संजना गणेशन (जसप्रीत बुमराह की पत्नी) का जीवन परिचय | Sanjana Ganesan Biography In Hindi

संजना गणेशन का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, संपत्ति (Sanjana Ganesan Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, Marriage Photos, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister)

साथियों आप सब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तो जानते ही होंगे जो इन दिनों अपनी चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं।

जसप्रीत बुमराह भले ही अभी कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हैं परंतु वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं।

दोस्तों आप बिल्कुल सही समझे क्योंकि आज के लेख में हम जसप्रीत बुमराह की नहीं बल्कि उनकी पत्नी संजना गणेशन के बारे में बात करने वाले हैं जो अपनी खूबसूरती और प्रोफेशन को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती हैं।

आपको बता दें कि संजना गणेशन एक मशहूर सपोर्ट एंकर हैं और उनकी मुलाकात गुमराह से एक इवेंट के दौरान ही हुई थी जिसके बाद वह अच्छे दोस्त बने और फिर एक दूसरे के जीवनसाथी।

तो दोस्तों आज के अपने लेख संजना गणेशन का जीवन परिचय (Sanjana Ganesan Biography In Hindi) में हम आप फोन के बारे में बहुत ही जानकारियां ने वाले हैं तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

संजना गणेशन (जसप्रीत बुमराह की पत्नी) का जीवन परिचय | Sanjana Ganesan Biography In Hindi

Table of Contents

संजना गणेशन का जीवन परिचय-

नाम (Name)संजना गणेशन
पेशा (Profession)एंकर एवं मॉडल
जन्म (Date Of Birth)सोमवार ,6 मई 1991
जन्म स्थान (Birth Place)पुणे, महाराष्ट्र ,भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)32 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)पुणे ,महाराष्ट्र ,भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 5 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurement)34- 28- 35
शैक्षिक योग्यता (Education)बी टेक
शौक (Hobbies)किताबें पढ़ना, डांस करना, साहसिक खेल खेलना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)अश्वनी कॉल
जसप्रीत बुमराह
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1 मिलियन

संजना गणेशन कौन है? (Who is Sanjana Ganesan?)

संजना गणेशन एक भारतीय मॉडल और एंकर है जो 2019 क्रिकेट विश्व कप के साथ कई अन्य क्रिकेट बैडमिंटन और फुटबॉल कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुकी है और भारतीय मशहूर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी के रूप में जानी जाती हैं।

संजना गणेशन का जन्म महाराष्ट्र के पुणे शहर में सोमवार 6 मई 1991 को एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम गणेशन रामास्वामी है जो कि एक प्रबंधन गुरु और लेखक हैं।

संजना गणेशन की माता जी का नाम डॉ. सुषमा गणेशन है जो कि पेशे से एक वकील और फिटनेस टीचर हैं एवं उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम शीतल गणेशन है और वह एक दंत चिकित्सक है एवं उनके कोई भाई नहीं है।

संजना गणेशन की शिक्षा (Sanjana Ganesan Education)

तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी के रूप में जानी जाने वाली सजना गणेशन ने अपनी स्कूली शिक्षा को पुणे के बिशप स्कूल से हासिल किया है

अपनी स्कूली शिक्षा को प्राप्त करने के बाद संजना गणेशन ने आगे की शिक्षा के लिए पुणे के सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया और वहां से 2012 में बीटेक की शिक्षा को पूरा किया।

संजना गणेशन का परिवार (Sanjana Ganesan Family)

पिता का नाम (Father’s Name)गणेशन रामास्वामी
माता का नाम (Mother’s Name)सुषमा गणेशन
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)शीतल गणेशन
पति का नाम (Husband’s Name)जसप्रीत बुमराह
बच्चों के नाम (Children’s Name)ज्ञात नहीं

संजना गणेशन के, बॉयफ्रेंड (Sanjana Ganesan Boyfriend)

संजना गणेशन और अश्वनी कॉल (Sanjana Ganesan And Ashwini Koul)

दोस्तों वर्ष 2014 में जब संजना गणेशन ने टीवी रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला के सीजन 7 में हिस्सा लिया था तब उनका उनके प्रतियोगी अश्विनी कौल के साथ अफेयर था और संजना गणेशन करीब 1 वर्ष उनके साथ रिश्ते में रहीं है।

परंतु 1 वर्ष बाद दोनों के बीच एक कुछ आपसी कारणों के चलते दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का निश्चय किया और फिर अपने-अपने रास्तों में आगे बढ़ गए।

संजना गणेशन के पति (Sanjana Ganesan Husband, Marriage, Children)

संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह की प्रेम कहानी (Sanjana Ganesan And Jaspreet Bumrah Love Story)

साथियों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि संजना गणेशन का विवाह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से 15 मार्च 2021 को पूरे विधि विधान के साथ हुआ था।

परंतु दोस्तों हम दोनों की लव स्टोरी बेहद ही रोचक है क्योंकि शादी से पहले संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह एक दूसरे को घमंडी समझा करते थे।

लेकिन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत बड़े अनोखे ढंग से तब हुई जब 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान दोनों के बीच पहली बार बातचीत शुरू हुई।

इसके बाद दोनों एक दूसरे के दोस्त बन गए और एक दूसरे से बातचीत करने लगे एवं फिर दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम सस्पेंड करने लगे और धीरे-धीरे उनको एक दूसरे की फीलिंग से समझ में आने लगी।

इस प्रकार से संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह के बीच प्यार की शुरुआत हुई और फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला लेते हुए बड़ी धूमधाम से पूरे रीति-रिवाजों के साथ 15 मार्च 2021 को विवाह कर लिया।

संजना गणेशन की पसंदीदा वस्तुएं (Sanjana Ganesan Favourite Things)

पसंदीदा भोजन (Favourite Food)पानी पुरी
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)रणवीर सिंह ,आयुष्मान खुराना
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)दीपिका पादुकोने
पसंदीदा फिल्म (Favourite Movie)शोले, 3 इडयट
पसंदीदा क्रिकेटर (Favourite Cricketer)महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा गायक (Favourite Singer)सुनिधि चौहान
पसंदीदा स्थान (Favourite Place)ज्ञात नहीं

संजना गणेशन का करियर (Sanjana Ganesan Career, Latest News)

अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद संजना हम मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाना चाहते थे इसीलिए उन्होंने वर्ष 2012 में फेमिना स्टाइल दिवा फैशन शो में हिस्सा लिया और वह फाइनलिस्ट में से एक चुनी गई।

परंतु उस वक्त वह अपना कॉलेज पूरा कर रही थी इसलिए उन्होंने मॉडलिंग नहीं की और अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने एक आईटी कंपनी में काम करना शुरू किया और साथ ही साथ मॉडलिंग भी करने लगी।

इसके बाद वर्ष 2013 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पुणे प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जहां वह फाइनल तक पहुंची लेकिन उन्हें से जीतना सकी। और इसी वर्ष उन्होंने फेमिना ऑफीशियली एक गॉर्जियस प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और इसे जीता।

इसके बाद वर्ष 2014 में उन्होंने एमटीवी के रियलिटी टीवी शो स्प्लिट्सविला सीजन 7 में एक प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया जहां उन्हें अश्विनी कौल के साथ जोड़ा गया था।

परंतु संजना शो के दौरान घायल हो गई जिसके कारण उन्हें बीच में ही इस टीवी शो को छोड़ना पड़ा और उनके जाने के तुरंत बाद उनके प्रतियोगी अश्वनी ने भी शो को छोड़ दिया।

इसके बाद वर्ष 2016 में अंजना गणेशन को स्पा स्टार स्पोर्ट द्वारा एक एंकर और खेल प्रस्तुतकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मैच पॉइंट नामक एक सौ की मेजबानी भी की।

इसके बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा नियमित रूप से केकेआर के लिए एक विशेष शो की मेजबानी के लिए नियुक्त किया गया जिसका नाम नाइटक्लब था और इस शो में वह वन आन वन इंटरव्यू पोस्ट करती थी एवं कभी-कभी शाहरुख खान भी शो में अतिथि की भूमिका निभाते थे।

वर्ष 2018 में उन्होंने तंबाकू विरोधी अभियान में हिस्सा लिया था और इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल नीलामी की मेजबानी भी की है।

वर्ष 2019 में उन्होंने भारत की ओर से क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की और उन्हें कुछ खेल प्रस्तुतकर्ता ओं में से एक थी जो अक्सर अन्य अनुभवी पिच क्यूरेटर के साथ मैदान पर होती थी एवं इसके साथ ही वह एक शो भी होस्ट कर दी थी जिसका नाम – दिल से इंडिया था।

संजना गणेशन की कुल संपत्ति (Sanjana Ganesan Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन की कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹8 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹8 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)मॉडलिंग, एंकरिंग व अन्य स्रोत

संजना गणेशन के सोशल मीडिया (Sanjna Ganesan Social Media)

Instagram यहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

संजना गणेशन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • संजना गणेशन का जन्म और पालन-पोषण पुणे के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • अपने स्कूल के समय बड़ी होकर वह एक मॉडल बनना चाहती थी।
  • उन्होंने अपने कॉलेज के समय यंग फेमिना स्टाइल दिवा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
  • 2013 में उन्होंने फेमिना ऑफीशियली गॉर्जियस प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी।
  • 2014 में उन्होंने लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो इस प्लेट बेला के सीजन 7 में हिस्सा लिया था।
  • 2016 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ी थी।
  • 2019 में उन्हें भारत की ओर से प्रस्तोता के रूप में विश्व कप की मेजबानी का मौका प्राप्त हुआ था।
  • वह एक पशु प्रेमी है और उनके पास जा रहा नाम का एक पालतू कुत्ता है।
  • वह फिटनेस फ्रीक है और खुद को फिट रखने के लिए नियमित वर्कआउट करती हैं।

FAQ:

संजना गणेशन का जन्म कब और कहां हुआ?

संजना गणेशन का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार 6 मई 1991 को एक हिंदू परिवार में हुआ था।

संजना गणेशन की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार संजना गणेशन की उम्र 32 वर्ष है।

संजना गणेशन की बहन कौन है?

संजना गणेशन की एक छोटी बहन है जिनका नाम शीतल गणेशन है और वह एक दंत चिकित्सक हैं।

संजना गणेशन के पति कौन हैं?

टीवी एंकर और मॉडल संजना गणेशन ने 15 मार्च 2021 को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ विवाह किया था।

संजना गणेशन की नेटवर्थ कितनी है?

2023 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन की कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹8 करोड़ होती है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको ” संजना गणेशन का जीवन परिचय (Sanjana Ganesan Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment