सिमरत कौर का जीवन परिचय | Simrat Kaur Biography In Hindi

सिमरत कौर का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड,,शादी, पति, संपत्ति, फिल्में, विवाद (Simrat Kaur Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest Movies, Latest News, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Controversy)

साथियों जब से अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर -टू की घोषणा हुई है तब से ही दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

साथियों आप सब अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल को तो जानते ही हैं इसलिए आज हम उनकी बात ना करते हुए फिल्म गदर-2 में उनकी ऑनस्क्रीन बहू के बारे में बात करेंगे जो कि फिल्म में उनके अपोजिट रोल करती हुई नजर आ रही है।

साथियों आपको बता दें कि वह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि सिमरत कौर हैं जो कि मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में कार्य करती हैं और वर्ष 2017 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।

अभिनेत्री सिमरत कौर एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है एवं वह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्टिव रहती है एवं वहां अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी फोटो एवं वीडियो साझा करती रहती हैं।

तो दोस्तों आज के अपने लेख सिमरत कौर का जीवन परिचय (Simrat Kaur Biography In Hindi) में हम आप को उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

सिमरत कौर का जीवन परिचय | Simrat Kaur Biography In Hindi

सिमरत कौर का जीवन परिचय-

नाम (Name)सिमरत कौर
पेशा (Profession)अभिनेत्री मॉडल
जन्म (Date Of Birth)बुधवार, 16 जुलाई 1997
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई महाराष्ट्र भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र +Age)26 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई महाराष्ट्र भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 6 इंच
आंखों का रंग (Eye on)गहरा भूरा
शारीरिक माप34-26-36
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
शौक (Hobbies)ट्रैवलिंग, डांसिंग
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$0.5 मिलियन

सिमरत कौर कौन है? (Who is Simrat Kaur?)

सिमरत कौर एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्यतः तेलुगू फिल्मों में कार्य करती हैं और वर्ष 2017 में फिल्म प्रेमाथो मी कार्तिक से अपने करियर की शुरुआत की थी, और उन्हें डर्टी हरी एवं गदर-2 फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है।

अभिनेत्री सिमरत कौर का जन्म 16 जुलाई 1997 को महाराष्ट्र की मुंबई शहर में एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनका परिवार मोदी का पंजाब से संबंध रखता है।

अभिनेत्री सिमरत कौर की मां का नाम रणजीत कौर है और उनके परिवार में उनके माता-पता के अलावा उनकी एक बहन है जिनका नाम अमृत टिकौर है और उनके भाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सिमरत कौर की शिक्षा (Simrat Kaur Education)

अभिनेत्री सिमरत कौर ने अपनी स्कूली शिक्षा को गृह नगर मुंबई के एक प्राइवेट स्थानीय स्कूल से प्राप्त किया है और अपनी स्कूली शिक्षा को प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने मुंबई के डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया और वहां से कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में स्नातक की शिक्षा को ग्रहण किया।

सिमरत कौर का परिवार (Simrat Kaur Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)रणजीत कौर
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)अमृत टिकौर
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

सिमरत कौर के पति, बॉयफ्रेंड (Simrat Kaur Husband, Boyfriend, Marriage)

साथियों का भाव बता दें कि अभिनेत्री सिमरत कौर का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और ना ही उनके बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हुई है एवं उन्होंने भी अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

सिमरत कौर का करियर (Simrat Kaur Career, Latest Movies, Latest News, Upcoming Movies)

अभिनेत्री सिमरत कौर ने अपने करियर की शुरुआत ऋषि की रोमांस ड्रामा तेलुगू फिल्म प्रेम्थमो मी कार्तिक से की थी और इसके बाद वर्ष 2018 में वह सोनी और परिचयम में दिखाई दी।

इसके अगले वर्ष 2019 में अभिनेत्री सिमरत कौर को तेलुगू रोमांटिक फिल्म फिल्म डर्टी हरि के लिए मुख्य महिला के रूप में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने श्रवण रेड्डी के साथ अभिनय किया था।

इसके बाद अभिनेत्री सिमरत कौर को हेमंत संधू द्वारा निर्मित संगीत वीडियोस बुर्ज खलीफा और लारा लप्पा में देखा गया वह वर्ष 2021 में वह रोमांटिक गीत तेरे बिन जिंदगी में अभिनय करती नजर आई जिसे मीका सिंह ने गाया था।

इसके अगले वर्ष 2022 में वह नागार्जुन की बांगाराजू में एक कैमियो भूमिका में अभिनय करती हुई नजर आई और अब वह फिल्म गदर टू में रिया खान सिंह की भूमिका में नजर आने वाली है जिसमें उनके साथ अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल भी नजर आएंगी।

सिमरत कौर की कुल संपत्ति (Simrat Kaur Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री सिमरत कौर कि वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $0.5 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब चार ₹4 होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$0.5 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपया में (Net Worth In Indian Rupees)₹4 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹80 लाख +
मासिक आय (Monthly Income)₹7 लाख +
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

सिमरत कौर के सोशल मीडिया (Simrat Kaur Social Media)

Instagramclick here
Youtubeclick here
Facebookclick here

अभिनेत्री सिमरत कौर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री सिमरत कौर का जन्म एवं पालन पोषण मुंबई में एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • सिमरत कौर मूल रूप से एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
  • उन्हें बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक रहा है।
  • वह एक फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती है।
  • सिमरत कौर सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है
  • उन्होंने वर्ष 2017 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
  • अभिनेत्री सिमरत कौर को अपने खाली समय में नई-नई जगहों में घूमना बहुत पसंद है।
  • वह एक कविता प्रेमी है और खुद भी कविताएं करती हैं।
  • सिमरत कौर को बाइक चलाना बहुत पसंद है।
  • अभिनेत्री के साथ साथ हुआ है एक अच्छी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं।

FAQ:

सिमरत कौर का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री सिमरत कौर का अध्ययन बुधवार 16 जुलाई 1997 को मुंबई शहर में हुआ था।

सिमरत कौर की उम्र कितनी है?

2023 के अनुसार भारतीय अभिनेत्री सिमरत कौर की उम्र 26 वर्ष है।

अभिनेत्री सिमरत कौर की बहन कौन है?

अभिनेत्री सिमरत कौर की एक छोटी बहन है जनक का नाम अमृत टिकौर है।

सिमरत कौर के पति कौन हैं?

तुम्हें इतनी सिमरत कौर का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और ना ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी दी है।

सिमरत कौर की हाइट कितनी है?

जानकारी के अनुसार अभिनेत्री सिमरत कौर 5 फीट 6 इंच की हाइट के साथ 34-26-36 की माप का खूबसूरत फिगर रखती है।

सिमरत कौर की अपकमिंग फिल्म में कौन सी हैं?

अभिनेत्री सिमरत कौर हाल ही में फिल्म गदर टू में नजर आने वाली हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों मैं आशा करता हॅूं आपको “सिमरत कौर का जीवन परिचय (Simrat Kaur Biography In Hindi)” वाला ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये ब्‍लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment