निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय |Nirmla Sitharaman Biography In Hindi

निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, परिवार, पति, शिक्षा, (Nirmla Sitharaman Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Awards, Husband, Networth, India’s First Full–Time Defence Minister, India’s First Full–Time Finance Minister)

निर्मला सीतारमण भारतीय राजनीति में एक परिचित नाम है, यह दक्षिणपंथी विचारधारा की नेत्री है और एक लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत कार्य कर रही हैं।

2014 के लोकसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के जीतने के बाद इन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कैबिनेट में स्थान दिया।

देश के कैबिनेट में शामिल होने के साथ ही यह भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के पद पर भी हैं, जिस वजह से इन्हें कई चैनलों के टीवी डिबेट में पार्टी के पक्ष से बोलते हुए देखा जाता है।

भारतीय जनता पार्टी में यह तमिलनाडु के तिरुच्चिरापली रुचिरा पल्ली से है। 2014 में इन्होंने रक्षा मंत्री का कार्यभार बहुत ही बेहतरीन तरीके से संभाला था। तत्कालिक समय 2019 में वित्त मंत्रालय की कमान सौंपी गई है जो कि देश के बहुत ही अहम मंत्रालयों में एक है।

निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय |Nirmla Sitharaman Biography In Hindi

निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय

नाम (Name)निर्मला सीतारमण
जन्म तारीख (Date Of Birth)18 अगस्त 1959
उम्र (Age)63 साल (साल 2023)
जन्म स्थान (Birth Place)मदुरै, तमिलनाडु (भारत)
शिक्षा (Education)(बीए अर्थशास्त्र)
(अर्थशास्त्र में एम.ए. और एम. फिल.)
स्कूल (School)सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज ,तिरुचिरापल्ली
कॉलेज (College)सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज ,तिरुचिरापल्ली
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
गृह नगर (Home Town)तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु (भारत)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
जाति (Cast)ब्राह्मण
राशि (Zodiac)सिंह
लंबाई (Height)5 फीट 4 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ
राजनैतिक पार्टी (Party)भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$5 मिलियन
सैलरी (Salary)₹1 लाख + अन्य भत्ते

निर्मला सीतारमण कौन है? (Who Is Nirmla Sitharaman?)

निर्मला सीतारमण एक भारतीय राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री है, जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं। वह दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं जिनका जन्म तमिलनाडु में हुआ। उन्होंने 30 मई 2019 को वित्त मंत्री के प्रभाव को ग्रहण किया था साथ ही निर्मला सीतारमण वाणिज्य और उद्योग मंत्री तथा रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं। इनको फोर्ब्स पत्रिका ने 2019 में दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से 34 स्थान दिया है।

निर्मला सीतारमण का जन्म एवं शुरुआती जीवन

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में नारायण सीतारमण के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। निर्मला सीतारमण के पिता का नाम नारायण सीतारमण जो कि भारतीय रेलवे के एक कर्मचारी थे, और माता का नाम सावित्री सीतारमण है।

निर्मला सीतारमण की शिक्षा (Nirmla Sitharaman Education)

निर्मला सीतारमण ने अपनी स्कूली शिक्षा मद्रास और तिरुचिरापल्ली से प्राप्त की है उन्होंने 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज तिरुचिरापल्ली में अर्थशास्त्र में कला से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है 1984 में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री और एमफिल किया है।

उसके बाद उन्होंने पीएचडी के लिए दाखिला लिया किंतु वे लंदन चली गई (जब उनके पति ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में छात्रवृत्ति प्राप्त की) इस कारण उनकी डिग्री पूरी नहीं हो पाई।

निर्मला सीतारमण का परिवार (Nirmla Sitharaman Family)

पिता का नाम (Father’s Name)नारायण सीतारमण
माता का नाम (Mother’s Name)सावित्री सीतारमण
पति का नाम (Husband Name)डॉक्टर परकला प्रभाकर
बेटी का नाम (Doughter’s Name)परकला वांग्मयी

निर्मला सीतारमण की शादी (Nirmla Sitharaman Marriage, Husband)

निर्मला सीतारमण जब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी उस दौरान वह डॉक्टर परकला प्रभाकर से मिली जो आंध्र प्रदेश के नरसापुरम से हैं।

निर्मला सीतारमण का झुकाव भाजपा की ओर था, एवं डॉ पर काला प्रभाकर कांग्रेस परिवार से संबंध रखते थे फिर भी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और अंततः जाकर निर्मला सीतारमण और डाकला प्रभाकर ने 12 सितंबर 1986 को शादी कर ली। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम परकाला वांग्मयी है।

निर्मला सीतारमण के पति डॉ परकाला प्रभाकर ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के संचार सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है।

इसे भी पढ़ें - अशोक गहलोत का जीवन परिचय

निर्मला सीतारमण का कैरियर (Nirmla Sitharaman Career)

शादी के बाद निर्मला सीतारमण लंदन चली गई और 1991 में भारत लौटी। भारत वापस आने पर वर्ष 2004 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है। इससे पहले उन्होंने यूके में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस एंड एग्रीकल्चर इंजीनियर एसोसिएशन के साथ काम किया था। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले निर्मला सीतारमण साल 2003 से साल 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की भी सदस्य रही।

निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय |Nirmla Sitharaman Biography In Hindi

जल्दी निर्मला सीतारमण ने पार्टी की एक प्रमुख प्रवक्ता बन गई, उन्होंने पार्टी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर सत्ता में अपनी जगह बनाई। उन्होंने देश की सियासत में अपना पक्ष रखा यही कारण है कि आगे चलकर निर्मला सीतारमण को 26 मई 2014 को वाणिज्य और उद्योग मंत्री का कार्यभार संभालने को दिया गया इसके बाद उन्होंने 1 जुलाई 2016 को राज्यसभा के सदस्य का पद ग्रहण किया यही नहीं उन्होंने साल 2017 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में रक्षा मंत्री के पद पर भी कार्य किया है।

भारत की पहली फुल टाइम डिफेंस मिनिस्टर ( India’s First Full–Time Defence Minister)

निर्मला सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद रक्षा मंत्री का पद संभालने वाली दूसरी महिला बनी तथा इस पद को फुल टाइम रुप से संभालने वाली निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला बन गई है उन्होंने यह पर 3 सितंबर 2017 को ग्रहण किया था।

भारत की पहली फुल टाइम वित्त मंत्री (India’s First Full–Time Finance Minister)

इसके बाद उन्होंने कारपेट मामलों के मंत्री तथा वित्त मंत्री का पदभार अपने हाथों में लिया जिसके चलते निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री बनीं। उन्होंने यह पद 30 सितंबर 2019 को प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार तथा इससे पहले वित्त मंत्री रह चुके अरुण जेटली के आग्रह पर लिया।

निर्मला सीतारमण की उपलब्धियां (Nirmla Sitharaman Awards)

  • निर्मला सीतारमण को जेएनयू द्वारा 2019 में विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें 2019 में फोर्ब्स पत्रिका द्वारा दुनिया की 34 में सबसे शक्तिशाली महिला के रूप में स्थान दिया गया था।

निर्मला सीतारमण उन महिलाओं में से एक है जिन्हें भारत ने देखा है, पहली पूर्वकालिक महिला वित्त मंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई पदों पर आसीन होने तक सीतारमण देश की सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।

निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति (Nirmla Sitharaman Net Worth)

निर्मला सीतारमण सबसे अमीर राजनीतिज्ञों में से एक है और सबसे लोकप्रिय राजनीतिज्ञो की सूची में सूचीबद्ध है विकिपीडिया फोर्ब्स और बिजनेस इंसाइडर के विश्लेषण के अनुसार निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति $5 मिलियन है।

निर्मला सीतारमण से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • निर्मला सीतारमण अपने पिता की अनुशासनात्मक प्रकृति व माता के पुस्तकों के प्रति लगाव से काफी प्रभावित रहीं।
  • उनका कॉलेज के दिनों में पसंदीदा विषय था “वैश्वीकरण और विकासशील देशों पर इसका प्रभाव”।
  • वह एक शिक्षाविद हैं उन्होंने हैदराबाद के एक प्रतिष्ठित स्कूल प्रणव में संस्थापक के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है।
  • निर्मला सीतारमण भगवान श्री कृष्ण की परम भक्त हैं उनके पास श्री कृष्ण के भजनों का एक संग्रह है।
  • वह एक उत्सुक पाठक है और अपने विभाग की प्रेस विज्ञप्तियां स्वत: लिखती हैं।
  • निर्मला सीतारमण का साड़ियों के प्रति काफी लगाव है। उनके पास साड़ियों का एक अच्छा संग्रह भी है।
  • जब वह भाजपा में शामिल हुए तब उनके पति तेलुगु फिल्म स्टार चिरंजीवी की राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए।
  • भारत लौटने के पश्चात उन्होंने हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी स्टडीज में उपनिदेशक के तौर पर काम किया है।

FAQ:

निर्मला सीतारमण के हस्‍बैंड कौन हैं?

परकाला प्रभाकर

भारत की वित्‍त मंत्री कौन हैं?

सीतारमण एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारत सरकार में वर्तमान केंद्रीय वित्‍त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री हैं।

निर्मला सीतारमण की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

निर्मला सीतारमण ने अपनी स्कूली शिक्षा मद्रास और तिरुचिरापल्ली से प्राप्त की है उन्होंने 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज तिरुचिरापल्ली में अर्थशास्त्र में कला से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है 1984 में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री और एमफिल किया है।

निर्मला सीतारमण का जन्‍म कब हुआ?

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में नारायण सीतारमण के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय |Nirmla Sitharaman Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment