ठगेश (महेश केशवाला) का जीवन परिचय | Thugesh Biography In Hindi

ठगेश (महेश केशवाला) का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, गर्लफ्रेंड, शादी, पत्नी, बच्चे, संपत्ति, यूट्यूब चैनल (Thugesh Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, YouTube Channel, Hobbies, Photos, Sister, Net Worth, Controversy)

महेश केशवाला जो कि अपने फैंस के बीच ठगेश नाम से प्रसिद्ध है वह एक लोकप्रिय यूट्यूब पर है और ठगेश नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं।

ठगेश अपने यूट्यूब चैनल पर मुख्य रूप से अभिनेता अभिनेत्रियों व अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के जीवन के बारे में वीडियो अपलोड करते हैं।

और साथ ही वह रोस्टिंग और फनी वीडियोस भी बनाते हैं एवं अपने सब्सक्राइबर्स को सामूहिक रूप से ढग सेना कहते हैं।

वास्तव में महेश केशवाला अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में कर चुके थे परंतु वह क्षेत्र उनके लिए सूटेबल नहीं रहा और वह एक यूट्यूब पर बन गए।

तो दोस्तों आज के अपने लेख ठगेश (महेश केशवाला का जीवन परिचय (Thugesh (Mahesh Keshwala) Biography In Hindi) में हम आप को उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

ठगेश (महेश केशवाला) का जीवन परिचय |  Thugesh (Mahesh Keshwala) Biography In Hindi

ठगेश (महेश केशवाला) कौन है? (Who Is Thugesh (Mahesh Keshwala?)

महेश केशवाला जिन्हें लोग ठगेश के नाम से जानते हैं वह एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूब पर है जो रोस्टिंग और कमेंट्री वीडियोस बनाते हैं इसके साथ ही वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं एवं यूट्यूब पर भारतीय ऑनलाइन रोस्टिंग समुदाय का हिस्सा है, और ठगेश नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं।

यूट्यूब पर ठगेश का जन्म 9 सितंबर 1996 महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक हिंदू परिवार में हुआ था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी परंतु वहां वह अपना नाम नहीं बना सके जिसके बाद वह एक युटुबर बन गए।

ठगेश (महेश केशवाला) का जीवन परिचय-

नाम (Name)महेश केशवाला उर्फ ठगेश
पेशा (Profession)यूट्यूबर, पूर्व मॉडल
जन्म (Date Of Birth)9 सितंबर 1996
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई महाराष्ट्र भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)27 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई महाराष्ट्र भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 11 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1,50,000

ठगेश की शिक्षा (Thugesh Education)

यूट्यूब पर ठगेश ने अपनी स्कूली शिक्षा को मुंबई के ही स्थानीय स्कूलों से प्राप्त किया है और इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज और सौम्या विद्या विहार विश्वविद्यालय में दाखिला लेते हुए बीकॉम में स्नातक की शिक्षा को ग्रहण किया है।

ठगेश का परिवार (Thugesh Family)

साथियों हमें यूट्यूब और ठगेश उर्फ महेश केस शवाला की पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही कोई जानकारी प्राप्त होती है हम उसे आपके लिए जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास करेंगे।

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)अविवाहित

ठगेश की गर्लफ्रेंड, पत्नी (Thugesh Wife, Girlfriend)

साथियों आपको बता दें कि अपने दर्शकों के बीच ठगेश नाम से प्रसिद्ध यूट्यूब पर महेश केसवाला का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और इसके साथ ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में भी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

ठगेश (महेश केशवाला) का करियर (Thugesh Career, Success Story, Latest News)

दोस्तों आपको बता दें कि महेश केशवाला अपने शुरुआती दिनों में आगे चलकर एक अभिनेता के रूप में अपने करियर को बनाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने एक मॉडल के रूप में शुरुआत भी कर दी थी।

परंतु वह मॉडलिंग के क्षेत्र में बहुत ज्यादा समय ताकत नहीं चल पाए और इसके बाद उन्होंने एक कंटेंट क्रिएटर बनने का फैसला किया और यूट्यूब की ओर अपना रुख किया।

इसके बाद वर्ष 2014 में महेश ने अपने पहन यूट्यूब चैनल का निर्माण किया जिसका नाम उन्होंने टॉप टेन इंडिया रखा परंतु उनका वह चैनल बहुत अच्छा नहीं चला जिसके कारण उन्होंने उसे बंद कर दिया।

इसके बाद उन्होंने एक ठग लाइफ कंपाइलेंस नाम से एक और यूट्यूब चैनल शुरू किया और इसमें उन्होंने अपनी पूरी मेहनत के बाद $122 की कमाई की।

शुरुआत में वह अपने चैनल पर बिना अपना चेहरा दिखाएं वीडियो बनाया करते थे और फिर किसी कारण बस उनका वह चैनल बंद हो गया जो कि उनकी आय का एकमात्र स्रोत था।

इसके बाद उन्होंने अपना एक और यूट्यूब चैनल बनाया एवं उसमें तीन-चार वीडियो अपलोड किए परंतु उन्हें उनके सब्सक्राइबर से की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं प्राप्त नहीं हुई क्योंकि उस समय डर सा ठग लाइफ देखना पसंद करते थे।

इसलिए उन्होंने फेसकैम के हिसाब से केवल ठग लाइफ वीडियोस बनाने का फैसला किया और उन्होंने वीडियोस बनाने शुरू कर दिए जिसके बाद उन्हें पहली सफलता उनके अल्टीमेट टिक टॉक क्रिंज नामक वीडियो से प्राप्त हुई जैसे लोगों ने बहुत पसंद किया।

इसके बाद उनके चैनल ने गति पकड़ ली और उन्होंने अपने चैनल का नाम बदलकर ठगेश कर लिया एवं आज उनके चैनल पर 2 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर शो हो चुके हैं।

इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने अपने दो और यूट्यूब चैनल बनाए हुए हैं जिनमें वह है लगातार वीडियो अपलोड करते रहते हैं।

ठगेश (महेश केशवाला) की कुल संपत्ति (Thugesh Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में यूट्यूबर ठगेश (महेश केशवाला) की कुल संपत्ति$15,0000 है जो भारतीय रुपयों में करीब 1.25 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$150,000
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹1.25 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹70-80 लाख
मासिक आय (Monthly Income)₹5-10 लाख
आय के स्रोत (Income Source)यूट्यूब व अन्य स्रोत

ठगेश महेश केशवाला के सोशल मीडिया

Instagramclick here
Twitterclick here
Facebookclick here
YoutubeClick Here

ठगेश (महेश केशवाला) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • यूट्यूबर ठगेश का जन्म एवं पालन पोषण महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ है।
  • वह अपने बचपन के समय में बड़े होकर एक अभिनेता बनना चाहते थे।
  • यूट्यूब पर बनने से पहले उन्होंने मॉडलिंग भी की है।
  • उनके शुरुआती दो यूट्यूब चैनल किन्हीं कारणों का संबंध ह गए थे।
  • वर्ष 2019 में उन्हें पहली बार लोकप्रियता हासिल हुई।
  • वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन से अधिक स्क्राईबस हैं।
  • वह अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखते हैं और नियमित रूप से जिम जाते हैं।
  • यूट्यूब के माध्यम से उन्हें प्राप्त हुई उनकी पहली पेमेंट $122 की थी।
  • जब उन्होंने पहली बार फेसकैम किया तब उन्हें बहुत सी आलोचना कर टिप्पणियां प्राप्त हुई।

FAQ:

ठगेश का जन्म कब और कहां हुआ?

यूट्यूबर ठगेश का जन्म 9 सितंबर 1996 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था।

ठगेश की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार यूट्यूब ठगेश उम्र 27 वर्ष है।

यूट्यूब ठगेश का वास्तविक नाम क्या है?

लोगों के बीच ठगेश नाम से प्रसिद्ध है यूट्यूब पर का वास्तविक नाम महेश केशवाला है।

ठगेश की गर्लफ्रेंड कौन है?

आपको बता दें कि यूट्यूबर ठगेश का अभी तक देवाय नहीं हुआ है और ना ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी दी है।

ठगेश की नेटवर्थ कितनी है?

2023 में यूट्यूबर ठगेश (महेश केशवाला) की कुल संपत्ति$15,0000 है जो भारतीय रुपयों में करीब 1.25 करोड़ होती है।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “ठगेश (महेश केशवाला का जीवन परिचय (Thugesh (Mahesh Keshwala) Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment