शेफाली वर्मा का जीवन परिचय | Shafali Verma Biography Hindi

शेफाली वर्मा का जीवन परिचय, जीवनी, उम्र, परिवार, शिक्षा, कैरियर, नेटवर्थ, उपलब्धियां, जन्म, जर्सी नंबर, बॉलिंग स्टाइल, बैटिंग स्टाइल (Shafali Verma Biography Hindi, Wiki, Age, Family, Education, Career, Net Worth, Awards, Birthday, Jersey Number, Bowling Style, Batting Style)

शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वह खिलाड़ी हैं जिन्हें तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है वह भारत के लिए ओपनिंग करने आती है। शेफाली भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी है, और जोश के साथ अपने क्रिकेट को खेलती हैं।

शैफाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए खेलने वाली सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर है। उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से मात्र 15 साल की उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया, और ऐसे ही उन्होंने भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

शेफाली वर्मा का जीवन परिचय | Shafali Verma Biography Hindi

शेफाली वर्मा का जीवन परिचय (Shafali Verma Biography Hindi)

नाम (Full Name)शेफाली वर्मा
जन्म (Date of Birth)28 जनवरी 2004
जन्म स्थान (Birth Place)रोहतक हरियाणा
गृह नगर (Home town)रोहतक
उम्र (Age)20 साल (2024 के अनुसार)
पेशा (Profession)क्रिकेटर
बैटिंग स्टाइल (Batting Style)दाएं हाथ की बल्लेबाज
बॉलिंग स्टाइल (Bolling Style)दाएं हाथ की ऑफ स्पिन
हाइट (Height)5 फीट 4 इंच
विश्व रैंकिंग महिला t20 (Rank)थर्ड
बिग बैश लीग टीम (Team)सिडनी सिक्सर्स
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
बालों का रंग (Hair Colour)काला
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
जर्सी नंबर (Jersey Number)#17
रोल मॉडल (Role Model)सचिन तेंदुलकर
घरेलू टीम (Domestic Team)हरियाणा
राशि (Zodiac Sign)कॉम
स्कूल (School)मनदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हरियाणा
शारीरिक गठन (Body Size)32–26–34
वजन (Weight)50 किलो
क्रिकेट कोच (Coach/Mentor)अश्वनी कुमार

कौन है शेफाली वर्मा? (Who is Shafali Verma)

शेफाली वर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है, जो घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलती है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज है। वह मूल रूप से रोहतक, हरियाणा की रहने वाली है।

शेफाली वर्मा के नाम भारत के लिए सबसे कम उम्र में T–20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

शेफाली वर्मा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक जिले में संजीव वर्मा जी के घर में हुआ। शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा एक दुकानदार है। इनकी माता का नाम प्रवीणा वाला है जो एक ग्रहणी है उनकी एक छोटी बहन नैंसी वर्मा और एक भाई राहुल वर्मा भी है।

शेफाली वर्मा को बचपन से ही खेलों के प्रति बहुत लगाव रहा है उन्होंने मात्र 9 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था लेकिन एक लड़की होने की वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया जाता था। जिसकी वजह से उन्होंने अपने बाल कटवा दिए ताकि शैफाली वर्मा सभी लोगों के साथ लड़कों की तरह खेलने का मौका मिले।

शेफाली वर्मा के भाई राहुल वर्मा भी क्रिकेट खेलते हैं और एक स्थानीय क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस करते हैं। एक बार शैफाली अपने भाई की जगह क्रिकेट खेलने क्रिकेट क्लब चली गई, उन्होंने वहां पर शानदार क्रिकेट खेलते हुए अपने पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता और टूर्नामेंट के अंत में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता।

इसे भी पढ़ें - ऋचा घोष का जीवन परिचय

शेफाली वर्मा की शिक्षा (Shafali Verma Education)

अपने पूरे परिवार के साथ हरियाणा के रोहतक में रहते हुए शेफाली वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मनदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,हरियाणा (रोहतक) से पूरी की है।

शेफाली वर्मा का परिवार (Shafali Verma Family)

पिता का नाम (Father’s Name)संजीव वर्मा
माता का नाम (Mother’s Name)प्रवीणा बाला
भाई का नाम (Brother’s Name)राहुल वर्मा
बहन का नाम (Sister’s Name)नैंसी वर्मा

शेफाली वर्मा का कैरियर (Shafali Verma Career)

शेफाली वर्मा ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत से ही शानदार खेल खेल कर दे हरियाणा की घरेलू टीम में अपनी जगह बनाई इसके बाद में उन्हें वूमेन मिनी ipl2020 के खेलने का मौका मिला और मिताली राज की टीम में उन्हें जगह मिली, इस मौके का फायदा उठाते हुए शैफाली ने शानदार प्रदर्शन किया और उनकी टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही।

शेफाली वर्मा की मेहनत और विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम में बहुत जल्द पहुंचा दिया उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत और 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की।

2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक नए कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया और वह सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई और वेस्टइंडीज के साथ खेली गई इस मैच सीरीज में शेफाली ने को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इसके बाद शेफाली वर्मा का चयन 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला t20 विश्व कप के लिए हो गया और उन्हें बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध में शामिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया में हुए इस टी-20 वर्ल्ड कप में सैफ अली अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए वर्ल्ड कप में तीसरी सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनी। वर्ल्ड कप में उनके इस प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सैफ अली को रॉकस्टार नाम दिया।

शेफाली वर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर

शेफाली वर्मा को अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचने में देर नहीं लगी। साल 2019 में T20 सीरीज के अंतर्गत सैफाली को दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला। जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से खुद को बाहर कर लिया तब उसके बाद शेफाली को उस टीम में प्रवेश मिला।

अंतरराष्ट्रीय तौर पर शेफाली ने अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बनकर अपने पिता का सपना पूरा किया और मात्र 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टीम में सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर के तौर पर भी अपना नाम दर्ज किया।

शेफाली वर्मा की उपलब्धियां (Shafali Verma Awords)

  • शेफाली वर्मा का नाम आई.सी.सी. इवेंट में सबसे कम उम्र में पार्टिसिपेंट(महिला एवं पुरुष) करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
  • शेफाली वर्मा इंडिया टीम की दूसरी सबसे कम उम्र क्रिकेट खिलाड़ी है।(महिला एवं पुरुष दोनों में)
  • शैफाली वर्मा के नाम भारतीय क्रिकेटरों में सबसे कम उम्र में अर्ध शतक लगाने का रिकार्ड दर्ज है।
  • शैफाली वर्मा डेब्यू टेस्ट में 3 छक्के लगाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं।
  • शेफाली वर्मा भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर है।
  • शैफाली वर्मा टेस्ट डेब्यू के दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाली दुनिया की सबसे यंग खिलाड़ी हैं।
  • टेस्ट डेब्यु में ही शेफाली वर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।
  • शैफाली वर्मा के नाम t20 में सबसे कम उम्र में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

शेफाली वर्मा की कुल संपत्ति (Shefali Verma Net Worth)

2023 में शैफाली वर्मा की कुल संपत्ति लगभग ₹11 करोड़ है ।बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी क्रिकेट और विज्ञापनों से मिलने वाला वेतन सभी उनकी आय का मुख्य स्रोत हैं।

कुल संपत्ति डॉलर में (Net Worth 2023)$1.5 मिलियन (लगभग)
कुल संपत्ति भारतीय रुपया में (Net Worth In Indian Rupees)₹11 करोड़ (लगभग)
वार्षिक आय (Yearly Income)50 लाख+
मासिक आय (Monthly Income)1 लाख+

शेफाली वर्मा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा को बचपन से ही क्रिकेट में लगाव था, जिसके चलते हुए क्रिकेट खेलते थे।
  • शेफाली वर्मा के पिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलना चाहते थे लेकिन परिस्थितियों के कारण वह आगे नहीं बढ़ पाए।
  • शेफाली वर्मा के पिता उनका पूरा सपोर्ट करते हैं।
  • शेफाली वर्मा के पिता ने 9 साल की उम्र में उनके बाल कटवा कर उन्हें एक लड़के का रूप दे दिया था।
  • शेफाली वर्मा ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
  • शेफाली वर्मा अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को देती है।
  • शेफाली वर्मा ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है।

FAQ:

शैफाली वर्मा की उम्र कितनी हैं?

19 साल (2023 के अनुसार)

शैफाली वर्मा का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक जिले में संजीव वर्मा जी के घर में हुआ।

शैफाली वर्मा कौन हैं?

एक प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “Shafali Verma Biography Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment