देवोलीना भट्टाचार्जी जीवन परिचय | Devoleena Bhattacharjee Biography In Hindi

देवोलीना भट्टाचार्जी का जीवन परिचय, जीवनी, बॉयफ्रेंड, बिग बॉस 15, शादी, परिवार, फैमिली ( Devoleena Bhattacharjee Biography In Hindi ,Wife,Age, Family, Boyfriend,Big boss 15)

देवोलीना भट्टाचार्जी एक भारतीय टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिन्हें स्टार प्लस के टीवी धारावाहिक “साथ निभाना साथिया” में गोपी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। देवोलीना को  साल 2021 में बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मिली जिसका खूब फायदा उठाया।

आज हम स्‍टार प्‍लस के शो “साथ निभाना साथिया” में गोपी बहु का अभिनय करने वाली मशहूर और लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी का जीवन परिचय (Devoleena Bhattacharjee Biography In Hindi) के बारे में विस्‍तार से जानेंगे।

देवोलीना भट्टाचार्जी जीवन परिचय | Devoleena Bhattacharjee Biography In Hindi
Devoleena Bhattacharjee Biography In Hindi

Table of Contents

देवोलीना भट्टाचार्जी का जीवन परिचय

नाम (Name)देवोलीना भट्टाचार्जी
प्रसिद्ध भूमिका (Famous For)‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी अहम मोदी’
जन्‍म तारीख (Date of Birth)22 अगस्‍त 1990
उम्र (Age)32 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)शिवसागर, असम, भारत
शिक्षा (Education)इकॉनमी में ग्रेजुएशन आभूषण डिजाइनिंग का कोर्स नई दिल्‍ली से
स्‍कूल (School)गोधुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्‍कूल, शिवसागर, असम
कॉलेज (College)नेशनल इंस्टिटयूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी, नई दिल्‍ली
राशि (Zodiac Sign)सिंह राशि
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)शिवसागर, असम, भारत
धर्म (Religion)हिन्‍दू
जाति (Caste)बंगाली ब्राह्मण
लंबाई (Height)5 फीट 4 इंच
ऑंखो का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शौक (Hobbies)एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग एवं खाना बनाना
पेशा (Profession)     अभिनेत्री
शुरूआत (Debut)       टीवी: डांस इंडिया डांस सीजन 2 (2010) गायन: हे गोपाल कृष्‍ण कारू आरती तेरी (2017)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)विशाल सिंह (अफवाह)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित

देवोलीना भट्टाचार्जी का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन (Early Life)

देवोलीना का जन्‍म 22 अगस्‍त 1990 को शिवसागर असम में हुआ था। इनकी माता का नाम अनीमा भट्टाचार्जी हैं। इनका एक छोटा भाई भी हैं जिनका नाम अंदीप भट्टाचार्जी हैं। इनके पिता की मृत्‍यु हो चुकी हैं। अभी वह अपनी मॉं और भाई के साथ मुंबई, महाराष्‍ट्र में रही रही हैं।

उन्‍होंने सिर्फ 6 साल की उम्र में शास्‍त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया था। क्‍योंकि देवोलीना को बचपन से ही संगीत और नृत्‍य की ओर बहुत लगाव था।

देवोलीना भट्टाचार्जी की शिक्षा (Devoleena Bhattacharjee Education)

देवोलीना ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा असम के शिवसागर में गोधुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल से प्राप्त की और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए नई दिल्ली आकर, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया जहां से उन्होंने आभूषण डिजाइनिंग के कोर्स की पढ़ाई की।

देवोलीना भट्टाचार्जी का परिवार (Devoleena Bhattacharjee Family)

पिता का नाम (Father’s Name)नाम ज्ञात नहीं (मृत्‍यु 1997 में)
माता का नाम (Mother’s Name)अनिमा भट्टाचार्जी
भाई का नाम (Brother’s Name)अंदीप भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी, पति Devoleena Bhattacharjee Husband Name)

‘साथ निभाना साथिया’ फेम टीवी एक्‍ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को गुपचुप तरीके से अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी कर सभी को चौंका दिया था। शादी के बाद ही देवोलीना सोशल मीडिया पर सुर्खियॉं बटोरा रही हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी जीवन परिचय | Devoleena Bhattacharjee Biography In Hindi
Devoleena Bhattacharjee Husband

देवोलीना भट्टाचार्जी का कैरियर (Devoleena Bhattacharjee Career)

देवोलीना टीवी एक्ट्रेस बनने से पहले एक गीली प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में ज्वेलरी डिज़ाइनर के रूप में काम किया करती थी, इसके बाद देवोलीना ने कई प्रकार की जगहों पर काम किया।

इसके बाद उन्होंने माया नामक प्ले के लिए बेस्ट ऑफ अवार्ड भी जीता। इस अवार्ड के बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर अपना रुख किया और डांस इंडिया डांस सीजन 2 में हिस्सा लिया, जहां से उनके टेलीविजन कैरियर की शुरुआत हुई।

सन 2011 में उन्होंने एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित होने वाले सीरियल “सांवरे सबके सपने प्रीतो” में बानी का किरदार निभाया।

👉 यह भी पढ़ें – प्रिया अहूजा का जीवन परिचय

इसके बाद 2012 में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल “साथ निभाना साथिया” की लीड एक्ट्रेस गोपी बहू का किरदार निभाने का मौका मिला। इस शो के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा वह टेलीविजन की दुनिया की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक बन गई।

देवोलीना ने “लाल इश्क” और  “कुंडली भाग्य” जैसे टीवी सीरियल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और बिग बॉस के सीजन 13, 14 और 15 में भी नजर आई।

देवोलीना भट्टाचार्जी टेलीविजन शो (Devoleena Bhattacharjee TV Shows)

वर्षटेलीविजन सीरियलभूमिका
2010डांस इंडिया डांस 2प्रतियोगी
2011-2012सवारे सबके सपने प्रीतोगुरबानी ढिल्‍लों
2012-17साथ निभाना साथियागोपी मोदी
2013ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता हैंगोपी के रूप में अतिथि
2018लाल इश्‍कमनोरमा
2019बिग बॉस 13प्रतियोगी
2021बिग बॉस 14प्रतियोगी

देवोलीना भट्टाचार्य के विवाद (Devoleena Bhattacharjee Controversy)

  • मई 2015 में मीडिया में यह खबर थी कि देवोलीना के, उनकी को-स्‍टार नवलीन कौर के साथ बिल्‍कुल भी अच्‍छे संबंध नहीं थे। दोनों के बीच काफी झगड़े हुआ करते थे।
  • 2016 के बीच मीडिया में यह खबरें थी कि साथ निभाना साथिया के सेट पर भूत प्रेत से संबंधित घटनाएं हो रही हैं और देवोलीना ने इस बात की पुष्टि भी की थी उनका कहना था कि सेट पर असामान्‍य घटनाएं घट रही हैं जिसका कलाकारों पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ रहा हैं।
  • साथ निभाना साथिया के सेट पर देवोलीना का अपने एक और को-स्‍टार विशाल सिंह के साथ भी झगड़ा चल रहा था। विशाल ने शो में जिगर का किरदार निभाया था।
  • इसके अलावा एक वरिष्‍ठ अभिनेत्री वंदना विठलानी के साथ भी इनके झगड़ों की खबरें मीडिया में फैली हुई थी। परंतु बाद में यह भी कहा गया था कि देवोलीना ने अपने सारे गिले शिकवे उनसे खत्‍म कर लिए थे।
  • अक्‍टूबर 2016 में देवोलीना ने अभिनेत्री उत्‍कर्ष नाइक पर यह आरोप लगाया कि उन्‍होंने देवोलीना के कुत्‍ते जुगनू को गायब किया हैं। जिसे काफी ढूंढने के बाद जब वह देवोलीना को नहीं मिला तो उन्‍होंने PETA में शिकायत भी दर्ज की।
  • 2018 में, देवोलीना एक हीरा व्‍यापारी की हत्‍या के मामले में मुंबई के पंत नगर पुलिस द्धारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद विवादों में घिर गईं। राजेश्‍वर उदानी (हीरा व्‍यापारी) की कॉल डिटेल में उसका फोन नंबर मिलने के बाद पूछताछ में उसका नाम सामने आया। हालांकि, बाद में अभिनेत्री ने साफ किया कि वह सुरक्षित हैं और यह एक सामान्‍य जांच थी।

देवोलीना भट्टाचार्जी के पुरस्कार एवं उपलब्धियां ( Awards And Achievement)

  • बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड्स (2015)
  • मोस्ट एंटरटेनिंग एक्ट्रेस के लिए बिग  स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड महिला _(2015)
  • फेवरेट वाइफ के लिए स्टार परिवार पुरस्कार (2015)
  • फेवरेट बहू के लिए स्टार परिवार पुरस्कार (2015)
  • भारतीय टेलीविजन पर लोकप्रिय बहू के लिए जी गोल्ड अवार्ड (2016)
  • सेज इंडिया ग्लोबल द्वारा हिंदी रत्न पुरस्कार (2018)

देवोलीना भट्टाचार्जी के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण रोचक जानकारियॉं

  • देवोलीना 2014 के समय सबसे अधिक कमाई करने वाली टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
  • देवोलीना का जन्‍म एक बंगाली पिता और एक असमिया मां के धर हुआ था।
  • वह जानवरों की बहुत बड़ी शौकीन हैं और उसके पास एंजेल नाम का एक कुत्‍ता हैं।
  • देवोलीना एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं।
  • देवोलीना को भगवान गणेश में गहरी आस्‍था हैं।
  • देवोलीना भट्टाचार्जी की परिवरिश शिवसागर में हुई हैं।
  • उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत एक डांस रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस” से वर्ष 2010 में की थी।
  • उन्‍हें कार कलेक्‍शन का खूब शौक हैं वह सेट तक पहुँचने के लिए अपनी प्‍यारी हौंड़ा सिटी में जाती हैं।
  • वर्ष 2019 में उन्‍होंने बिग बॉस में हिस्‍सा लिया था। जिसे सलमान खान ने होस्‍ट किया था।
  • देवोलीना भट्टाचार्जी एक फिटनेस फ्रिक हैं वह रोज योग और जिम ट्रेनिंग लेती हैं।
  • उनका सबसे पापुलर किरदार गोपी अहम मोदी का था जो उन्‍होंने साथ निभाना साथिया में निभाया था।
  • 2014 से लेकर 2019 तक वह टेलीविजन की टॉप पेइंग एक्‍ट्रेस में से एक थी।

FAQ:

देवोलीना भट्टाचार्जी कौन हैं?

देवोलीना भट्टाचार्जी एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी का पति कौन हैं?

शाहनवाज शेख

देवोलीना भट्टाचार्जी की मां कौन हैं?

अनिमा भट्टाचार्जी

देवोलीना की उम्र कितनी हैं?

32 वर्ष (2022 के अनुसार)

देवोलीना की शादी कब हुई?

14 दिसंबर 2022 को

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “देवोलीना भट्टाचार्जी जीवन परिचय | Devoleena Bhattacharjee Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment