पलक मुच्छल का जीवन परिचय | Palak Muchhal Biography in Hindi

पलक मुच्‍छल का जीवन परिचय, उम्र, वजन, परिवार, करियर, जन्‍मदिन, राशि, नेटवर्थ (Palak Muchhal Biography in hindi, age, height, family, career, date of birth, zodiac sign, networth, brother, husband, marriage date, boyfriend)

पलक मुच्छल एक भारतीय प्लेबैक है. और इनके भाई पलाश मुच्छल दोनों कई स्टेज शो भी कर चुके हैं। उन्होंने केवल भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी स्टेज शो किए हैं यह चैरिटी के लिए स्टेज शो करते हैं। जिससे कि जो बच्चे गरीब और बीमार है उनका इलाज हो सके।

उन्होंने अभी तक अपने चैरिटी के पैसों से 1353 बच्चों की जान बचाई है पलक ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपने नाम दर्ज कराया है। अपने सामाजिक कार्य के लिए इन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। इनके अच्छे काम के लिए।

उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है जैसे कि एक था टाइगर, आशिकी 2, किक, एक्शन जैकसन, प्रेम रतन धन पायो, काबिल आदि।

पलक मुच्छल का जीवन परिचय | Palak Muchhal Biography in Hindi

पलक मुच्‍छल का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)पलक मुच्छल
पेशा (Profession)पार्श्‍व गायिका और समाजसेवी
जन्‍मतिथि (Date of Birth)30 मार्च 1992
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)इंदौर, मध्‍यप्रदेश, भारत
उम्र (Age)31 साल (2023 में)
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
पॉपुलर फिल्‍म (Popular Movies)एम.एस.धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी के गीत कौन तूझे
पहली फिल्‍म (Debyu Movie)दमादम
पहली बॉलीवुड फिल्‍म (1st Movie)एक था टाइगर
स्‍कूल (school)क्‍कींस कॉलेज इंदौर
कॉलेज (Collage)इंदौर कॉलेज
शैक्षणिक योग्‍यता (Education Qualification)बी.कॉम
राशि (Zodiac Sign)मेष राशि
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित     
शादी की तारीख (Marriage Date)6 नवंबर 2022
वेतन (salary/Income)15 लाख रूपए/गीत

पलक मुच्छल का शुरुआती जीवन (Early Life)

पलक मुच्छल का जन्म 30 मार्च 1992 को इंदौर में एक महेश्वरी मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता राजकुमार मुच्छल एक संस्था में अकाउंटेंट थे और उनकी माता अमिता मुच्छल एक ग्रहणी है उनका एक छोटा भाई पलाश मुच्छल है। जो की उन्हीं के साथ सामाजिक कार्य करता है और संगीतकार भी हैं।

पलक मुच्छल 4 साल की उम्र में ही कल्याणजी-आनंदजी लिटिल स्टार ग्रुप के सदस्य बन गई थी और उनका पार्श्व गायकी का सफर भी तभी से शुरू हो गया था।

1999 के कारगिल युद्ध के दौरान जब वह 7 साल की थी उसने मृत्य भारतीय सैनिकों के परिवारों के लिए धन जुटाने के लिए इंदौर में दुकानों पर गायन में एक सप्ताह बिताया।

उनके इतनी छोटी सी उम्र में इस तरह के प्रयासों ने मीडिया का ध्यान आकर्षित किया और इस वर्ष उन्होंने इस तरह के आयोजन करके उन्होंने लगभग 25000 रुपए जुटाए। जिसकी मीडिया में बहुत तारीफ हुई उस वर्ष बाद में उन्होंने 1999 का चक्रवात के पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए गाना गाया।

पलक मुच्छल का परिवार (Palak Muchhal Family)

पिता का नाम (Father’s Name)राजकुमार मुच्छल
माता का नाम (Mother’s Name)अमिता मुच्छल
भाई का नाम (Brother’s Name)पलाश मुच्छल (छोटा भाई)
पति (Husband Name)मिथुन शर्मा

पलक मुच्‍छल की शादी/विवाह (Palak Muchhal Husband Name)

कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद सिंगर पलक मुच्‍छल और संगीतकार मिथुन शर्मा ने 6 नवंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए। सिंगर पलक मुच्‍छल और म्‍यूजिक कंपोजर मिथुन इंडस्‍ट्री के नए कपल हैं। उनकी लव स्‍टोरी कुछ ही दिनों पहले से चर्चे में आई हैं।

पलक मुच्‍छल का जीवन परिचय | Palak Muchhal Biography in hindi

पलक मुच्छल का कैरियर (Palak Muchhal Career)

आम मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी पलक मुच्छल ने भी बचपन में पार्श्व गायिका बनने का सपना देखा था पर जब पलक ने गरीब और असहाय छोटे बच्चों को अपने बदन के कपड़ों से रेलगाड़ी के डिब्बे साफ करते हुए देखा तब उन्होंने गरीब बच्चों की मदद करने का मन बनाया। यहीं से उनकी सामाजिक कार्यकर्ता की जीवन की शुरुआत हो गई।

पहली बार पलक तब मीडिया की नजर में आई जब पलक ने मार्च 2000 में अपने गायिका सार्वजनिक प्रदर्शनी का आयोजन किया और सड़क के ठेले को ही रंग मंच बनाकर अपने गानों से लोगों को लुभाया। एक ही प्रदर्शनी में पलक लोकेश एवं गरीब विक्रेता के बच्चे के ऑपरेशन के लिए ₹51000 का चंदा इकट्ठा किया और पलक के इस प्रयास की टेलीविजन पर काफी चर्चा हुई।

इसी तरह पलक ने उस साल कई सार्वजनिक प्रदर्शनी का आयोजन किया और 2.25 लाख रुपयों का चंदा इकट्ठा किया। जो बेंगलुरु और इंदौर के अस्पताल में 5 बच्चों के दिल के ऑपरेशन के लिए खर्च किया गया।

पलक के इस प्रयास से इंदौर के टी चोइथराम अस्पताल भी आगे आए और सहयोग करते हुए ऑपरेशन की फीस घटाकर ₹80000 से ₹40000 कर दी और एक सल्यचिकित्सक ने फीस न लेने का फैसला किया।

इसी तरह के अन्य गरीब बच्चों के इलाज में मदद करने के लिए सन 2000 से पलक ने अपने भाई पलाश के साथ चंदा इकट्ठा करने हेतु देश-विदेश में कई प्रदर्शनों का आयोजन किया है।

अपने अभिमान का नाम दिल से दिल तक रखा है पलक अपने प्रदर्शनी में औसतन 40 गाने गाती है जिनमें हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गाने, भजन तथा गजल शामिल होते हैं यहीं से उनके गायिका के करियर ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू हो गई।

पलक मुच्‍छल शारीरिक बनावट

लंबाई (height)5 फुट 4 इंच
वजन (Weight)48 किग्रा.
बॉडी साइज (Body Size)33-25-33
ऑंखो का रंग (Eye’s Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला

पलक मुच्छल के पुरस्कार और सम्मान (Palak Muchhal Awards)

  • असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति कृष्णकांत द्वारा वर्ष 2000 के लिए रजत पदक
  • सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न टीवी शो कैडबरी बोर्नविस्टा कॉन्फिडेंस चैंपियनशिप की विजेता (2006)
  • मुच्छल सामाजिक कार्यों में महान उपलब्धियों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दोनों में अपना नाम दर्ज कराया।
  • 2015 में प्रेम रतन धन पायो के टाइटल ट्रैक के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का स्टारडस्ट अवॉर्ड।
  • बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग सिंगर के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड।
  • दिसंबर 2016 में “कौन तुझे यूं प्यार करेगा” एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए अपना पहला स्क्रीन अवार्ड प्राप्त किया।
  • द वॉइस इंडिया किड्स 2017 एंड टीवी में हिमेश रेशमिया, शान (गायक) और पापोन के साथ जज बनी।

पलक मुच्‍छल के गानों की सूची (Palak Muchhal Songs List)

पलक मुच्‍छल के गानों की सूची (Palak Muchhal Songs List)

पलक मुच्छल के बारे में कुछ रोचक जानकारियां/तथ्य

  • पलक हमेशा से बॉलीवुड सिंगर बनना चाहती थी और जब वह छोटी थी तब उसने 6 एल्बम भी जारी किए थे।
  • बहुत ही कम उम्र से वह चैरिटी के काम में शामिल हो गई है और नेत्रहीन बच्चों, 1999 के कारगिल युद्ध के पीड़ितों, ह्रदय रोगियों आदि के लिए धन जुटाया।
  • जब वह सिर्फ 21 साल की थी तब उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।
  • इन्हें सबसे बड़ा मौका तब मिला जब यह लिटिल स्टार के लिए चुनी गई जिसमें इन्हें पूरे वर्ल्ड में घूमने का मौका मिला।
  • पलक मुच्छल 17 भाषाओं में गाना गा सकती है।
  • सलमान खान ने इनका नाम “एक था टाइगर” फिल्म के गाने “लापता” के लिए सजेस्ट किया था बाद में इन्हें आशिकी 2 में भी ऑफर मिला।

FAQ:

पलक मुच्‍छल की उम्र कितनी हैं?

30 वर्ष (30 मार्च 1992)

पलक मुच्‍छल का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

पलक मुच्छल का जन्म 30 मार्च 1992 को इंदौर में एक महेश्वरी मारवाड़ी परिवार में हुआ था।

पलक मुच्‍छल के पिता का नाम क्‍या हैं?

राजकुमार मुच्‍छल

पलक मुच्‍छल के भाई का नाम क्‍या हैं?

पलाश मुच्‍छल (छोटा)

पलक मुच्‍छल के पति का नाम क्‍या हैं?

मिथुन शर्मा (6 नवंबर 2022)

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “पलक मुच्छल का जीवन परिचय | Palak Muchhal Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment