बाबर आजम (पाकिस्‍तानी क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Babar Azam Biography In Hindi

बाबर आजम का जीवन परिचय जीवनी, शिक्षा, उम्र, परिवार, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बच्चे से संपत्ति, रिकॉर्ड, विवाद (Babar Azam Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Education, Birthday, Career, Wife, Marriage, Children, Girlfriend, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Brother, Records, Career, Domestic Career, T20 Career, Controversy, Social Media)

साथियों पाकिस्तान भी दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां क्रिकेट के प्रति दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोलती है और इसके साथ ही पाकिस्तान की धरती ने दुनिया को बहुत से बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर दिए हैं।

इन्हीं में से एक पाकिस्तान के विराट कोहली के रूप में जाने जाने वाले बाबर आजम भी है जो की विभिन्न क्रिकेट के प्रारूपों में अपने खेल कौशल एवं कुशल नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं।

बाबर आजम ने बहुत ही कम उम्र में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है और वे पाकिस्तान के सबसे सफल t20 कप्तान है और उन्हें क्रिकेट के बल्लेबाजों की सभी प्रारूपों की रैंकिंग श्रेणी में 2 स्थान पर रखा गया है।

इसके साथ ही दो तो सोशल मीडिया व रियल लाइफ में उनकी लोकप्रियता किसी भी अन्य करके क्रिकेट के खिलाड़ी से जरा सी भी काम नहीं है और वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख बाबर आजम का जीवन परिचय (Babar Azam Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

बाबर आजम का जीवन परिचय | Babar Azam Biography In Hindi

बाबर आजम का जीवन परिचय-

नाम (Name)बाबर आजम
पेशा (Profession)क्रिकेटर
बल्लेबाजी की शैली (Batting Style)दाएं हाथ की बल्लेबाजी
जन्म (Date Of Birth)शनिवार,15 अक्टूबर 1994
जन्म स्थान (Birth Place)लाहौर, पंजाब, पाकिस्तान
धर्म (Religion)इस्लाम
उम्र (Age)29 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)पाकिस्तानी
गृह नगर (Home Town)लाहौर ,पंजाब ,पाकिस्तान
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 11 इंच
आंखों का (Eyes Colour)गहरा भूरा
शैक्षिक योग्यता (Education)ज्ञात नहीं
शौक (Hobbies)शॉपिंग करना, यात्राएं करना, स्नूकर खेलना
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$5 मिलीयन

बाबर आजम कौन है? (Who is Babar Azam?)

बाबर आजम एक अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तानी क्रिकेटर है जो दाएं हाथ की शानदार बल्लेबाजी के साथ सभी प्रारूपों में पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हैं और

उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ समकालीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है जो पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए और घरेलू क्रिकेट मे सेंट्रल पंजाब की कप्तानी करते हैं।

क्रिकेटर बाबर आजम का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर में शनिवार 15 अक्टूबर 1994 को एक सामान्य से मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम आजम सिद्दीकी है।

बाबर आजम के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक भाई हैं जिनका नाम सफीर आजम है और उनके तीन चचेरे भाई भी हैं जिनके नाम कामरान, अदनान और उमर है।

बाबर आजम की शिक्षा (Babar Azam Education)

पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में से आएगा बाबर आजम ने अपनी स्कूली शिक्षा को लोड इंटरनेशनल स्कूल सिस्टम से प्राप्त किया है और अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और वहां से अपनी उच्च शिक्षा को पूरा किया।

बाबर आजम का परिवार (Babar Azam Family)

पिता का नाम (Father’s Name)आजम सिद्दीकी
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)सफीर आजम
चचेरे भाई का नाम (Cousin Brother’s Name)कामरान
अदनान
उमर
पत्नी का नाम (Wife’s Name)नादिया (मंगेतर)
बच्चों के नाम (Children’s Name)अभी, कोई नहीं

बाबर आजम की पत्नी, गर्लफ्रेंड, बच्चे (Babar Azam Wife)

साथी विरोधी बहुत क जय बाबा राजन के पर्सनल लाइफ के बारे में तो उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है और वह अपने जीवन में बहुत सी लड़कियों को डेट कर चुके हैं।

इसके साथ ही दोस्तों उनकी एक ही गर्लफ्रेंड सना खान ने बाबर आजम के ऊपर शारीरिक हिंसा और यौन उत्पीड़न के आरोपी लगाए थे।

हालांकि दोस्तों पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम का अभी तक विवाह नहीं हुआ है परंतु उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका हाजीमा मुख्तार के साथ ब्रेकअप के बाद नादिया के साथ सगाई कर ली है और बहुत ही जल्द उनकी शादी भी होने वाली है।

बाबर आजम का करियर (Babar Azam Career, Latest News , Records)

बाबर आजम का घरेलू क्रिकेट करियर (Babar Azam Domestic Career)

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी बाबर आजम ने स्कॉटलैंड कप में पाकिस्तान कस्टम्स के खिलाफ अपना पहला लिस्ट ए डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 78 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्कों की मदद से बेहतर नहीं है 68 रन बनाए थे।

इसके बाद 1 दिसंबर 2012 को उन्होंने हैदराबाद हाउस के खिलाफ अपना t20 डेब्यू किया जहां उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 1 ओवर में 7 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।

इसके अगले कुछ वर्षों तक उन्होंने कायदे आजम ट्रॉफी में टेस्ट स्टेट ऑफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम और सई सदर्न गैस कंपनी क्रिकेट टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल और 2019 में उन्हें घरेलू सत्र के लिए मध्य पंजाब के कप्तान के रूप में नामित किया गया।

हालांकि दोस्तों के साथ सितंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय t20 डेब्यू कर चुके थे जहां उन्होंने 11 गेंद में दो चौकों की मदद से ना बात 15 रन बनाए थे और फिर 2021 में उन्होंने अपना पहला t20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया।

बाबर आजम का टेस्ट करियर (Babar Azam Test Career)

बाबा राजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 13 अक्टूबर 2016 को अपना पदार्पण किया था और उन्होंने अपनी पहली ही पारी में 69 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए थे और फिर 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया।

बाबर आजम का t20 करियर (Babar Azam T20 Career)

दोस्तों जैसा कि हमने देखा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर ने वर्ष 2016 में अपने t20 करियर की शुरुआत की थी और अपनी मेहनत के दम पर वह 2020 में t20 कब के इतिहास में 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।

इसी प्रकार से लगातार मेहनत करती है 2021 में जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे t20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाले पारी के मामले में सबसे तेज बल्लेबाज बने और उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 52 पारी में हासिल की है।

बाबर आजम से जुड़े विवाद (Babar Azam Controversy)

  • 28 नवंबर 2020 को महिला ने बाबर आजम के खिलाफ कई आरोप लगाए थे जिनमें यौन शोषण, जबरदस्ती और शादी के झूठे वादे से जुड़े आरोप शामिल थे। परंतु 15 जनवरी 2021 को उन्होंने अपना केस वापस लिया और बताया कि बाबर आजम पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

बाबर आजम की कुल संपत्ति (Babar Azam Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर बाबर आजम की कुल संपत्ति $5 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹41 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$5 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में (Net Worth In Indian Rupees)₹41 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹5 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)₹40- 50 लाख
आय के स्रोत (Income Source)वेतन, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

बाबर आजम के सोशल मीडिया (Babar Azam Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

बाबर आजम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य / रिकॉर्ड्स-

  • बाबर आजम का जन्म और पालन-पोषण पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सामान्य मुस्लिम परिवार में हुआ है।
  • बाबर आजम ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
  • वह पहली बार 14 वर्ष की उम्र में 2008 में अंडर 15 विश्व चैंपियनशिप में नजर आए थे।
  • रैपिड फायर राउंड में उन्होंने कहा था कि वह मार्क बुड को छक्का मारना चाहेंगे।
  • बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान के बाद एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
  • बाबर आजम किसी देश में लगातार पांच शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
  • बाबर आजम पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • बाबर आजम क्रिस गेल के बाद टी-20 क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
  • बाबर आजम के नाम t20 इंटरनेशनल में किसी कप्तान द्वारा एक पारी में चौथा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

FAQ:

बाबर आजम का जन्म कब और कहां हुआ?

बाबर आजम का जन्म शनिवार 15 अक्टूबर 1994 को पाकिस्तान के पंजाब के लाहौर में हुआ था।

बाबर आजम की उम्र कितनी है?

2023 के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम की उम्र 29 वर्ष है।

बाबर आजम की पत्नी कौन है?

बाबर आजम का अभी तक विवाह नहीं हुआ है हालांकि उन्होंने नदिया के साथ सगाई कल ली है।

बाबर आजम की लंबाई कितनी है?

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम की लंबाई 5 फीट 11 इंच है।

बाबर आजम की नेटवर्थ कितनी है?

वर्ष 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर बाबर आजम की कुल संपत्ति $5 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹41 करोड़ होती है।

बाबर आजम कुल कितनी सेंचुरी लगा चुके हैं?

पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम वनडे इंटरनेशनल में 18 टेस्ट क्रिकेट में 9 और t20 क्रिकेट में 3 शतक लगा चुके हैं।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “बाबर आजम का जीवन परिचय (Babar Azam Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment