मानसी साल्वी का जीवन परिचय | Manasi Salvi Biography In Hindi

मानसी साल्वी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, बेटी, तलाक, धारावाहिक (Manasi Salvi Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, Age, Daughter, Devorce, Personal Life, Lifestyle, Photos, Movies, TV Serials)

मानसी साल्वी एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री है जो मुख्यतः टेलीविजन शोज में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।

मानसी साल्वी ने टीवी कार्यक्रम आशीर्वाद के साथ छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने खुशी की भूमिका निभाई थी और अब तक वह विभिन्न एयरटेल धारावाहिकों में कार्य कर चुकी हैं।

मानसी सालवी सोशल मीडिया पर उपस्थित विभिन्न ने प्लेटफार्म से जैसे इंस्टाग्राम टि्वटर आदि पर भी एक्टिव रहती हैं और उनके पास एक अच्छी फैन फॉलोइंग है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख मानसी साल्वी का जीवन परिचय (Manasi Salvi Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आज ही जानते हैं उनके बारे में-

मानसी साल्वी का जीवन परिचय | Manasi Salvi Biography In Hindi

मानसी साल्वी कौन है? (Who Is Manasi Salvi?)

मानसी साल्वी एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से धारावाहिकों में कार्य करती है और धारावाहिक कोई अपना सा एवं प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती है।

अभिनेत्री मानसी साल्वी का जन्म 19 जनवरी 1980 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक हिंदू परिवार में हुआ था। और उन्हें बचपन से ही अभिनय में रुचि रही है उन्होंने काफी कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।

मानसी साल्वी का जीवन परिचय-

नाम (Name)मानसी साल्वी
पेशा (Profession)अभिनेत्री ,मॉडल
जन्म (Date Of Birth)19 जनवरी 1980
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई महाराष्ट्र भारत
राशि (Zodiac Sine)मकर
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)43 वर्ष (2030 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई महाराष्ट्र भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 6 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
शारीरिक माप (Figure Size)34-25-35
शैक्षिक योग्यता (Education)ज्ञात नहीं
शौक (Hobbies )यात्राएं करना, संगीत सुनना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)हेमंत प्रभु
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)तलाकशुदा
कुल संपत्ति (Net Worth)$2.5 मिलियन
WhatsApp Groupclick here

मानसी साल्वी की शिक्षा (Manasi Salvi Education)

साथियों फिलहाल हमें अभिनेत्री मानसी साल्वी की शैक्षणिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है और जैसे ही हमें कोई जानकारी प्राप्त होती है हम ओर से आपके लिए जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास करेंगे।

मानसी साल्वी का परिवार (Manasi Salvi Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name) ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name (ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)हेमंत प्रभु (2005 -2016)
बेटे का नाम (Son’s Name)ज्ञात नहीं
बेटी का नाम (Daughter’s Name)ओमिषा प्रभु

मानसी साल्वी के बॉयफ्रेंड, शादी, पति, बेटी (Manasi Salvi Boyfriend, Husband, Marriage, Daughter)

अभिनेत्री मानसी साल्वी ने अपने बॉयफ्रेंड हेमंत प्रभु के साथ जनवरी 2005 में विवाह किया था जो एक निर्देशक हैं और उनके एक बेटी है जिसका नाम ओमिषा प्रभु है

अभिनेत्री मानसी और हेमंत प्रभु शादी के बाद एक लंबे समय तक साथ में रहे परंतु वर्ष 2016 में कुछ आपसी कारणों के चलते हैं उन दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया।

मानसी साल्वी का करियर (Manasi Salvi Career, Latest News)

अभिनेत्री मानसी साल्वी ने वर्ष 1988 में टीवी धारावाहिक आशीर्वाद में प्रीति चौधरी का किरदार निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर उसके बाद उन्होंने कभी वापस मुड़कर पीछे की ओर नहीं देखा और आगे बढ़ते चली गई।

वर्ष 2003 में अभिनेत्री मानसी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल सोनपरी में अभिनय करती हुई नजर आई थी और फिर 2006 में वह विरासत धारावाहिक में गार्गी कुणाल खरबंदा के रूप में विनय करते हुए नजर आईं

इसके बाद विभिन्न धारावाहिकों में काम करते हुए वर्ष 2012 में उन्हें धारावाहिक प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में अवंतिका दीवान की भूमिका को निभाने का अवसर मिला जिसने उन्हें अपार लोकप्रियता प्रदान की।

इसके बाद वर्ष 2013 में हमारा हीरो शक्तिमान में गीता विश्वास और 2015 में डोली अरमानों की उर्मी एहसान सिन्हा के रूप में अभिनय करते हुए नजर आए तो वहीं 2016 में ऐसा कब आज और 2017 में धारावाहिक वह अपना सा में नशा समर शुक्ला का अभिनय करते हुए नजर आए।

इसके बाद वर्ष 2018 में वह धारावाहिक है पापा बाय चांस में सुचारिता सम्राट चोपड़ा के रूप में अभिनय करती हुई नजर आई और 2021 में बालिका वधू सीजन टू में भैरवी मेहुल चौधरी के रूप में नजर आए और 2023 में वह है गुम है किसी के प्यार में अभिनय करते हुए नजर आ रही हैं।

धारावाहिकों के साथ-साथ हैं अभिनेत्री मानसी साल ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है और उन्होंने वर्ष 2006 में फिल्म आई शपथ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने गार्गी देसाई का किरदार निभाया था।

यह भी पढ़ें – पूजा शर्मा का जीवन परिचय

इसके बाद वर्ष 2011 में वह सदारक्षणम और खेल मंडला जैसी फिल्मों में नजर आई और फिर 2013 में हुआ है आसा मी आशी टी फिल्म में रिया का किरदार निभाते हुए नजर आई थी।

मानसी साल्वी के धारावाहिक (Manasi Salvi TV Serials, Movies)

वर्षधारावाहिक का नामभूमिका
1998आशीर्वादप्रीति चौधरी
2003सोनपरीचुलबुली
2006विरासतगार्गी कुणाल खरबंदा
2011पवित्र रिश्ताआसना दिग्विजय
2012-14प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्याराअवंतिका दीवान
2015डोली अरमानों कीउर्मि ईशान सिन्हा
2016इश्कबाजकेतकी विक्रम राणा
2017-18वो अपना सानिशा समर शुक्ला
2021-22बालिका वधू 2भैरवी मेहुल चतुर्वेदी
2023गुम है किसी के प्यार में

मानसी साल्वी की कुल संपत्ति (Manasi Salvi Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री मानसी सालवी की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $2.5 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में ₹20 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$2.5 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹20 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

मानसी साल्वी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री मानसी सालवी का जन्म और पालन-पोषण मुंबई के एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ है।
  • मानसी साल को बचपन से ही अभिनय और मॉडलिंग का बहुत शौक रहा है।
  • उन्होंने वर्ष 1998 में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी।
  • वर्ष 2006 में अभिनेत्री मानसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
  • मानसी को नई-नई जगहों में घूमना बहुत पसंद है।
  • वह अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर भी काफी सख्त रहती हैं एवं नियमित रूप से योग व व्यायाम करती हैं।
  • अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके पसंदीदा अभिनेता और रेखा उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।
  • मानसी को जानवरों से भी काफी लगाव है और वह है उनकी मदद करती रहती हैं।
होम पेजClick Here

FAQ:

मानसी सालवी का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री मानसी सालवी का जन्म 19 जनवरी 1980 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था।

मानसी सालवी की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री मानसी सालवी की उम्र 43 वर्ष है।

मानसी सालवी की बेटी कौन है?

मानसी सालवी की एक बेटी है जिनका नाम ओमिषा प्रभु है एवं उनके बेटे के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

मानसी शालिनी के पति कौन हैं?

अभिनेत्री मानसी सालवी का विवाह वर्ष 2005 में निर्देशक हेमंत प्रभु के साथ हुआ था और वर्ष 2016 में उन दोनों का तलाक हो गया।

मानसी सालवी के माता पिता कौन है?

दोस्तों अभिनेत्री मानसी सालवी की पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको मानसी सालवी का जीवन परिचय (Manasi Salvi Biography In Hindi) वाला ब्लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें लोगों को भी इसकी जानकारी दें।

Leave a Comment