अजीम प्रेमजी का जीवन परिचय | Azim Premji Biography In Hindi

अजीम प्रेमजी का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, विप्रो कंपनी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, नेटवर्थ (Azim Premji biography in hindi, age, Height, Weight, Career, Azim premji foundation, Net worth)

अजीम हाशिम प्रेमजी एक भारतीय बिजनेस टाइकून हैं। जो विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) के अध्‍यक्ष हैं। जो एक बहुराष्‍ट्रीय आईटी कंसल्टिंग और सिस्‍टम इंटीग्रेशन सर्विसेज कंपनी (Multinational IT Consulting and Systems Integration Services Company) हैं। बता दें कि इनको भारतीय आईटी उद्योग का जार कहा जाता हैं।

एशियावीक ने उन्‍हें दुनिया के टॉप 20 प्रभावशाली व्‍यक्तियों में शामिल किया और टाइम मैग्‍जीन ने दो बार उन्‍हें दुनिया के टॉप 100 प्रभावशाली व्‍यक्तियों में शामिल किया हैं। अजीम प्रेमजी ने अपने नेतृत्‍व में विप्रो को नई ऊँचाइयॉं दी और कंपनी का कारोबार 2.5 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 9 बिलियन डॉलर कर दिया।

आज विप्रो दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर आईटी कंपनियों में से एक मानी जाती हैं। फोर्ब्‍स मैग्‍जीन ने उन्‍हें दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों की सूची में उनका नाम शामिल किया था और उन्‍हें भारत का बिल गेट्स का खिताब दिया हैं।

विप्रो लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष एवं भारत के मशहूर लोगों मे से एक, जिन्हें अनौपचारिक रूप से भारत के आईटी उद्योग के बादशाह के रूप में जाना जाता है वह हैं अजीम प्रेमजी तो आइए इनके जीवन के बारे में जानते हैं–

अजीम प्रेमजी  का जीवन परिचय | Ajeem Premji Biography In Hindi
Azim Premji Biography In Hindi

अजीम प्रेमजी का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)अजीम हाशिम प्रेमजी
उपनाम (Nick Name)भारत के बिल गेट्स
पेशा (Profession)भारतीय बिजनेस टाइकून, निवेशक और परोपकारी
जन्‍म तारीख (Date of Birth)24 जुलाई 1945
आयु (Age)77 वर्ष (2023 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)बॉम्‍बे, बॉम्‍बे प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत
राशि (Zodiac Sign)सिंह राशि
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)मुंबई, भारत
स्‍कूल (School)सेंट मैरी स्‍कूल मुंबई, भारत
विश्‍वविद्यालय (University)स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया, यूएसए
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्री में विज्ञान स्‍नातक
धर्म (Religion)शिया इस्‍लाम
शौक (Hobbies)गोल्‍फ खेलना, जॉगिंग करना और हाईकिंग
वैवाहिक जीवन (Marital Status)विवाहित
पत्‍नी (Wife’s Name)यासमीन प्रेमजी (लेखक)

अजीम प्रेमजी का जन्‍म एवं शुरुआती जीवन

अजीम प्रेमजी का जन्म 24 जुलाई 1945 को मुंबई शहर के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। अजीम प्रेमजी के पिताजी एक व्यापारी थे जिसके कारण उनका बचपन काफी संपन्नता से गुजरा है।

अजीम प्रेमजी का पूरा नाम अजीम अजीम प्रेमजी है अजीम जी का परिवार मुख्यता गुजरात के कच्छ क्षेत्र से संबंधित है उनके पिता मोहम्मद हाशिम प्रेमजी हैं जो एक प्रसिद्ध व्यवसाई थे और उन्हें राइस किंग ऑफ बर्मा के नाम से जाना जाता था।

भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना के द्वारा अजीम प्रेम जी के पिताजी को पाकिस्तान आने का आमंत्रण मिला लेकिन उनके पिता ने यह आमंत्रण स्वीकार कर दिया और भारत में ही रहना उचित समझा और महाराष्ट्र के जलगांव जिले में “वेस्टर्न इंडियन वेजिटेबल प्रोडक्ट्स लिमिटेड” की स्थापना की।

अजीम प्रेमजी की पत्नी यासमीन प्रेमजी हैं अजीम प्रेमजी के दो बच्चे हैं जिनका नाम “तारिख” और “रिशद” है, रिशद वर्तमान में विप्रो की आई टी व्यवसायिक गतिविधियों के लिए मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं।

अजीम प्रेमजी की शिक्षा (Ajeem Premji Education)

अजीम प्रेमजी ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई से ही प्राप्त की है और उसके पश्चात उनके पिताजी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उन्हें अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला दिलवाया, परंतु अजीम जी को जब अपने पिता की मृत्यु का दुखद समाचार मिला तो वह अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़कर भारत वापस आ गए।

अजीम प्रेमजी का परिवार (Azim Premji Family)

पिता का नाम (Father’s Name)मोहम्‍मद हाशिम प्रेमजी, उद्योगपति
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
पत्‍नी का नाम (Wife’s Name)यास्‍मीन प्रेमजी (लेखक)
बच्‍चे (Children’s Name)रिषद प्रेमजी (व्‍यवसायी) तारिक प्रेमजी

अजीम प्रेमजी का कैरियर (Carrer)

जैसा कि हम जानते हैं, कि प्रेम जी के पिताजी का अपना एक व्यवसाय था और अजीम प्रेमजी ने अपने पिता की मृत्यु के पश्चात इस कारोबार को संभाला जिसके लिए उन्होंने अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ दिया था क्योंकि उनके पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।

अजीम जी ने अपने पारिवारिक व्यवसाय को संभालने के पश्चात उसको विभिन्न दिशाओं में आगे बढ़ाने की जिस पर उन्हें लोगों द्वारा नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिली परंतु वह पीछे नहीं हटे और 1977 को अपनी कंपनी का नाम बदलकर विप्रो प्रोडक्ट लिमिटेड कर दिया।

उन दिनों भारत आईटी के क्षेत्र में काफी पीछे था परंतु अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए प्रेम जी को आईटी के क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य नजर आ रहा था और इसके लिए उन्होंने 1980 में अपनी कंपनी का नाम बदलकर विप्रो लिमिटेड कर दिया एवं अमेरिका के सेंटिनल कंप्यूटर कॉरपोरेशन के साथ मिलकर मिनी कंप्यूटर बनाने लगे और कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अपने इसी फैसले के कारण अजीम प्रेमजी 1999 से लेकर 2005 तक भारत के सबसे धनी व्यक्ति रहे, अजीम जी जीतने अच्छे बॉस थे उतने ही बेहतर इंसान आम जिंदगी में आए थे 2001 में उन्होंने आम लोगों की मदद करने के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्थापना की इसका मकसद गरीब और बेसहारों को मदद करना है।

अजीम प्रेमजी शारीरिक माप (Azim Premji Body Stats)

लंबाई (Height)5 फीट 2 इंच
वजन (Weight)65 किलोग्राम
ऑंखों का रंग (Eye Colour)गहरे भूरे रंग
बालों का रंग (Hair Colour)स्‍लेटी

अजीम प्रेमजी का पसंद और शौक (Azim Premji Favorite Things)

पसंदीदा व्‍यंजन (Food)डोसा
पसंदीदा कार (Car’s)फोर्ड एस्‍कॉर्ट, टोयोटा सेडान, टोयोटा कोरोला
पसंदीदा रंग (Colour)काला
पसंदीदा व्‍यवसायी (Businessman)धीरूभाई अंबानी, बिल गेट्स
पसंदीदा अभिनेता (Actor)आमिर खान, शाहरूख खान

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्‍थापना (Azim Premji Foundation)

वर्ष 2001 में उन्‍होंने Azim Premji Foundation की स्‍थापना की। प्रेमजी ने करीब 8846 करोड़ रूपये के इक्किटी शेयर Azim Premji Foundation को स्‍थानान्‍तरित किये। इसका मकसद गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद करना हैं। देश के कई क्षेत्रों में यह राज्‍य सरकारों के साथ मिलकर क्षेत्र में काम करती हैं। उनका कहना हैं ““देश के लाखों बच्‍चे स्‍कूल नहीं जाते हैं, शिक्षा देश को आगे ले जाने का सबसे बएि़या जरिया हैं।”

वर्ष 2010 में दुनियां के दो सबसे बड़े दिग्‍गज कारोबारी बिल गेट्स और वारेन वफेट ने द गिविंग प्‍लेज अभियान शुरू किया। यह अभियान दुनियां के अमीर लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करता हैं कि वे अपनी संपत्ति का कुछ हिस्‍सा परोपकार पर खर्च करें। अजीम इस अभियान में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने।

सन 2010 में उन्‍होंने देश के स्‍कूली शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए दो अरब डॉलर का दान दिया। सन 2013 में उन्‍होंने अपनी दौलत का 25 प्रतिशत हिस्‍सा दान में दिया।

प्रेमजी कहते हैं –

ईश्‍वर ने अगर हमें दौलत दी हैं तो हमें दूसरों के बारे में अवश्‍य सोचना चाहिए, ऐसा करके हम एक बेहतर दुनिया बना पाएंगे। उनका कहना हैं कि हम हर बात के लिए सरकार को दोषी ठहरातें हैं, इस सोच को बदलना होगा. अगर आप समर्थ हैं, आपके पास दौलत हैं तो समाज के लिए कुछ करिए.

अजीम प्रेमजी को मिले पुरस्कार (Awards)

  • 2000 मैं अजीम प्रेमजी को मणिपाल अकादमी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया।
  • 2005 में भारत सरकार ने अजीम प्रेमजी को “पद्म भूषण” सम्मान से सम्मानित किया।
  • अजीम प्रेमजी को 2006 में राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान मुंबई द्वारा उन्हें लक्ष्य बिजनेस विजनरी से सम्मानित किया गया।
  • 2011 में उन्हें भारत सरकार द्वारा देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान “पद्म विभूषण” से सम्मानित किया गया।
  • 2013 में अजीम प्रेमजी को “इकोनामिक टाइम्स अचीवमेंट” अवार्ड मिला।
  • 2015 में उन्हें मैसूर विश्वविद्यालय के द्वारा डॉक्टरेट की मानक उपाधि दी गई।

अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति (Azim Premji Net worth)

अजीम प्रेमजी की कुल निवल संपत्ति 9 बिलियन अमरीकी डॉलर आंकी गई हैा जो कि भारतीय रूपयों में 66,000 करोड़ भारतीय रूपये के बराबर हैं। यह भी देखा गया हैं कि पिछले वर्षों में श्री प्रेमजी की निवल संपत्ति में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं।

अजीम प्रेमजी भी विप्रो के 73 प्रतिशत के मालिक हैं और एक निजी इक्किटी फंड ‘प्रेमजी इन्‍वेस्‍ट’ के भी मालिक है। जो उनके 2 बिलियन अमरीकी डॉलर मूल्‍य के व्‍यक्तिगत पोर्टफोलियो का प्रबंधन करता हैं।

कुल संपत्ति (Net worth 2023)$9 बिलियन
कुल संपत्ति डॉलर में (Net worth in Dollar)900 करोड़ अमरीकी डॉलर
कुल संपत्ति रूपयों में (Net worth in Indian Rupees)66000 करोड़ रूपये
मासिक आय (Monthly Income)275 करोड़ रूपये से अधिक
सालाना आय (yearly Income)3000 करोड़ रूपये

अजीम प्रेम जी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Facts)

  • अजीम प्रेमजी अपनी इनकम का अधिकांश हिस्सा जरूरतमंदों के लिए दान कर देते हैं।
  • अजीम प्रेमजी अपनी मां को अपना आदर्श मानते हैं और अपने कार्यों में उनका अनुसरण करना चाहते हैं।
  • अजीम जी अपने खाली समय में परिवार के साथ पैदल यात्रा या मूवी देखना पसंद करते हैं।
  • इंडिया टुडे मैगजीन ने 2017 मैं अजीम जी को 50 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में टॉप 10 में रखा।
  • अजीम प्रेमजी का जन्‍म बंबई में एक शिया मुस्लिम परिवार में हुआ था। जिनकी जड़ें गुजरात के कच्‍छ से हैं।
  • उनके पिता, मोहम्‍मद हशम प्रेमजी, एक प्रसिद्ध व्‍यवसायी थे और उन्‍हें “बर्मा के चावल राजा” कहा जाता था।
  • 2000 में, उन्‍होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की, जिसे उन्‍हें 1966 में बीच में ही छोड़ना पड़ा।
  • उन्‍होंने विप्रो को दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी परामर्श और आउटसोर्सिंग फर्मों में से एक बनाने के बाद दुनिया भर में अपनी जगह बनाई।
  • उन्‍होंने प्रसिद्ध व्‍यवसायी और परोपकारी यास्‍मीन प्रेमजी से शादी की।
  • अजीम को व्‍यापार और वाणिज्‍य में उनके विशिष्‍ट कार्य के लिए भारत सरकार द्धारा पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया था।
  • 2011 में, उन्‍हें प्रतिभा पाटिल द्धारा पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया गया था।
  • टाइम पत्रिका ने उनहें ‘दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों’ की सूची में दो बार सूचीबद्ध किया।

FAQ:

Wipro का मालिक कौन हैं?

एम.एच. हाशम प्रेमजी

अजीम प्रेमजी का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

अजीम प्रेमजी का जन्म 24 जुलाई 1945 को मुंबई शहर के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

अजीम प्रेमजी के पत्नी का नाम क्या था?

यास्‍मीन प्रेमजी

अजीम प्रेमजी कहां रहते हैं?

बैंगलोर, कर्नाटक, भारत

भारत में Wipro कंपनी के प्रमुख कौन हैं?

Wipro Company के मालिक अजीम प्रेमजी हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अजीम प्रेमजी का जीवन परिचय | Azim Premji Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment