इशिता दत्ता का जीवन परिचय | Ishita Dutta Biography In Hindi

इशिता दत्ता का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, बेबी, संपत्ति, फिल्में (Ishita Dutta Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Movies, TV Serials, Controversy)

अपनी बहन तनुश्री दत्ता से प्रेरित होकर अभिनय के क्षेत्र में उतरने वाली अभिनेत्री इशिता दत्ता को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका काम खुद बोलता है।

अनुपम खेर के एक्टिंग प्रिपरेशन स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेकर वर्ष 2012 अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली इशिता दत्ता ने अपने कौशल से हिंदी फिल्मों व टेलीविजन दोनों में अपनी छाप छोड़ी है।

इशिता दत्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े फलों को फोटोस एवं वीडियोस के माध्यम से अपने फ्रेंड्स के साथ साझा करती रहती हैं।

इसके साथ ही वह काफी लग्जरियस लाइफ जीती है क्योंकि वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है और हाल ही में उन्होंने एक बेबी को जन्म दिया है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख इशिता दत्ता का जीवन परिचय (Ishita Dutta Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

इशिता दत्ता का जीवन परिचय | Ishita Dutta Biography In Hindi

इशिता दत्ता का जीवन परिचय-

नाम (Name)इशिता दत्ता
पेशा (Profession)अभिनेत्री ,मॉडल
जन्म (Date Of Birth)26 अगस्त 1990
जन्म स्थान (Birth Place)जमशेदपुर ,बिहार ,भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)33 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)जमशेदपुर, बिहार, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 5 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
शारीरिक माप (Figure Size)34-26-36
शैक्षिक योग्यता (Education)ज्ञात नहीं
शौक (Hobbies)ट्रैवलिंग, डांसिंग
प्रेमी (Boyfriend)वत्सल सेठ
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1 मिलियन

इशिता दत्ता कौन है? (Who is Ishita Dutta?)

इशिता दत्ता एक भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री व मॉडल है जो कि हिंदी फिल्म दृश्यम और इसके सीक्वल दृश्यम 2 में अभिनय के लिए जानी जाती है और इसके साथ ही उन्होंने धारावाहिक एक घर बनाऊंगा बेपनाह प्यार एवं थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी में उल्लेखनीय कार्य किया है।

अभिनेत्री इशिता दत्ता का जन्म 26 अगस्त 1990 को बिहार के जमशेदपुर में एक हिंदू के परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम तपन दत्ता है जो कि जीवन बीमा निगम के पूर्व कर्मचारी हैं।

उनकी माता जी का नाम शिखा दत्ता है जो कि एक कुशल ग्रहणी है और उनके परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी एक बड़ी बहन है जिनका नाम तनुश्री दत्ता है जो कि एक अभिनेत्री हैं वह उनके कोई भाई नहीं है।

इशिता दत्ता की शिक्षा (Ishita Dutta Education)

अभिनेत्री इशिता दत्ता ने अपनी स्कूली शिक्षा को जमशेदपुर के दक्षिण भारत महिला समाज इंग्लिश स्कूल से ग्रहण की है और अपनी स्कूली शिक्षा को प्राप्त करने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा में जाते हुए स्नातक की शिक्षा को ग्रहण किया है।

इसके साथ ही अपनी बहन को देखकर अभिनय के लिए प्रेरित होने वाली इशिता दत्ता ने अनुपम खेर के एक्टिंग प्रिपरेशन स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है।

इशिता दत्ता का परिवार (Ishita Dutta Family)

पिता का नाम (Father’s Name)तपन दत्ता
माता का नाम (Mother’s Name)शिखा दत्ता
बहन का नाम (Sister’s Name)तनुश्री दत्ता
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)वत्सल सेठ
बच्चों के नाम (Children’s Name)एक बेटा नाम : ज्ञात नहीं

इशिता दत्ता के पति, बच्चे (Ishita Dutta Husband, Children, Boyfriend)

दोस्तों अभिनेत्री इशिता दत्ता ने वर्ष 2017 में अपने बॉयफ्रेंड वत्सल सेठ के साथ पूरे रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया था जो कि एक एक्टर हैं।

दोस्तों अगर बात की जाए दोनों सितारों की पहली मुलाकात के बारे में तो यह दोनों पहली बार धारावाहिक रिश्तो का सौदागर : बाजीगर के सेट पर मिले थे और वही वह एक दूसरे के काफी करीब आ गए।

इसके साथ ही अपनी शादी के करीब 6 वर्ष बाद इशिता दत्ता पहली बार मां बनी है और उन्होंने जुलाई 2023 में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।

इशिता दत्ता का करियर (Ishita Dutta Career, Latest News, Movies, TV Serials)

अभिनेत्री इशिता दत्ता को अभिनय के क्षेत्र में कार्य करने का मन अपनी बड़ी बहन अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को देखकर हुआ था जिसके बाद उन्होंने अभिनय का प्रशिक्षण लिया और वर्ष 2012 में तेलुगु फिल्में चकनड़ू से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

इसके बाद वर्ष 2015 में हुआ है कन्नड़ फिल्म उद्योग में अपनी पहली फिल्म राजा राजेंद्र में कार्य करती हुई नजर आई हुआ उन्होंने 2011 में टेलीविजन एक घर बनाऊंगा से टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी।

इसके साथ ही वर्ष 2015 में हुए हैं अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम दिखाई दी थी जिनमें उन्होंने अभिनेता अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाया था और उनका यह किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया।

इसके बाद वर्ष 2017 में वह फिल्म फिरंगी में सरगी 2020 में फिल्म मैं मायरा और 2022 में फिल्म दृश्यम इसके सीक्वल दृश्यम 2 में अंजू सालगांवकर की भूमिका को निभाते हुए नजर आईं हैं।

फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने टेलीविजन शो बेपनाह प्यार, बेपनाह, थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी, सिर्फ तुम आदि में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है और इसके साथ ही उन्होंने नच बलिए 6 और बिग बॉस 13 मैं प्रतियोगी के रूप में नजर आई।

इशिता दत्ता की कुल संपत्ति (Ishita Dutta Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में अभिनेत्री इशिता दत्ता की कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹8 करोड़ होती है

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹8 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹75-80 लाख
मासिक आय (Monthly Income)₹5-7 लाख
फीस प्रति फिल्म (Fees Per Movie k₹20 लाख
फीस प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹25000 +
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

अभिनेत्री इशिता दत्ता के सोशल मीडिया

Instagramclick here
Twitterclick here
Facebookclick here

अभिनेत्री इशिता दत्ता से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • इशिता दत्ता का जन्म और पालन-पोषण बिहार के एक बंगाली परिवार में हुआ है।
  • उनकी बड़ी बहन तनुश्री दत्ता एक अभिनेत्री है जिन्होंने धारावाहिक आशिक बनाया आपने में काम किया है।
  • शुरुआत में वह मनोरंजन उद्योग में आने के लिए इच्छुक नहीं थी।
  • वर्ष 2012 में उन्होंने तेलुगू फिल्म के साथ अभिनय की दुनिया में अपने कदम रखे थे।
  • उन्हें एफएचएम, आईक्रेज, बॉलीवुड टाउन जैसी पत्रिकाओं के कवर पर देखा जा चुका है।
  • इशिता दत्ता को जानवरों से बहुत लगाव है और उनके पास एक पालतू कुत्ता है।
  • वह अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती हैं वह नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं।
  • उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी काम किया है।
  • अभिनेता माधवन और इम्तियाज अली उनके सहपाठी रहे हैं।
  • इशिता दत्ता को अपने खाली समय में खाना बनाने और पेंटिंग करने का शौक है।

FAQ:

इशिता दत्ता का जन्म कब और कहां हुआ?

इशिता दत्ता का जन्म 26 अगस्त 1990 को बिहार के जमशेदपुर में एक हिंदू परिवार में हुआ था।

इशिता दत्ता की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री इशिता दत्ता की उम्र 33 वर्ष है।

इशिता दत्ता की बहन कौन है?

अभिनेत्री इशिता दत्ता की एक बड़ी बहन है जिनका नाम तनुश्री दत्ता है और वह भी एक अभिनेत्री हैं।

इशिता दत्ता के पति कौन है?

अभिनेत्री इशिता दत्ता ने 28 नवंबर 1917 को अपने बॉयफ्रेंड वत्सल सेठ के साथ विवाह किया था।

इशिता दत्ता की नेटवर्थ कितनी है?

वर्ष 2023 में अभिनेत्री इशिता दत्ता की कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹8 करोड़ होती है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों मैं आशा करता हॅूं आपकोइशिता दत्ता का जीवन परिचय (Ishita Dutta Biography In Hindi)” वाला ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये ब्‍लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment