जेरेमी लालरिनुंगा का जीवन परिचय | Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi

जेरेमी लालरिनुंगा का जीवन परिचय, वेटलिफ्टिंग, जन्‍म, शिक्षा, कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi, Age, Weightlifting, family, commonwealth games 2022)

जेरेमी लालरिननुंगा एक भारतीय भारोत्‍तोलक हैं। 2018 में, वह 62 किलोग्राम पुरूष वर्ग में युवा ओलंपिक खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने।

जेरेमी लालरिनुंगा का जीवन परिचय | Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi

जेरेमी लालरिनुंगा का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)जेरेमी लालरिनुंगा राल्‍टे
निक नेम (Nick Name)जलेबी और जर्मन
प्रसिद्धि (Famour for)2018 ग्रीष्‍मकालीन युवा ओलंपिक खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतना
जन्‍म (Date of Birth)26 अक्‍टूबर 2002
उम्र (Age)20 साल (2022)
जन्‍म स्‍थान (Place of Birth)आइजोल, मिजोरम
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
कद (Height)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight)60 किलो
गृहनगर (Hometown)आइजोल, मिजोरम
आंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
कोच (Coach)मालसावमा खियांगते
जरजोकेमा
विजय शर्मा
पेशा (Profession)भारोत्‍तोलक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अवैवाहिक

जेरेमी लालरिनुंगा का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन (Jeremy Lalrinnunga Birth & Early Life)

जेरेमी लालरिनुंगा का जन्‍म 26 अक्‍टूबर 2002 को आइजोल, मिजोरम में हुआ था। उनके पिता, लालमैथुआवा राल्‍ते, लोक निर्माण विभाग, आइजोल में मस्‍टर रोल मजदूर के रूप में काम करते हैं।

लालमैथुआवा एव पूर्व राष्‍ट्रीय जूनियर मुक्‍केबाजी चैंपियन हैं। जेरेमी की मां का नाम लालमुआनपुई राल्‍ते हैं। उनके जेरी राल्‍टे, जोसेफ राल्‍टे और जैम्‍स राल्‍टे नाम के चार भाई हैं और ये सभी मुक्‍केबाज हैं।

जेरेमी का सबसे बड़ा भाई जैरी आइजोल मे लोक निर्माण विभाग में काम करता हैं।

जेरेमी लालरिनुंगा की शिक्षा (Jeremy Lalrinnunga Education)

जेरेमी लालरिनुंगा की शिक्षा मिजोरम के आइजोल से ही हुई हैं। जेरेमी लालरिनुंगा ने प्रारम्भिक शिक्षा की पढ़ाई आइजोल के स्‍कूल से ही पूरी की।

वे आर्मी स्‍पोर्टस इंस्‍टीटयूट के ट्रायल में भी शामिल हुए। उनका पूरा ध्‍यान एक भारोत्‍तोलक बनने पर ही था और बचपन से ही उनमें भारोत्‍तोलक बनने का सपना था और उन्‍होंने अपना यह सपना पूरा कर दिखाया।

जेरेमी लालरिनुंगा का परिवार (Jeremy Lalrinnunga Family)

पिता का नाम (Father’s Name)लालमैथुआवा राल्‍ते
माता का नाम (Mother Name)लालमुआनपुई राल्‍ते
भाईयों के नाम (Brother’s Name)जैरी राल्‍टे, जोसेफ राल्‍ते, जेम्‍स राल्‍ते

जेरेमी लालरिनु्ंगा पसंदीदा चीजें (Jeremy Lalrinnunga Favourite Things)

पसंदीदा स्‍पोर्ट्स पर्सनक्रिस्टियानो रोनाल्‍डो
पसंदीदा यात्रा गंतव्‍यअर्जेंटीना
पसंदीदा रेस्‍टोरेंटSanpiau Restaurant in आइजॉल
पसंदीदा गानाPerfect By Ed Sheeran (2017)
पसंदीदा खानाआलू और दाल
पसंदीदा मॉडलGigi Hadid

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में जीता स्‍वर्ण पदक (Gold Medal in 2022 Commonwealth Games)

31 जुलाई 2022 को जेरेमी लालरिनुंगा ने बर्मिघम मे आयोजित राष्‍ट्रमंडल खेल मे वेटलिफ्टिंग में नए रिकॉर्ड के साथ भारत के लिए दूसरा स्‍वर्ण पदक और वेटलिफ्टिंग में पॉंचवा पदक जीता हैं।

जेरेमी लालरिनुंगा कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में 67 किलोग्राम पुरूष भार वर्ग में स्‍नेचिंग में 140 किलोग्राम का रिकॉर्ड वजन उठाया। इसके अलावा उन्‍होंने क्‍लीन एंड जर्क राउंड मे 160 किलोग्राम का वजन उठाया1

भारत के लिए कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में यह पांचवा मेडल और दूसरा गोल्‍उ मेडल हैं। इसके पहले 30 जुलाई 2022 को मीराबाई चानू ने वूमेंस वेटलिफ्टिंग मे 201 किलोग्राम के रिकॉर्ड टोटल स्‍नैचिंग के साथ भारत के लिए पहला गोल्‍ड मेडल जीता था।

जबकि इसके अलावा पुरूष वर्ग में संकेत महादेव सरगर ने सिल्‍वर मेडल, गुरू पुजारी ने ब्रॉन्‍ज मेडल और महिला वेट लिफ्टिंग में बिंदिया रानी देवी ने सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया था।

गोल्‍ड मेडल जीतने के साथ ही बनाया नया रिकॉर्ड

महज 19 साल की उम्र में 67 किलोग्राम भार वर्ग में वेट लिफ्टिंग करने वाले मिजोरम के जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में नया रिकॉर्ड स्‍थापित किया हैं।

उन्‍होंने फाइनल राउंड की स्‍नैचिंग में रिकॉर्ड 140 किलोग्राम का वजन उठाया है जबकि क्‍लीन एंड जर्क राउंड में 160 किलोग्राम का वजन उठाया था। इसी के साथ उन्‍होंने संयुक्‍त भारोत्‍तोलन में कुल 300 किलोग्राम का वजन उठाकर कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स का नया रिकॉर्ड बनाया हैं।

जेरेमी लालरिनुंगा का करियर (Jeremy Lalrinnunga Career)

  • 6 साल की उम्र में, उन्‍होंने अपने पिता की बॉक्सिंग अकादमी में एक मुक्‍केबाज के रूप में प्रशिक्षण शुरू किया। 8 साल की उम्र में उनके पिता की आर्थिक तंगी के कारण बॉक्सिंग अकादमी को बंद कर दिया गया था।
  • 7 साल की उम्र में, वह अपने गॉंव में एक जिम जाता था जहॉं उसने कुछ लड़कों को भारोत्‍तोलन करते देखा। उन्‍होंने वहीं से भारोत्‍तोलन में रूचि विकसित करना शुरू कर दिया।
  • इसके बाद उन्‍होंने भारोत्‍तोलन में पेशेवर प्रशिक्षण लेने का फैसला किया और प्रशिक्षण के लिए माल्‍सावमा खियांगते (उनके पहले कोच) से संपर्क किया।
  • जब वे 9 साल के थे, तब आर्मी स्‍पोर्टस इंस्‍टीटयूट पुणे ने उन्‍हें टैलेंट स्‍काउटिंग में चुना और जेरेमी ने एएसआई में वेट लिफ्टिंग में अपनी ट्रेनिंग जारी रखी।
  • बाद में, उन्‍होंने पटियाला में इंडियन नेशनल कैंप में भारतीय भारोत्‍तोलन कोच विजय शर्मा के तहत भारोत्‍तोलन में अपना ट्रेनिंग प्राप्‍त की।
  • जेरेमी ने विश्‍व युवा चैंपियनशिप, खेलों इंडिया यूथ गेम्‍स, एशियन यूथ और जूनियर चैंपियनशिप और कॉमनवेल्‍थ यूथ और जूनियर चैंपियनशिप सहित विभिन्‍न राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय भारोत्‍तोलन प्रतियोगिता में पदक जीते हैं।
  • 2018 में, उन्‍होंने युा ओलंपिक खेलों मे भाग लिया और स्‍वर्ण पदक जीता, वह युवा ओलंपिक खेलों मे पुरूषों के 67 किलोग्राम वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। उन्‍होंने 274 किग्रा (स्‍नैच मे 124 किग्रा और क्‍लीन एंड जर्क में 150 किग्रा) का संयुक्‍त टैली स्‍कोर किया।
  • 31 जुलाई 2022 को उन्‍होंने इंग्‍लैंड के बर्मिघम में आयोजित कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स फिर से नए रिकॉर्ड के साथ वेटलिफ्टिंग में स्‍वर्ण पदक जीता हैं।

 जेरेमी लालरिनुंगा की प्रमुख उपलब्धियॉं – (Jeremy Lalrinnunga Achievements)

  • 2016 यूथ वर्ल्‍ड चैंपियनशिप सिल्‍वर मेडलिस्‍ट
  • 2016 एशियाई युवा चैम्पियनशिप सिल्‍वर मेडलिस्‍ट
  • 2017 यूथ वर्ल्‍ड चैंपियनशिप सिल्‍वर मेडलिस्‍ट
  • 2017 कॉमनवेल्‍थ जूरियर चैंपियनशिप गोल्‍उ मेडलिस्‍ट
  • 2018 युवा ओलंपिक खेलों के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट
  • 2019 EGAT कप चैंपियनशिप सिल्‍वर मेडलिस्‍ट
  • 2019 एशियाई युवा चैंपियनशिप गोल्‍उ मेडलिस्‍ट
  • 2019 छठा कतर इंटरनेशनल कप सिल्‍वर मेडलिस्‍ट
  • 2021 कॉमनवेल्‍थ सीनियर चैंपियनशिप गोल्‍ड मेडलिस्‍ट
  • 2022 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स गोल्‍ड मेडलिस्‍ट

जेरेमी लालरिनुंगा की नेटवर्थ, मासिक आय ( Jeremy Lalrinnunnga Net Worth)

मासिक आय (Monthly Salary)4-5 मिलियन
नेटवर्थ (Net Worth)37.78 करोड़ रूपये (साल 2019)

जेरेमी लालरिनुंगा सेाशल मीडिया ( Jeremy Lalrinnunga Social Media)

Jeremy Lalrinnunga InstagramClick Here
Jeremy Lalrinnunga facebookClick Here
Jeremy Lalrinnunga TwitterClick Here
Jeremy Lalrinnunga YoutubeClick Here

FAQs:

जेरेमी लालरिनुंगा कौन हैं?

जेरेमी लालरिनुंगा भारतीय वेटलिफ्टर हैं जो 67 किलोग्राम भार वर्ग मे भारत के लिए वेटलिफ्टिंग करते हैं।

जेरेमी लालरिनुंगा ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया हैं?

जेरेमी ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में 300 किलोग्राम संयुक्‍त भारोत्‍तोलन कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स का नया रिकॉर्ड बनाया हैं।

जेरेमी लालरिनुंगा का धर्म क्‍या हैं?

जेरेमी लालरिनुंगा क्रिश्चियन परिवार से हैं और उनका धर्म ईसाई हैं।

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों मैं आशा करता हूँ आपको “Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi” वाला ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये ब्‍लॉग पसं आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे.

Leave a Comment