को मनोरंजन किया है। वैसे ही आने वाली फिल्मों में भी अपने बेहतरीन अभिनय के साथ लोगों को मनोरंजन करती रहेगी और एक शानदार मुकाम को हासिल करेंगी।

👉 यह भी पढ़ें – निक्की तंबोली का जीवन परिचय

सहजमीन कोर से जुड़े विवाद (Sahejmeen Kaur Controversy)

  • दोस्तों आपको बता दें कि सहजमीन कौर बेहद ही हंसमुख स्वभाव और शानदार व्यक्तित्व की महिला हैं जो की पूर्णता अपने करियर को बनाने में फोकस बनाए हुए हैं और उनके बारे में अभी तक किसी भी प्रकार के विवाद के बारे में खबर नहीं आई है।

सहजमीन कौर की कुल संपत्ति (Sahejmeen Kaur Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार सहजमीन कौर की कुल संपत्ति लगभग $1 लाख है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग ₹81 लाख होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$1 लाख
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹81 लाख
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं

सहजमीन कौर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • उनका जन्म और पालन-पोषण नई दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ है।
  • उन्हें बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक रहा है।
  • वह अपने कॉलेज के दिनों में थिएटर ग्रुप का हिस्सा भी रही है।
  • उन्हें अपने खाली समय में फिल्में देखना और सामग्रियां बनाना बहुत पसंद है।
  • उन्हें समय-समय पर दूर-दराज की जगहों में यात्राएं करना बहुत पसंद है।
  • सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी फोटोस एवं वीडियो जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करती रहती हैं।
  • वह अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है और रोज योगा एवं व्यायाम करती हैं।
  • वह एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक वर्सेटाइल सिंगर भी है।
  • ऐसा कहा जाता है कि वह चीजों को बहुत तेजी के साथ सीखती हैं।

FAQ:

सहजमीन कौर कौन है?

वर्ष 2022 में आई फिल्म रक्षाबंधन से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली सहजमीन कौर एक भारतीय अभिनेत्री हैं, और उन्होंने फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया है।

सहजमीन कौर का जन्म कब और कहां हुआ?

भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री सहजमीन कौर का जन्म 15 जुलाई 1998 को बुधवार के दिन भारत के नई दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था।

सहजमीन कौर की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार सहजमीन कौर की उम्र 25 वर्ष है।

सहजमीन कौर की फिल्म?

उन्हें वर्ष 2022 में आई फिल्म रक्षाबंधन में अभिनय करने का मौका मिला, जिसके मुख्य किरदार के रूप में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर थे।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “सहजमीन कौर का जीवन परिचय | Sahejmeen Kaur Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment