अन्‍वेषी जैन जीवन परिचय | Anveshi Jain Biography In Hindi

अन्‍वेषी जैन का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, धर्म, जाति, करियर, फिल्‍मी करियर (Anveshi Jain Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Career, Caste, Date of Birth, filmi Career, Movies, Web Series)

अन्‍वेषी जैन एक भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री, मॉडल, होस्‍ट, गायिका और मोटिवेशनल स्‍पीकर हैं जो मुख्‍य रूप से फिल्‍में, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, चैरिटी शो होस्‍ट करती हैं। इन्‍होंने कई बड़े एंटरटेनमेंट प्रोग्राम और सोशल इवेंट को बहुत अच्‍छे से मैनेज किया हैं।

अन्‍वेषी जैन सुर्खियों मे तब आई जब साल 2019 में उनकी वेब सीरीजज ‘गंदी बात 2’ रिलीज हुई। केवल इस वेब श्रृंखला के बाद वह रातो रात में प्रसिद्ध हो गई। वह अपने फैंस के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स उन्‍हें भारी मात्रा में इंस्‍टाग्राम पर लाइव देखते हैं।

अन्‍वेषी जैन जीवन परिचय | Anveshi Jain Biography In Hindi
Anveshi Jain Biography In Hindi

अन्‍वेषी जैन का जीवन परिचय

नाम (Full Name)अन्‍वेषी जैन
जन्‍म तारीख (Date of Birth)25 जून 1991
उम्र (Age)31 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)खजुराहो, बंदेलखंड, मध्‍यप्रदेश, भारत
गृहनगर (Hometown)खजुराहो, बुंदेलखंड, मध्‍यप्रदेश
शिक्षा (Education)इलेक्ट्रिकल और इलेक्‍ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्‍नातक
कॉलेज (College)राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय, भोपाल, मध्‍यप्रदेश
राशि (Zodiac Sign)कर्क
लंबाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight)55 किलो
ऑंखो का रंग (Eye Colour)भूरा
बालो का रंग (Hair Colour)भूरा
धर्म (Religion)जैन
नागरिकता (Nationality)भारतीय
पेशा (Profession)अभिनेत्री, मॉडल
शुरूआत (Debut)हिंदी वेब सीरीज: ‘गंदी बात 2’ (2018)
वैवाहिक स्थिति (Marital status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend’s)ज्ञात नहीं

कौन हैं अन्‍वेशी जैन? (Who is Anveshi Jain)

अन्‍वेषी जैन एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं। जो मुख्‍य रूप से हिंदी वेब सीरीज में देखी गई हैं। इनका जन्‍म 24 जून 1991 को खजुराहो बुंदेलखंड मध्‍यप्रदेश भारत में हुआ था। उन्‍होंने अब तक हजारों कंपनी, चैरिटी शो और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी की हैं। इन्‍हें साल 2008 की ALT बालाजी की एडल्‍ट वेब सीरीज ‘गंदी बात सीजन 2’ से प्रसिद्धि मिली हैं।

अन्‍वेषी जैन की शिक्षा (Anveshi Jain Education)

अन्‍वेषी जैन ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जन्‍म स्‍थान मध्‍यप्रदेश से पूरी की थी। आगे उन्‍होंने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय भोपाल मध्‍यप्रदेश से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिॉनिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

अन्‍वेषी जैन का परिवार (Anveshi Jain Family)

वह जैन परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं। वे अपनी मां के बहुत करीब हैं, जिन्‍हें वह अपनी सबसे बड़ी दोस्‍त मानती हैं। अन्‍वेशी का एक भाई हैं जिसका नाम प्रांजल जैन हैं, जो एक संगीतकार भी हैं। अन्‍वेशी जैन ने कभी भी सोशल नेटवर्किंग प्‍लेटफॉर्म पर अपने या अपने परिवार के बारे में व्‍यक्तिगत जानकारी साझा नहीं की हैं।

अन्‍वेषी जैन जीवन परिचय | Anveshi Jain Biography In Hindi
Anveshi Jain image

पिता का नाम (Father’s Name)नाम ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother Name)नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)प्रांजल जैन

अन्‍वेशी जैन पसंदीदा चीजें (Anveshi Jain Favourite Things)

पसंदीदा खाना (Favourite Food)डोनट और पिज्‍जा
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शाहरूख खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)हेमा मालिनी और प्रीति जिंटा
पसंदीदा फिल्‍में (Favourite Movies)ट्विलाइट और मार्वल सिनेमैटिक की
क्रिकेटर (Favourite Cricketer)विराट कोहली
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)सफेद
पसंदीदा जगह (Favourite Place)मुंबई और पेरिस का एफिल टावर
पसंदीदा यूटयूबर्स (Favourite Youtubers)हर्ष बेनीवाल और कैरी मिनाती
पसंदीदा शौक (Favourite Hobbies)घूमना और किताबें पढ़ना

अन्‍वेशी जैन का करियर (Anveshi Jain Career)

अन्‍वेशी जैन ने इंदौर की एक प्राइवेट फर्म में बतौर इंजीनियर अपने करियर की शुरूआत की थी। उसके बाद उन्‍होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और वह एक बिजनेस वूमेन बन गई तथा परिवार में किसी को बताए बिना मुंबई आ गई थी। वह मुंबई में फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कुछ बड़ा करना चाहती थी।

वह एक बहुत ही अच्‍छी मोटिवेशनल स्‍पीकर और होस्‍ट हैं और उन्‍होंने कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए कुछ कार्यक्रमों को होस्‍ट किया था। जिनमें सैमसंग, ओसराम लिमिटेड, वंडर सीमेंट, एलजी, कार्लसन ग्रुप ऑफ होटल्‍स, आईसीआईसीआई बैंक, वीवो, एस्‍केन आदि शामिल हैं।

👉 प्रिया अहूजा का जीवन परिचय

वह 2018 में हिंदी वेब सीरीज ‘गंदी बात 2’ में दिखाई देने के बाद लाइमलाइट में आईं थी। उन्‍होंने इस वेब सीरीज में नीता की भूमिका निभाई थी। वह Google पर 2018 की सबसे अधिक सर्च कि जाने वाली पर्सनालिटी बन गई थीं। वह 2020 में ALT बालाजी की वेब सीरीज “हू इज योर डैडी” में नजर आई थीं।

अन्‍वेषी जैन जीवन परिचय | Anveshi Jain Biography In Hindi
अन्‍वेशी जैन की फोटो

खूबसूरत एक्‍ट्रेस होने के साथ-साथ अनवेशी अच्‍छा गाती भी हैं। इन्‍होंने कई मोटिवेशनल स्‍पीच भी दी हैं। अन्‍वेशी ने Make In India, IFA Berlin जैसे कई इवेंट होस्‍ट किये हैं। अन्‍वेशी जलद ही टॉलीवुड की फिल्‍मों में भी दिखने वाली हैं। अन्‍वेशी जैन बालाजी की हिंदी वेब सीरीज गंदी बात से रातों-रात चर्चा में आ गई थी।

अन्‍वेशी जैन मूवीज एंड वेब सीरीज लिस्‍ट (Anveshi Jain Movies List)

  1. ZEE फिल्‍म (गुजराती): डायरेक्‍टर मयूर कचडि़या की फिल्‍म G 2020 गुजराती लैंग्‍वेज में बनाईं गयी एक मूवी हैं। इस फिल्‍म में आपको अन्‍वेशी जैन, अभिमन्‍यू सिंह और चिराग जानी तीनों में लीड में थे। इस मूवी में आपको दमदार एक्‍शन देखने को मिला होगा। इस मूवी में अन्‍वेशी ने ACP सम्राट की पत्‍नी का रोल प्‍ले किया। मूवी में अभिमन्‍यू एक शराब माफिया का रोल निभा रहे थे।
  2. BOSS: बाप ऑफ सोशल सिर्विस (वेब सीरीज) में करण सिंह ग्रोवर और सागरिका घाटके ने मुख्‍य रोल निभाया हैं। इसी के साथ इस मूवी में अन्‍वेशी जैन, गौरव गेरा, अयाज खान, तरूण महिलानी और दलजीत कौर नजर आए। यह शो एक्‍शन, ड्रामा, और रोमांस भरा हैं। इस सीरीज में टोटल 10 एपिसोड हैं।
  3. गन्‍दी बात 2: इस वेब सीरीज को देखने का लोगों पर अलग ही क्रेज हैं। एकता कपूर की इस वेब सीरीज के पिछले तीन पार्ट बहुत ही बोल्‍ड थे। वेब सीरीज गन्‍दी बात का चौथा पार्ट बहुत ही बोल्‍ड होने की वजह से काफी चर्चा में रहा। इस सीरीज के सारे पार्ट्स लोगों को बहुत ही पसंद आये। गंदी बात 2 वेब सीरीज में अन्‍वेशी की हॉटनेस देखने को मिली हैं।

अन्‍वेशी जैन की कुल संपत्ति (Anveshi Jain Net Worth 2022)

Anveshi Jain की नेटवर्थ का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया हैं। वह तकरीबन 5 करोड़ रूपए की मालकिन हैं। वहीं एक वेब सीरीज के लिए वह लगभग 30 से 50 लाख रूपए चार्ज करती हैं। उम्र के साथ-साथ अन्‍वेशी जैन और खूबसूरत होती जा रही हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth 2022)5 करोड़ रूपए
फीस/सैलरी (Income/Salary)30 से 50 लाख रूपए प्रति वेब सीरीज, 3 लाख रूपए प्रति एपिसोड़

अन्वेनशी जैन सोशल मीडिया (Anveshi Jain Social Media)

Anveshi Jain Instagram@anveshi25
Anveshi Jain Facebook@anveshi25
Anveshi Jain YoutubeAnveshi Jain
Anveshi Jain Twitter@iamanveshi

अन्‍वेषी जैन से जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्ण रोचक जानकारियॉं

  • अन्‍वेषी जैन एक भारतीय टीवी होस्‍ट, मॉडल, एक्‍ट्रेस, मोटिवेशनल स्‍पीकर, डेटिंग कोच और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं।
  • अन्‍वेषी जैन का जन्‍म और पालन-पोषण मध्‍य प्रदेश के बुंदेलखंड में एक मध्‍यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
  • अन्‍वेषी ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय, भोपाल, मध्‍यप्रदेश से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्‍नातक किया।
  • इसके बाद उन्‍होंने अपना गृहनगर छोड़ दिया और अपने परिवार को बताए बिना मुंबई चली गई।
  • अन्‍वेषी ने कई कॉरपोरेट इवेंट्स, शादियों, कैंपस इवेंट्स, धार्मिक फंक्‍शन्‍स, चैरिटी इवेंट्स और प्राइवेट पार्टियों को होस्‍ट किया हैं।
  • उन्‍होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रमोशनल अपीयरेंस किए हैं।
  • उन्‍होंने ‘मेक इन इंडिया’, ‘आईएफए बर्लिन’ आदि जैसे कुछ बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी की हैं।
  • अन्‍वेषी को कलाई घड़ी और स्‍टेटमेंट ज्‍वैलरी इकट्ठा करने का बहुत शौक हैं।
  • अन्‍वेषी जैन ने वर्ष 2019 में दो श्रेणियों में “दादासाहेब फाल्‍के आइकन अवार्ड” जीता जिसमें सोशल इन्‍फ्लुएंसर ऑफ द ईयर और पर्सन ऑफ द ईयर शामिल हैं।
  • अन्‍वेषी अक्‍सर अपने बोल्‍डनेस तस्‍वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं।

FAQ:

अन्‍वेशी जैन की उम्र कितनी हैं?

31 साल (2022 के अनुसार)

अन्‍वेशी जैन कौन हैं?

अन्‍वेषी जैन एक भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री, मॉडल, होस्‍ट, गायिका और मोटिवेशनल स्‍पीकर हैं।

अन्‍वेषी जैन का जन्‍म कब हुआ था?

25 जून 1991

अन्‍वेशी जैन जन्‍म कहॉं हुआ था?

इनका जन्‍म 24 जून 1991 को खजुराहो बुंदेलखंड, मध्‍यप्रदेश, भारत में हुआ था।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अन्‍वेषी जैन जीवन परिचय | Anveshi Jain Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment