मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय | Mrunal Thakur Biography In Hindi

मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, संपत्ति, फिल्में, धारावाहिक (Mrunal Thakur Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Latest News, Net Worth, Boyfriend, Husband, Marriage, Movies, TV Serials, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Controversy)

मृणाल ठाकुर एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्यता हिंदी और मराठी भाषाओं में कार्य करती हैं व धारावाहिक कुमकुम भाग्य एवं फिल्म लव सोनिया में अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं।

महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मी मृणाल ठाकुर ने अपने कॉलेज के समय में धारावाहिक मुझे कुछ कहती है खामोशियां के लिए साइन किया था जो कि 2012 में टेलीकास्ट हुआ था।

इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म लव सोनिया साइन की थी जो कि 2018 में रिलीज हुई परंतु उससे पहले वह 2014 में धारावाहिक कुमकुम भाग्य से अपनी एक अच्छी पहचान बना चुकी थी।

इसके साथ ही दोस्तों मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया में भी बहुत एक्टिव रहती हैं और वह समय-समय पर अपने फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं।

तो दोस्तों आज क्या अपने लेकिन मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय (Mrunal Thakur Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आज ही जानते हैं उनके बारे में-

मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय | Mrunal Thakur Biography In Hindi

मृणाल ठाकुर कौन है? (Who Is Mrunal Thakur?)

मृणाल ठाकुर एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो हिंदी और मराठी टेलीविजन शो और फिल्मों में दिखाई देती है एवं वह धारावाहिक कुमकुम भाग्य में बुलबुल की भूमिका के लिए जानी जाती है।

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर में एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम उदय सिंह बी ठाकुर है जो कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सहायक महाप्रबंधक हैं।

उनकी माता जी का नाम ज्ञात नहीं है और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक छोटे भाई मंदार ठाकुर और एक बड़ी बहन लोचन ठाकुर हैं जो कि एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।

मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय –

नाम (Name)मृणाल ठाकुर
पेशा (Profession)अभिनेत्री मॉडल
जन्म (Date Of Birth)1 अगस्त 1992
जन्म स्थान (Birth Place)नागपुर महाराष्ट्र भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)31 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)थाल्नेर महाराष्ट्र भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 5 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
शारीरिक माप (Figure Size)34-26-36
शैक्षिक योग्यता (Education)बैचलर ऑफ मास मीडिया
शौक (Hobbies)क्रिकेट देखना ,डांस करना ,किताबें पढ़ना, फोटोग्राफी करना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)शरद चंद्र त्रिपाठी (लेखक)
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$4 मिलियन

मृणाल ठाकुर की शिक्षा (Mrunal Thakur Education)

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपनी स्कूली शिक्षा को भली-भांति तरीके से पूरा करते हो गए हैं आगे की शिक्षा के लिए किशनचंद चेलाराम कॉलेज मुंबई में दाखिला लिया और वहां से बैचलर ऑफ मास मीडिया की शिक्षा हासिल की।

मृणाल ठाकुर का परिवार (Mrunal Thakur Family)

पिता का नाम (Father’s Name)उदय सिंह बी ठाकुर
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)मंदार ठाकुर
बहन का नाम (Sister’s Name)लोचन ठाकुर
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

मृणाल ठाकुर के बॉयफ्रेंड, पति (Mrunal Thakur Boyfriend, Husband)

साथियों आपको बता दें कि यह भारतीय अभिनेत्री इमरान ठाकुर का अभी तक विवाह नहीं हुआ है परंतु सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वह शरद चंद्र त्रिपाठी को डेट कर रही हैं जो कि एक लेखक हैं।

मृणाल ठाकुर का करियर (Mrunal Thakur Career, Latest News)

मृणाल ठाकुर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत अपने कॉलेज के दिनों में मोहित सहगल के टीवी धारावाहिक मुझसे कुछ कहती है यह खामोशियां में गौरी भोंसले गायकवाड की भूमिका को निभा कर की थी।

👉यह भी पढ़ें – टीना दत्ता का जीवन परिचय

इसके बाद हुआ है स्टार प्लस के टीवी शो हर युग में आएगा एक अर्जुन में पत्रकार के रूप में दिखाई दी इसके बाद उन्होंने अरिजीत तनेजा के साथ कुमकुम भाग्य नामक धारावाहिक में मुख्य भूमिका का किरदार निभाकर एक अच्छी लोकप्रियता हासिल की।

इसके बाद उन्होंने मराठी सिनेमा में अपना हाथ आजमाया और हेलो नादान, सुराज्या और रंगकर्मी जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए नजर आई।

मृणाल ठाकुर टीवी शोज के साथ-साथ रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी है जिनमें से वर्ष 2014 का बॉक्स क्रिकेट लीग और नच बलिए सीजन 7 शामिल है।

वर्ष 2016 में उन्होंने टीवी सीरियल सौभाग्य लक्ष्मी में अपनी परफॉर्मेंस दी और फिर वोमार्क द्वारा निर्मित इंडो अमेरिकन फिल्म लव सोनिया से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर की शुरुआत की।

इसके बाद वर्ष 2019 में वह अभिनेता रितिक रोशन के साथ फिल्म सुपर 30 में अभिनय करते हुए नजर आए और फिर उन्हें आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की भी पेशकश की गई थी परंतु उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया था।

👉 यह भी पढ़ें – देबिना बनर्जी का जीवन परिचय

मृणाल ठाकुर की फिल्में (Mrunal Thakur Movies)

वर्षफिल्म का नामभूमिका
2014विट्टी दांडूसंध्या जैन
2018लव सोनियासोनिया गुप्ता
2019सुपर 30सुप्रिया सिंह
2019बाटला हाउसशोभना यादव
2020भूतों की कहानियांइरावती कपूर
2021तूफानडॉक्टर अनन्या प्रभु
2022जर्सीविद्या राव तलवार
2023लास्ट स्टोरी 2टीबीए
2023आंख में चोलीटीबीए
2023पूजा मेरी जानपूजा

मृणाल ठाकुर के धारावाहिक (Mrunal Thakur TV Serials, Web Series)

वर्षधारावाहिक का नामभूमिका
2012-13मुझसे कुछ कहती ये खामोशियांगौरी भोंसले
2013हर युग में आएगा एक अर्जुनसाक्षी आनंद
2014 16कुमकुम भाग्यबुलबुल अरोरा खन्ना
2014बॉक्स क्रिकेट लीग 1प्रतियोगी
2015नच बलिए 7प्रतियोगी
2016सौभाग्य लक्ष्मीमृणाल
2016पुनर्जन्ममृणाल
2017नादिनतारा

मृणाल ठाकुर की कुल संपत्ति (Mrunal Thakur Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में भारतीय अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की कुल संपत्ति $4 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹33 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$4 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹33 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹7 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)₹50-60 लाख +
फीस प्रति फिल्म (Fees Per Episode)₹6 करोड़ +
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय ,मॉडलिंग ,ब्रांड समर्थन आदि

मृणाल ठाकुर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का जन्म एवं पालन पोषण महाराष्ट्र के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ है।
  • उन्हें खाने में झींगा मछली और जलेगी बहुत पसंद है।
  • उनका ड्रीम रोल एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति का किरदार निभाना है।
  • उनका परिवार उन्हें प्यार से गोली कह कर बुलाता है।
  • मृणाल ठाकुर को अपने खाली समय में डांस करने और फोटोग्राफी करने का शौक है।
  • मृणाल ठाकुर अभिनेत्री करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन है।
  • मृणाल ठाकुर को क्रिकेट देखना बहुत पसंद है और सचिन तेंदुलकर एवं विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं।
  • मृणाल ठाकुर टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से पहली बार सुर्खियों में आई थी।
  • एक सेहत पसंद महिला हैं और अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करती हैं।

FAQ:

मृणाल ठाकुर का जन्म कब और कहां हुआ था?

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था।

मृणाल ठाकुर की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की उम्र 31 वर्ष है।

मृणाल ठाकुर के पति कौन हैं?

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का अभी तक विवाह नहीं हुआ है हालांकि वह शरद चंद्र त्रिपाठी के साथ रिलेशन में है जो कि एक लेखक हैं।

मृणाल ठाकुर की बहन कौन है?

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की एक बड़ी बहन है जिनका नाम लोचन ठाकुर है और वह एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।

मृणाल ठाकुर की नेटवर्थ कितनी है?

वर्ष 2023 में भारतीय अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की कुल संपत्ति $4 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹33 करोड़ होती है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय (Mrunal Thakur Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment