अनघा भोसले का जीवन परिचय | Anagha Bhosle Biography In Hindi

अनघा भोसले का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, विवाद (Anagha Bhosle Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Children’s, Age, TV Serials, Photo, Personal Life, Lifestyle, Music, Songs, Awards, Hobbies, Favourite Things, Achievement, Controversy)

दोस्तों आप सब ने त जानते ही होंगे कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती और ना ही उन सपनों को पूरा करने की और बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बुढ़ापे में सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए लग जाते हैं।

और वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बहुत ही कम उम्र में सपने देखना शुरू कर देते हैं और उन्हें पूरा करने की और आगे बढ़े जाते हैं ऐसे ही लोगों में से एक नाम है अनघा भोंसले का जो बचपन से ही एक्टिंग करने का सपना देखते आ रही है।

परंतु दोस्तों क्या अपने सपनों को पूरा करना इतना ही आसान होता है? नहीं ऐसा नहीं होता क्योंकि सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और जी जान लगानी पड़ती है तब जाकर कहीं सपने साकार होते हैं।

तो दोस्तो आज के अपने लेख अनघा भोंसले का जीवन परिचय (Anagha Bhosle Biography In Hindi)में हम देखेंगे कि कैसे उन्होंने अपने सपनों को एक आकार देते हुए आज इस मुकाम पर पहुंची है-

अनघा भोसले का जीवन परिचय | Anagha Bhosle Biography In Hindi

अनघा भोंसले का जीवन परिचय

नाम (Name)अनघा भोसले
पूरा नाम (Full Name)अनघा अरविंद भोसले
उपनाम (Nick Name)पीकू
जन्म (Date Of Birth)27 जनवरी 2000
जन्म स्थान (Birth Place)पुणे ,महाराष्ट्र ,भारत
राशि (Zodiac Sine)मीन
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)23 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)पुणे, महाराष्ट्र, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 5 इंच
वजन (Weight)(लगभग) 55 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurement)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
पेशा (Profession)अभिनेत्री
शौक (Hobbies)यात्रा करना और नृत्य करना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1.5 मिलियन

अनघा भोंसले कौन है? (Who Is Anagha Bhosle?)

अनघा भोसले एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत धारावाहिक दादी अम्मा दादी अम्मा मान भी जाओ से की थी और वर्तमान में वह स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमा में नंदिनी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देती हैं।

अनघा भोसले का जन्म एवं शुरुआती जीवन

अनघा भोंसले का आज जन्म 27 फरवरी 2000 को बुधवार के दिन महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है।

उनके पिता का नाम अरविंद भोंसले हैं और उनकी माता जी का नाम कल्पना भोसले है, इसके साथ ही अनघा भगवान श्रीकृष्ण पर बहुत विश्वास रखती है और सच्चे मन से उनकी पूजा करती है ऐसा कहा जाता है कि उनके पास जूतों और गहनों के शानदार कलेक्शन हैं।

अनघा भोंसले कि शिक्षा (Anagha Bhosle Education)

उन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई के निजी स्कूलों से प्राप्त की है और उन्होंने वाणिज्य विषय में डिप्लोमा के साथ अपनी स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।

जैसा कि उन्हें पढ़ाई के अलावा मॉडलिंग एवं एक्टिंग का बहुत शौक रहा है जिसके लिए उन्होंने बहुत कम उम्र से ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे।

अनघा भोसले का परिवार (Anagha Bhosle Family)

पिता का नाम (Father’s Name)अरविंद भोंसले
माता का नाम (Mother’s Name)कल्पना भोंसले
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं

अनघा भोंसले का बॉयफ्रेंड, पति (Anagha Bhosle Boyfriend, Husband, Marriage)

सोशल मीडिया की खबरों के अनुसार उनका नाम धारावाहिक अनुपमा की सह कलाकार पारस कलावत के साथ जोड़ा जा रहा था परंतु बाद में अनघा ने बताया कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

और जहां तक बात है उनकी शादी करने की तो आपको बता दें कि वह अभी तक अविवाहित है और सिंगल लाइफ जी रही है।

👉 यह भी पढ़ें – निक्की तंबोली का जीवन परिचय

अनघा भोसले का करियर (Anagha Bhosle Career)

बचपन से ही एक्टिंग की ख्वाहिश रखने वाली अंगद ने अपनी शिक्षा के बाद अपने सपनों को साकार करने के लिए मुंबई आ गई और वहां ऑडिशन देने शुरू कर दिए।

और उन्हें अपना पहला ब्रेक वर्ष 2020 में आए धारावाहिक दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ के साथ मिला और इसमें उन्होंने श्रद्धा झावर का किरदार निभाया था और ऐसा भी बताया जाता है कि इस रोल के लिए उन्होंने लगभग 1 वर्ष पहले ऑडिशन दिया था।

इसके बाद उन्हें वर्तमान में चल रहे धारावाहिक अनुपमा में काम करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने नंदिनी की भूमिका निभाई है और उनके बेहतरीन अभिनय की वजह से वह काफी लोकप्रिय हुई है और अब वह घर घर में भी पहचानी जाने लगी है।

👉 यह भी पढ़ें – सौम्या सेठ का जीवन परिचय

अपने बेहतरीन अभिनय के साथ अपनी पहचान बनाने वाली अनघा भोंसले ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है और उन्होंने नीलकंठ ज्वेलर्स के लिए फोटोशूट भी करवाया है।

अनघा भोसले का जीवन परिचय | Anagha Bhosle Biography In Hindi
फोटो सोर्स – गूगल

अनघा भोसले के टीवी सीरियल (Anagha Bhosle TV Serials)

  • दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ (2020)
  • अनुपमा

अनघा भोंसले के गाने (Anagha Bhosle Songs, Music Videos)

  • दिल नू दिलदार
  • आंखॉ विच
  • झूठ लगदा

अनघा भोसले से जुड़े विवाद (Anagha Bhosle Controversy)

अनघा भोसले से जुड़े अभी तक के किसी भी प्रकार के कोई भी विवाद सामने नहीं आए हैं और अभी वह पूर्णता अपने करियर में ध्यान दे रही हैं।

अनघा भोसले की कुल संपत्ति (Anagha Bhosle Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति $1.5 मिलियन है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग ₹12 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$1.5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹12 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income (ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं

अनघा भोंसले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • उनका जन्म और पालन-पोषण पुणे के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ है।
  • वह बहुत कम उम्र से ही एक ऐक्ट्रेस बनने की चाहत रखती थी।
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2020 में धारावाहिक दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ से की थी।
  • एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई ब्रांड सके लिए फोटोशूट भी करवाए हैं।
  • वह भगवान कृष्ण में गहरी आस्था रखती है और सच्चे मन से उनकी पूजा करती हैं।
  • उनके पास जूतों और गहनों का एक अच्छा और बेहतरीन कलेक्शन है।
  • उन्हें जानवरों से बहुत लगाव है और उनके पास एक पालतू कुत्ता भी है।
  • वर्ष 2022 में उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से अभिनय छोड़ने की घोषणा की थी।
  • वह एक फिटनेस फ्रीक है और अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती है।

FAQ:

अनघा भोसले कौन हैं?

अनघा भोसले एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत धारावाहिक दादी अम्मा दादी अम्मा मान भी जाओ से की थी और वर्तमान में वह स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमा में नंदिनी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देती हैं।

अनघा भोसले कहां की रहने वाली हैं?

अनघा भोंसले का आज जन्म 27 फरवरी 2000 को बुधवार के दिन महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है।

अनघा भोंसले की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अंधा भोंसले की उम्र 23 वर्ष है।

अनघा भोसले ने शो क्यों छोड़ा?

उन्होंने लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमा को छोड़ने का कारण अपनी आध्यात्मिक यात्रा बताया और उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अभिनय से ब्रेक ले रही हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अनघा भोसले का जीवन परिचय | Anagha Bhosle Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment