श्रद्धा खापरा (Microsoft Wali Didi) का जीवन परिचय | Shradha khapra Biography In Hindi

श्रद्धा खापरा का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, संपत्ति, यूट्यूब चैनल (Shradha Khapra Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Monthly Income, YouTube Career, YouTube Channel, Hobbies, Photos)

श्रद्धा खापरा एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर और शिक्षिका एवं यूट्यूबर हैं जो ब्यूटी विद ब्रेन का एक प्रमुख उदाहरण हैं और अपने उत्कृष्ट कोडिंग व्याख्याओं के लिए जानी जाती हैं।

उनका जन्म और पालन-पोषण हरियाणा में एक छोटे से गांव में हुआ है और वह अपने गांव की पहली इंजीनियर है और उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट और डीआरडीओ के साथ कार्य किया है।

श्रद्धा खापरा एक कांटेक्ट क्रिएटर और यूट्यूब पर अपना कॉलेज नाम के चैनल की संस्थापक हैं जिसमें वह कोडिंग पाठ्यक्रम को समझाते हैं और उनके करीब 3.7 मिलियन सब्‍सक्राइबर्स हैं।

तो दोस्तों आज के अपने लेख श्रद्धा खापरा का जीवन परिचय (Shradha khapra Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

श्रद्धा खापरा का जीवन परिचय | Shradha khapra Biography In Hindi

श्रद्धा खापरा का जीवन परिचय-

नाम (Name)श्रद्धा कपूर
पेशा (Profession)शिक्षिका, यूट्यूबर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर
प्रसिद्ध (Famous For)यूट्यूब चैनल अपना कॉलेज की को-फाउंडर के रूप में
जन्म (Date Of Birth)वर्ष 2000
जन्म स्थान (Birth Place)हरियाणा, भारत
राशि (Zodiac Sine)ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)23 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)हरियाणा, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 4 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
शैक्षिक योग्यता (Education)सीएसई में बीटेक
शौक (Hobbies)घूमना, संगीत सुनाना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)अमन धत्तरवाल
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$100K
WhatsApp Group click here

श्रद्धा खापरा कौन हैं? (Who Is Shraddha Khapra?)

हरियाणा के एक छोटे से गांव में रहने वाली 23 वर्षीय श्रद्धा खापरा एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, शिक्षिका एवं यूट्यूबर है जो यूट्यूब पर अपने कोडिंग व्याख्यानों के लिए प्रसिद्ध है, और उन्हें लोगों के बीच श्रद्धा दीदी के नाम से जाना जाता है।

श्रद्धा खापरा का जन्म वर्ष 2000 में हरियाणा के एक छोटे से गांव में एक साधारण से परिवार में हुआ था, हालांकि दोस्तों हमारे पास उनके परिवार को लेकर अधिक जानकारी नहीं है

परंतु जैसे ही हमें उनके परिवार के बारे में कोई जानकारी प्राप्त होगी हम जल्द से जल्द उसे आपके लिए अपडेट करने का प्रयास करेंगे।

श्रद्धा खापरा की शिक्षा (Shraddha Khapra Education)

श्रद्धा कपूर ने अपनी स्कूली शिक्षा चयन भारती मृगावती विद्यालय, हरियाणा से प्राप्त की है और फिर आगे की शिक्षा को प्राप्त करने के लिए उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया और वहां से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की शिक्षा को हासिल किया है।

श्रद्धा खापरा का परिवार (Shraddha Khapra Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

श्रद्धा खापरा के बॉयफ्रेंड, शादी, पति (Shraddha Khapra Husband, Marriage)

सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धा खापरा वर्तमान में अमन धत्तरवाल के साथ रिलेशनशिप में है एवं उन्होंने हाल ही में अपने रिश्ते का खुलासा किया है।

श्रद्धा और अमन धत्तरवाल की पहली मुलाकात लवली प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में एक सेमिनार के दौरान हुई थी और वहीं पर अमन ने मंच पर उन्हें प्रपोज किया था जिसे श्रद्धा ने स्वीकार कर लिया था।

इसके साथ ही दोस्तों अब ऐसी खबरें निकलकर सामने आ रही है कि श्रद्धा खापरा और अमन धत्तरवाल वर्ष 2023 के अंत तक एक दूसरे से विवाह करने वाले हैं।

श्रद्धा खापरा का करियर (Shraddha Khapra Career)

श्रद्धा सेकंड ईयर की शिक्षा प्राप्त कर रही थी तब उन्‍हें माइक्रोसॉफ्ट के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप करने के लिए टेस्ट दिया और उन्हें उस में काम करने का मौका प्राप्त हुआ।

इसके साथ ही कॉलेज के थर्ड ईयर में उन्हें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) में एक शोध प्रशिक्षु के रूप में काम करने का मौका मिला।

इसके बाद वर्ष 2020 में एक बार फिर से वह माइक्रोसॉफ्ट में एज्योर टीम में शामिल हुई और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, गोशेल स्क्रिप्ट और सिस्टम डिजाइन के साथ काम किया।

इसके बाद जून 2021 में उन्होंने पूर्णकालिक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में माइक्रोसॉफ्ट के लिए काम करना शुरू किया था परंतु उन्होंने केवल 5 महीने के बाद ही अपनी नौकरी छोड़ दी।

श्रद्धा खापरा का जीवन परिचय | Shradha khapra Biography In Hindi

श्रद्धा खापरा का यूट्यूब करियर, यूट्यूब चैनल (Shraddha Khapra YouTube Career, YouTube Channel)

श्रद्धा ने अपनी फुल टाइम जॉब के साथ साथ ही अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया था और उसका नाम अपना कॉलेज रखा जिसमें वह स्टूडेंट के लिए कोडिंग और टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो डालने शुरु किए थे।

और यदि आप कोडिंग सीख रहे हैं तो शायद आप उनकी वीडियो देख भी रहे होंगे जो कि कांसेप्ट को बिल्कुल ही सैंपल भाषा में एक्सप्लेन करते हैं।

शुरुआत में तो वह अपने यूट्यूब चैनल और अपनी जॉब को एक्साइज मैनेज कर रही थी परंतु वह उनमें अपना पूरा समय नहीं दे पा रही थी जिसके बाद उनके साथी अमन ने उन्हें एडवाइस थी कि वह दोनों में से खुद के लिए एक अच्छा विकल्प चुन लें।

इसके बाद उन्होंने अपने टीचिंग को फुल टाइम करने का फैसला लिया और माइक्रोसॉफ्ट की जॉब से रिजाइन दे दिया हालांकि उनके पेरेंट्स उनके इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे परंतु फिर भी उन्होंने अपने पेरेंट्स को इसके लिए मनाया।

सदा खापरा वर्तमान में सफल यूट्यूबर्स में एक है और वह यूट्यूब पर अपना कॉलेज नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है जिसमें सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.7 मिलियन से अधिक है और उसमें करीब 535 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं।

श्रद्धा खापरा की कुल संपत्ति (Shraddha Khapra Net Worth)

सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूट्यूब पर श्रद्धा खाखरा कि वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $100K है जो कि भारतीय रुपयों में करीब ₹82 लाख होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$100K
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹82 लाख
वार्षिक आय (Yearly Income)₹25-30 लाख
मासिक आय (Monthly Income)₹2-5 लाख
आय के स्रोत (Income Source)यूट्यूब, ब्रांड विज्ञापन आदि

श्रद्धा खापरा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • श्रद्धा खापरा का जन्म एवं पालन पोषण हरियाणा के एक छोटे से गांव में बहुत ही साधारण से परिवार में हुआ है।
  • श्रद्धा को बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में बहुत ज्यादा दिलचस्पी रही है।
  • अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में एक-एक टाउनशिप के रूप में कार्य करना शुरू किया था।
  • अपने कॉलेज के तीसरे वर्ष के समय उन्होंने डीआरडीओ के साथ भी कुछ समय तक काम किया है।
  • 2021 में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पूर्णकालिक रूप से जॉब करना शुरू की थी।
  • उन्होंने 5 महीनों बाद ही अपनी जॉब से इस्तीफा दे दिया था।
  • वह यूट्यूब पर अपना कॉलेज नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं।
  • उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 3.4 मिलियन ग्राहक हैं।
  • वह अपने यूट्यूब चैनल में कोडिंग जैसी चीजों को बहुत ही आसान भाषा में समझाती हैं।
होम पेजclick here

FAQ:

श्रद्धा खापरा का जन्म कब और कहां हुआ?

श्रद्धा खापरा का जन्म वर्ष 2000 में हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुआ था।

श्रद्धा खापरा की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार श्रद्धा खापरा की उम्र 23 वर्ष है।

श्रद्धा खापरा की मासिक आय कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार श्रद्धा खापरा की मासिक आय ₹2-5 लाख है।

श्रद्धा खापरा के पति कौन हैं?

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धा खापरा, अमन धत्तरवाल के साथ रिलेशनशिप में है और वह बहुत ही जल्द शादी करने वाली हैं।

श्रद्धा खापरा की जी रैंक कितनी है?

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धा खापरा की वैश्विक रैंक 71000वीं हैं।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “श्रद्धा खापरा का जीवन परिचय (Shradha khapra Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment