दिशा परमार का जीवन परिचय | Disha Parmar Biography In Hindi

दिशा परमार का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, बच्चे, संपत्ति, धारावाहिक (Disha Parmar Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, Children, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Social Media, TV Serials, Web Series, Controversy)

साथियों आप सभी टेलीविजन इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री दिशा परमार को तो जानते ही होंगे जो अपने करियर में अब तक कई सारे पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुकी है।

दिशा परमार के अभिनय के प्रति लगाव को इस प्रकार से देख सकते हैं कि दिशा परमार ने अभिनय के लिए अपनी शिक्षा को भी छोड़ दिया था और अपने काम से दर्शकों के दिलों में उन्होंने अलग पहचान बनाई है।

दिशा की अभिनय क्षमता जितनी अच्छी है उनकी खूबसूरती और फिटनेस भी उतनी ही है एवं खुद को फिट रखने के लिए वह नियमित रूप से एक्सरसाइज भी करती हैं जिनके वीडियो वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं।

तो दोस्तों आज के अपने लेख दिशा परमार का जीवन परिचय (Disha Parmar Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत ही जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

दिशा परमार का जीवन परिचय | Disha Parmar Biography In Hindi

Table of Contents

दिशा परमार कौन है? (Who is Disha Parmar?)

दिशा परमार एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल है जिन्होंने टेलीविजन के लोकप्रिय शो प्यार का दर्द मीठा मीठा से प्रसिद्धी हासिल की थी और वह वर्ष 2012 से टीवी इंडस्ट्री में कार्य कर रही है, और वर्तमान में टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं में कार्य कर रही है।

अभिनेत्री दिशा परमार का जन्म भारत की राजधानी नई दिल्ली में 11 नवंबर 1994 को एक हिंदू परिवार में हुआ था और वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं।

दिशा परमार का जीवन परिचय-

नाम (Name)दिशा परमार
पेशा (Profession)अभिनेत्री मॉडल
जन्म (Date Of Birth)11 नवंबर 1994
जन्म स्थान (Birth Place)नई दिल्ली, भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)29 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)दिल्ली भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 8 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
शारीरिक माप (Body Measurement)34- 28- 36
शैक्षिक योग्यता (Education)कॉलेज, बीच में छोड़ा
शौक (Hobbies)जिम करना, फिक्शन किताबें पढ़ना, संगीत सुनाना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)राहुल वैद्य
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1.50 मिलियन

दिशा परमार की शिक्षा (Disha Parmar Education)

अभिनेत्री दिशा परमार ने अपनी स्कूली पढ़ाई को दिल्ली के साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है और अपनी हर सेकेंडरी की पढ़ाई के दौरान ही वह डांस प्रतियोगिताओं, नाटकों और फैशन शो में हिस्सा लेना भी शुरू कर चुकी थी।

इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया परंतु इसी बीच उन्हें धारावाहिक प्यार का दर्द मीठा मीठा में लीड रोल ऑफर हुआ।

उन्होंने इस ऑफर पर काफी सोच विचार किया और इसके बाद उन्होंने अभिनय के प्रति अपने झुकाव को देखते हुए अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ दिया और हमने के क्षेत्र में आगे बढ़ गई।

दिशा परमार का परिवार (Disha Parmar Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)राहुल वैद्य
बेटे का नाम (Son’s Name)ज्ञात नहीं
बेटी का नाम (Daughter’s Name)ज्ञात नहीं

दिशा परमार के पति, शादी, बॉयफ्रेंड (Disha Parmar Husband, Marriage, Boyfriend)

अभिनेत्री दिशा परमार ने 15 जुलाई 2021 को मुंबई में आयोजित एक निजी समारोह में राहुल वैद्य के साथ अपने प्रिय जनों व परिवार वालों की उपस्थिति के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी।

आपको बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य शादी के काफी पहले से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे और राहुल वैद्य ने उन्हें बिग बॉस 14 के सेट में उनके 26वें जन्मदिन के मौके पर प्रपोज किया था।

दिशा परमार के बच्चे, बेटी, बेटा (Disha Parmar Daughter)

पापुलर टीवी एक्ट्रेस दिशा परिवार आप बहुत ही जल्द मां बनने वाली हैं और फिलहाल तो वह बड़े अच्छे लगते हैं कि सीजन 3 में कार्य कर रहे हैं और साथ ही अपनी प्रेगनेंसी पीरियड को भी खूब इंजॉय कर रही है।

इसके साथ ही दिशा खुद को फिट रखने के लिए जमकर एक्सरसाइज कर रही है और इसकी झलकियां वीडियो के जरिए से सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं।

दिशा परमार का करियर (Disha Parmar Career, Latest News)

साथियों जैसा कि हमने जाना कि दिशा परमार को अभिनय में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी थी और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के साथ ही ग्लैमर की दुनिया के लिए भी प्रयास करना शुरू कर दिया था।

फिर दिशा परमार ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की एवं उन्हें 2012 में स्टार प्लस के टीवी शो “प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा” से टीवी पर डेब्यू करने का मौका मिला और साथ ही उनका किरदार को लोगों ने खूब ज्यादा पसंद आया और वह अपने पहले ही टीवी शो से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही।

इस प्रकार से 17 वर्ष की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने 2014 तक इस टेलीविजन में काम किया और 2014 में उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लिया।

वर्ष 2016 में दिशा परमार आई डू नॉट वॉच टीवी नाम की वेब सीरीज में अभिनय करती हुई दिखाई दी और फिर 2017 में उन्हें धारावाहिक वो अपना सा में जान्हवी/जिया का किरदार निभाया। जिसने उन्हें और भी ज्यादा लोकप्रियता दी एवं वह 2017 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्री बन गई।

करीब 1 वर्षों तक इस धारावाहिक में काम करने के बाद 2021 में धारावाहिक बड़े अच्छे लगते हैं कि सीजन 2 में प्रिया सूद कपूर की भूमिका को निभाते हुए देखा गया जिसे उन्होंने वर्ष 2023 तक निभाया।

और अब वर्तमान में अभिनेत्री दिशा परमार और बड़े अच्छे लगते हैं धारावाहिक के सीजन 3 में डॉक्टर प्रिया सूद का किरदार निभा रही हैं, और साथ ही वह विभिन्न प्रकार के टेलीविजन विज्ञापनों आदि में भी कार्य करती हैं।

अभिनेत्री दिशा परिवार धारावाहिकों में मुख्य रोल निभाने के साथ-साथ साथ निभाना साथिया, एक हजारों में मेरी बहना है, बिग बॉस 9, कुमकुम भाग्य, इंडियन आईडल जैसे टीवी शो में अतिथि के रूप में भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं।

दिशा परमार के धारावाहिक (Disha Parmar TV Serials, Web Series)

वर्षधारावाहिक का नामभूमिका
2012 14प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारापंखुड़ी गुप्ता / आयशा खान
2017-18वो अपना साजान्हवी अग्रवाल/ जिया मेहरा
2021 23बड़े अच्छे लगते हैं 2डॉक्टर प्रिया सूद
2023 वर्तमानबड़े अच्छे लगते हैं 3डॉक्टर प्रिया सूद
2012साथ निभाना साथियापंखुड़ी
2012एक हजारों में मेरी बहना हैपंखुड़ी
2013दीया और बाती हमपंखुड़ी
2014यह है मोहब्बतेंपंखुड़ी
2015बिग बॉस 9दिशा
2017कुमकुम भाग्यजान्हवी
2018कुंडली भाग्यजान्हवी
2021इंडियन आइडल 12प्रिया

दिशा परमार की कुल संपत्ति (Disha Parmar Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में अभिनेत्री दिशा परमार की कुल संपत्ति $1.50 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹12 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1.50 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹12 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
फीस प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹30,000 +
फीस प्रति वेब सीरीज (Fees Per Web Series)₹20- 35 लाख
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग ,ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

अभिनेत्री दिशा परमार के सोशल मीडिया (Disha Parmar Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

अभिनेत्री दिशा परमार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • दिशा परमार का जन्म एवं पालन पोषण दिल्ली के हिंदू परिवार में हुआ है।
  • अभिनेत्री दिशा परिवार एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
  • दिशा परमार को अभिनय के प्रति बहुत दिलचस्पी रही है।
  • उन्होंने अपने स्कूल के दौरान ही नाटकों और फैशन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।
  • उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में धारावाहिक प्यार का दर्द मीठा मीठ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • वह अब तक कई प्रिंट और वाणिज्यिक विज्ञापनों में दिखाई दे चुकी हैं।
  • 2014 में उन्होंने रियलिटी शो बॉक्स क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया था।
  • 2019 में उन्होंने याद तेरी नाम के म्यूजिक वीडियो में काम किया है।
  • दिशा परमार को अपने खाली समय में किताबें पढ़ना और संगीत सुनना बहुत पसंद है।
  • दिशा परमार अक्षय कुमार और सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है।
  • दिशा परमार सोशल मीडिया में भी बहुत एक्टिव रहती है।

FAQ:

दिशा परमार का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री दिशा परमार का जन्म 1 नवंबर 1994 को दिल्ली में हुआ था।

दिशा परमार की उम्र कितनी है?

2023 के अनुसार अभिनेत्री दिशा परमार की उम्र 29 वर्ष है

दिशा परमार के माता पिता कौन हैं?

अभिनेत्री दिशा परिवार के माता-पिता से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

दिशा परमार के पति कौन हैं?

अभिनेत्री दिशा परिवार ने 16 जुलाई 2021 को अपने बॉयफ्रेंड गायक राहुल वैद्य के साथ विवाह किया था।

दिशा परमार के कितने बच्चे हैं?

अपनी शादी के करीब 2 वर्ष बाद अभिनेत्री दिशा परिवार बहुत ही जल्द मां बनने वाली हैं।

दिशा परमार की रियल सिस्टर कौन है?

दिशा परमार की बहन के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “दिशा परमार का जीवन परिचय (Disha Parmar Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment