बॉक्सर नीतू घनघास का जीवन परिचय (Nitu Ghanghas biography in Hindi)

नीतू घनघास भारतीय मुक्केबाज का जीवन परिचय, उम्र, कद, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, गोल्ड मेडल, धर्म, जाति (Nitu Ghanghas biography in Hindi) [Match, Age, ranking, religion, commonwealth games 2022, religion, Caste]

नीतू घनघास एक भारतीय मुक्केबाज हैं जो 48 किलोग्राम महिला वर्ग में भाग लेती हैं। 2022 में उन्होंने प्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम को ट्रायल बाउट में हराकर राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के लिए क्वालीफाई किया था और अपनी बेहतरीन खेल के दम पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता।

बॉक्सर नीतू घनघास का जीवन परिचय (Nitu Ghanghas biography in Hindi)

बॉक्सर नीतू घनघास का जीवन परिचय

नाम (Full Name)नीतू घनघास
जन्म (Date of Birth)19 अक्टूबर 2000
उम्र (Age)22 साल (2022 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)धनाना गांव, भिवानी, हरियाणा
शिक्षा (Education)शारीरिक शिक्षा में मास्टर
कॉलेज (College)चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी हरियाणा
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)जाट
गृहनगर (Home town)धनाना गांव, भिवानी, हरियाणा
राशि (Zodiac Sign)तुला राशि
वजन (Weight)48 kg
कद Height)5 फीट 4 इंच
आंखों का रंग (Eye’s Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)बॉक्सिंग खिलाड़ी
भारवर्ग (Event)48 kg
कोच (Coach)भास्कर भट्ट
जगदीश सिंह
वैवाहिक स्थिति (Matrial Status)अविवाहित

नीतू घनघास का जन्म एवं शुरुआती जीवन ( Nitu Ghanghas Birth)

नीतू घनघस का जन्म 19 अक्टूबर 2000 को धनाना गांव, भिवानी, हरियाणा में हुआ था नीतू जाट परिवार से ताल्लुक रखती है।

उनके पिता जय भगवान, चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा में बिल मैसेंजर के रूप में काम करते हैं। इनकी माता का नाम मुकेश देवी है उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम अक्षित कुमार है उनके दादा का नाम मांगेराम और उनकी दादी का नाम प्रेम देवी है।

नीतू घनघास का परिवार ( Nitu Ghanghas Family)

पिता का नाम (Father’s Name)जय भगवान
माता का नाम (Mother’s Name)मुकेश कुमार
भाई का नाम (Brother’s Name)अक्षित कुमार
दादा का नाम (Grand Father Name)मंगेराम
दादी का नाम (Grand Mother Name)प्रेम देवी

बॉक्सर नीतू घनघास करियर (Boxer Nitu Ghanghas Career)

  • नीतू घनघास भारतीय बॉक्सर है जिन्होंने ट्रायल बाउट में मैरीकॉम को हराकर 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टिकट हासिल किया था।
  • नीतू घनघास के पिता जय भगवान, हरियाणा चंडीगढ़ सचिवालय में काम करते थे। उनका कहना है कि उसके पिता को परिवार का खर्च चलाने के लिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने पड़ते थे।
  • नीतू अपनी प्रोफेशनल बॉक्सिंग कैरियर की शुरुआत सन 2012 में की थी।
  • साल 2016 में बॉक्सर Nitu Ghanghas हरियाणा रोहतक स्थित मैं नेशनल बॉक्सिंग अकादमी को ज्वाइन किया गया था उनका कहना है – वहीं इस अकादमी में शामिल होने से पहले pelvic injury से पीड़ित थी और इस अकादमी ने उसे इस चोट से उभरने में मदद की थी।
  • साल 2017 में उन्होंने गुवाहाटी में आयोजित है AIBA युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
  • साल 2018 में उसने थाईलैंड की निल्लादा मीकून को हराकर एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
  • साल 2019 में उन्हें कंधे में चोट लगी थी जिसके चलते उन्हें करीब 2 साल तक बॉक्सिंग रिंग से बाहर रहना पड़ा। कोविड-19 pandemic ने भी उनकी ट्रेनिंग को प्रभावित किया।
  • साल 2021 में नीतू घनघास अमेजॉन प्राइम वीडियो इंडिया के तूफान में दिखाई दी थी।
  • साल 2022 में बॉक्सर नीतू ने बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित 73वें स्ट्रैंडज मेमोरियल गोल्ड मेडल जीता। जहां उसने इटली की एरिका प्रिसिया प्रिसियांडारो को 5-0 से हराया था।

नीतू घनघास का टोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन ( Tokyo Olympic 2022)

2022 में उन्होंने भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम को हराकर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया था और अपनी बेहतरीन खेल के दम पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता। Nitu Ghanghas का रुख दक्षिण पूर्वी है और उनकी खोज भास्कर भट्ट और जगजीत सिंह है।

नीतू घनघास के पदक

  • एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप, गुवाहाटी 2017 में स्वर्ण पदक
  • एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक

FAQs:

नीतू घनघास के पिता का क्या नाम है?

नीतू के पिता का नाम जय भगवान घनघास है और वह चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में कार्यरत हैं।

नीतू घनघास की उम्र क्या है?

22 साल (2022 में)

नीतू घनघस का जन्मदिन कब है?

19 अक्टूबर 2000

नीतू घनघस के कोच कौन है?

जगदीश सिंह और भास्कर भट्ट

इन्‍हें भी पढ़े:-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “बॉक्सर नीतू घनघास का जीवन परिचय (Nitu Ghanghas biography in Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment