जिया शंकर का जीवन परिचय | Jiya Shankar Biography In Hindi

जिया शंकर का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, संपत्ति, फिल्में (Jiya Shankar Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, Mother, Hobbies, Net Worth, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Controversy )

सपनों के शहर मुंबई में जन्मी जिया शंकर एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत और साथ ही बहुप्रतिभाशाली हैं।

जिया शंकर को टीवी शो मेरी हानिकारक बीवी में उनकी डॉ इरावती देसाई की भूमिका के रूप में जाना जाता है और इसके साथ ही वह एलटी बालाजी और g5 पर प्रसारित वेब सीरीज वर्जिन भास्कर के सीजन टू में पाखी की मुख्य भूमिका के रूप में दिखाई दे चुकी हैं।

जिया शंकर अब तक कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है और वर्ष 2013 में उन्होंने तेलुगू फिल्म एंथा अनडांगा उन्नाव के साथ सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी।

रियल लाइफ में जिया काफी बोल्ड और बिंदास है एवं सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटोस और वीडियोस फैंस के साथ साझा करती रहती है जो उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं।

तो दोस्तों आज के अपने लेख जिया शंकर का जीवन परिचय (Jiya Shankar Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत ह जानकारियां देंगे तो आ ही जानते हैं उनके बारे में-

जिया शंकर का जीवन परिचय | Jiya Shankar Biography In Hindi

जिया शंकर कौन है? (Who Is Jiya Shankar?)

जिया शंकर भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक उभरती हुई खूबसूरत अभिनेत्री है जिन्हें टीवी शो मेरी हानिकारक बीवी में डॉक्टर इरावती देसाई और काटेलाल एंड संस में सुशीला रूहेल सोलंकी की भूमिका के लिए जाना जाता है।

अभिनेत्री जिया शंकर का जन्म 17 अप्रैल 1985 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था और वर्तमान (2023) में वह 28 वर्ष की हो चुकी है।

जिया शंकर को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक रहा है और उन्होंने काफी कम उम्र से ही मॉडलिंग गाना शुरू कर दिया था और 16 साल की उम्र से टेलीविजन शोज के लिए ऑडिशन देने लगी थी।

जिया शंकर का जीवन परिचय-

नाम (Name)जिया शंकर
पेशा (Profession)अभिनय ,मॉडलिंग
जन्म (Date Of Birth)17 अप्रैल 1995
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई महाराष्ट्र भारत
राशि (Zodiac Sine)ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)28 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई महाराष्ट्र भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 3 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
शारीरिक माप (Figure Size)32-28-34
शैक्षिक योग्यता (Education)ज्ञात नहीं
शौक (Hobbies)अभिनय, डांसिंग ,सिंगिंग, घूमना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1 मिलियन

जिया शंकर की शिक्षा (Jiya Shankar Education)

दोस्तों फिलहाल में हमें अभिनेत्री जिया शंकर के पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं शैक्षणिक पृष्ठभूमि से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही कोई जानकारी प्राप्त होगी हम उसे आपके लिए जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास करेंगे।

जिया शंकर का परिवार (Jiya Shankar Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s hai)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

जिया शंकर का बॉयफ्रेंड, शादी, पति (Jiya Shankar Boyfriend, Husband, Marriage)

दोस्तों आपको बता दें कि खूबसूरत फिगर की मालिकिन और प्रतिभाशाली अभिनेत्री जिया शंकर का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और ना ही उनके किसी के साथ डेटिंग करने की कोई खबरें प्राप्त हुई है और इसके साथ ही उन्होंने भी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

जिया शंकर का करियर (Jiya Shankar Career)

साथियों जैसा की हमने जाना अभिनेत्री जिया शंकर को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक रहा है और उन्होंने काफी कम उम्र से ही मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया था और जब वह 16 वर्ष की हुई तो वह टीवी शोज के लिए ऑडिशन देने शुरू कर चुकी थी।

जिसके बाद उन्हें भी बिना टीवी प्रस्तुतियों में एक कैमियो भूमिका निभाने का अवसर मिला परंतु उन्हें उनके करियर की शुरुआत करने का मौका वर्ष 2013 में मेला जहां उन्होंने तेलुगू फिल्म एंथा अनडांगा उन्नाव से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में अभिनय करती हुई दिखाई दी।

इसके बाद वर्ष 2015 में होने एमटीवी के शो लव बाय चांस साथ टेलीविजन उद्योग में अपना पदार्पण किया और फिर वह गुमराह सीजन-4 और प्यार मैरिज शाह में दिखाई दी।

👉 यह भी पढ़ें – मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय

इसके बाद उन्हें टीवी शो मेरी हानिकारक बीवी में डॉक्टर इरावती पांडे और काटेलाल एंड संस में सुशीला रूहेल सोलंकी की भूमिका को निभाते हुए देखा गया जिससे उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की।

वर्ष 2022 में उन्हें रितेश देशमुख और जेनेलिया की मराठी फिल्म वर्ड में अभिनय करते हुए देखा गया था जिसमें वह रितेश देशमुख के ऑपोजिट रोल में नजर आई थी।

जिया शंकर की फिल्में (Jiya Shankar Movie, Upcoming Movie)

वर्षफिल्म का नामभूमिका
2013एंथा अनडांगा उन्नावजीजा
2017कानवु वरियामवीणा
2018हैदराबाद लव स्टोरीवैष्णवी
2022वेदनिशा काटकर

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Big Boss OTT 2, Latest News)

दोस्तों जल्द ही ओटीटी बिग बॉस सीजन 2 की धमाकेदार वापसी होने वाली है और ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए उत्साहित हो रहा है कि इस बार कौन-कौन से प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं।

और यदि खबरों की मानी जाए तो इस बार बिग बॉस ओटीटी को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करने वाले हैं और बात प्रतियोगियों की कीजाए तो उनके नाम भी लगभग फाइनल हो चुके हैं।

इसी बीच बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के लिए जिया शंकर का नाम निकल कर सामने आया है जो कि काफी फेमस एक्ट्रेस हैं और कई शोज में शानदार एक्टिंग कर चुकी हैं।

👉यह भी पढ़ें – नेहा नरखेड़े का जीवन परिचय

जीजा शंकरलाल पिछले लगभग 10 वर्षों से इंडस्ट्री में कार्यरत हैं और आप भी एक बहुत छोटी थी सीजन 2 में देखा लायक होगा कि वह अपनी एंट्री के साथ क्या धमाल मचाएंगी।

जिया शंकर के धारावाहिक (Jiay Shankar TV Serials, Web Series)

वर्षधारावाहिक का नामभूमिका
2015ट्विस्ट वाला लवमेहर
2016-17क्वींस हैं हमश्रेया दीक्षित
2017प्यार तूने क्या कियानैंसी
2017-19मेरी हानिकारक बीवीडॉक्टर इरावती देसाई
2020लाल इश्कसुहानी
2020-21कांटेलाल एंड संससुशीला कातेलाल
2022शुभरात्रि भारतमेजबान
2022-23पिशाचिनीपीकू बोस सिंह राजपूत
2023बिग बॉस ओटीटी 2प्रतियोगी

जिया शंकर की कुल संपत्ति (Jiya Shankar Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री जिया शंकर की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में ₹8 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपया में (Net Worth In Indian Rupees)₹8 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹1 करोड़
मासिक आय (Monthly Income)₹10-15 लाख
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड विज्ञापन आदि

जिया शंकर से जुडी कुछ महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री जियाशंकर का जन्म और पालन-पोषण मुंबई के एक सामान्य परिवार में हुआ है।
  • जीया शंकर को बचपन से ही अभिनय में बहुत रुचि रही है।
  • उन्होंने एक काफी कम उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।
  • उन्होंने अपनी 16 साल की उम्र से ही टीवी शोज के लिए ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे।
  • वर्ष 2013 में उन्होंने तेलुगु फिल्म एंथा अनडांगा उन्नाव के साथ अभिनय की शुरुआत की थी।
  • टीवी शो मेरी हानिकारक बीवी में उन्हें पहली बार महिला प्रधान की भूमिका निभाने का मौका मिला।
  • वह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है और नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं।
  • अभिनेत्री जिया शंकर सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं।
होम पेजclick here

FAQ:

जिया शंकर का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री जिया शंकर का जन्म 27 अप्रैल 1995 को मुंबई में हुआ था।

जिया शंकर की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री जिया शंकर की उम्र 28 वर्ष है।

जिया शंकर की नेटवर्थ कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री जिया शंकर की कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीय रुपया में ₹8 करोड़ होती है।

जिया शंकर के माता पिता कौन है?

अभिनेत्री जियो शंकर के माता-पिता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

जिया शंकर के पति कौन हैं?

अभिनेत्री जिया शंकर का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और ना ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई टिप्पणी की है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “जिया शंकर का जीवन परिचय (Jiya Shankar Biography In Hindi) ” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment