श्‍वेता तिवारी का जीवन परिचय | Shweta Tiwari Biography In Hindi

श्‍वेता तिवारी की जीवन परिचय, बच्‍चे, पति, शादी, टीवी शो, फिल्‍में (Shweta Tiwari Biography in Hindi, age, husband, Marriage, Divorse, Children, Family, networth in hindi)

श्‍वेता तिवारी एक भारतीय टेलीविजन और फिल्‍म अभिनेत्री हैं। वह स्‍टार प्‍लस के टीवी धारावाहिक “कसौटी जिंदगी की” में ‘प्रेरणा शर्मा’ की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्‍होंने 1998 में टेलीविजन उद्योग में अपना पेशा शुरू किया। वह हिंदी फिल्‍म ओर टेलीविजन उद्योग में एक लोकप्रिय नाम हैं।

उन्‍होंने एकता कपूर के बेहद सफल प्रतिष्ठित सोप ओपेरा “कसौटी जिंदगी की” में ‘प्रेरणा शर्मा’ (2001-2008) की प्रसिद्ध भूमिका निभाई, जो लगभग आठ वर्षों तक चली। अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी ने वर्तमान में स्‍टंट – आधारित रियलिटी टीवी शो “फियर फैक्‍टर: खतरों के खिलाड़ी 11” में भाग लिया हैं।

श्‍वेता लम्‍बे समय से टीवी इंडस्‍ट्री से जुडी हुई हैं और अपनी अदाओं और अभिनय से अपने प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं। श्‍वेता आज भी उतनी ही सुंदर और आकर्षक हैं जितनी पहले के समय में थी कोई भी यह नहीं बोल सकता कि श्‍वेता दो बच्‍चों की मॉं हैं। श्‍वेता तिवारी के बारें में और अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ते रहें.

Table of Contents

श्‍वेता तिवारी का जीवन परिचय

नाम (Full Name)श्‍वेता तिवारी
प्रसिद्धि (Famous For)‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘प्रेरणा शर्मा’
जन्‍म तारीख (Date of Birth)4 अक्‍टूबर 1980
उम्र (Age)42 साल
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)प्रतापगढ़, उत्‍तर प्रदेश, भारत
शिक्षा (Education)बी.कॉम
स्‍कूल (School)सेंट इसाबेल्‍स हाई स्‍कूल, मुंबई
कॉलेज (Collage)बुरहानिस कॉलेज, मजेगांव, मुंबई
राशि (Zodiac Sign)तुला
गृहनगर (Home town)मुंबई, महाराष्‍ट्र, भारत
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
शारीरिक बनावट (Body Measurement)34-28-34
लंबाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight)55 किलोग्राम
ऑंखो का रंग (Eye Colour)गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
व्‍यवसाय (Profession)अभिनेत्री
शुरूआत (Debyu)फिल्‍म: माधोशी (2004) टीवी: कलिरेन (1998)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend’s)राजा चौधरी, अभिनव कोहली
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)वैवाहिक
शादी की तारीख (Marriage date)राजा चौधरी के साथ पहली शादी (1999-2012) अभिनव कोहली के साथ दूसरी शादी (13 जुलाई 2013)
सैलरी (Net worth)रू. 60,000 से 70,000/दिन

श्वेता तिवारी का प्रारंभिक जीवन (Shweta Tiwari Early Life)

श्वेता तिवारी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है इनका जन्म 4 अक्टूबर 1980 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के यह के मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था श्वेता तिवारी के पिता का नाम अशोक कुमार तिवारी और माता का नाम निर्मला तिवारी है।

श्वेता तिवारी का भाई जिनका नाम निदान तिवारी है, हालांकि श्वेता तिवारी का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ लेकिन जब यह छोटी थी तभी उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया और वहीं पर उनका लालन-पालन और शिक्षा हुई।

श्वेता तिवारी की शिक्षा (Shweta Tiwari Education)

श्वेता तिवारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के सेंट इसाबेल हाई स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने अपना स्नातक मुंबई के ही बुरहानिस कॉलेज मालेगाव से पूरी की। श्वेता तिवारी अपने स्कूल और कॉलेज के समय में हर एक प्रकार की प्रोग्राम में भाग लेती थी।

उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक होने के कारण स्कूल में होने वाले डांस ड्रामा प्रतियोगिता में यह हमेशा हिस्सा लिया करती थी अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद आगे इन्होंने एक्टिंग को ही अपना कैरियर के लिए चुना। अभिनेत्री बनना ही इनका सपना था और इसके लिए उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में ₹500 की तनख्वाह के साथ एक ट्रैवल एजेंसी में भी काम करना शुरू किया।

श्‍वेता तिवारी का परिवार (Shweta Tiwari Family)

पिता का नाम (Father’s Name)अशोक कुमार तिवारी
माता का नाम (Mother’s Name)निर्मला तिवारी
भाई (Brother’s Name)निदान तिवारी
पति (Husband Name)पहला पति: राजा चौधरी दूसरा पति: अभिनव कोहली
बच्‍चे (Children’s Name)बेटा – रेयांश कोहली (पति अभिनव कोहली से)
बेटी – पलक तिवारी (पति राजा चौधरी से)

श्वेता तिवारी का कैरियर (Shweta Tiwari Career)

श्वेता तिवारी ने एक्टिंग के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत साल 1998 से किया और उस समय उन्होंने टीवी सीरियल “कलीरे” में एक सपोर्टिंग किरदार के रूप में काम किया। श्वेता हमेशा से ही मेहनती थी इसलिए उन्होंने इस सीरियल में भी काफी अच्छा काम किया जिससे सीरियल में अभिनय की काफी प्रशंसा हुई।

इसके बाद इस साल 2001 में इन्हें एकता कपूर द्वारा संचालित सीरियल “कसौटी जिंदगी की” में काम करने का मौका मिला जिसमें इन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाया।

इस किरदार में रहकर उन्होंने इतना अच्छा अभिनय किया कि यह किरदार हर एक घर में बस गया और हर किसी के जवान पर इनके अभिनय की प्रशंसा होती थी। इस तरह से टीवी सीरियल से श्वेता तिवारी ने खुद का एक अलग पहचान बनाया।

इसी साल वह सीरियल “कहीं किसी रोज” में भी सयाना सानू सिंघल जो सुनीता मैदान का पुनर्जन्म का किरदार था उसमें भी काम किया। साल 2002 में टीवी सीरियल “कुमकुम एक प्यारा सा बंधन” में एक अतिथि का किरदार निभाया था। साल 2006 में इन्होंने नच बलिए सीजन 2 में प्रतियोगिता के रूप में भी भाग लिया था।

इसके बाद साल 2007 में इन्होंने झूम इंडिया में भी प्रतियोगिता के रूप में भाग लिया था। साल 2007 में इन्होंने धारावाहिक नागिन में रानी सूरमाया का किरदार निभाया था।

फिर साल 2008 में “राजा की आएगी बारात” और “किस देश में है मेरा दिल” शो में भी दिखी थी साल 2009 में टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं भी यह दिखाई दी।

इसी साल इन्होंने सीरियल सीता और गीता मे राका की ड्रीम गर्ल का किरदार निभाया था। इन्होंने झलक दिखला जा सीजन 2 को होस्ट किया था इसके अलावा श्वेता ने आजा माही वयय में रोनित राय और सरोज खान के साथ जज बनी थी।

साल 2010 को कलर्स टीवी पर आने वाला सुप्रसिद्ध धारावाहिक बिग बॉस सीजन 4 में भी इन्होंने भाग लिया था, जिसकी विजेता रही थी। साल 2011 में सोनी टीवी पर आने वाला सीरियल अदालत में इन्होंने रेवती अमृत नागपाल की भूमिका निभाई थी। इसी साल धारावाहिक सजन रे झूठ मत बोलो मैं अर्चना के किरदार में दिखी थी।

Also Read:- रश्‍मिका मंदाना का जीवन परिचय

श्वेता तिवारी के विवाद (Shweta Tiwari Controversy)

श्वेता तिवारी पर अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश को मुंबई में छोड़ने और अभिनव द्वारा शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए कैंपटाउन जाने का आरोप लगाया था। इस आरोप के जवाब में उन्होंने कहा “मैंने उन्हें फोन कर अपनी यात्रा के बारे में बताया और वह मेरी मां और बेटी पलक के साथ सुरक्षित हैं।”

एक अन्य वीडियो में अभिनव ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और अभिनव ने कहा कि उन्हें अपने बेटे को उनके पास छोड़ देना चाहिए था।

श्वेता तिवारी अवॉर्ड्स (Shweta Tiwari Awards)

  • श्वेता तिवारी को साल 2003 में कसौटी जिंदगी की सीरियल के लिए स्टार परिवार की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था।
  • श्वेता तिवारी को कसौटी जिंदगी की सीरियल के लिए ही ITA अवार्ड भी मिला चुका है।
  • इसी तरह कसौटी जिंदगी की सीरियल के लिए श्वेता तिवारी को कई अवार्ड मिले हैं।
  • बेगूसराय सीरियल के लिए श्वेता तिवारी को बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा का भी अवार्ड मिल चुका है।

श्वेता तिवारी की कुल संपत्ति (Shweta Tiwari Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth 2021)11 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति रुपयों में (Net worth in Indian rupees)84 करोड़ रूपए
सैलरी (Income)60,000 से 70,000 रुपए/दिन

श्‍वेता तिवारी सोशल अकाउंट्स (Shweta Tiwari Social Media)

Instagram@shweta.tiwari
FacebookClick Here
TwitterClick Here
WikipediaClick Here

श्‍वेता तिवारी से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य/जानकारियॉं

  • श्‍वेता तिवारी का जन्‍म एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
  • श्‍वेता धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करती हैं।
  • श्‍वेता तिवारी ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में 500 रूपए महिना की पगार के साथ एक ट्रेवल एजेंसी में काम किया।
  • प्रसिद्ध टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में उन्‍होंने आठ वर्षों तक काम किया।
  • श्‍वेता को जानवरों से भी बहुत लगाव हैं और उनके पास पालतू कुत्‍ता भी हैं।
  • श्‍वेता तिवारी को उनके पहले पति राजा चौधरी से एक बेटी भी हैं जिसका नाम पालक तिवारी हैं
  • श्‍वेता को घूमना और अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद हैं।
  • कसौटी जिंदगी की सीरियल में अभिनय के लिए उनको आईटीए अवार्ड मिला।
  • बेगूसराय सीरियल के लिए श्‍वेता को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस ड्रामा का खिताब मिला।

FAQ:

श्वेता तिवारी का जन्म तारीख क्या है?

श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को हुआ।

श्वेता तिवारी की उम्र कितनी हैं?

42 वर्ष (2022 में)

श्वेता तिवारी के पिता का नाम क्या है?

अशोक कुमार

श्वेता तिवारी का जन्म कहां हुआ था?

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत

श्वेता तिवारी के कितने बच्चे हैं?

श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं।
बेटा – रियांश कोहली
बेटी – पलक तिवारी

श्वेता तिवारी का पहला टीवी सीरियल कौन सा है?

श्वेता तिवारी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1998 में एकता कपूर की “कलीरेन” में एक छोटी भूमिका निभाकर की थी।

अंतिम शब्‍द

दोस्‍तों में आशा करता हूँ आपको श्‍वेता तिवारी का जीवन परिचय | Shweta Tiwari Biography In Hindi वाला आर्टिकल/ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगों को भी इसकी जानकारी दे।

Leave a Comment