शिखा पांडे का जीवन परिचय | Shikha Pandey Biography In Hindi

शिखा पांडे का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, उपलब्धियां, कुल संपत्ति (Shikha Pandey Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Awards, Husband, Boyfriend, Net Worth, Marriage, Age, Doughter, Letest News)

गोवा शहर के करीमनगर में पैदा हुई शिखा पांडे एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, और एयरफोर्स में एयर ट्रेफिक कंट्रोलर रह चुकी हैं। इनकी खास बात यह हैं कि यह दाएं हाथ की बल्‍लेबाज और दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं। उन्‍हें ऑलराउंडर भी कह सकते हैं, क्‍योंकि वह बॉलिंग और बैटिंग दोनों कर लेती हैं।

इन्‍होंने 2014 में बांग्‍लादेश के कॉक्‍स बाजार क्रिकेट स्‍टेडियम में बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने अंतर्राष्‍ट्रीय टी20 मैंच की शुरूआत की।

अगर आप भी शिखा पांडे के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख शिखा पांडे का जीवन परिचय (Shiksha Pandey Biography In Hindi) को जरूर पढ़ें-

शिखा पांडे का जीवन परिचय | Shikha Pandey Biography In Hindi

शिखा पांडे का जीवन परिचय (Shikha Pandey Wikipedia)

नाम (Name)शिखा पांडे
जन्म (Date Of Birth)12 मई 1989
जन्म स्थान (Birth Place)गोवा ,भारत
राशि (Zodiac Sine)वृषभ
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)35 वर्ष (2024)
गृह नगर (Home Town)गोवा भारत
नागरिकत (Nationality)भारतीय
शैक्षिक योग्यता (Education)इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रौद्योगिकी बी
स्कूल (school)केंद्रीय बोर्ड विद्यालय
कॉलेज (College)गोवा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
लंबाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight)60 किलोग्राम
पेशा (Profession)भारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिका (Role)ऑल राउंडर
बैटिंग स्टाइल (Batting Style)दाहिने हाथ की बल्लेबाज
बॉलिंग स्टाइल (Bowling Style)दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज
डेब्यू (Debut)वनडे: 21 अगस्त 2014, इंग्लैंड के खिलाफ
T20: मार्च 2014, बांग्लादेश के खिलाफ
जर्सी नंबर (jersey number)#12
टीम (Teem)गोवा महिला,
भारतीय ग्रीन वूमेन टीम
बॉयफ्रेंड(Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$4,85,000

शिखा पांडे कौन है? (Who Is Shikha Pandey?)

शिखा पांडे भारतीय महिला क्रिकेटर है, जो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं वह एयर फोर्स में एयर ट्रेफिक कंट्रोलर भी रह चुकी हैं।

शिखा पांडे का जन्म शुरुआती जीवन

शिखा पांडे का जन्म 12 मई 1989 को गोवा के करीमनगर में हुआ था। उनके पिता का नाम सुभाष पांडे है जो कि एक प्रोफेसर हैं और उनकी माता एक ग्रहणी हैं।

बचपन में शिखा के पिताजी शिखा को रेडियो पर क्रिकेट की कमेंट्री सुनाते हुए क्रिकेट के हाल को बताते रहते थे जिसके कारण सिखा के मन में भी बचपन से ही क्रिकेट की नीव पड़ गई थी और वह जहां मौका मिले वहां क्रिकेट खेलती थीं।

शिखा पांडे की शिक्षा (Shikha Pandey Education)

शिखा पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय बोर्ड विद्यालय प्राप्त करने के पश्चात आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए गोवा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया यहां से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रौद्योगिकी की डिग्री हासिल की है।

वर्ष 2011 में भगवान जी की सेना के परीक्षा को पास कर वायुसेना में शामिल हो गई और एयर ट्रेफिक कंट्रोलर बन गई।

शिखा पांडे का परिवार (Shikha Pandey Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सुभाष पांडे
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं

शिखा पांडे का बॉयफ्रेंड, शादी (Shikha Pandey Boyfriend, Marriage)

आपको बता दें कि शिखा पांडे ने अभी तक शादी नहीं की है और ना ही उनके बारे में ऐसी कोई खबर सामने आई है कि वह किसी को डेट कर रही है।

शिखा पांडे का करियर (Shikha Pandey Career)

जैसा कि हम सभी ने देखा कि शिखा को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था वह जहां मौका पाते ही नहीं क्रिकेट खेलना शुरू कर देती थी।

उनके पिता ने उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित किया वर्ष 2011 में वह वायु सेना में एयर ट्रेफिक कंट्रोलर बनीं और वही वायु सेना के खेल नियंत्रण बोर्ड ने उन्हें एक मैच खेलने का मौका दिया।

वर्ष 2014 में उन्हें मात्र 15 वर्ष की उम्र में गोवा टीम के लिए चुना गया था इसके बाद उन्होंने राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

रेखा ने हैदराबाद में अंडर-19 टूर्नामेंट मैं उन्होंने गोवा के खिलाफ तीन अर्धशतक बनाकर दक्षिण क्षेत्र का मार्ग प्रशस्त कर लिया उन्होंने सीनियर महिला t20 टूर्नामेंट में गोवा का नेतृत्व भी किया है।

सिखाने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कारबोरो में इंग्लैंड के खिलाफ 21 अगस्त 2014 को अपने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की तो वहीं उन्होंने 9 मार्च 2014 में ही बांग्लादेश के खिलाफ अपने t20 करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद अक्टूबर 2021 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान शिखा पांडे की गेंद ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एलिसा हिली को आउट किया था यह शिखा की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और वह चर्चा में भी रहीं थी।

शिखा पांडेय वूमेंन प्रीमियर लीग (Shikha Pandey IPL 2023)

शिखा पांडे वर्ष 2023 में वूमेन से प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेगीं दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ₹60 लाख में खरीदा है।

शिखा पांडे की उपलब्धियां (Shikha Pandey Achivement/ Awards)

  • यह पहली महिला इंटरनेशनल खिलाड़ी है जो एक मैच में 3 विकेट और 1 अर्धशतक बना चुकी है।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान इन्होंने दिलीप सरदेसाई स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली महिला क्रिकेटर है।

शिखा पांडे की कुल संपत्ति (Shikha Pandey Net Worth)

सोशल मीडिया पर गलत जानकारी के अनुसार शिखा पांडे की कुल संपत्ति $485,000 आंकी गई है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग ₹4 करोड़ रुपए होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$485,000
कुल संपत्ति भारतीय उपयोग में (Net Worth In Indian Rupees)₹4 करोड़

शिखा पांडे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • शिखा पांडे का जन्म एवं पालन-पोषण गोवा में हुआ है।
  • शिखा पांडे खेलने से पहले एयर फोर्स में एयर ट्रेफिक कंट्रोलर रह चुकी है।
  • उन्होंने एक ही मैच में 3 विकेट और 1 अर्धशतक एक साथ मनाने का उठा कारनामा करक दिखाया है।
  • उन्हें दिलीप सरदेसाई स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
  • वे महज 15 वर्ष की उम्र में गोवा की यह खेलने लगी थी और राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
  • बचपन में उनके पिता उन्हें रेडियो पर क्रिकेट की कमेंट्री सुनाया करते थे।

FAQ:

शिखा पांडे कौन है?

शिखा पांडे भारतीय महिला क्रिकेटर है, जो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं वह एयर फोर्स में एयर ट्रेफिक कंट्रोलर भी रह चुकी हैं।

शिखा पांडे की उम्र कितनी है?

34 वर्ष (2023)

शिखा पांडे की नेटवर्थ कितनी है?

₹4 करोड़ (2023 के अनुसार)

शिखा पांडे का जन्म कब और कहां हुआ था?

शिखा पांडे का जन्म 12 मई 1989 को गोवा के करीमनगर में हुआ था।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “शिखा पांडे का जीवन परिचय | Shikha Pandey Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment