पूजा बनर्जी का जीवन परिचय | Pooja Banerjee Biography in Hindi

पूजा बनर्जी (अभिनेत्री) की जीवन, पूजा बनर्जी बायोग्राफी, शिक्षा, जीवनी, परिवार, पति, आयु, करियर (Pooja Banerjee Biography in Hindi, Education, Age, Height, Weight, Family, Husband, Career, Movies)

पूजा बनर्जी जिन्‍हें पूजा बोस के नाम से भी जाना जाता हैं एक भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन एक्‍ट्रेस हैं। वह टेलीविजन शो देवों के देव – महादेव, सर्वगुण सम्‍पन्‍न, चंद्र नंदिनी के लिए जानी जाती हैं। उन्‍होंने अपने सफर की शुरूआत वर्ष 2011 में एमटीवी के शो रोडीज 8 से की थी।

उन्‍होंने 2014 में झलक दिखला जा और 2015 में कॉमेडी नाइट्स बचाओं में भाग लिया। वह वर्तमान में देवी टीवी सीरियल में दिखाई दे रही हैं।

पूजा बनर्जी का जीवन परिचय | Pooja Banerjee Biography in Hindi
Pooja Banerjee Biography in Hindi

पूजा बनर्जी (अभिनेत्री) का जीवन परिचय

वास्‍तविक नाम (Real Name)पूजा बनर्जी
निक नेम (Nick Name)पूजा
पेशा (Profession)अभिनेत्री
प्रसिद्ध भूमिका (Famous For)टीवी सीरियल स्विम टीम में रीवा माथुर (2015-2016)
जन्‍म तारीख (Date of Birth)8 नवंबर 1991
उम्र (Age)31 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)अलीगढ़, उत्‍तर प्रदेश
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)नागपुर, महाराष्‍ट्र
मौजूदा शहर (Current Address)मुंबई, महाराष्‍ट्र
स्‍कूल (School)सेंटर पॉइंट स्‍कूल, नागपुर
कॉलेज (College)Hislop कॉलेज, नागपुर, महाराष्‍ट्र
शैक्षणिक योग्‍यता (Education Qualification)बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com)
मास्‍टर ऑफ आर्टस (M.A.)
शुरूआत (Debut)टेलीविजन: एमटीवी रोडीज सीजन 8 (2011, प्रतियोगी के रूप में)
एक दूसरे से करते हैं प्‍यार हम (2012, अभिनेत्री के रूप में)
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
शौक (Hobbies)तैरना, नाचना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)संदीप सेजवाल
शादी की तारीख (Marriage Date)28 फरवरी 2017

पूजा बनर्जी का जन्‍म और शुरूआती जीवन

पूजा बनर्जी का जन्‍म 8 नवंबर 1991 को अलीगढ़, उत्‍तर प्रदेश में हुआ था। वह एक बंगाली हिन्‍दू परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं। वह पूर्णमा और नील बनर्जी की छोटी बेटी हैं। परिवार में उनके अलावा उनके बड़ भाई आकाश बनर्जी हैं। उन्‍हें बचपन से अभिनय और डांस करने का शौक था।

👉 यह भी पढ़ें – प्रिया अहूजा का जीवन परिचय

पूजा बनर्जी की शिक्षा (Pooja Banerjee Education)

पूजा बनर्जी ने अपनी स्‍कूली शिक्षा सेंटर पॉइंट स्‍कूल और कॉलेज की पढ़ाई हीसलोप कॉलेज से पूरी की। उन्‍होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स में स्‍नातक की पढ़ाई की और अंग्रेजी साहित्‍य में स्‍नातकोत्‍तर की पढ़ाई पूरी की हैं। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वह अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गई।

पूजा बनर्जी का परिवार (Pooja Banerjee Family)

पिता का नाम (Father’s Name)नील बनर्जी
माता का नाम (Mother’s Name)पूर्णिमा बनर्जी
बहन का नाम (Sister’s Name)नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)आकाश बनर्जी
बॉयफ्रेंड (Boyfriend’s)संदीप सेजवाल
पति का नाम (Husband Name)अनाय चक्रवर्ती (तलाक) कुणाल वर्मा (2020 से वर्तमान)

पूजा बनर्जी शादी, पति (Pooja Banerjee Husband, Boyfriend)

पूजा की पहली शादी अनाय चक्रवर्ती से हुई थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद वह कुणाल वर्मा (अभिनेता) के साथ रिश्‍ते में थी। 11 साल बाद उन्‍होंने मार्च 2020 में शादी की।

पूजा बनर्जी शारीरिक माप (Pooja Banerjee Body Stats)

लंबाई (Height)5 फुट 4 इंच
वजन (Weight)51 किलोग्राम (लगभग)
फिगर (Figur)33-25-34
ऑंखों का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला

पूजा बोस (पूजा बनर्जी) करियर

पूजा बंगाली, बॉलीवुड मूवीज और हिंदी टीवी सीरीज और रियलिटी शो में काम करती हैं। उन्‍होंने टीवी धारावाहिक कहानी हमारे महाभारत की (2008) में राधा के रूप में और अपनी फिल्‍म की शुरूआत वीडू थेडा (2011) से की।

कहानी हमारे महाभारत की के साथ अपने टेलीविजन करियर की शुरूआत करने के बाद, पूजा को रोमांटिक शो तुझ संग प्रीत लगाई सजना में देखा गया। जिसमें उन्‍होंने एक साधारण पंजाबी लड़की, वृंदा की भूमिका निभाई।

उन्‍होंने वृंदा के रूप में कयामत, स्‍वरा के रूप में सर्वगुण सम्‍पन्‍न, देवी पार्वती के रूप में देवों के देव-महादेव, आफरीन के रूप में कुबूल हैं, डॉ राधिका के रूप में डर सबको लगता हैं जैसे कई टीवी श्रृंखलाओं में भी काम किया।

पूजा बनर्जी का जीवन परिचय | Pooja Banerjee Biography in Hindi
Pooja Banerjee Image

वह झलक दिखला जा 7, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, कॉमेडी क्‍लासेस, कॉमेडी नाइट्स लाइव, बिग बॉस बांग्‍ला और कॉमेडी दंगल आदि जैसे रियलिटी शो के लिए भी लोकप्रिय हैं।

इसे भी पढ़ें:- देवोलीना भट्टाचार्जी (गोपी बहु) का जीवन परिचय

पूजा बोस (पूजा बनर्जी) ने दीया के रूप में माचो मस्‍ताना (2012) के साथ अपनी पहली बंगाली फिल्‍म बनाई। सुनीता के रूप में उनकी पहली हिंदी फिल्‍म राजधानी एक्‍सप्रेस थी। पूजा बनर्जी ने झलक दिखला जा सीजन 7 में भाग लिया, जहॉं उन्‍हें पूजा बोस के रूप में श्रेय दिया गया।

पूजा बनर्जी टेलीविजन शो (Pooja Banerjee TV Shows)

सालधारावाहिक का नामकिरदार
2011एमटीवी रोडीज सीजन 8फाइनलिस्‍ट
2012एक दूसरे से करते हैं प्‍यार हमतेजल अनिकेत मजूमदार
2013द एडवेंचर्स ऑफ हातिमपेरिजाद
2015-2016स्‍वीम टीमरीवा माथुर
2015हल्‍ला बोल सीजन 2मीरा
2015मान न मान मैं तेरा मेहमानअनारकली
2016नागार्जुन-एक योद्धानूरी
2017चंद्र नंदिनी चंद्रकांताविशाखा/विश्‍वकन्‍या सूर्यकांता/चंद्रकांता
2018कहने को हमसफर हैंबानी मेहरा (वेब श्रृंखला)
2018दिल ही तो हैंआरोही
2018विक्रम बेताल की रहस्‍या गाथारॉयल प्रिंसेस
2018 से अब तककसौटी जिंदगी कीनिवेदिता बसु

पूजा बनर्जी विवाद (Pooja Banerjee Controversy)

एक्‍ट्रेस सारा खान के साथ उनकी किसिंग फोटो 2012 में पब्लिकली लीक हो गई थी। बाद में सारा ने न्‍यूज में बताया कि वह उस फोटो में नहीं हैं।

पूजा बनर्जी के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण रोचक जानकारियॉं

  • पूजा एक बंगाली परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं।
  • पूजा बनर्जी एक भारतीय अभिनेत्री हैं, पूजा बनर्जी का असली नाम पूजा बोस हैं।
  • ये मुख्‍य रूप से टीवी सीरियल में काम करती हैं।
  • पूजा बनर्जी का जन्‍म 8 नवंबर 1991 को अलीगढ़, उत्‍तरप्रदेश में हुआ था।
  • वह राष्‍ट्रीय स्‍तर की तैराक और एथलीट हैं/
  • उन्‍होंने विभिन्‍न राष्‍ट्रीय स्‍तर की तैराकी प्रतियोगिताओं में महाराष्‍ट्र का प्रतिनिधित्‍व किया हैं।
  • 2011 मे, उन्‍होंने रियलिटी टीवी शो एमटीवी रोडीज सीजन 8 में भाग लिया।
  • उसके बाद, उन्‍हें टीवी शो एक दूसरे से करते हैं प्‍यार हम (2012) में तेजल अनिकेत मजूमदार की मुख्‍य भूमिका मिली।
  • 2019 में, उन्‍होंने अपने पति संदीप सेजवाल के साथ वाइल्‍ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में डांस रियलिटी शो “नच बलिए 9” में भाग लिया।
  • 2015 में पूजा बोस ने कॉमेडियन नसीम विक्‍की के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ की।

FAQ:

पूजा बनर्जी की उम्र कितनी हैं?

31 साल (2022 में)

पूजा बनर्जी (पूजा बोस) का जन्‍म कहॉं हुआ था?

पूजा बनर्जी का जन्‍म 8 नवंबर 1991 को अलीगढ़, उत्‍तर प्रदेश में हुआ था।

पूजा बनर्जी के पति का नाम क्‍या हैं?

कुणाल वर्मा (अभिनेता)

पूजा बनर्जी के पिता का नाम क्‍या हैं?

नील बनर्जी

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “पूजा बनर्जी का जीवन परिचय | Pooja Banerjee Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment