रिद्धि डोगरा का जीवन परिचय | Riddhi Dogra Biography In Hindi

रिद्धि डोगरा का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, बच्चे, संपत्ति, धारावाहिक (Riddhi Dogra Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Latest News, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Children, TV Serials, Web Series, Controversy, Cast)

रिद्धि डोगरा भारतीय हिंदी टेलीविजन का एक बहुत ही जाना पहचाना चेहरा है उन्होंने अपने डेब्यू के बाद भले ही बहुत कम टेलीविजन शोज में काम किया है लेकिन उन्होंने दर्शकों के बीच बहुत गहरा प्रभाव छोड़ा।

इसके साथ ही उन्होंने कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट में भी काम किया है और वह धारावाहिक मर्यादा में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध है एवं खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 की प्रतियोगी रह चुकी हैं।

अभिनेत्री रिद्धि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ फोटोस एंड वीडियोस शेयर करती रहती है जो कि उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं।

तो दोस्तों आज के अपने लेख रिद्धि डोगरा का जीवन परिचय (Riddhi Dogra Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

रिद्धि डोगरा का जीवन परिचय | Riddhi Dogra Biography In Hindi

रिद्धि डोगरा कौन है? (Who Is Riddhi Dogra?)

रिद्धि डोगरा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री एवं मॉडल हैं जिन्हें धारावाहिक वो अपना सा एवं मर्यादा: लेकिन कब तक और वेब सीरीज असुर में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है।

अभिनेत्री रिद्धि डोगरा का जन्म 22 सितंबर 1984 को शनिवार के दिन नई दिल्ली में अशोक डोगरा और रेणु डोगरा के परिवार में हुआ था।

उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक भाई हैं जिनका नाम अक्षय डोंगरा है और वह भी रि डोगरा की तरह ही एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ दिवंगत राज नेता अरुण जेटली उनके चाचा थे।

रिधि डोगरा का जीवन परिचय-

नाम (Name)रिद्धि डोगरा
पेशा (Profession)अभिनेत्री
प्रसिद्ध (Famous For)धारावाहिक मर्यादा लेकिन कब तक? में प्रिया की भूमिका के लिए
जन्म (Date Of Birth)22 सितंबर 1984
जन्म स्थान (Birth Place)नई दिल्ली भारत
राशि (Zodiac Sine)कन्या
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)39 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)नई दिल्ली भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 4 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
शारीरिक माप (Figure Size)35-28-35
शैक्षिक योग्यता (Education)मनोविज्ञान में स्नातक
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)तलाकशुदा
कुल संपत्ति (Net Worth)$2 मिलीयन
WhatsApp Groupclick here

रिद्धि डोगरा की शिक्षा (Riddhi Dogra Education)

अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने अपनी स्कूली शिक्षा को नई दिल्ली के एपीजे स्कूल शेख सराय से प्राप्त किए हैं और अपनी स्कूली शिक्षा को प्राप्त करने के बाद उन्होंने कमला नेहरू कॉलेज दिल्ली में दाखिला लिया और वहां से मनोविज्ञान में स्नातक की शिक्षा को प्राप्त किया है।

रिद्धि डोगरा का परिवार (Riddhi Dogra Family)

पिता का नाम (Father’s Name)अशोक डोगरा
माता का नाम (Mother’s Name)रेणु डोंगरा
भाई का नाम (Brother’s Name)अक्षय डोगरा
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)राकेश बापट (2011-2019)
बच्चों के नाम (Children’s Name)कोई नहीं

रिधि डोगरा की बॉयफ्रेंड, शादी, पति, बच्चे (Riddhi Dogra Boyfriend, Husband, Marriage)

अभिनेत्री रिद्धि डोंगरा .राकेश बापट की लव लाइफ की शुरुआत उस वक्त हुई थी जब वह यशराज सीरीज के टीवी शो सेवन की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से पहली बार मुंबई के ग्लोबस मॉल में मिले थे।

इसके बाद धारावाहिक मर्यादा लेकिन कब तक? की शूटिंग के दौरान वह दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती समय के साथ प्यार में बदल गई।

यह भी पढ़ें – पूजा शर्मा का जीवन परिचय

इस प्रकार से अपन दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और करीब एक वर्ष की तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रविवार 29 मई 2011 को शादी के बंधन में बंध गए।

शादी के पश्चात लगभग 7 वर्षों तक उनका रिश्ता बहुत ही सही तरीके से चलता रहा परंतु उसके पश्चात उन दोनों के बीच कुछ आपसी कारणों के चलते दोनों ने 2019 में संयुक्त बयान के साथ अलग होने की पुष्टि की थी।

रिद्धि डोगरा का करियर (Riddhi Dogra Career, Latest News)

रिद्धि डोगरा ने अपने करियर की शुरुआत श्यामक डांसर डांस स्टूडियो में एक डांसर के रूप में की थी और फिर उसके बाद उन्होंने वर्ष 2007 में धारावाहिक झूम जिया रे से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की जिसमें उन्होंने हिमानी की भूमिका निभाई थी।

इसके बाद वर्ष 2010 में उन्हें rishta.com की श्रंखला में सुरीना के रूप में अभिनय करते हुए देखा गया और उसी वर्ष उन्होंने एक टीवी शो सेवन में दिया के रूप में कार्य किया है।

इसके बाद वर्ष 2010 में ही उन्हें कलर्स टीवी के शो माता पिता के चरणों में स्वर्ग में पायल की भूमिका को निभाते हुए देखा गया जिसमें उन्होंने प्राचीन चौहान और मेघा गुप्ता के साथ भूमिका निभाई थी।

इसके बाद वर्ष 2010 में ही उनके जीवन का वह समय आया है जब उन्हें धारावाहिक मर्यादा: लेकिन कब तक? में अभिनय करने का मौका मिला इसमें उन्होंने अभिनेता राकेश बापट के साथ लीड रोल में अभिनय किया था।

👉 यह भी पढ़ें – ऋतिका छेबर का जीवन परिचय

इस धारावाहिक निबुआ उन्हें वह लोकप्रियता और शोहरत प्रधान की जो कि किसी एक्टर का सपना होता है और इसके बाद वर्ष 2013 में उन्हें राकेश बापट के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 6 में हिस्सा लेते हुए देखा गया।

वर्ष 2015 में उन्होंने रियलिटी शो फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया था ।

टेलीविजन के अलावा अभिनेत्री रिधि डोगरा ने बूट सिलेक्ट वेब सीरीज असुर : वेलकम टू योर डार्क साइड में नुसरत शहीद के रूप में अभिनय किया है जो वर्ष 2020 में सीबीआई फॉरेंसिक विशेषज्ञ श्रंखला थी।

रिद्धि डोगरा के धारावाहिक (Riddhi Dogra TV Serials, TV Shows)

वर्षधारावाहिक का नामभूमिका
2007झूम जिया रेरानी
2009हिंदी है हमबबली
2010 लागी तुझसे लगनसुप्रिया
2010 12मर्यादा लेकिन कब तक?प्रिया आदित्य जाखड़
2014ये है आशिकीमिली भटनागर
2013-14नच बलिये 6प्रतियोगी
2015दीया और बाती हमकोच अदिति
2017-18वो अपना सानिशा जिंदल
2018कयामत की रातमाशूक
2021कुमकुम भाग्यरिद्धि
2021कुंडली भाग्यरिद्धि

रिद्धि डोगरा की वेब सीरीज (Riddhi Dogra Web Series)

वर्षवेब सीरीज का नामभूमिका
2023बदतमीज दिल दोलिज करण सिंह राठौर
2023बदतमीज दिल और जाने बेखबरलिज
2020असुर : वेलकम टू योर डार्क साइडनुसरत सईद
2021मैरिड वूमेनआस्था
2022टीवीएफ पिक्चर्सप्राची मीणा

रिद्धि डोगरा की कुल संपत्ति (Riddhi Dogra Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री रिधि डोगरा की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $2 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में ₹16 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$2 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपया में (Net Worth In Indian Rupees)₹16 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹1.20 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)₹10 लाख +
फीस प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹50,000
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय ,मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

रिद्धि डोगरा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री रिधि डोगरा का जन्म एवं पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है।
  • प्रसिद्ध भारतीय दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली उनके चाचा थे।
  • एक अभिनेत्री बनने से पहले उन्होंने जूम टीवी चैनल के सह निर्माता के रूप में काम किया है।
  • उनके पूर्व पति राकेश से उनकी पहली मुलाकात मुंबई के ग्लोबस मॉल में एक शो की शूटिंग के दौरान हुई थी।
  • वह अपने पूर्व पति राकेश बापट के साथ टीवी डांस रियलिटी शो नच बलिए 6 में हिस्सा ले चुकी है।
  • 2015 में उन्होंने फीयर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में भाग लिया था।
  • वह महायान बौद्ध धर्म की एक शाखा निचिरेन बौद्ध धर्म का पालन करती।
  • श्यामक डांसर डांस स्टूडियो से डांस का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
होम पेजclick here

FAQ:

रिद्धि डोगरा की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री रिद्धि डोगरा की उम्र 39 वर्ष है।

रिद्धि डोगरा के पति कौन हैं?

अभिनेत्री रिद्धि डोगरा का विवाह वर्ष 2010 में अभिनेता राकेश बापट के साथ हुआ था और वर्ष 2019 में उन दोनों का तलाक हो गया‌

रिद्धि डोगरा की बहन कौन है?

अभिनेत्री रिद्धि डूंगरा की कोई बहन नहीं है उनके एक भाई है जिनका नाम अक्षय डोंगरा है और वह एक टेलीविजन अभिनेता है।

रिद्धि डोगरा का धर्म क्या है?

अभिनेत्री रिद्धि डोंगरा महायान बौद्ध धर्म की एक शाखा निचिरेन बौद्ध धर्म का पालन करती हैं।

रिद्धि डोगरा के पिता कौन है?

टेलीविजन अभिनेत्री रिद्धि डोगरा के पिता का नाम अशोक डोंगरा और माता का नाम रेणु डोगरा है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको रिद्धि डोगरा का जीवन परिचय (Riddhi Dogra Biography In Hindi)पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment